Archive | December, 2013

चौधरी चरण सिंह जी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश एवं प्रदेश को खुशहाल बनाया जा सकता है : अखिलेश यादव

Posted on 24 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर आज विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश एवं प्रदेश को खुशहाल बना सकते हैं।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। इसी के दृषिटगत मुफ्त सिंचार्इ की व्यवस्था की गर्इ है। किसानों को समय पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभानिवत भी किया जा रहा है। गन्ना किसानों पर उठे एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हित में चीनी मिलों को पुनर्संचालित कर रही है।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी, विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला व अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता, सचिव सचिवालय प्रशासन श्री अरविन्द नारायण मिश्र, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पंधारी यादव, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, जिलाधिकारी, लखनऊ श्री अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज देश की जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिए उतावली है-दिलीप साहू

Posted on 24 December 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा नरेन्द्र मोदी को मानवता का हत्यारा कहे जाने पर शिवाजी वाहिनी एवं उत्तर प्रदेश साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता के हत्यारे नरेन्द्र मोदी नहीं है बलिक मुलायम सिंह यादव मानवता के सबसे बडे हत्यारे है जिन्होने मुसिलमो को खुश करने के लिए अयोध्या मे राम भक्तों पर गोलियां चलवाकर हिन्दुओं का कत्लेआम कराया था इस बात को हिन्दु जनता न कभी भूलेगी और न  कभी मुलायम सिंह को माफ करेगी।
श्री साहू ने कहा कि मुलायम सिंह का यह सही है कि जनता बहुत ही समझदार है इसीलिए चार विधानसभा के हुए चुनाव में वहाँ  की जनता ने सपा की हवा निकालते हुए सपा का सूपड़ा साफ कर दिया और आने वाले लोकसभा के चुनव में यूपी की ही जनता सपा की बचीखुची हवा भी निकाल देगी क्योकि यूपी ही नहीं देश की जनता यह भी नहीं चाहेगी कि अयोध्या के राम भक्तों पर गोली चलवाकर उनकी हत्या करवाने वाला देश का प्रधानमंत्री ख्वाब मे भी न बन पाये और मुलायम सिंह ”मुंगेरीलाल के हसीन सपने” की तरह प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रहे।
श्री साहू ने कहा कि आज देश की जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिए उतावली है इसीलिए नरेन्द्र मोदी की रैलियों में जनता अपने खर्चें से उनका भाषण सुनने के लिए इतनी तादाद में पहुच रही है कि बड़े से बड़ा मैदान भी छोटा पड जा रहा है इसीलिए देश में नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सबसे बड़ा मैदान तलाशा जाता तब वहा रैली होती है। और सपा उत्तर प्रदेश में अपनी जन सभा करने के लिए सरकारी मशीनरी का भपूर उपयोग करती है तब कही थोड़ी बहोत भीड़ हो पाती है और सपा सरकारी धन का दुरूपयोग करती है श्री साहू ने मुलायम सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में तो सरकारी मशीनरी के बदौलत भीड़ जुटा लेते है अगर उनमे हिम्मत है तो उत्तर प्रदेश के बाहर नरेन्द्र मोदी की तरह भीड़ जुटाकर दिखाये । तब उनका घमण्ड चूर हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्रिसमस पर राज्यपाल की बधार्इ

Posted on 24 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने क्रिसमस के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को, विशेषकर र्इसार्इ समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। क्रिसमस की पूर्व सन्ध्या पर जारी अपने बधार्इ सन्देश में  श्री जोशी ने कहा है कि प्रभु यीशु ने दु:खी और पीडि़त मानव को प्रेम, करूणा, और आत्मीयता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व सभी को शांति, सदभाव एवं भार्इचारे का सन्देश देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधार्इ दी है।

Posted on 24 December 2013 by admin

आज यहां जारी एक बधार्इ संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु र्इसा मसीह ने मानवता के कल्याण के लिए करुणा, सेवा, क्षमा और शांति का जो संदेश दिया था, वह वर्तमान में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु र्इसा मसीह का जन्मदिन (क्रिसमस) जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश भी देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने क्रिसमस पर्व पर इसार्इ समाज को बधार्इ देते हुये कहा

Posted on 24 December 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने क्रिसमस पर्व पर इसार्इ समाज को बधार्इ देते हुये कहा है कि र्इसा मसीह ने मानवता को क्षमा, करूणा, और प्रेम का संदेश दिया। उनका सबसे बड़ा संदेश है कि ”पाप से घृणा करो, पापी से नहीं” और जो भी तकलीफ में हो उसकी भरपूर सेवा करों। यीशू मसीह ने खुद को क्रूस पर लटकाने वालों के लिए भी कहा था कि प्रभू इन्हें क्षमा करना क्योंकि ये नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने कहा सपार्इ गुण्डों पर चेतावनी के बजाए कार्यवाही हो।

Posted on 24 December 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा सपार्इ गुण्डों पर चेतावनी के बजाए कार्यवाही हो। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा अखिलेश सरकार के गठन से ही कार्यकर्ताओं को नसीहतों का पाठ पढ़ा रहे मुलायम सिंह यादव की कथनी और करनी में विभेद के कारण इन चेतावनीयों का असर नही पड़ रहा है। यह कब तक कह कर काम चलाया जायेगा की गुण्डर्इ करने वाले पार्टी से बाहर होंगे। श्री पाठक ने सपा प्रमुख के बयानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहत कैम्पों में जिन साजिशों की बात सपा प्रमुख करते है, उन साजिशों के बारे में मुख्यमंत्री को क्यो पता नही? आखिर राज्य का मुख्यमंत्री कौन है, सपा प्रमुख या अखिलेश यादव?
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा यह समझ से परे है कि लगातार दावों के विपरीत सपार्इ अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते है, उन पर कार्यवाही नही होती। जन सुनवार्इ का यह आलम है कि पार्टी के विधायकों को सार्वजनिक रूप से यह कहना पड़ा कि राजधानी लखनऊ की पुलिस संगठित रूप से 50 लाख रूपये की वसूली प्रतिमाह करती है। इतनी बड़ी वसूली बगैर सत्ता के संरक्षण के कैसे संभव है?
उन्होने कहा सत्ता गठन के मंच से शुरू हुर्इ सपार्इयों की गुण्डागर्दी बदस्तूर जारी है। सपार्इ नेतृत्व ने जहां कहीं सार्वजनिक रूप से चेतावनी के अतिरिक्त इन मामलों विपक्ष और मीडिया के दबाव में कार्यवाही करने की जहमत उठार्इ उन्हे भी पुन: महिमा मणिडत किया। जिस प्रकरण का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने चेतावनी जारी करी जब उसमें ही कोर्इ कार्यवाही नही की गर्इ, तो अन्य मामलों में कार्यवाही होगी यह संभव है क्या?
श्री पाठक ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर संर्किणता पाले लोग कभी दंगों को जातिय संघर्ष बताते है तो कभी राहत कैम्पों में रह रहे लोगों को निशाने पर ले उन्हे शरणार्थी की बजाय साजिशकर्ता करार देने में लग जाते है। सपा प्रमुख और मुख्यमंत्री में संवादहीनता की सिथति यह है कि दंगों का दंश झेल रहे लोगों को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव जहां साजिशकर्ता बता रहे है, वही सरकार ने माना की ये शरणार्थी है और इन्हे शीघ्र ही वापस गांव भेजने का प्रयास किया जा रहा है। अब सच कौन बोल रहा है, उन्होने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि राहत शिविरों मे रह रहे पीडि़तों (साजिशकर्ताओं) को घर वापस भेजने में और कितने दिन लगायेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तो दंगों का दंश झेल रहे लोग मौसम की मार से पीडि़त हो रहे है। बच्चों की जान गवा रहे है। दूसरे उनके बदहाली और बेबसी का मजाक बनाये ये बयान उन्हे दर्द दे रहे है। सरकार सच बताये?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डॉ वीरप्पा मोइली ने पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

Posted on 24 December 2013 by admin

पेट्रोलियम मंत्री डॉण् एम वीरप्पा मोइली ने आज से पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डाण् मोइली ने कहा कि पर्यावरणए वन्य जीव.जन्तु और मानव जाति – सभी के लिए स्थान निर्धारित है। उन्होंने कहा कि कुछ निर्धारित नियम और कानून हैं जिन्हें हमें नियामक के रुप मे अदा करने की जरूरत है। काम के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। स्वातंत्र्य के लिए यथासंभव कुछ भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अंततः हमें मंत्रालय द्वारा निर्धारित काम के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा ।
डॉण् मोइली को पिछले सप्ताह सुश्री जयन्ती नटराजन द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय द्वारा वार्षिक क्रिसमस कार्निवल.2013 का आयोजन

Posted on 24 December 2013 by admin

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय कल यानि 25 दिसंबर 2013 को वार्षिक क्रिसमस कार्निवल का आयोजन कर रहा है। क्रिसमस के माहौल को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस के पेड़ को विभिन्न खिलौनोंए सितारों और आकर्षक उपहारों से सजाया जाएगा। संग्रहालय में लोकप्रिय खिलौना रेलगाड़ी के रेल पटरी पर दौड़ने के अलावा जादूए कठपुतली और फिल्म प्रदर्शनी से जुड़े कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र होंगे। आगंतुक रॉयल मोनो रेल ऑफ पटियाला स्टेट पर सवारी का आनंद उठा सकेंगे। पुरानी मोनो रेल उन इंजनों में से एक है जो भाप से चलती है।

इस मौके पर पॉपकॉर्नए कुल्फी और अन्य स्वादिष्ट अल्पाहार उपलब्ध होंगे। आगंतुक कुल्हड़ चाय की चुस्की लेते हुए खिलौना रेलगाड़ी पर सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। संग्रहालय सुबह 9रू30 बजे से सायं 5रू30 बजे तक खुला रहेगा। संग्रहालय के द सोवनिर शॉप से लोग बतौर निशानी कॉफी मगए स्टेशन घड़ीए इंजन का छोटा प्रारूप और अन्य प्रकार की यादगार चीजों की खरीददारी भी कर सकेंगे। क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज से जुड़ा साजो.सामान भी उपलब्ध होगा।

एनआरएम के निदेशक उदय सिंह मीणा ने इस मौके को न गंवाते हुए लोगों को कार्निवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उप राष्ट्र पति ने क्रिसमस पर लोगों को बधाई दी

Posted on 24 December 2013 by admin

भारत के उप राष्ट्रनपति श्री एमण् हामिद अंसारी ने ईसा मसीह के जन्म दिन पर मनाए जानेवाले खुशी के त्यौ्हार क्रिसमस पर सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्हों्ने कहा कि लोगों को इस खुशी के अवसर पर ईसा मसीह के प्या रए करूणा और क्षमा के उपदेश का पालन करना चाहिए।

उप राष्ट्र पति के संदेश का मूल पाठ इस प्रकार हैरू

श्श्मैं देश के सभी लोगों को ईसा मसीह के जन्मरदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले त्यौाहार क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

श्श् हमें खुशी का यह अवसर ईसा मसीह के सभी के लिए प्या।रए करूणा और क्षमा के सर्वकालिक उपदेश के प्रति खुद को समर्पित करते हुए मनाना चाहिए।

श्श् यह खुशी का त्यौिहार सभी के लिए शांतिए समृद्धि और खुशहाली लाए।श्श्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है ।

Posted on 24 December 2013 by admin

राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि क्रिसमस की खुशी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए शुभ क्रिसमस और समृद्ध नववर्ष की कामना करता हूं ।

मैं चाहता हूं कि विश्व में क्रिसमस के इस अवसर पर ईसा मसीह द्वारा मानव जाति के सामने रखे गए महान लक्ष्य का विस्तार हो । साथ ही बेथलेहम पर दिखने वाला सितारा एक बार फिर चमके तथा पृथ्वी पर शांति का मार्ग प्रशस्त हो और लोगों के बीच सद्भावना फैले।

आइयेए हम इस शुभ दिन पर ईसा मसीह के उस प्रेम और दया की शिक्षा का पुनरू आह्वान करें जो शताब्दियों से मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है । प्रभु से प्रार्थना है कि उत्सव के इस मौके पर विश्व के सभी लोगों को वह मुक्त हस्त से आशीर्वाद दें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2013
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in