Posted on 29 June 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ में नियत मानदेय पर तैनात जूनियर लाॅ रिपोर्टरों एवं सीनियर लाॅ रिपोर्टरों के नियत मानदेय में वृद्धि कर दी है। अब जूनियर लाॅ रिपोर्टर को 1200 रूपये के स्थान पर 4000 रूपये तथा सीनियर लाॅ रिपोर्टर को 2000 के स्थान पर 6000 रूपये नियत मानदेय का भुगतान प्राप्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
- उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन की परियोजना अवधि 31 दिसम्बर, 2015 तक
- 29 सोडिक जनपद एंव 02 बीहड़ जनपद के 1, 30,000 हेक्टेयर ऊसर भूमि सुधार का लक्ष्य निर्धारित, लगभग 2 लाख 40 हजार लाभार्थी लाभान्वित होगें: जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के कार्यो में और अधिक तेजी लाकर अधिक से अधिक बीहड़ सुधार कार्य कराये जाय। उन्होने कहा कि सोडिक हाट के निर्माण को प्राथमिकता देकर चिन्हित 90 सोडिक हाट स्थलों के कार्यो में तेजी लाई जाये तथा ग्राम प्रधानों द्वारा व्यय की जा रही धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि द्वितीय सुधार वर्ष कार्यक्रम में चयनित 132 मुख्य जल निकासी नालों में प्रस्तावित 813 किलोमीटर पुनरोद्वार कार्य ं के अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जायें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के अन्तर्गत परियोजना अवधि 31 दिसम्बर, 2015 तक 29 सोडिक जनपद एंव 02 बीहड़ जनपद के 1, 30,000 हेक्टेयर ऊसर भूमि सुधार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लगभग 2 लाख 40 हजार लाभार्थी लाभान्वित होगें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना की गठित स्टेट स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि परियोजना के कार्यो में और अधिक तेजी लाने हेतु परियोजना के अनुरोध के अनुसार 3 कृषि विभाग के अधिकारी प्रतिनियुक्ति के आधार परं तत्काल तैनात कर दिये जाये। उन्होने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत आयोजित होने वाले पशु स्वास्थ्य कैम्प में वितरित की जाने वाली दवाओं के लेखा-जोखा के साथ-साथ इसका अभिलेखीकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि संयुक्त रूप में अधिकारी किसी एक जनपद का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रस्तुत रिपोर्ट का मिलान भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि परियोजना सम्बन्धी विभिन्न स्वीकृतियों परियोजना अवधि को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्रता से निस्तारण कराया जाये, ताकि विश्व बैक से मिलने वाली धनराशि में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न हो।
बैठक में बताया गया कि इस परियोजना के तहत 65,000 चयनित क्षेत्र के सापेक्ष 68163 का कार्य कराया जा चुका है। इसी प्रकार 9383 नई बोरिंग लक्ष्य के सापेक्ष 9342, जिप्सम मिक्सिंग/लीचिंग, धान रोपाई, तथा गेहूॅ की बुआई के निर्धारित लक्ष्य 45000 हेक्टेयर के सापेक्ष 47323 हेक्टेयर का कार्य कराया जा चुका है। इसी प्रकार 2130 किलोमीटर लम्बाई पुनरोद्वार कार्य लक्ष्य के सापेक्ष 1683 किलोमीटर तथा पक्का स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य का लक्ष्य 487 के सापेक्ष 340 का कराया जा चुका है। भूमि उपचार निर्धारित लक्ष्य से अधिक कराया जा चुका है तथा उत्पादकता लक्ष्य में धान उत्पादकता 35.55 कु0 प्रति हेक्टेयर तथा गेहूॅ उत्पादकता 30.16 कु0 प्रति हेक्टेयर अधिक है।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव पंचायत श्री अशोक कुमार.सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री भुवनेश कुमार , सचिव सिंचाई श्री एस0पी0 गोयल, सचिव वित्त श्री हिमंाशु कुमार, प्रबन्ध निदेशक भूमि सुधार निगम श्रीमती आराधना शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
- आगामी दो माह में समस्त उपयोगकर्ता विभागो के लिये रिमोर्ट सेन्सिंग तकनीक संबंधी अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित की जाये ताकि इस आधुनिक तकनीक का उपयोग संबंधित विभाग द्वारा अधिक से अधिक किया जा सके: जावेद उस्मानी
- ‘‘स्पेस बेस्ड इन्फारमेशन सपोर्ट फार डिसेन्ट्रालाइज्ड प्लानिंग (एस0आई0एस0-डी0पी0) परियोजना को प्रोग्राम इम्पलीमेन्टेशन कमेटी की बैठक भविष्य में वर्ष में दो बार आयोजित कराई जायेः मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने ‘‘स्पेस बेस्ड इन्फारमेशन सपोर्ट फार डिसेन्ट्रालाइज्ड प्लानिंग (एस0आई0एस0-डी0पी0) परियोजना की प्रोग्राम इम्पलीमेन्टेशन कमेटी की बैठक विगत दो वर्षो के उपरांत आयोजित कराये जाने पर निर्देश दिये कि भविष्य में ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाय ताकि विगत बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा समय से संभव हो सके। उन्हांेने कहा कि रिमोट सेन्सिंग एप्लिकेशन्स सेन्टर तथा विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जाये ताकि इस अत्याधुनिक तकनीक का प्रदेश के संसाधनों के विकास में समुचित उपयोग किया जा सके। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विभाग के जिन विकास कार्यों में अत्याधुनिक रिमोट सेन्सिंग तकनीक का उपयोग संभव है , उन सभी कार्यांे की सूची सम्बन्धित विभागों तथा रिमोट सेन्सिंग एप्लिकेशन्स सेन्टर द्वारा अलग-अलग तैयार की जाये, जिसको अन्तिम रूप देने हेतु विभागवार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी दो माह में समस्त उपयोगकर्ता विभागों के लिये रिमोट सेन्सिंग तकनीक संबंधी अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित की जाये ताकि इस आधुनिक तकनीक का उपयोग संबंधित विभाग द्वारा अधिक से अधिक किया जा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ‘‘स्पेस बेस्ड इन्फारमेशन सपोर्ट फार डिसेन्ट्रालाइज्ड प्लानिंग (एस0आई0एस0-डी0पी0) परियोजना की प्रोग्राम इम्पलीमेन्टेशन कमेटी की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारियों को उपलब्ध कराये गये प्राकृतिक संसाधनों के डाटाबेस का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने प्रदेश के समस्त गांवों के सजरा मानचित्रों के डिजीटाइजेशन का कार्य राजस्व परिषद द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के संबंध में राजस्व विभाग के साथ इस संबंध में अलग से बैठक करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डा0 एच0एस0 दास ने रिमोट सेन्सिंग एप्लिकेशन्स सेंटर तथा स्पेस वेस्ट इन्फोरमेशन सपोर्ट फार डिसेन्ट्रालाइज्ड प्लानिंग (एस0आई0एस0-डी0पी0) परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में अन्तरिक्ष विभाग व भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 जे0आर0 शर्मा ने एस0आई0एस0-डी0पी0 परियोजना की अवधारणा तथा ग्राम्य विकास में इसके उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री पी0 एन0 शाह निदेशक रिमोट सेन्सिंग एप्लिकेशन्स सेंटर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि एस0आई0एस0डी0 की परियोजना में समस्त बुंदेलखण्ड क्षेत्र का सड़क, नहर, रेल, ड्रेनेज तथा वाटरबाडी मैपिंग का कार्य कर लिया गया है,। श्री शाह ने रिमोट सेन्सिंग एप्लिकेशन्स सेंटर द्वारा उत्तर प्रदेश के कृषि, वन, जलसंसाधन, भूसंसाधन, भूजल, मृदा, भूमि उपयोग एवं नगरीय प्रबन्धन, ं बाढ़ प्रबन्धन, ऊसर भूमि प्रबन्धन, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तथा सिविल इन्जीनियरिंग परियोजनाओं हेतु स्थल चयन सम्बन्धी कार्यों का विस्तृत प्रजेन्टेशन किया। उन्होंने ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों का प्राकृतिक संसाधन डाटाबेस ीजजचरूध्ध् हपेण्नचण्दपबण्पर उपलब्ध है।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नियोजन, श्री संजीव मित्तल, सहित विभिन्न उपयोगकर्ता विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी, तथा डा0 एस0एस0 राव वरिष्ठ वैज्ञानिक अंतरिक्ष विभाग एवं रिमोट सेन्सिंग सेन्टर, लखनऊ के समस्त प्रभागाध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि पिछले कई चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा और कांग्रेस ने मान लिया है कि अब उत्तर प्रदेश में अपनी बची-खुची साख बचा पाना भी सम्भव नहीं है। इन पार्टियों की पहचान सिर्फ इनके दफ्तरों में लटके साइनबोर्डो तक रह गई है। कुंठित नेताओं ने संगठन की बागडोर अब एक दूसरे प्रदेश गुजरात के नेताओं को सौंप दी है। इन आयातित नेताओं को जब तक उत्तर प्रदेश का भूगोल-इतिहास समझ में आएगा तब तक लोकसभा चुनाव के बाद विधान सभा के चुनाव भी सिर पर आ जाएगें।
उत्तर प्रदेश में गुजरात के दांडिया नाच से दर्शकों की भीड़ तो आ सकती है किन्तु उससे कांग्रेस और भाजपा की सीटें नहीं आ सकती हैं। दोनों ही पार्टियों की जमीन छिन चुकी है और अब उनके नेताओं के पास हवा-हवाई दावांे और बयानबाजी के अलावा कुछ शेष नहीं बचा है। उनकी स्थिति चुनावो में जमानत जब्त कराने की बन गई है। रिमोट से प्रदेश में इन दलों की गाड़ी आगे बढ़नेवाली नहीं है।
भाजपा और कांग्रेस का यह गठजोड़ प्रदेश के 20 करोड़ लोगों की कभी पसंद नहीं बन सकता है। दोनों ही दलों की आर्थिक नीतियां एक हैं। दोनों ही पूंजीघरानों के संरक्षक और अमरीका परस्त विदेशी नीति के पक्षधर हैं। पिछड़ों, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए उनकी कोई नीति नहीं है। गरीबी हटाओं का कांग्रेस का नारा गरीबों को हटाओं में बदल चुका है और कांग्रेस का हाथ अब आम जनता के साथ नहीं रह गया है। भाजपा मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से मुंह चुराती रही है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों की नीतियां मुस्लिम विरोध पर भी एक जैसी है। आजादी के 66 वर्षो में कांग्रेस केन्द्र और राज्यों में कई दशकों तक सत्तारूढ़ रही है। केन्द्र में तो आज भी उसकी सरकार हैं। सच्चर कमेटी, जिसका गठन स्वयं कांग्रेस ने किया, की रिपोर्ट बताती है कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी बदतर हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारे जब क्रमशः उत्तर प्रदेश और केन्द्र में थी, तब अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गई। भाजपा शासित गुजरात में मुस्लिमों का बुरी तरह कत्लेआम हुआ और इसके लिए दोषी को ही अब राष्ट्रीय स्तर पर नेता बनाकर पेष करने की साजिशें हो रही है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों के शासनकाल में गरीबों, पिछड़ों, किसानों और मुसलमानो को सर्वाधिक दुश्वारियां उठानी पड़ी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में उक्त सभी वर्गो का गहरा विश्वास रहा है। श्री मुलायम सिंह यादव ही धर्मनिरपेक्ष ताकतो के रहनुमा हैं। समाजवाद, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की आधारशिला पर भाजपा और कांग्रेस से अलग तीसरी ताकत का उदय राजनीति की नई सम्भावना है। आगामी लोकसभा चुनावों में जनता विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों को जबर्दस्त शिकस्त देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
रोडवेज संविदा कर्मियों द्वारा अपनी जायज माॅगों को लेकर किये जा रहे कार्य बहिष्कार के कारण रोडवेज के उच्चाधिकारियों द्वारा जायज मांगो को न मानकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश दिया जाना न्याय संगत नहीं।
राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री पी0सी0 कुरील ने परिवहन निगम संविदा नियमित कर्मचारी संघर्ष मोर्चे के आवाहन पर कार्य वहिष्कार का समर्थन करते हुए कहा कि संविदा कर्मी अपनी जायज मांगो को लेकर कार्य वहिष्कार कर रहे थे रोडवेज के उच्चाधिकारी द्वारा दण्डात्मक बर्खास्तगी की कार्यवाही अनुचित है बतलाते हुए कहा कि रोडवेज उच्चाधिकारियों द्वारा यह निर्णय आत्मघाती साबित होगा प्रदेश में परिवहन सेवा ठप्प हो जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी।
श्री कुरील ने कहा कि रोडवेज के उच्चाधिकारी तानाशाही रवैय्या छोड़ दे बर्खास्त कर्मी को बहाल नहीं किया गया तो आगे विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
श्री कुरील ने कहा कि यह देश सबका है किसी व्यक्ति समुदाय को नहीं सभी को अपनी जायज मांगो को पूरा कराने का पूरा हक केन्द्र सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रू0 का नियमित वेतन देने का प्रावधान किया गया है अगर संविदा कर्मी वेतन बढ़ाने को मांग कर रहे है तो वह उचित है। राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन हर सम्भव उनकी मदद करेगा।
अनुसूचित जाति/जनजाति परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भवननाथ पासवान ने परिवहन निगम संविदा नियमित कर्मचारी संघर्ष मोर्चे द्वारा संविदा कर्मी की जायज मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार का निर्णय किया था उसका समर्थन करते हुए कहा है कि रोडवेज के उच्चाधिकारियोें द्वारा कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों के खिलाफ दण्डात्मक बर्खास्तगी की कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि तानाशाह रोडवेज उच्चाधिकारी अपना रवैय्या बदल ले एवं तानाशाही फरमानांे को वापस ले ले।
श्री पासवान ने कहा कि सपा की सरकार के इशारे पर संविदा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वह अनुचित है संविदा कर्मी अगर हड़ताल में चले गये तो जनजीवन प्रभावित होगा जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज उच्चाधिकारियों की होगी अगर बर्खास्त कर्मियो को बहाल नहीं किया गया तो विधानसभा सत्र में सभी संगठन मिलकर विधानसभा का घेराव करेगे।
श्री कौशल किशोर पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ0प्र0 सरकार के पूर्व राज्यमंत्री नें यह कहा कि यह कार्यवाही पूरी तरह से श्रमिक नीतियों के विरोध में है तथा लोकतांत्रिक तरीके से अंादोलन कर रहे परिवहन के संविदा कर्मियों व नियमित कर्मियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही लोकतंत्र विरोधी है।
पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 सरकार के पूर्व राज्यमंत्री कौशल किशोर राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी0सी0 कुरील अनुसूचित जाति/जनजाति परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भवन नाथ पासवान आवास विकास परिषद अध्यक्ष रघुनन्दन प्रसाद, ब्रिज कार्पोरेशन परिसंघ के केन्द्रीय अध्यक्ष छोटेलाल पंकज ने रोडवेज के महाप्रबन्धक की तीखी निन्दा करते हुए कहा कि बर्खास्त किये गये संविदा कर्मियों व निलम्बित किये गये कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाये अन्यथा पूरे प्रदेश के सभी निगमों व सरकारी कर्मचारियों द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के समर्थन में विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को गतिषील बनाने के लिए प्रदेष कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जनपदों में संगठन को ब्लाक, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के साथ-साथ बूथ स्तर तक गठन कराने हेतु जिला प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है।
श्री चैहान ने अपनी टीम के श्री भोपाल गुर्जर को मेरठ, चै0 बदन सिंह को मथुरा, रनवीर राणा पूर्व विधायक को हापुड़, प्रदीप चैधरी उर्फ गुडडू चैधरी को आगरा, राजेन्द्र सिंह चिकारा को गाजियाबाद, डाॅ0 हरी सिंह ढिल्लों पूर्व एम0एल0सी0 को अमरोहा, निरंजन धनगर को हाथरस, मंजीत सिंह को पीलीभीत, बृजबीर सिंह को बिजनौर, इलमचन्द कष्यप को शामली, सुभाष गोयल को फिरोजाबाद, चैधरी फहीमुददीन को मुरादाबाद, रामबाबू शास्त्री पूर्व एम0एल0सी को रामपुर, रामलखन यादव को फतेहपुर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल को उन्नाव, हाजी वसीम हैदर को लखीमपुर खीरी, डाॅ0 मीना वर्मा को हरदोई, अभय प्रताप सिंह को गोण्डा, इमरान हैदर रिजवी को कौषाम्बी, सुरेष अग्रहरि को कानपुर नगर, इन्दर सिंह चैहान को कानपुर देहात, आर0डी0 कुषवाहा को फर्रूखाबाद, मुमताज हुसैन अंसारी सेवा निवृत्त आई0पी0एस0 को भदोही, रामप्यारे सिंह पटेल एड0 को सोनभद्र, रामप्रसाद बिन्द को इलाहाबाद, चन्द्रबली यादव को प्रतापगढ़, राम मिलन चैहान को आजमगढ़, रजनी कान्त मिश्रा को महराजगंज, देव प्रकाष राय को मऊ, वासुदेव वर्मा को अम्बेडकर नगर, डाॅ0 सर्वानंद तिवारी को कुषीनगर तथा बद्री सिंह पटेल को मिर्जापुर जनपद का संगठन एवं सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया है। प्रभारियों को जिलाध्यक्ष से सामंजस्य स्थापित करके जनपद में संगठन को बूथ स्तर तक गठित कराना है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि की घोर निन्दा करते हुये इसे जनविरोधी करार दिया है। महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने कहा कि एक माह के भीतर 3 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाये जाने से देश की जनता की कमर पूरी तरह से टूट गयी है। यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई बढ़ती ही जा रही है। देश की जनता यूपीए सरकार के कार्यकाल में अपने आपको ठगा महशूस कर रही है। अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह महंगाई के मुद्दे पर मौन हैं। सहयोगी दल के रूप में सपा बसपा भी महंगाई का पुरूजोर विरोध नही कर रही है। आगामी चुनाव में देश की जनता यूपीए सरकार के साथ साथ बैशाखी बने सपा बसपा जैसे दलों को भी सबक सिखायेंगी।
महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने कहा कि देश की जनता ने यूपीए 2 सरकार को चुनते समय यह नही सोचा होगा कि देश में महंगाई किस दिशा को जायेगी। इस सरकार के कार्यकाल में यह साबित हो गया है कि यूपीए सरकार अब तक की भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है इस सरकार ने देश को घोटालें, भ्रष्टाचार, महंगाई के अलावा कुछ नही दिया।
————————————————————
पेट्रोल के दाम बढ़ाये जाने की भाजपा महानगर ने की घोर निन्दा
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने पेट्रोल के दामों में 2.31 रूपये की बढ़ोत्तरी किये जाने की घोर निन्दा करते हुये कहा कि यूपीए सरकार की उलटी गिनती प्रारम्भ हो गयी है। महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है और इस सरकार से मुक्ति पाना चाहती है। महंगाई से चैतरफा हाहाकार पहले से ही मचा हुआ था और अब पेट्रोल मूल्यवृद्धि कर यूपीए सरकार ने आग में घी डालने का कार्य किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
- उत्तराखण्ड की मदद के लिए लोग पीडि़त राहत कोष में खुलकर दान दें: मुख्यमंत्री
- उत्तराखण्ड को सम्पूर्ण राहत शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी: अखिलेश यादव
- प्रदेश सरकार के मंत्रियों तथा विधायकों द्वारा अब तक 71,50,000 रु0 की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त राहत कोष में दान दी गई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तराखण्ड की सहायता हेतु लोगों द्वारा दान की जा रही सम्पूर्ण धनराशि शीघ्रातिशीघ्र वहां की सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में उत्तराखण्ड को अधिक से अधिक सहायता की आवश्यता है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज उनके सरकारी आवास पर केजीएमयू के वी.सी. डाॅ0 डी.के. गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री पीडि़त राहत कोष के लिए 1.1 करोड़ रुपए के चेक भेंट के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उत्तराखण्ड की सहायता के लिए अधिक से अधिक दान करें। श्री यादव ने दानकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
केजीएमयू के डाॅक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा यह धनराशि अपने दो दिन के वेतन के दान से एकत्र की गई है। केजीएमयू द्वारा उत्तराखण्ड की सहायता के लिए 15 डाॅक्टरों की टीम पहले ही भेजी जा चुकी है तथा दवाइयां व कम्बल भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह भी उपस्थित थे।
उधर, प्रदेश सरकार के मंत्रिगण भी मुख्यमंत्री पीडि़त राहत कोष में बढ़-चढ़ कर दान दे रहे हैं। सरकार के मंत्रियों/विधायकों (जिनकी कुल संख्या 120 है) द्वारा आज तक 71,50,000 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त राहत कोष में दान की जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
आज यहां श्री दुर्गा शिक्षा निकतेन महाविद्यालय, छोटा भरवारा, गोमतीनगर, लखनऊ में ‘‘आधुनिक भारत के निर्माण में डा0 राम मनोहर लोहिया का योगदान’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि, विधान सभा अध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार, श्री के0 विक्रमराव थे।
संगोष्ठी में लगभग 30 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री जगजीवन प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राम शंकर यादव, अध्यक्ष श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन समिति ने किया।
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया ने गैर बराबरी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का मंत्र दिया ताकि राजनीति और समाजनीति से प्रदूषण समाप्त होे। उन्होंने कहा कि डा0 लोहिया क्रांतिकारी समाज निर्माता और उत्कृष्ट राजनेता तथा मौलिक विचारक थे। उनकी प्रासंगिकता को आंकने के लिये हमें उनके व्यक्तित्व एवं विचारों का गहन अध्ययन करना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री के0 विक्रमराव ने डा0 लोहिया के विविध जीवन प्रंसगों के साथ अपने अनुभव बताये। उन्होंने डा0 लोहिया के धर्म एवं राजनीति पर विचारों की वर्तमान संदर्भ में व्याख्या करते हुये कहा कि आज धर्म और राजनीति दोनों भटकाव के शिकार हो गए हैं। डा0 लोहिया के विचार आज भी दिशा निर्देशक एवं प्रासंगिक हैं।
देवास (मध्य प्रदेश) से आयीं डा0 सीमा सोनी, असि0 प्रो0 राजनीति विज्ञान ने डा0 लोहिया के वर्ण एवं जाति संबंधी विचारों की विवेचना करते हुये कहा कि डा0 लोहिया राजनीति को अल्पकालिक धर्म मानते थे और कहते थे कि बुराई के खिलाफ लड़ाई का ब्रत हर कार्यकर्ता को लेना चाहिये। समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय कार्यकर्ता श्री दीपक मिश्रा ने डा0 लोहिया की हिमालय बचाओ नीति की वर्तमान में प्रासंगिकता पर जोर देते हुये गोवा मुक्ति आंदोलन में उनके योगदान की भी चर्चा की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के एसो0प्रो0 डा0 विनोद सिंह ने डा0लोहिया के आर्थिक विचारों और प्रो0 डी0 एस0 यादव, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय ने डा0लोहिया के सामाजिक आर्थिक न्याय की अवधारणा पर प्रकाश डाला। डा0 मलय तिवारी ने प्रजातांत्रिक समाजवाद पर और डा0मुंजला उपाध्याय ने समाज में विकास के साथ विनाश की वृत्ति पर चर्चा की। डा0 संदीप पटेल ने लोहिया के आर्थिक वैषम्य और उसे दूर करने के उपायों की चर्चा की।
डा0 अंशु केडिया, असि0 प्रो0, ए0पी0सेन गल्र्स महाविद्यालय, लखनऊ ने डा0 लोहिया की हिमालय बचाओं और नदिया साफ करो की वर्तमान में प्रासंगिकता पर बल दिया। संगोष्ठी का संचालन प्रो0 राम गणेश यादव, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने पेट्रोल, सी0एन0जी0 और पी.एन.जी. के मूल्यों में वृद्धि को जनता के साथ धोखा बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी को कांगे्रस सरकार का चुनावी आर्थिक प्रबंधन बताया तथा कहा कि जब से पेट्रोल के दाम का निर्णय तेल कम्पनियों के हवाले किया गया है तब से बेतहाशा मूल्य वृद्धि हो रही है।
डा0 मिश्र ने कहा कि पेट्रो पदार्थो के दाम बढ़ने से बेतहाशा मंहगाई बढ़ेगी और आम आदमी का जीना मुहाल हो जायेगा। भाजपा इस मूल्य वृद्धि का तीखा विरोध करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com