Archive | June 1st, 2013

7 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 10 ट्रांसफार्मर व मैजिक गाड़ी बरामद

Posted on 01 June 2013 by admin

29.05.2013 कोे थाना चिलकाना पुलिस द्वारा ग्राम भोजपुर गुर्जर के जंगल में पुलिस मुठभेड के दौरान 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से अवैध आग्नेयास्त्र व चोरी के 10 ट्रांसफार्मर व एक मैजिक गाड़ी बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

इस संबंध में थाना चिलकाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- मिन्टू उर्फ अक्षय नि0 हरडाखेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर

2- संजू नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

3- वीरसैन नि0 भाटखेड़ी थाना नागल जनपद सहारनपुर

4- अजय कुमार नि0 पिलखनी थाना सरसावा जनपद सहारनपुर

5- फरकू उर्फ बसंत नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

6- मिन्दर नि0 लक्ष्मणपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली,

7- सचिन उर्फ रघु नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

बरामदगी

1- 02 सीएमपी 12 बोर तथा 05 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस

2- चाकू-04

3- एक गाडी टाटा मैजिक नम्बर यूपी-11टी-8309

4- ट्रांसफार्मर 10

5- ट्रांसफार्मर का सामान क्वायल मशीन 07

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 करोड़ रूपये कीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

29-05-13 को थाना बर्रा क्षेत्रान्तर्गत तात्याटोपेनगर पुल से दो मूर्ति चोर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अष्टधातु की बुद्ध की मूर्ति 1.194 कि0ग्रा0 की बरामद हुई। बरामद मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रूपये है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मूर्ति को मुगीसापुर कानपुर देहात से लाकर परख हेतु सुनार के पास ले जा रहे थे । इस संबंध मंे थाना बर्रा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- दिनेश कुमार निवासी खडरा थाना चाॅदपुर जनपद फतेहपुर ।

2- कमलकान्त निवासी ततारपुर थाना राजपुर कानपुर देहात ।

-2-

बरामदगी

1- एक अष्टधातु की मूर्ति 1.194 कि0ग्रा0

पुलिस व बदमाशों के मध्य हुयी मुठभेड़ में

आरक्षी व ग्रामीण की मौत-एक अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मथुरा/थाना बरसाना

दिनांक 30.05.13 को थाना बरसाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हाथिया में आगरा क्राइम ब्रान्च की टीम अवैध हथियारों के व्यापार में लिप्त प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बरसाना की मदद से दबिश देने गयी थी। दबिश के समय बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग प्रारम्भ कर दी गयी। जिससे आगरा क्राइम ब्रान्च के दो आरक्षी सतीश व प्रेमवीर घायल हो गये। अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से गांव के एक व्यक्ति शहाबुद्दीन उम्र 65 वर्ष पुत्र इमामुद्दीन की झाडि़यो में शौच क्रिया करते समय गोली लगने से मृत्यु हो गयी पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुए घेराबंदी कर अभियुक्त खुल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरक्षी सतीश की उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। घायल आरक्षी प्रेमवीर का उपचार पुष्पांजलि अस्पताल, आगरा में चल रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. खुल्ली, निवासी ग्राम हाथिया, थाना बरसाना, जनपद मथुरा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 लुटेरे गिरफ्तार-लूटे गये रूपये बरामद

Posted on 01 June 2013 by admin

11.04.13 को थाना हसनगंज पर श्री राजेश सोनी, निवासी मलिहाबाद, जनपद लखनऊ के साथ जेवरात व रूपये लूटने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0 149/13 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के आधार पर कुल 06 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे। जिनमें से 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे लूट के जेवरात व रूपये बरामद किये जा चुके है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 29.05.13 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा हसनगंज तिराहा से 02 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटे गये रूपये बरामद हुये । शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. कैलाश सिंह उर्फ डाक्टर, निवासी लालपुर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव।

2. चन्द्रपाल सिंह उर्फ टिन्ना, नि0 खेरूआ अलाडाकपुर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव।

बरामदगी

1. लूट के 2400 रूपये नगद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

24.05.13 को थाना अचलगंज क्षेत्रान्तर्गत राजेश यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0चन्द्र प्रकाश, निवासी ग्राम बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव की जमीनी रजिश को लेकर गांव के ही रामशंकर आदि 05 लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 321/13 धारा 147/148/149/302 भादवि व 07 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। घटना में नामजद         03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिनांक 29.05.13 को थाना अचलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर आहूजा कोल्ड स्टोरेज के पास से हत्या के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त कांता व डण्डा बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. बिन्दाशंकर, निवासी बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव।

2. रामशंकर, निवासी बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव।

बरामदगी

1. घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कांता व डण्डा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

29/30.05.13 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला अशोक बिहार मुखर्जी कम्पाउण्ड में फाईनेंसर नीरज मित्तल उम्र 37 वर्ष की पैसे के लेने-देन को लेकर वसीम, निवासी मऊखेड़ा, थाना कोतवाली, जनपद बुलन्दशहर ने लाठी डण्डो से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पैसे के लालच में हत्या करने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

21.05.13 को थाना सिकन्दरा पर जगत सिंह, निवासी आजादनगर, कस्बा व थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुरदेहात ने सूचना दी कि इनका पुत्र अमन कुमार उम्र 09 वर्ष दिनांक 19.05.13 से गायब हो गया है काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला है। इस सूचना पर थाना सिकन्दरा पर गुमशुदगी अंकित कर बच्चे की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 29.05.13 को अमन कुमार के चचेरे भाई प्रदीप उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा अमन कुमार की हत्या कर शव को अपने मकान के पोर्टिको में गाड़ना बताया गया। जिसे ले जाकर इसकी निशादेही पर अमन के शव को बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि पैसे के लालच में अपहरण किया था किन्तु फिरौती की मांग नहीं कर पाया। राज खुल जाने के डर से हत्या कर दी थी। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

30.05.13 को थाना खैरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर में बहादुर उम्र 40 वर्ष जो गांव में स्थित विमल ईंट उद्योग में मजदूरी करता था, का शव भट्ठे से करीब 500 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है।

इस संबंध में थाना खैरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

30.05.13 को समय 0330 बजे थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत कैथरपुरवा मजरा सुनावां में बाबूलाल उम्र 67 वर्ष पुत्र रामसमुझ जायसवार की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के खिलाड़ी व रामक्लब पुत्रगण लौहरी जायसवार, गौतम पुत्र खिलाड़ी ने ईंटों से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

इस संबंध में थाना चांदा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार योजना पुनर्जीवित करने की घोषणा

Posted on 01 June 2013 by admin

  • पुरस्कार की धनराशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रु0 की गई

30 मई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार योजना को पुनर्जीवित करते हुए पुरस्कार की धनराशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है।

ज्ञातव्य है कि वीरता, खेलकूद एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले तथा इस क्षेत्र में पूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से वर्ष 2003 में यह पुरस्कार योजना लागू की गई थी, जिसे वर्ष 2009 में पूर्ववर्ती सरकार ने समाप्त कर दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु डेबिट एथारिटी फार्म भरें

Posted on 01 June 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा गणेश प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त विश्वविद्यालयों/राजकीय/सहायता प्राप्त अशासकीय/स्व वित्त पोषित महाविद्यालय/इंजीयिरिग/चिकित्सा/पालीटेक्निक/आई0टी0आई0 शिक्षण संस्थाओं के कुल सचिव/प्राचार्य/प्राचार्या/प्रबन्धक/सचिव/निदेशक/प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि ऐसे पात्र छात्र/छात्रा जिनका नाम वर्ष 2012-13 की छात्रवृत्ति की बेवसाइट इन्टरनेट पर उपलब्ध सूची में है, शासनादेश के अनुसार ऐसे समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए एक कैम्प का आयोजन करा कर छात्र/छात्राओं से डेबिट एथारिटी का फार्म भरवाकर बैंक में जमा कर एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी, आगरा के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि तत्काल प्रेषित की जा सकें।

उन्होंने बताया कि यदि संस्था/महाविद्यालय द्वारा डेबिट एथारिटी लेटर प्राप्त नहीं कराया जाता है तो छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति का भुगतान न होने की दशा में उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था  का होगा यदि संस्था के पास फार्म उपलब्ध न हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in