राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को गतिषील बनाने के लिए प्रदेष कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जनपदों में संगठन को ब्लाक, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के साथ-साथ बूथ स्तर तक गठन कराने हेतु जिला प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है।
श्री चैहान ने अपनी टीम के श्री भोपाल गुर्जर को मेरठ, चै0 बदन सिंह को मथुरा, रनवीर राणा पूर्व विधायक को हापुड़, प्रदीप चैधरी उर्फ गुडडू चैधरी को आगरा, राजेन्द्र सिंह चिकारा को गाजियाबाद, डाॅ0 हरी सिंह ढिल्लों पूर्व एम0एल0सी0 को अमरोहा, निरंजन धनगर को हाथरस, मंजीत सिंह को पीलीभीत, बृजबीर सिंह को बिजनौर, इलमचन्द कष्यप को शामली, सुभाष गोयल को फिरोजाबाद, चैधरी फहीमुददीन को मुरादाबाद, रामबाबू शास्त्री पूर्व एम0एल0सी को रामपुर, रामलखन यादव को फतेहपुर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल को उन्नाव, हाजी वसीम हैदर को लखीमपुर खीरी, डाॅ0 मीना वर्मा को हरदोई, अभय प्रताप सिंह को गोण्डा, इमरान हैदर रिजवी को कौषाम्बी, सुरेष अग्रहरि को कानपुर नगर, इन्दर सिंह चैहान को कानपुर देहात, आर0डी0 कुषवाहा को फर्रूखाबाद, मुमताज हुसैन अंसारी सेवा निवृत्त आई0पी0एस0 को भदोही, रामप्यारे सिंह पटेल एड0 को सोनभद्र, रामप्रसाद बिन्द को इलाहाबाद, चन्द्रबली यादव को प्रतापगढ़, राम मिलन चैहान को आजमगढ़, रजनी कान्त मिश्रा को महराजगंज, देव प्रकाष राय को मऊ, वासुदेव वर्मा को अम्बेडकर नगर, डाॅ0 सर्वानंद तिवारी को कुषीनगर तथा बद्री सिंह पटेल को मिर्जापुर जनपद का संगठन एवं सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया है। प्रभारियों को जिलाध्यक्ष से सामंजस्य स्थापित करके जनपद में संगठन को बूथ स्तर तक गठित कराना है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com