Archive | March, 2014

भारी मतों से राजनाथ सिंह को जिताये- डा0 दिनेश शर्मा।

Posted on 31 March 2014 by admin

सांसद लखनऊ लालजी टण्डन एवं महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने आज बैठके कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि रिकार्ड मतों से राजनाथ सिंह को जिता कर संसद भेजना है। श्री टण्डन ने आज चैक व अपने सरकारी आवास पर बैठक की। महापौर ने अपने आवास पर बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर, जय प्रकाश चतुर्वेदी, जयपाल सिंह व अमित पुरी भी मौजूद थे।
श्री राजनाथ सिंह को जिताने के लिए आज शहर भर में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों में सांसद लालजी टण्डन, महापौर दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह व नीरज सिंह, पूर्व विधायकगण तथा महानगर अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया।
प्रातः 8 बजे लालकुॅआ वार्ड में घर-घर पंकज सिंह ने जनसम्पर्क किया, उनके साथ युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अभिजात मिश्रा, विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री धीरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क में भाग लिया। प्रातः 11 बजे हुसडिया चैराहा गोमतीनगर में पंकज सिंह ने शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक डा0 डी0पी0तिवारी विभागाध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय तथा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला ने रखी थी। दोपहर 02ः30 बजे पार्टी मुख्यालय पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। पंकज सिंह ने बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने शक्तिनगर फैजाबाद रोड़, राजीवनगर कल्याण पुर, पर होली मिलन समारोह तथा महामना मदन मोहन मालवीय इवेन्ट 2014 का कार्यकर्म होटल ताज व वार्ड संख्या-40 विशाल खण्ड-4, विनित खण्ड-2, गोमतीनगर, ट्रांसगोमती क्षेत्र , मध्य विधानसभा मण्डल-1, विश्व संवाद केन्द्र तथा गवारी गांव गोमतीनगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
श्री सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने गीता पल्ली आलगबाग में होली मिलन समारोह व विशेष खण्ड गोमतीनगर तथा छितवापुर में जनसम्पर्क व बैठक की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 अप्रैल को नामांकन करेंगे राजनाथ सिंह - लालजी टण्डन।

Posted on 31 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 5 अपै्रल को अपना नामांकल दाखिल करेंगे। लोकसभा प्रभारी सांसद लखनऊ  लालजी टण्डन ने बताया कि राजनाथ सिंह एक विशाल जलूस के साथ पार्टी मुख्यालय 7,विधानसभा मार्ग से चलेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को प्रातः 8ः30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा गया है। श्री सिंह 10ः30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सुविधा केन्द्रों पर जानकारी करें-नगर आयुक्त

Posted on 31 March 2014 by admin

नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर कोई भी मतदाता मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। नगर आयुक्त ने नगर के प्रत्येक वार्ड में अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाताओं को उनके द्वारा वांछित सूचना उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
रकाबगंज नोर्थ वार्ड के लिए प्रकाश सिंह को मतदाता सुविधा केन्द्र पुराना एमएण्डटी वर्कशाप मन्टोला, रकाबगंज साउथ जितेन्द्र कुमार छीपीटोला पानी की टंकी, रकाबगंज 3 एमपी सिंह सुभाष पार्क के बराबर में, छत्ता साउथ सुरेन्द्र सिंह यादव छत्ता डिस्पेंसरी अचल भवन के पास, जमुना पार डी0के0 अग्रवाल चीनी का रोजा एत्माद्दोला रोड, कोतवाली साउथ रविशेखर सिंह नूरी दरवाजा, ताजगंज साउथ राजीव बालियान थाना ताजगंज के पास, बुन्दूकटरा कुलदीपक सिंह आर्मी वर्कशाप 509 के सामने, लोहामण्डी-1 उमाशंकर निरंजन थाना लोहामण्डी के सामने, लोहामण्डी-2 मलिखान सिंह आलमगंज पुलिस चैकी के पीछे, शाहगंज-1 राजीव यादव शाहगंज चैराहा, शाहगंज-2 पवन कुमार रामनगर पुलिया पर मतदाता सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।
हरीपर्वत-3 जितेन्द्र सिंह राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास, लोहामण्डी-3 परमानन्द मानसिक अस्पताल के बराबर बिल्लोचपुरा, लोहामण्डी आवास विकास राम चैरसिया मानसिक अस्पताल के बराबर बिल्लोचपुरा, हरीपर्वत पूर्व आशीष श्रीवास्तव पीरकल्यानी रोड घटिया, हरीपर्वत 4 बी वी0के0 पाण्डे बल्केश्वर आईटीआई के सामने, कर्मशाला वर्कशाप पवन अवस्थी टीपी नगर कार्यालय, लोहामण्डी जोन अमित द्विवेदी पटेल डिस्पेंसरी पानी की टंकी लोहामण्डी, छत्ता जोन रामपाल यादव धूलियागंज, हरीपर्वत जोन जितेन्द्र सिंह पशु चिकित्साअधिकारी कार्यालय नगर निगम परिसर, ताजगंज जोन राजेन्द्र कुमार जलसंस्थान कार्यालय सेल्टर होम के पास मतदाता सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर अपना कार्य सुनिश्चित करायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन पर्यवेक्षण हेतु सीडीओ नोडल अधिकारी नामित

Posted on 31 March 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शंातिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के0 बालाजी को पोस्टल बैलेट पेपर, मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग व मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये कार्यों के प्रति पूर्ण उत्तरदायी होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ईवीएम प्रशिक्षण हेतु भवन अधिग्रहीत

Posted on 31 March 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु मतदान कर्मियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए क्वीन विक्टोरिया गल्र्स इंटर कालेज तथा क्वीन विक्टोरिया नर्सरी स्कूल, देहली गेट, आगरा के भवनों को फर्नीचर सहित निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक के लिए अधिग्रहण किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वोटर बनने का आखिरी मौका -डीएम

Posted on 31 March 2014 by admin

जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने अवगत कराया है कि 30 मार्च (रविवार) को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्रत्येक बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक के ऐसे मतदाता जिनके पहचान पत्र नही बने है, उनके फार्म भरवाकर पहचान पत्र बनवाये जायेंगे। इस हेतु समस्त बूथों पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक तथा सफाई कर्मियों, ए0एन0एम0, आशा एवं शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्र को इस तरह से कवर करेगें कि डिजिटल कैमरे से वीडियोग्राफी हो जाये तथा अपने स्तर से संबंधित रोजगार सेवकों एवं सफाई कर्मियों को आदेशित करेगें कि वे अपने कार्य क्षेत्र के बूथो पर उपस्थित रहेगें तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) यह सुनिश्चित करेगें कि संबंधित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कैमरों के द्वारा संबंधित मतदेय स्थलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से हो जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्माजवादी पार्टी मतदाताओं को दे रही प्रलोभन

Posted on 29 March 2014 by admin

जहा 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग का षख्त रूख  है कि प्रत्याषी द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाय वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाॅव-गाॅव आवास व पेंषन योजना के लिए नाम रजिसटर में लिखकर उन्हें लोभ दिया जा रहा है। चुनाव बाद आवास व सेंषन के लिए बाकायदा रजिस्टर मेन्टेन किया जा रहा है।  मतदाताओं से कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगेे तो इस योजना के लिए नाम लिख लिया जा रहा।  उक्त प्रलोभन सरासर चुनाव आयेग के निर्देंषों का खुलेआम उल्लघन के श्रेण्ी में है। सूत्र बताते है कि आचार संहिता के चलते राजनैतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लघंन है वहीं समाजवादी पार्टी गाॅवों में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रचार का माध्यम अनोखा है।  जिससे साॅप भी मर जाय और लाठी भी न टूटे। अर्थत काम भी हो जाय और किसी को पता भी न चले। समाजवादी पार्टी ने प्रचार का माध्यम गरीबों को अपने पाले में करने का तरीका बेजोड़ है। गाॅवों में गरीब परिवार जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और वे कच्चे मकान में या झोडि़यों में रहते है। उन्हें लोहिया आवास योजना के तहत एक लाख पचासी हजार रू0 घर बनावाने के लिए बाकायदा रजिसटर मेन्टेन किया जा रहा है और उनसे कहा जा रहा कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगे तो तुम्हारा नाम नोट कर लिया जा रहा है। चुनाव के बादपक्का घर बनावाने के लिए एक लाख पचासी हजार रू0 दिलवाया जायेगा। इसके लिए समाजवार्दी पार्टी के कार्यकर्ता बाकायदा उनका नाम अपने रजिस्टर में लिख रहे है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी को जितानंे के लिए प्रलोभन दे रहे है। कहा जा रहा है कि यदि आप लोग समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे तो उन्हें लोहिया आवास योजना तथा समाजवादी पेंषन योजना का लाभ दिया जायेगा। कमोवेष यह जनपद सूलतानपुर में ही नहीं अमेठी लोकसभा क्षेत्र में यह कार्य बेधड़े कराया जा रहा है। लोहिया आवास योजना के तहत बाकायदा रजिस्टर में नाम नोट किया जा रहा है तथा समाजवादी पंेषन का फार्म भरवाया जा रहा है। जबकि इस बाबत जिलाधिकाराी के0धनलक्ष्मी के संज्ञान में उनके द्वारा प्रेस वार्ता में डाला भी  जा चुका है। किजलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा था कि अब किसी भी प्रकार का पंेषन योजना पर कार्य नहीं होगा। किसी भी फार्म की फीडिंग नहीं होगी। परन्तु जनता को अपनी तरफ मोड़ने तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कार्यकर्ता  यह कार्य स्वयं करा रहे हैं। समाजवादी पंेषन देने की योजना के तहत फार्म लगातार भरवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कच्चे मकान में रहने वाले मतदाताओं का नाम बाकायदा रजिस्टर में नोट कर कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी चुनाव में जीतेगी तो लिखे गये नामों को उक्त धन राषि आवंटित की जायेगी। क्षेत्रीय जनता ने चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी द्वारा कराये जा रहे गुपचुप तरीके  से कार्य को रूकवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 विधान सभा की पंचायती राज समिति का गठन

Posted on 29 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष ने वर्ष 2014-15 के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा की ’’पंचायती राज समिति’’ में विधान सभा के आठ सदस्यों के नाम-निर्दिष्ट किये हंै। इन सदस्यों में श्री कमाल युसुफ मलिक (सिद्धार्थ नगर), श्री प्रभु दयाल वाल्मीकि (मेरठ), श्री रमेश चन्द्र दुबे (सोनभद्र), श्री अरूण वर्मा (सुल्तानपुर), श्री रोशनलाल वर्मा (शाहजहाँपुर), श्री रमेश प्रसाद कुशवाहा (ललितपुर), श्रीमती विमला सिंह सोलंकी (बुलन्दशहर), श्री संजय प्रताप जायसवाल (बस्ती) शामिल है।
अध्यक्ष, विधान सभा ने श्री कमाल युसुफ मलिक को इस समिति का सभापति नियुक्त किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, विधान सभा श्री प्रदीप कुमार ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तकनीकी शिक्षण संस्थाओं की मल्टी प्वाइन्ट परीक्षा परिणाम घोषित

Posted on 29 March 2014 by admin

प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मल्टी प्वाइंट इन्ट्री एण्ड क्रेडिट सिस्टम परीक्षा दिसम्बर 2013 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।
सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम वेबसाइट ूूूण्पदकपंतमेनसजेण्बवउ पर उपलब्ध है। यह जानकारी श्री आर0के0 वर्मा सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने आज यहां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राविधिक शिक्षा मंत्री विभागीय अधिकारियों के साथ 28 मार्च को अपने कार्यालय में परिचयात्मक बैठक करेंगे

Posted on 29 March 2014 by admin

उ0प्र0 के प्राविधिक शिक्षा विभाग के मा0 मंत्री प्रो0 शिवाकान्त ओझा 28 मार्च, 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष संख्या-67 एवं 68 में विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव तथा विशेष सचिव एवं समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in