जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी संध्या तिवारी ने विकास भवन में सभी प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियो, पुलिस विभाग के अधिकारियो तथा थानाध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव सभी अधिकारियोकर्मचारियो की सहभागिता से ही सम्पन्न होता है और प्रत्येक व्यकित का योगदान अत्यंत आवश्यक है। सभी को लोेक सभा निर्वाचन शानितपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघन्ता के साथ सम्पन्न कराना है। सभी को आचार संहिता का पालन करना और कराना है। इसमें लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियो से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी सरकारी भूमि, भवन विशेष रुप से पी0डब्लू0डी0, स्कूलो, जल निगम, सरकारी कार्यालयो आदि पर बैनर व पोस्टर आदि नही लगने चाहिये। अगर कही भी बैनर या पोस्टर लगे पाये गये तो सम्बनिधत विभाग के अधिकारियो के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारीअपर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रत्याशियो के द्वारा जो भी चुनाव प्रचार हेतु सभाएं व प्रचार सामग्री आदि पर व्यय किया जायेगा उनकी वीडियो ग्राफीफोटोग्राफी टीम द्वारा की जायेगी। सभा करने के लिये अनुमति लेनी होगी। जिस अवधि के लिये प्रत्याशियो द्वारा अनुमति ली जायेगी उसी समयांर्तगत ही सभा होनी चाहिये। रात्रि 10 बजे के उपरान्त कोर्इ सभा आयोजित नही करने दी जायेगी। एस0ओ0 व मजिस्ट्रेट इसके लिये उत्तरदायी होंगे।
प्रत्याशियो द्वारा निर्धारित सीमा 40 लाख रु0 तक ही व्यय कर सकेगे। चुनाव के दौरान कोर्इ भी व्यकित निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि लेकर अपने साथ नही चलेगा। अगर कोर्इ अधिक धनराशि लेकर जा रहा है तो उसको साक्ष्य देना होगा, टीम को उसकी तुरन्त वीडियोग्राफी करानी होगी तथा उसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियो को दी जाये।
दिनेश चन्द्र ने बताया कि किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारक का व्यय पार्टी खाते में जायेगा। प्रत्याशी के साथ उतने ही वाहन चलेगे जितनो की उसके द्वारा अनुमति प्राप्त होगी।
पूर्वान्ह में विकास भवन में ट्रेनरो को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 95: ट्रेनर उपसिथत हुए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 धर्मवीर सिंह, ए0डी0एम0एफ0निजामुद्वीन, सी0ओ0 चरण सिंह, एस0डी0एम0 राजेश कुमार सिंह, भानु प्रताप यादव, हवलदार यादव, हीरा लाल सिंह तथा मुख्य कोषाधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित सभी व्यवस्थाओ के प्रभारीसहप्रभारी अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com