Archive | September 12th, 2013

मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत बच्चों को पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सचिव के निर्देश

Posted on 12 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत बच्चों को पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि न्यून्तम 2 वर्षों में एक बार प्रत्येक विद्यालय का मध्यान्ह भोजन योजना का सोशल आडिट अवश्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि माता अभिभावक संघ/शिक्षक अभिभावक संघ आदि के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाये तथा कुक के चयन एवं निगरानी विद्यालय प्रबंध समिति (ैडब्) में अभिभावकों को अवश्य रखा जाये ताकि भोजन में किसी प्रकार की कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि चयनित रसोईया का बच्चा भी उस स्कूल में मध्यान्ह भोजन प्राप्त कर रहा हो। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की दीवार पर योजना का टोलफ्री नम्बर अंकित कराया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समुदाय के शिक्षित युवाओं को क्षेत्रीय समन्वयकों के रूप मंे योजना में शामिल कर सामुदायिक भागीदारी की भावना विकसित की जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में प्रयोग किये जा रहे एल0पी0जी0 सिलेण्डरों की चोरी को रोकने हेतु उनके रंग एवं आकार मंे अन्तर किया जाये ताकि उनकी पहचान भिन्न हो सके तथा उनको आसानी से चिन्हित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आई0वी0आर0एस0 आधारित दैनिक अनुश्रवण प्रणाली जनित एक्सेप्शन रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षण सुनिश्चित कराया जाये।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण प्रबन्धकारिणी समिति की 17वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन समिति के माध्यम से योजना का संचालन कराये जाने की स्थिति में विद्यालय स्तरीय मध्यान्ह भोजन निधि का संचालन विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से कराया जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कर  निरीक्षण आख्या सम्बन्धित जनपदों को प्रेषित कर पायी गयी कमियों का निराकरण कर अनुपालन आख्या प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आई0वी0आर0एस0 के माध्यम से दैनिक अनुश्रवण की कार्यवाही स्कूलवार, न्यायपंचायतवार, विकासखण्डवार व जनपदवार सुनिश्चित करायी जाये। श्री उस्मानी ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में संविदा एवं दैनिक वेतन पर कार्यरत कार्मिकों को प्रतिवर्ष 01 माह के पारिश्रमिक या मानदेय के समतुल्य चिकित्सीय व्यय की प्रतिपूर्ति की सुविधा अनुमन्य करायी जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण मंे सर्विस प्रोवाइडर संस्था डोएक/एनआईईएलआईटी के माध्यम से कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों को परियोजना कार्यों के लिये स्वयं के वाहन प्रयोग करने पर प्रतिमाह ईंधन पर हुए व्यय की धनराशि की प्रतिपूर्ति अनुमन्य होगी। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण में कार्यरत सिस्टम एनालिस्ट/कम्प्यूटर आपरेटर तथा मण्डल एवं जनपद में कार्यरत समन्वयक व कम्प्यूटर आपरेटर के नियत वेतन व मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाये। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजीव मित्तल, सचिव वित्त श्री हिमांशु कुमार, सचिव बेसिक शिक्षा श्री नीतीश्वर कुमार, परियोजना निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण श्रीमती अमृता सोनी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री बासुदेव यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षेत्रांे मे शांति समिति की बैठक

Posted on 12 September 2013 by admin

सहारनपुर के मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने सभी एस0डी0एम0 व तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सहायता शिविरों में खाद्य सामग्री युद्ध स्तर पर पहुंचाएं और यह सुनिश्चित कर लें कि विस्थापित लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रांे मे सहायता शिविरोें के लिए टेंट व कंबल आदि की व्यवस्था भी कराएं। आयुक्त ने कहा कि जो लोग अपने रिश्तेदारों व पड़ोस के ग्रामों मे पहुंच गये हैं, उनमें विश्वास पैदा कर वापस अपने घरों में लाने व सुरक्षित पहुचांने की व्यवस्था भी कराएं। उन्होंने कहा सहायता शिविरो में टेंट की व्यवस्था महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होनी चाहिए तथा खाद्य सामग्री के पैकेट किट बनवाकर शिविरों में वितरित कराएं। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने अधिकारियोें को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक व ग्रामों पर सभी एस0डी0एम0 व तहसीलदार बैठक कर वहां के गणमान्य लोगों, सदस्योें, लेखपालों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों व कानूनगोे के साथ बैठक कर जनपद मे शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संदेश जनसामान्य तक पहुचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले उन ग्रामों को वरीयता दें, जो इन घटनाओं से प्रभावित हुए हैं और यहां के निवासी रिश्तेदारोें के पास चले गये हैं। आयुक्त ने सभी एस0डी0एम0 को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रांे मे शांति समिति की बैठक आयोजित कराएं, ताकि आपस का मनमुटाव दूर हो सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामों मे राशन वितरण की दुकानों को खुलवाएं व उसमें भरपूर मात्रा में राशन उपलब्ध कराएं तथा यह भी सुनिश्चित कराएं कि गैस सिलेण्डर आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री वितरण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। कल दी गई ढाई घण्टे की ढील के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण को देखते हुए आज भी जिला प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक के लिए कफ्र्यू में ढील देने का निर्णय लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता कफर््यू और दंगों के कारण भूख एवं भय में जीने को मजबूर, समाजवादी पार्टी सियासी रोटियां सेंकने में व्यस्त

Posted on 12 September 2013 by admin

जहां एक तरफ प्रदेश में कई जिले साम्प्रदायिकता की आग में जल रहे हैं और वहां की जनता कफर््यू और दंगों के कारण भूख एवं भय में जीने को मजबूर हैं। वहीं समाजवादी पार्टी आगरा में कार्यकारिणी बैठक में अपनी सियासी रोटियां सेंकने में व्यस्त है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आगरा में चल रही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जहां एक ओर पार्टी के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव पारित किये जा रहे हैं, बेहतर होगा कि सपा अपना साम्प्रदायिक प्रस्ताव भी बैठक में पारित करे, ताकि प्रदेश की जनता विशेषकर अल्पसंख्यकों में सपा के रूख पर भ्रम की स्थिति न रहे।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश जिन विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा ‘फाइव स्टार सम्मेलन’ शर्म की बात है। सपा नेता फाइव स्टार होटलों की सुविधा भोग रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि दंगा ग्रस्त मुजफ्फरनगर और अन्य जिलों की जनता को राहत कब, कैसे और कौन देगा? इस बात की सरकार को कोई चिंता नहीं है, क्योंकि सरकार और सरकारी मशीनरी तो आगरा में व्यस्त है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि स्वयं समाजवादी पार्टी के नेता मुजफ्फरनगर के दंगों का ठीकरा अधिकारियों की निष्क्रियता पर फोड़ रहे हैं और सरकार अपनी जिम्मेदारी अधिकारियों पर डालकर अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रही है। प्रदेश की जनता अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की साझा रणनीति को भलीभांति समझ चुकी है जिसके चलते चाहे वह अल्पसख्ंयकों के धर्मगुरू हों, चाहे वह हिन्दुओं के धर्मगुरू हों, सभी ने सरकार की दंगे के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों पर सवालिया निशान खड़े किये हैं और समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मौके पर भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, यह समझ में नहीं आता कि वह कहना क्या चाहते हैं। अगर वह मुजफ्फरनगर दंगों में सरकार की निष्क्रियता से नाराज हैं तो अवाम उनसे एक ठोस कदम की उम्मीद रखता है। ऐसे में बेहतर होगा कि वह राजगद्दी छोड़कर जनता की सेवा में जुट जायें।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह श्री मुलायम सिंह यादव ने सरकारी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिये यह समझ से परे है, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश न देकर समाजवादी पार्टी द्वारा दिये जा रहे हैं, जिसकी परिणति ध्वस्त कानून व्यवस्था है। जैसा कि मुजफ्फरनगर की एक छोटी सी घटना ने अधिकारियों की उचित समय पर कार्यवाही न किये जाने के कारण विकराल साम्प्रदायिक दंगे का रूप ले लिया। जिसके चलते प्रदेश की जनता भय के वातावरण में जीने केा मजबूर है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिस शासन और प्रशासन पर प्रदेश के जनता की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी है वही अगर किसी राजनैतिक पार्टी के एजेण्डे को पूरा करने में जुट जायेगा तो जनता को सुरक्षा और संरक्षा कौन मुहैया करायेगा।

भारतीय जनता पार्टी, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष मा0 डाॅ0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी जी के निर्देशानुसार, 4 जनपदों के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाती है।

जिलाध्यक्षों के नाम

क्रम जिला जिलाध्यक्षों के नाम

1 अलीगढ़ जिला श्रीमती रीता राजपूत

2 संतकबीरनगर श्रीमती उमा सिंह

3 इटावा श्रीमती उर्मिला शुक्ला

4 मुरादाबाद श्रीमती मंजू शर्मा

सभी मनोनीत जिला अध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे संगठन में सभी को साथ लेकर सम्पूर्ण क्षमता से पार्टी को गति प्रदान करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सत्येन्द्र कुशवाहा 5 दिवसीय लखनऊ प्रवास पर

Posted on 12 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी सत्येन्द्र कुशवाहा 5 दिवसीय प्रवास पर लखनऊ रहेंगे। इस दौरान श्री कुशवाहा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों, मोर्चो/प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती और आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा वर्तमान समय मे प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in