जहा 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग का षख्त रूख है कि प्रत्याषी द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाय वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाॅव-गाॅव आवास व पेंषन योजना के लिए नाम रजिसटर में लिखकर उन्हें लोभ दिया जा रहा है। चुनाव बाद आवास व सेंषन के लिए बाकायदा रजिस्टर मेन्टेन किया जा रहा है। मतदाताओं से कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगेे तो इस योजना के लिए नाम लिख लिया जा रहा। उक्त प्रलोभन सरासर चुनाव आयेग के निर्देंषों का खुलेआम उल्लघन के श्रेण्ी में है। सूत्र बताते है कि आचार संहिता के चलते राजनैतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लघंन है वहीं समाजवादी पार्टी गाॅवों में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रचार का माध्यम अनोखा है। जिससे साॅप भी मर जाय और लाठी भी न टूटे। अर्थत काम भी हो जाय और किसी को पता भी न चले। समाजवादी पार्टी ने प्रचार का माध्यम गरीबों को अपने पाले में करने का तरीका बेजोड़ है। गाॅवों में गरीब परिवार जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और वे कच्चे मकान में या झोडि़यों में रहते है। उन्हें लोहिया आवास योजना के तहत एक लाख पचासी हजार रू0 घर बनावाने के लिए बाकायदा रजिसटर मेन्टेन किया जा रहा है और उनसे कहा जा रहा कि यदि समाजवादी पार्टी को जिताओंगे तो तुम्हारा नाम नोट कर लिया जा रहा है। चुनाव के बादपक्का घर बनावाने के लिए एक लाख पचासी हजार रू0 दिलवाया जायेगा। इसके लिए समाजवार्दी पार्टी के कार्यकर्ता बाकायदा उनका नाम अपने रजिस्टर में लिख रहे है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी को जितानंे के लिए प्रलोभन दे रहे है। कहा जा रहा है कि यदि आप लोग समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे तो उन्हें लोहिया आवास योजना तथा समाजवादी पेंषन योजना का लाभ दिया जायेगा। कमोवेष यह जनपद सूलतानपुर में ही नहीं अमेठी लोकसभा क्षेत्र में यह कार्य बेधड़े कराया जा रहा है। लोहिया आवास योजना के तहत बाकायदा रजिस्टर में नाम नोट किया जा रहा है तथा समाजवादी पंेषन का फार्म भरवाया जा रहा है। जबकि इस बाबत जिलाधिकाराी के0धनलक्ष्मी के संज्ञान में उनके द्वारा प्रेस वार्ता में डाला भी जा चुका है। किजलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा था कि अब किसी भी प्रकार का पंेषन योजना पर कार्य नहीं होगा। किसी भी फार्म की फीडिंग नहीं होगी। परन्तु जनता को अपनी तरफ मोड़ने तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कार्यकर्ता यह कार्य स्वयं करा रहे हैं। समाजवादी पंेषन देने की योजना के तहत फार्म लगातार भरवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कच्चे मकान में रहने वाले मतदाताओं का नाम बाकायदा रजिस्टर में नोट कर कहा जा रहा है कि यदि समाजवादी पार्टी चुनाव में जीतेगी तो लिखे गये नामों को उक्त धन राषि आवंटित की जायेगी। क्षेत्रीय जनता ने चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी द्वारा कराये जा रहे गुपचुप तरीके से कार्य को रूकवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com