पेट्रोलियम मंत्री डॉण् एम वीरप्पा मोइली ने आज से पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डाण् मोइली ने कहा कि पर्यावरणए वन्य जीव.जन्तु और मानव जाति – सभी के लिए स्थान निर्धारित है। उन्होंने कहा कि कुछ निर्धारित नियम और कानून हैं जिन्हें हमें नियामक के रुप मे अदा करने की जरूरत है। काम के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। स्वातंत्र्य के लिए यथासंभव कुछ भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अंततः हमें मंत्रालय द्वारा निर्धारित काम के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा ।
डॉण् मोइली को पिछले सप्ताह सुश्री जयन्ती नटराजन द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com