भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर की ओर से पत्रकारिता का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें पत्रकारिता एवं साहित्य के विशेषज्ञ गुणवत्त्तापूर्ण एवं खोजी खबरांे के लेखन का गुन सिखाएगें।
महांसघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने बताया कि महासंघ समय-समय पर पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारांे को लेखन में परिपक्य बनाने का कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में 15 व 16 जून को पत्रकारिता प्रशिक्षण की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें पंजीकरण के आधार पर पत्रकारों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंनें बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रुप से काशी विद्यापीठ बनारस पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डा० ओम प्रकाश सिंह, पत्रकारिता में साहित्य के अनायास प्रवेश को रोकने एवं साहित्य की जानकारी कथा समवेत के सम्पादक एवं साहित्यकार डा० शोभनाथ शुक्ल तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के विशेषज्ञ काशी प्रसाद यादव प्रशिक्षण प्रदान करेंगें ।
इस कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए 14 जून तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत व्यक्तियों को ही प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com