भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि की घोर निन्दा करते हुये इसे जनविरोधी करार दिया है। महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने कहा कि एक माह के भीतर 3 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाये जाने से देश की जनता की कमर पूरी तरह से टूट गयी है। यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई बढ़ती ही जा रही है। देश की जनता यूपीए सरकार के कार्यकाल में अपने आपको ठगा महशूस कर रही है। अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह महंगाई के मुद्दे पर मौन हैं। सहयोगी दल के रूप में सपा बसपा भी महंगाई का पुरूजोर विरोध नही कर रही है। आगामी चुनाव में देश की जनता यूपीए सरकार के साथ साथ बैशाखी बने सपा बसपा जैसे दलों को भी सबक सिखायेंगी।
महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने कहा कि देश की जनता ने यूपीए 2 सरकार को चुनते समय यह नही सोचा होगा कि देश में महंगाई किस दिशा को जायेगी। इस सरकार के कार्यकाल में यह साबित हो गया है कि यूपीए सरकार अब तक की भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है इस सरकार ने देश को घोटालें, भ्रष्टाचार, महंगाई के अलावा कुछ नही दिया।
————————————————————
पेट्रोल के दाम बढ़ाये जाने की भाजपा महानगर ने की घोर निन्दा
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने पेट्रोल के दामों में 2.31 रूपये की बढ़ोत्तरी किये जाने की घोर निन्दा करते हुये कहा कि यूपीए सरकार की उलटी गिनती प्रारम्भ हो गयी है। महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है और इस सरकार से मुक्ति पाना चाहती है। महंगाई से चैतरफा हाहाकार पहले से ही मचा हुआ था और अब पेट्रोल मूल्यवृद्धि कर यूपीए सरकार ने आग में घी डालने का कार्य किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com