जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने अवगत कराया है कि 30 मार्च (रविवार) को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्रत्येक बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक के ऐसे मतदाता जिनके पहचान पत्र नही बने है, उनके फार्म भरवाकर पहचान पत्र बनवाये जायेंगे। इस हेतु समस्त बूथों पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक तथा सफाई कर्मियों, ए0एन0एम0, आशा एवं शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्र को इस तरह से कवर करेगें कि डिजिटल कैमरे से वीडियोग्राफी हो जाये तथा अपने स्तर से संबंधित रोजगार सेवकों एवं सफाई कर्मियों को आदेशित करेगें कि वे अपने कार्य क्षेत्र के बूथो पर उपस्थित रहेगें तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) यह सुनिश्चित करेगें कि संबंधित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कैमरों के द्वारा संबंधित मतदेय स्थलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से हो जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com