रोडवेज संविदा कर्मियों द्वारा अपनी जायज माॅगों को लेकर किये जा रहे कार्य बहिष्कार के कारण रोडवेज के उच्चाधिकारियों द्वारा जायज मांगो को न मानकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश दिया जाना न्याय संगत नहीं।
राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री पी0सी0 कुरील ने परिवहन निगम संविदा नियमित कर्मचारी संघर्ष मोर्चे के आवाहन पर कार्य वहिष्कार का समर्थन करते हुए कहा कि संविदा कर्मी अपनी जायज मांगो को लेकर कार्य वहिष्कार कर रहे थे रोडवेज के उच्चाधिकारी द्वारा दण्डात्मक बर्खास्तगी की कार्यवाही अनुचित है बतलाते हुए कहा कि रोडवेज उच्चाधिकारियों द्वारा यह निर्णय आत्मघाती साबित होगा प्रदेश में परिवहन सेवा ठप्प हो जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी।
श्री कुरील ने कहा कि रोडवेज के उच्चाधिकारी तानाशाही रवैय्या छोड़ दे बर्खास्त कर्मी को बहाल नहीं किया गया तो आगे विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
श्री कुरील ने कहा कि यह देश सबका है किसी व्यक्ति समुदाय को नहीं सभी को अपनी जायज मांगो को पूरा कराने का पूरा हक केन्द्र सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रू0 का नियमित वेतन देने का प्रावधान किया गया है अगर संविदा कर्मी वेतन बढ़ाने को मांग कर रहे है तो वह उचित है। राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन हर सम्भव उनकी मदद करेगा।
अनुसूचित जाति/जनजाति परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भवननाथ पासवान ने परिवहन निगम संविदा नियमित कर्मचारी संघर्ष मोर्चे द्वारा संविदा कर्मी की जायज मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार का निर्णय किया था उसका समर्थन करते हुए कहा है कि रोडवेज के उच्चाधिकारियोें द्वारा कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों के खिलाफ दण्डात्मक बर्खास्तगी की कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि तानाशाह रोडवेज उच्चाधिकारी अपना रवैय्या बदल ले एवं तानाशाही फरमानांे को वापस ले ले।
श्री पासवान ने कहा कि सपा की सरकार के इशारे पर संविदा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वह अनुचित है संविदा कर्मी अगर हड़ताल में चले गये तो जनजीवन प्रभावित होगा जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज उच्चाधिकारियों की होगी अगर बर्खास्त कर्मियो को बहाल नहीं किया गया तो विधानसभा सत्र में सभी संगठन मिलकर विधानसभा का घेराव करेगे।
श्री कौशल किशोर पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ0प्र0 सरकार के पूर्व राज्यमंत्री नें यह कहा कि यह कार्यवाही पूरी तरह से श्रमिक नीतियों के विरोध में है तथा लोकतांत्रिक तरीके से अंादोलन कर रहे परिवहन के संविदा कर्मियों व नियमित कर्मियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही लोकतंत्र विरोधी है।
पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 सरकार के पूर्व राज्यमंत्री कौशल किशोर राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी0सी0 कुरील अनुसूचित जाति/जनजाति परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भवन नाथ पासवान आवास विकास परिषद अध्यक्ष रघुनन्दन प्रसाद, ब्रिज कार्पोरेशन परिसंघ के केन्द्रीय अध्यक्ष छोटेलाल पंकज ने रोडवेज के महाप्रबन्धक की तीखी निन्दा करते हुए कहा कि बर्खास्त किये गये संविदा कर्मियों व निलम्बित किये गये कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाये अन्यथा पूरे प्रदेश के सभी निगमों व सरकारी कर्मचारियों द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के समर्थन में विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com