Archive | June 7th, 2013

मार्ग दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु, 09 लोग घायल

Posted on 07 June 2013 by admin

06.06.13 को थाना भमौरा क्षेत्रान्तर्गत बजरी से भरा हुआ ट्रक बदायूॅं की तरफ से बरेली जा रहा था। सामने से आ रही रोडबेज बस से टकरा गयी। जिससे 04 लोगों 1.कु0सुनैना उम्र 08 वर्ष, 2. कु0सातकी उम्र 12 वर्ष पुत्रीगण
आदर्श मौर्य, निवासीगण जलंदरी सराय, थाना कोतवाली, जनपद बदायूॅं, 3.कृष्णपाल उम्र 30 वर्ष,(रोडबेज बस चालक) निवासी इनायतपुर, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली व 4. 01 व्यक्ति उम्र 28 वर्ष नामपता अज्ञात की मृत्यु हो गयी तथा 09 लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु सिद्ध विनायक अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना भमौरा पर अभियोग पंजीकृत कर ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बदमाशों और ग्रामीणांे के मध्य मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मृत्यु

Posted on 07 June 2013 by admin

05-06-2013 को थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने एक साथी की हत्या कर गांव रनवारी में फेंका गया । जिस पर आसपास के गांव वालों द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया । भागते हुए बदमाशों की गाड़ी ग्राम साखी थाना बरसाना जनपद मथुरा में पलट गयी । गांव वालों द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया जिससे एक ग्रामीण राजवीर निवासी गांव साखी थाना बरसाना जनपद मथुरा घायल हो गये। ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर दो बदमाशों जीतेन्द्र निवासी रहमापुर सियावली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर व मुकेश निवासी 137 विद्यानगर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को पकड़ लिया गया । दो बदमाश भागने में सफल हो गये । मौके से एक मारूति 800 कार डीएल-9सीएन-2521 क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई । घायल राजवीर को उपचार हेतु आगरा भेजा गया । उपचार के दौरान दिनांक 06-06-13 को राजवीर की मृत्यु हो गयी । घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस संबंध में थाना छाता पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

10 जुआरी गिरफ्तार-01,86,180 रूपया नगद व 10 मोबाईल फोन बरामद

Posted on 07 June 2013 by admin

05.06.13 को थाना ताजगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला लकावली में दबिश देकर जुआ खेलते हुये 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01,86,180 रूपये नगद, ताश की गड्डी व 10 मोबाईल फोन बरामद हुये।
इस संबंध में थाना ताजगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    सुरेश, निवासी अततौरी, थाना सिकन्दरा, जनपद आगरा।
2.    दशरथ, निवासी लकावली, थाना ताजगंज, जनपद आगरा।
3.    पुरूषोत्तम, निवासी रामबाग, थाना एत्माद्दौला, जनपद आगरा।
4.    रामबीर सिंह, निवासी बमरौली कटारा, थाना डौकी, जनपद आगरा।
5.    गजेन्द्र, निवासी मण्डी, थाना नाई की मण्डी, जनपद आगरा।
6.    मो0जहीर, निवासी अबूउल्लाह की दरगाह, थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा।
7.    ज्ञानेन्द्र सिंह, निवासी बोदला, थाना जगदीशपुरा, जनपद आगरा।
8.    राधेश्याम, निवासी नगला अरहर, थाना ताजगंज, जनपद आगरा।
9.    अमर सिंह, निवासी मियांपुर, थाना ताजगंज, जनपद आगरा।
10.    श्रीमती रितू पत्नी हरीश कुमार, निवासी मारूति स्टेट बोदला, थाना जगदीशपुरा,     जनपद आगरा।
बरामदगी
1.    01,86,180 रूपये नगद
2.    ताश की गड्डी
3.    10 मोबाईल फोन

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फर्मे-डाई स्के्रप व घटना मे प्रयुक्त आयशर कैन्टर बरामद

Posted on 07 June 2013 by admin

31.05.13 की रात्रि को थाना मसूरी के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र मे पाइ्रप बनाने वाली फैक्ट्री मे कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा गार्ड रियाज अहमद निवासी दरावा थाना सुरन कोर्ट जनपद पुंछ (जम्मू कश्मीर) को बन्धक बनाकर गार्ड से उसकी लाइसेंसी बन्दूक व श्रमिकों से मोबाइल फोन, नकदी, फर्मा, डाई, स्क्रेप आदि सामान लूट कर, आयशर कैन्टर मे भर कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना मसूरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 5/6..06.13 को थाना मसूरी पुलिस द्वारा देहरा झाल के पास से 05 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है जो रात के समय घर से निकलते थे और योजना के अनुसार नियत स्थान पर एकत्रित होकर गाडी एंव अस्लाहो से लैस होकर, फैक्ट्ररियों को अपना निशाना बनाते थे। फैक्ट्ररियांे मे मौजूद गार्ड, लेवर व अन्य लोगो को डरा धमकाकर मारपीट कर उनका सामान लूट ले जाते थे तथा लूटे गये सामान को कबाडी यासीन पुत्र शराफत निवासी दिसौरा थाना मुण्डाली जनपद गाजियाबाद को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त
1.    रिंकू निवासी सिवाया थाना धौलाना जनपद हापुड।
2.    अमित निवासी भैसरौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3.    नरेन्द्र निवासी सिवाया थाना धौलाना जनपद हापुड।
4.    अशोक निवासी सिवाया थाना धौलाना जनपद हापुड।
5.    यासीन निवासी दिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1.    लूटी गयी लाइसेंसी बन्दूक-नं0-19413-03
2.    लूटे गये 04 मोबाइल फोन
3.    फर्मे, डाई, स्क्रेप, नकदी
4.    घटना मे प्रयुक्त आयशर कैन्टर नं0 यूपी-16 एफ-9608

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाहन चोर गिरफ्तार-चोरी की 02 कारें बरामद

Posted on 07 June 2013 by admin

06.06.13 को थाना बर्रा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शास्त्री चैक के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। इसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 कारें बरामद हुयी।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बरामद सैन्ट्रो कार जनपद इलाहाबाद से व इण्डिका कार महाराष्ट्र से चोरी करना बताया।
इस संबंध में थाना बर्रा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    मोहम्मद रिजवान, निवासी नईगंज, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर     हालपता-मो0बलुआघाट, थाना मुट्ठीगंज, जनपद इलाहाबाद।
बरामदगी
1.    01 इण्डिका कार
2.    01 सैन्ट्रो कार
05 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी लाइसेंसी बन्दूक, 04 मोबाइल फोन,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

30 हजार रूपये उत्कोच लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0

Posted on 07 June 2013 by admin

श्री प्रमोद शर्मा, निवासी बनफला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद से उसकी जमीन की पैमाईश करने हेतु उत्कोच मांगे जाने की शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, मेरठ इकाई के नेतृत्व में ट्रैप टीम द्वारा दिनांक 06-06-13 को श्री सुनील चैधरी, लेखपाल, लोनी क्षेत्र जनपद गाजियाबाद को रू0-30,000/- का उत्कोच लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में आरोपी के विरूद्ध थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कराकर विवेचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कार्यकारिणी की बैठक 7, 8 व 9 जून को गोवा में

Posted on 07 June 2013 by admin

जून 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह 12 जून को लखनऊ आयेंगे। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कार्यकारिणी की बैठक 7, 8 व 9 जून को गोवा में होगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की 12 जून को बैठक होगी।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में 12 जून को होने वाली बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं उ0प्र0 के प्रभारी अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी 8 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री, सभी मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, सभी  प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजको को आमंत्रित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला प्रभारियों की घोषणा

Posted on 07 June 2013 by admin

जून 2013

भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के 14 प्रकोष्ठों के संयोजको सहित पार्टी के जिला प्रभारियों की घोषणा की। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि विनीत  अग्रवाल शारदा को व्यापार प्रकोष्ठ, डा0 देवदत्त शर्मा को सूचना अधिकार प्रकोष्ठ(आर.टी.आई.) का संयोजक तथा उवर्शी शर्मा को सहसंयोजक , कै0 चन्दन सिंह नेगी को उत्तराखण्ड सम्पर्क प्रकोष्ठ, संदीप शाही को एन0जी0ओ0, श्रीमती अल्पना तलवार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक तथा रामबोध पाण्डेय व धन्नू लाल गौतम को सहसंयोजक, बहोरन लाल मौर्य को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, लोटनराम निषाद को मछुवारा प्रकोष्ठ, शिव शंकर सैनी को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, आनन्द मोहन भटनागर को दूरसंचार उपभोक्ता प्रकोष्ठ, हेमन्त द्विवेदी को जल प्रबंधन प्रकोष्ठ, ब्रिजेन्द्र अग्रवाल को भारी उद्योग प्रकोष्ठ, रामकुमार शुक्ला को सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र सिंह दाड़ी को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक तथा एस0एन0 पाण्डेय को श्रम प्रकोष्ठ का सहसंयोजक, कै0 बी0बी0 सिंह को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि डा0 सुभाष शर्मा, अमित पुरी, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी व मुरारी लाल अग्रवाल को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया है।

श्री पाठक ने बताया आज पार्टी संगठन के जिला प्रभारियों की भी घोषणा की गई। लखनऊ महानगर में मुकुट बिहारी वर्मा, लखनऊ जिला में सुभाष त्रिपाठी, रायबरेली में राजेन्द्र तिवारी, सीतापुर में अनूप गुप्ता, लखीमपुर में श्रीमती अनुपमा जायसवाल, हरदोई में लोकेन्द्र प्रताप सिंह, अम्बेडकर नगर में विजय बहादुर पाठक, बाराबंकी में भिखारी सिंह, बलरामपुर में रमाकान्त तिवारी, बहराइच में शेष नारायण मिश्रा, गोण्डा में डा0 महेन्द्र सिंह, श्रावस्ती में श्रीमती मधु मिश्रा, फैजाबाद में जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, उन्नाव में जय पाल सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि बरेली जिला में जे0पी0एस0 राठौर, बरेली महानगर में सुरेश खन्ना, शाहजहांपुर में धर्मपाल सिंह, पीलीभीत में बी0एल0वर्मा, बदायूॅ में राजेश अग्रवाल को जिला प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि रामपुर में गोपाल अंजान, मुरादाबाद में जिला ओमप्रकाश गोला प्रजापति, मुरादाबाद महानगर मंे श्रीमती लीना सिंघल, शामली में आशू वर्मा, जे0पी0नगर मे लोकेन्द्र सिंह चैहान, बिजनौर में भूपेन्द्र सिंह, सहारनपुर जिला में भारतेन्द्र सिंह, सहारनपुर महानगर में जयकरन गुप्ता, मुजफ्फरपुरनगर में अश्विनी त्यागी, मेरठ जिला में नीरज शर्मा, मेरठ महानगर में नवाब सिंह नागर, गाजियाबाद जिला में जसवंत सैनी, गाजियाबाद महानगर में वीरेन्द्र सिंह सिरोही, हापुड़ में श्रीमती विमला बाथम, नोएडा महानगर में श्रीमती लज्जारानी गर्ग, गौतमबुद्ध नगर में अमित अग्रवाल, बागपत में श्रीमती कान्ता कर्दम, सम्भल में सूर्य प्रकाश पाल, बुलन्दशहर में नरेश सिरोही को जिला प्रभारी बनाया गया है।

श्री पाठक ने बताया कि झांसी महानगर में पुष्पेन्द्र चन्देल, झांसी जिला में मूलचन्द्र निरंजन, बांदा में बाबू राम निषाद, महोबा में बृज किशोर गुप्ता, चित्रकूट में राजेश सिंह सेंगर, हमीरपुर में जयदेव पुरोहित, जालौन में साध्वी निरंजन ज्योति तथा ललितपुर में सुबोध गुबरेले को जिला प्रभारी बनाया गया है।

उन्होनंे बताया कि कानपुर महानगर में राधेश्याम गुप्ता, कानपुर देहात में श्रीमती कृष्णा पासवान, कानपुर ग्रामीण में अशोक दुबे, इटावा में सत्यपाल सिंह, कन्नौज मे श्रीमती नीलिमा कटियार, फर्रूखाबाद में बालचन्द्र मिश्रा, फतेहपुर में हनुमान ंिमश्रा तथा औरैया में श्रीमती सरिता भदौरिया को जिला प्रभारी बनाया गया है।

श्री पाठक ने बताया कि वाराणसी जिला में प्रभा शंकर पाण्डेय, वाराणसी महानगर में श्री बृजेश शर्मा, गाजीपुर में डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रतापगढ़ में डा0 एम0पी0 सिंह, संतरविदास नगर में रमेश मिश्रा, जौनपुर में गोविन्द नारायण शुक्ला, सुल्तानपुर में विन्ध्यवासिनी कुमार, अमेठी में विभूति नारायण सिंह, इलाहाबाद जिला में लाल बहादुर सिंह, इलाहाबाद महानगर में लक्ष्मण आचार्य, चन्दौली में अशोक धवन, कौशम्बी में रणजीत सिंह कुशवाहा, मीरजापुर में सुरेन्द्र सिंह तथा सोनभद्र मंे गंगा सागर दुबे को जिला प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि आगरा जिला में श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, आगरा महानगर में रविकान्त गर्ग, मथुरा मे  राम प्रताप चैहान, फिरोजाबाद जिला में श्रीमती बेबीरानी मौर्या, फिरोजाबाद महानगर में ओम प्रकाश सिंह, एटा मंे भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ जिला में देवेन्द्र शर्मा, अलीगढ़ महानगर पुुरूषोत्तम खण्डेलवाल, हाथरस में रविकान्त गर्ग, मैनपुरी मे विपिन वर्मा ’डेविड’ तथा कासगंज मे रामनरेश अग्निहोत्री को जिला प्रभारी बनाया है।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जिला में श्रीराम चैहान, गोरखपुर महानगर में सत्यदेव सिंह, आजमगढ़ में दयाशंकर सिंह, देवरिया में अष्टभुजा शुक्ला, संतकबीर नगर में लल्लन त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर में डा0 समीर सिंह, महराजगंज में उपेन्द्र शुक्ला, मऊ में चिरंजीव चैरसिया, कुशीनगर में विनोद राय, बस्ती में जनार्दन गुप्ता तथा बलिया में रमेश सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रभारियों की घोषणा

Posted on 07 June 2013 by admin

जून 2013  मा0 प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के अनुमोदन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ उ0प्र0 के प्रदेश सहसंयोजक के रूप मंे श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी इलाहाबाद, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति के रूप में श्री मनोज शुक्ला लखनऊ, क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के रूप में श्री रजनीकांत मणि त्रिपाठी कुशीनगर, सह क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के रूप में श्री प्रभुनाथ मिश्र देवरिया व श्री उमेश श्रीवास्तव गोरखपुर और इसी क्रम में जिला संयोजक के रूप में श्री राघवेन्द्र शर्मा बदायूॅ, श्री उमेश पटौदी संभल, श्री अनंगपाल सिंह तोमर औरैया व श्री आनन्द कुमार सिंह कन्नौज को एतद् द्वारा मनोनीत  किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘नक्सली आन्दोलन नहीं, गद्दारी है’’ ……स्ंजय कुमार आजाद

Posted on 07 June 2013 by admin

किसी भी समस्या का हल हिंसा नहीं हो सकता ना ही हिंसा को हिंसा से खत्म की जा सकती है। विशेषकर भारतीय लोकतंत्र में तो हिंसा का कोई स्थान ही नहीं है, जहाँ हर कोई को चुनकर यहाँ तक कि विदेशी नागरिक (एम. सुब्बा राव, असम ?) भी इस लोकतंत्र में संसद का सिरमौर बन बैठता, फिर भारत के लोगों को क्या कहना। फिर भी कुछ लोगों ने इस्लाम की भांति तलवार के बल पर अपना बर्चस्व फैलाने का जो ध्येय बनाया वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। तथाकथित नक्सली हिंसा आज जिस मुकाम पर है वह सर्वहारा वर्ग का आन्दोलन नहीं रक्तपिपासु देशद्रोहियों का देश के प्रति गद्दारी है, जिसे किसी भी सभ्य देश या समाज से मान्यता नहीं मिल सकती है। देश का दुर्भाग्य है कि मुगलों और अंग्रेजों के जाने के बाद भी देश का आम नागरिक राष्ट्रीय उतरदायित्व के प्रति संवेदनषील नही हुआ है। वह देश की सम्प्रभुता से विद्रोह और  संविधान के प्रति संदेह जताता है, यहाँ तक कि इस लोकतंत्र से भी आजादी का सपना देखता है और इस लोकतंत्र को लहुलुहान कर रहा है। जिसका मूल समस्या इस देश की शैक्षणिक व्यवस्था से है। शिक्षा का जिस रूप का प्रयोग भारत वर्ष में आजादी के पूर्व और बाद हुआ, वस्तुतः वह क्षेत्रीय एवं अराष्ट्रीय तत्वों को उभारा। कभी पंथ के नाम पर, कभी भाषा के नाम पर तो कभी व्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर और अब आंतकियों और देशद्रोहियों के गिरोह के प्रबंधक मानवाधिकारों के नाम पर जो कर रहे हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस नक्सली हिंसा की वकालत जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ एवं गैर सरकारी संगठनों के स्वनाम धन्य अराष्ट्रीय तत्वों ने किया, उसका परिणाम इस देश के लिए और यहाँ की संविधान के लिए घातक साबित हो रहा है। 2 मार्च 1967 को पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव नक्सलबाड़ी में फूटा चिंगारी आज जिस विभत्स रूप को आकार किया, वह मानवता के लिए कलंक है। 18 मई 1967 को कानू सान्याल के नेतृत्व में जमींदारों के लिए संघर्ष का आह्वान हुआ, जो 24 मई 1967 को जंगल संथाल के द्वारा जमींदार पर आक्रमण कर आगाज किया। एक लोकतांत्रित व्यवस्था का सड़ांघ के प्रतिफल ही इस दौर में पहला वर्ग संघर्ष का हिंसात्मक रूप प्रारंभ हुआ था। किसान आन्दोलन के रूप में पैदा हुआ नक्सल संघर्ष आज देश की एकता व सम्प्रभुता के लिए खतरा बना हुआ है। इस तथाकथित नक्सली हिंसा को चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों से परोक्ष समर्थन और भारत के कुछ तथाकथित राजनीतिक दलों का आर्शीवाद भी प्राप्त है। इस देश के कुछ बुद्धिजीवि पत्रकार, शिक्षण संस्थाओं और मानवाधिकार की बातें करने वाले देशद्रोही तत्वों का समर्थन मिलता है और हमारी सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती है। हमारे अर्द्धसैनिक बलों को हाथ बांधकर उन दुर्दान्त रक्त पिपासुओं से लड़ने को भेजा जाता है। पशुपति से तिरुपति तक बना ‘रेड-कारिडोर’ उन रक्त पिपासुओं का जमावड़ा है, जिसे भारत की संविधान पर विश्वास नहीं है। उसे सिर्फ हिंसा और हिंसा पर विश्वास है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सुकमा घाटी में नक्सली हिंसा का जो विभत्स रूप देश के लोगों के सामने आया, वह अत्यंत घृणित व निन्दनीय है। इस नक्सली हिंसा या इसके घृणित विचारों को कभी भी इस देश के नागरिकों का समर्थन नहीं मिला है। कभी भी इस देश के आम नागरिक ऐसी गतिविधियों का समर्थन नहीं किया, भले ही इस देश की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए भोले-भाले जनजातियों को इसका समर्थक बता देती है। इन जनजाति बंधुओं का दुर्भाग्य है कि वे कुछ ना करते हुए भी दोनों के गोलियों का शिकार होते हैं। चूंकि नक्सली उन्हें डराकर आतंक का माहौल पैदा करते हैं और देश के सुरक्षा बलों को इन देशद्रोही नक्सलियों के सफाए करने का आदेश नहीं है? बैलेट के बजाए बुलेट में विश्वास करने वाले इन नक्सली आतंकवादियों का जिसमें महिलायें भी बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। भारत का बिखरता परिवार का प्रतिफल है। जिस नृशंसता का विभत्स रूप इन महिलाओं ने 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के सुकमा घाटी में दिखाया, वह इस देश की संस्कार और संस्कृति का गिरता रूप है। श्री महेन्द्र कर्मा जैसे जाबांज को ना तो इस देश के शासक ना विपक्ष और ना ही यहाँ के न्याय ने संरक्षण दिया। 2005 में श्री महेन्द्र कर्मा ने इन नक्सलियों के विरोध में ‘सलवा जुड़ूम’ आन्दोलन चलाया। हालांकि लोकतांत्रिक परम्पराओं में सलवा जुड़ूम की मान्यता नहीं दी जा सकती, किन्तु आत्म रक्षार्थ इसे नैतिक समर्थक समाज के लोगों ने दिया। अपने जुझारू चरित्र के कारण ही बस्तर टाइगर के नाम से विख्यात श्री महेन्द्र बैठा नक्सलियों के साथ-साथ अपने हीं राजनीतिक दल के आंखों के किरकिरी बन गये थे। श्री महेन्द्र कर्मा ने इन नक्सली आतंकियों से मुकाबला कर जिस लहजे में सामाजिक चेतना को जागृत कर उन पीडि़त शोषित लोगों में आत्मबल को जाग्रत किया, उससे नक्सलियों के साथ वोट की राजनीति करने वाले दलों ने भी अपने लिए भयावह माना। फलतः 25 मई 2013 को श्री महेन्द्र कर्मा को नक्सलियों और राजनीतिक साथियों के बिछाए जाल में फंसकर अपने लोगों को बचाने हेतु शहीद होना पड़ा और उनके शरीर को 78 बार चाकुओं से गोंदा गया। 56 गोलियाँ उन्हें दागी गयी। हद तो तब हो गयी जब उन रक्त पिपासु भेडि़यों ने उनके मृत शरीर पर नृत्य किया। क्या यह किसी विचारधारा का रूप था? कदापि नहीं? एक आतंकवादी के मौत पर इस देश में जो तांडव मचता है, मानवाधिकार के नाम पर जो हाय-तौब्बा मचती है, उससे देश- विदेशों में भारत का सिर नीचा होता है। ऐसे गिरोह श्री महेन्द्र बैठा पर हुए अमानवीय घृणित रूप पर किस बिल में दुबके हैं? कहाँ उनकी मर्दानगी छिपी है? देशद्रोहियों के मौत पर विलाप करने वाला वह भांड-चारण और विदेशी दल्लों के इस गिरोह का कोई अता-पता नहीं, आखिर क्यों? अंततः भारत के नागरिकों को इन मानवाधिकारवादियों को देश का दुश्मन ही मानना चाहिए। ये इस देश के संसाधनों का भक्षण कर संविधान का क्षरण करनेवालों का रक्त पिपासु गिरोह है जो लोकतंत्र के लिए घातक है। ये देश के लिए सबसबे बड़ शत्रु हैं, इसमें कोई संशय नहीं? ये नक्सली देश के सुरक्षा बलों, नेताओं, नागरिकों पर हमला करते हैं, लाशों का विभत्स रूप देते, शहीद लोगों के पेटों को चीरकर बम रखते हैं, और वैसे विचार के लोगों के साथ संवेदना रखने वाले देशद्रोही उनसे भी ज्यादा भयंकर है। जब देश के पूर्वोत्तर और कश्मीर जैसे भूभाग पर आतंकियों से समाज की रक्षा करने हेतु हमारी सेना लगाई जा सकती है। खालिस्तानी हिंसा से रक्षा करने आपरेशन ब्लू स्टार करबाई जा सकती है तो इन खुंखार रक्त पिपासुओं के विरुद्ध सेना नहीं उतराने की जो वकालत कर रहे हैं, वह देश को और समाज को रक्त पिपासुओं के आगे डालना चाहते है। वर्ष 2011 में 1760, वर्ष 2012 में 1412 बारदात इन नक्सलियों ने किया, जिनमें क्रमशः 469 एवं 300 नागरिक तथा 142 एवं 114 सुरक्षाबल इन भेडि़यों के हाथों शहीद हुए। ऐसे में भी यदि इन भेडि़यों के प्रति कोई सहानुभूति है तो वह देशद्रोह से कम नहीं है। इन लोगों  के प्रति नरमी भारतीय लोकतंत्र और      संविधान के प्रति गद्दारी एवं यहाँ के नागरिकों के प्रति विश्वासघात है। माओवादियों ने जिस घृष्टता का परिचय दिया, वह किसी असंवेदनशील देश की सरकार ही सह सकती है। इतने सुरक्षा बलों और नागरिकों के हताहत होने के बाद भी इस देश की सरकारी मशीनरी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जांच के नाम पर करोड़ों का बारे-न्यारे होंगे। क्या यही इस देश का भाग्य है। हमारे अर्द्धसैनिक बल या पुलिस सिर्फ आत्मबल की कमी और राजनीतिक बेडि़यों के कारण सुरसा की भांति फैलता यह खूनी खेल का शिकार बनती आ रही है। हिंसा, फिरौती, अपहरण, लेबी बसूलने वाले,नसबन्दी कर स्त्रियों को भोग करने वाले ए दण्डकारण्य में मारीचि सुबाहु और ताड़का जैसे दानवी दुराचारियों का यह वंशज बातचीत या पैकेज से नहीं बल्कि विश्वामित्र जैसे गुरू के संरक्षण में श्रीराम जैसों की सर के संधान से ही काबू किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in