जून 2013
भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के 14 प्रकोष्ठों के संयोजको सहित पार्टी के जिला प्रभारियों की घोषणा की। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि विनीत अग्रवाल शारदा को व्यापार प्रकोष्ठ, डा0 देवदत्त शर्मा को सूचना अधिकार प्रकोष्ठ(आर.टी.आई.) का संयोजक तथा उवर्शी शर्मा को सहसंयोजक , कै0 चन्दन सिंह नेगी को उत्तराखण्ड सम्पर्क प्रकोष्ठ, संदीप शाही को एन0जी0ओ0, श्रीमती अल्पना तलवार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक तथा रामबोध पाण्डेय व धन्नू लाल गौतम को सहसंयोजक, बहोरन लाल मौर्य को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, लोटनराम निषाद को मछुवारा प्रकोष्ठ, शिव शंकर सैनी को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, आनन्द मोहन भटनागर को दूरसंचार उपभोक्ता प्रकोष्ठ, हेमन्त द्विवेदी को जल प्रबंधन प्रकोष्ठ, ब्रिजेन्द्र अग्रवाल को भारी उद्योग प्रकोष्ठ, रामकुमार शुक्ला को सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र सिंह दाड़ी को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक तथा एस0एन0 पाण्डेय को श्रम प्रकोष्ठ का सहसंयोजक, कै0 बी0बी0 सिंह को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि डा0 सुभाष शर्मा, अमित पुरी, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी व मुरारी लाल अग्रवाल को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया है।
श्री पाठक ने बताया आज पार्टी संगठन के जिला प्रभारियों की भी घोषणा की गई। लखनऊ महानगर में मुकुट बिहारी वर्मा, लखनऊ जिला में सुभाष त्रिपाठी, रायबरेली में राजेन्द्र तिवारी, सीतापुर में अनूप गुप्ता, लखीमपुर में श्रीमती अनुपमा जायसवाल, हरदोई में लोकेन्द्र प्रताप सिंह, अम्बेडकर नगर में विजय बहादुर पाठक, बाराबंकी में भिखारी सिंह, बलरामपुर में रमाकान्त तिवारी, बहराइच में शेष नारायण मिश्रा, गोण्डा में डा0 महेन्द्र सिंह, श्रावस्ती में श्रीमती मधु मिश्रा, फैजाबाद में जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, उन्नाव में जय पाल सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि बरेली जिला में जे0पी0एस0 राठौर, बरेली महानगर में सुरेश खन्ना, शाहजहांपुर में धर्मपाल सिंह, पीलीभीत में बी0एल0वर्मा, बदायूॅ में राजेश अग्रवाल को जिला प्रभारी बनाया गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि रामपुर में गोपाल अंजान, मुरादाबाद में जिला ओमप्रकाश गोला प्रजापति, मुरादाबाद महानगर मंे श्रीमती लीना सिंघल, शामली में आशू वर्मा, जे0पी0नगर मे लोकेन्द्र सिंह चैहान, बिजनौर में भूपेन्द्र सिंह, सहारनपुर जिला में भारतेन्द्र सिंह, सहारनपुर महानगर में जयकरन गुप्ता, मुजफ्फरपुरनगर में अश्विनी त्यागी, मेरठ जिला में नीरज शर्मा, मेरठ महानगर में नवाब सिंह नागर, गाजियाबाद जिला में जसवंत सैनी, गाजियाबाद महानगर में वीरेन्द्र सिंह सिरोही, हापुड़ में श्रीमती विमला बाथम, नोएडा महानगर में श्रीमती लज्जारानी गर्ग, गौतमबुद्ध नगर में अमित अग्रवाल, बागपत में श्रीमती कान्ता कर्दम, सम्भल में सूर्य प्रकाश पाल, बुलन्दशहर में नरेश सिरोही को जिला प्रभारी बनाया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि झांसी महानगर में पुष्पेन्द्र चन्देल, झांसी जिला में मूलचन्द्र निरंजन, बांदा में बाबू राम निषाद, महोबा में बृज किशोर गुप्ता, चित्रकूट में राजेश सिंह सेंगर, हमीरपुर में जयदेव पुरोहित, जालौन में साध्वी निरंजन ज्योति तथा ललितपुर में सुबोध गुबरेले को जिला प्रभारी बनाया गया है।
उन्होनंे बताया कि कानपुर महानगर में राधेश्याम गुप्ता, कानपुर देहात में श्रीमती कृष्णा पासवान, कानपुर ग्रामीण में अशोक दुबे, इटावा में सत्यपाल सिंह, कन्नौज मे श्रीमती नीलिमा कटियार, फर्रूखाबाद में बालचन्द्र मिश्रा, फतेहपुर में हनुमान ंिमश्रा तथा औरैया में श्रीमती सरिता भदौरिया को जिला प्रभारी बनाया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि वाराणसी जिला में प्रभा शंकर पाण्डेय, वाराणसी महानगर में श्री बृजेश शर्मा, गाजीपुर में डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रतापगढ़ में डा0 एम0पी0 सिंह, संतरविदास नगर में रमेश मिश्रा, जौनपुर में गोविन्द नारायण शुक्ला, सुल्तानपुर में विन्ध्यवासिनी कुमार, अमेठी में विभूति नारायण सिंह, इलाहाबाद जिला में लाल बहादुर सिंह, इलाहाबाद महानगर में लक्ष्मण आचार्य, चन्दौली में अशोक धवन, कौशम्बी में रणजीत सिंह कुशवाहा, मीरजापुर में सुरेन्द्र सिंह तथा सोनभद्र मंे गंगा सागर दुबे को जिला प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि आगरा जिला में श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, आगरा महानगर में रविकान्त गर्ग, मथुरा मे राम प्रताप चैहान, फिरोजाबाद जिला में श्रीमती बेबीरानी मौर्या, फिरोजाबाद महानगर में ओम प्रकाश सिंह, एटा मंे भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ जिला में देवेन्द्र शर्मा, अलीगढ़ महानगर पुुरूषोत्तम खण्डेलवाल, हाथरस में रविकान्त गर्ग, मैनपुरी मे विपिन वर्मा ’डेविड’ तथा कासगंज मे रामनरेश अग्निहोत्री को जिला प्रभारी बनाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जिला में श्रीराम चैहान, गोरखपुर महानगर में सत्यदेव सिंह, आजमगढ़ में दयाशंकर सिंह, देवरिया में अष्टभुजा शुक्ला, संतकबीर नगर में लल्लन त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर में डा0 समीर सिंह, महराजगंज में उपेन्द्र शुक्ला, मऊ में चिरंजीव चैरसिया, कुशीनगर में विनोद राय, बस्ती में जनार्दन गुप्ता तथा बलिया में रमेश सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com