Archive | June, 2013

किसान सभा का राज्य सम्मेलन सम्पन्न

Posted on 17 June 2013 by admin

राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ उत्तर प्रदेश किसान सभा का राज्य सम्मेलन सम्पन्न। यहां पिछले तीन दिन स चल रहा किसान सभा का राज्य सम्मेलन किसानों की समस्याओं पर राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन का समापन करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एन0के0 शुक्ला ने कहा कि किसान सभा देशभर में जारी किसान एवं कृषि विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष छेड़ने का ऐलान जुलाई में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन में करेगी। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण, ठेका खेती तथा खाद बीज, बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा। इसके पहले सम्मेलन में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ 20 से 27 जून तक प्रदेश भर में धरने, प्रदर्शन, घेराव करने का प्रस्ताव पास किया। सम्मेलन में आने वाले वर्षो के लिये सत्तावन सद्स्यीय राज्य कौंसिल का चुनाव किया गया। जिसमें काॅमरेड डी0पी0 सिंह को अध्यक्ष कर्मवीर सिंह व बाबूराम यादव को उपाध्यक्ष, काॅमरेड दीनानाथ सिंह को महामंत्री, भरत जी को संयुक्त मंत्री तथा काॅमरेड मुकुट सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा 23 सद्स्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। तमिलनाडु में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन के लिये 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। इसी के साथ भूमि अधिग्रहण एवं वितरण, लाभकारी फसल मूल्य के लिये तथा चीनी मिलों के निजीकरण के खिलाफ व साम्प्रदायिकता के खिलाफ व रंगराजन समिति के विरोध हेतु संघर्ष का ऐलान करते हुये नयी रणनीति तय की गई। अन्त में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डीपी सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलों से आये प्रतिनिधियों एवं सुलतानपुर के किसानों नवजवानों छात्रों सभी को क्रांतिकारी अभिवादन के साथ सम्मेलन के सम्मपन्न होने की घोषणा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काम का दाम मांगने पर दलित महिला को डाक्टर ने पिटवाया

Posted on 17 June 2013 by admin

वाह री पुलिस आज चैदह दिन हो गए परन्तु पुलिस अपनी जगह से हिली तक नही बसपा और सपा शासन में यही फर्क होता है बसपा शासन में ऐसे मामलों में पुलिस आरोपियों को लाॅकअप में ठूंस देती है। जबकि सपा शासन में आरोपी खुली हवा में बेखौफ घूमता है। मामला बढ़ैयाबीर स्थित सुलतानपुर डायग्नोस्टिक सेन्टर का है। जहां दलित महिला प्रभावती पिछले दो माह से झाडू पोछा का काम करती थी दो माह बाद जब प्रभावती वेतन मांगने डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालक डाॅ0 अग्रवाल के पास पहुंची तो डाॅ0 अग्रवाल अपने यहां कार्यरत अखिलेश से वेतन मांगने के लिए कहा अखिलेश के पास प्रभावती पहुंची तो उसने डाॅ0 अग्रवाल से वेतन मांगने के लिए कहा उक्त दलित महिला पुनः डाॅ0 अग्रवाल के पास पहंुची तो डाॅ0 अग्रवाल ने उसे वेतन देने के बजाय अपने ही स्टाफ अखिलेश से पिटवा दिया। अखिलेश ने प्रभावती के साथ अश्लील हरकत भी करने की कोशिश किया जिसकी शिकायत प्रभावती ने कोतवाली नगर मंे किया परन्तु आज तक प्रभावती को न तो पुलिस ने वेतन दिलवाया और न ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही किया अब हालात ये हो गए कि प्रभावती को राह चलते धमकाया जा रहा है कि अगर पुलिस के पास जाओगी तो हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा। पुलिस को शायद प्रभावती के साथ कुछ अनहोनी होने का इन्तेजार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकत्रियों की बैठक आहूत

Posted on 17 June 2013 by admin

जिलाधिकारी के0धनलक्ष्मी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त 14 परियोजनाओं में विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं कार्यान्वयन के सम्बन्ध में कार्यकत्रियों की बैठक आहूत की। बैठक में कार्यकत्रियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अनुपस्थित कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय काटने तथा माह जून का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को भी निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए दो दिन के अन्दर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। अन्यथा अनुपस्थित कार्यकत्रियों की मानदेय सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी। कुल 498 कार्यकत्रियां अनुपस्थित रही। बाल विकास परियोजना भदैंयां के कार्यालय पर बैठक के दौरान सीडीपीओ एवं सभी पाॅच मुख्य सेविकाएं अनुपस्थित रही। इसके लिए सीडीपीओ को दोषी मानते हुए उनका तथा मुख्य सेविकाओ का उक्त तिथि का वेतन काटते हुए माह जून का वेतन बाधित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अहम समाप्त होने पर ही परमात्मा का साक्षातकार सम्भ

Posted on 17 June 2013 by admin

शहर के रामलीला मैदान में पण्डित रामअवध मिश्रा गोरक्षा एवं जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित रामकथा में स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका काण्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवती किशोरी जी लक्ष्मी का अवतार है उनको रावण द्वारा दिखाये गये स्वर्ण आभूषण के सब्जबाग नहीं आकर्षित कर सकते। हनुमान जब माॅ सीता से आर्शिवाद लेकर जाने को तैयार हुए तो माॅ ने कहा कि प्रभु को याद दिलाना जब इन्द्र के पुत्र जयन्त ने मुझे प्रहार करके घायल कर दिया था। उस समय प्रभु ने उस पर तृण का वाण बनाकर छोड़ा था उसे तीनों लोकों में कही स्थानी मिला था। उसी तरह लंकापति का हाल हो। जब अहम समाप्त होता है तभी परमात्मा का साक्षात्कार होता है। जब कल करीब में होता है उस क्षण मानव इनके पास जाने के लिए व्याकुल होता है।
इसीक्रम में नौवे दिन स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका दहन पर चर्चा करते हुए कहा जब हनुमान अशोेक वाटिका में माता सीता से फल खाने की आज्ञा मांगे तब मॅं ने कहा मात्र जमीन पर गिरे हुए फल खाना शक्ती का सूत्र है किसी को परेशान करके मत खाओं। हनुमान के आॅखों में इतना तेज था जिसे देखकर राक्षस भय ग्रस्त हो गये इनकी पिटाई से वह भी सीता राम नाम का कीर्तन करने लगे। माया के चक्र में पड़ने वाले को कभी तृप्ती नहीं मिल सकती। कथा समापन अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा सामाजिक नैतिक उत्थान की मंशा से रामकथा का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है उन्होंने कथा में सहयोग करे वाले समस्त कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय तिवारी, मालती तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ल, जमुना मिश्रा, दीप चन्द्र, ओम रावत, बसन्त तिवारी, सतीश तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विशम्भर प्रसाद निषाद पर झूठा एवं मनगढ़न्त आरोप

Posted on 17 June 2013 by admin

बाॅदा। समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव, पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार विशम्भर प्रसाद निषाद के विरुद्ध न्यायालय द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बाॅदा के यहाॅ श्रीमती फूलकली पत्नी रामलाल निषाद नि0 ग्राम-डिघवट, थाना-चिल्ला, जनपद-बाॅदा द्वारा दाखिल 156 ‘‘3’’ सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत अभियुक्त चुनुबाद पुत्र रामलाल के अपहरण/हत्या का मुकदमा झूठा एवं मनगढ़न्त था।
श्री निषाद ने बताया कि श्री चुनुबाद पुत्र रामलाल नि0 ग्राम-डिघवट, थाना-चिल्ला जिला बांदा के विरुद्ध मु0अ0सं0-35/13 धारा-363, 366, 376 आई0पी0सी0 व 3 ‘क’ 4 लैंगिक अधिनियम 2012, थाना -चिल्ला में श्री शिवनायक निषाद पुत्र सोहनलाल नि0 ग्राम-डिघवट, थाना -चिल्ला, जिला-बांदा द्वारा दिनांक- 06-04-2013 को मुकदमा पंजीकृत कराया। जघन्य अपराध होने के कारण मुकामी पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश कर रही थी इसी दौरान अभियुक्त के परिवार के सदस्य कुछ तथाकथित काॅग्रेसी नेताओं के साजशान के षडयन्त्र करके मुझे बदनाम करने की वजह से अभियुक्त को गायब करा दिया गया तथा तथाकथित काॅग्रेसी नेताओं का नाम समाचार पत्रों के आधार पर रामपाल, उषा निषाद, ब्रम्हदत्त द्विवेदी, ज्योति निषाद, फूलकली, चुन्नी देवी, पुष्पा, राममिलन पटेल जिला सचिव सुमन शुक्ला, रामगोपाल निषाद, मो0 उमर दुर्रानी आदि द्वारा फर्जी एवं मनगढ़न्त प्रार्थना-पत्र अभियुक्त चुनुबाद के अपहरण/हत्या किये जाने के उच्च अधिकारियों को देते रहे जबकि अभियुक्त इन्ही के संरक्षणों में रिस्तेदारों के यहाॅ रुका था।
तथाकथित कांग्रेसियों के सह से श्रीमती फूलकली पत्नी रामलाल द्वारा न्यायालय द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी , बाॅदा के यहाॅ श्रीमती फूलकली निषाद बनाम शिवनायक आदि धारा-156 ‘3’ सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत वाद दाखिल किया गया जिसमें मुझे भी सह अभियुक्त बनाया गया जबकि उक्त अभियुक्त द्वारा शिवनायक निषाद की पुत्री के साथ बलात्कार किया था और बलात्कारी को बचाने के उद्देश्य के एक साजिशान के तहत मुकदमा दाखिल किया गया था। मा0 न्यायालय द्वारा श्रीमती फूलकली के प्रार्थना-पत्र को स्वीकार करते हुए सम्बन्धित थानाध्यक्ष को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना किये जाने के आदेश दिनाॅक 24.05.2013 को दिये गये थे।
सम्बन्धित न्यायालय द्वारा अभियुक्त चुनुबाद के विरुद्ध धारा-82/83 सी.आर.पी.सी. के तहत जारी किया गया। सम्बन्धित न्यायालय द्वारा जारी 83 के आदेशानुसार थानाध्यक्ष -चिल्ला द्वारा अभियुक्त की कुर्की की गयी। थाना-चिल्ला की पुलिस ने अभियुक्त चुनुबाद को गिरफ्तार कर लिया है जो सच्चाई सामने आ चुकी है। मेरी लोकप्रियता एवं छवि धूमिल करने व सरकार को बदनाम करने हेतु यह कृत्य कराया गया।
श्री निषाद ने बताया कि तथाकथित कांग्रेसी नेताओं के साजिशान से अभियुक्त चुनुबाद के अपहरण एवं हत्या का आरोप लगाया है एक राजनैतिक षडयन्त्र था। मेरे 22-23 वर्ष की राजनीति मंे कभी भी ऐसा घिनौना आरोप नही लगा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यसमिति की बैठक मंे उपस्थित सम्मानित पदाधिकारी

Posted on 17 June 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यसमिति की यह पहली बैठक श्री श्रीराम भगवान के लघु भ्राता लक्ष्मण जी द्वारा बसायी गयी यह नगरी आदि गंगा, गोमती तट के दोनांे ओर बसी है। जो पहले लखनपुर फिर लखनऊ बनी जो अब भारतवर्ष के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश की राजधानी अब लखनऊ के नाम से जानी जाती है हम सभी के प्रेणणा श्रोत ओजस्वी कुशल संगठनकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी का महानगर के कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन व वंदन करता हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के नेताओं सहित कार्यकारिणी समिति के सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक अभिनन्द करता हैं तथा आपसे यह कार्यसमिति पार्टी संगठन में सक्रिय सहयोग की कामना करता हैं।
21 मई, 2012 को पवित्र दिन मुझे प्रदेश नेतृत्व ने नगर भाजपा संयोजक बना कर दायुत्व का वहन करने का आदेश दिया। मैंने नगर के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को साक्षी मान कर उसी दिन से कार्य प्रारम्भ किया।
आप सबको अवगत है कि कार्य प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम चुनौती के रूप स्थानीय निकाय का चुनाव की घोषणा हो गयी।
मुझे यह कहते हुये गर्व का अनुभव हो रहा हैं कि इस चुनौती का सामना करनें में नगर का समूचा वरिष्ठ नेतृत्व जहां अपनी आर्शीवादात्मक भूमिका सक्रिय रूप से निभायी वहां नगर निकाय के बूथों पर सामान्य कार्यकर्ताओं ने पूरी क्षमता से कार्य करके उस चुनौती का सामना पूरी क्षमता से करते हुये निकाय के चुनाव में 47 सभासद 1 महापौर को विजयी बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया लखनऊ नगर प्रमुख की विजय 1 लाख 75 हजार से हुई हम इस सफलता की बूथ पर लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की चरणों में समर्पित करता  हूँ।
इसके बाद दूसरी चुनौती भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव के रूप में उपस्थित थी।
आप सभी वरिष्ठ नेताओं तथा वार्ड व सामान्य कार्यकर्ताओं की सहयोग से एक माह की निर्धारित समय सीमा में जहां सक्रिय सदस्यता की वृद्धि हुई पार्टी के सदस्यता अभियान में भी करीब 27 सौ सदस्य बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित हुआ।
आप सभी जेष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के विश्वास और सदस्यों से नगर में मण्डलों और 96 वार्डो का शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हुये शेष तीन मण्डलों में व 16 वार्डों में कुछ कमी के कारण चुनाव नही सम्पन्न हो पाये जिन्हें अब गठित कर दिय गया है। लखनऊ महानगर संगठन गठित होकर अब लोकसभा की तैयारी में लगा हुआ है।
नवम्बर में हुये संगठन के चुनाव में अध्यक्ष के निर्वाचन में आप सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओ के सहयोग एंव आशीर्वाद से 10 नवम्बर को नगर चुनाव में नगर अध्यक्ष निर्वाचित हुआ।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद 19 नवम्बर 2012 को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महिला मोर्चा द्वारा रेजीडेंसी पर झण्डारोहण, 21 नवम्बर 2012 को मंहगाई एंव घोटालों के विरूद्ध धरना, 2 दिसम्बर 2012 को गन्ना मूल्य को लेकर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया, 18 दिसम्बर 2012 को हमारी बेटी हमारा कल योजना के विरोध में महिला मोर्चा की गिरफ्तारी, 25 दिसम्बर 2012 को मा. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस पर भजन संन्ध्या व तहरी भोज, 30 दिसम्बर को दिल्ली गैंगरेप के विरोध में महिला मोर्चा द्वारा मार्च।
10 जनवरी 2013 को भारतीय सैनिकों की हत्या के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया, 21 जनवरी 2013 को अटल शंखनाद रैली में करीब 25 हजार नगर कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया, 23 जनवरी को मा. राजनाथ सिंह जी को भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने पर आतिशबाजी छोड़कर धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया गया, 25 जनवरी 2013 को हिन्दू आतंकवाद कहे जाने के विरोध में गृहमंत्री का पुतला फंूका।
11 फरवरी 2013 को पं. दीनदयाल जी के पुण्यतिथि मनाई गयी, 5 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी में राज्य सरकार का पुतला फूंका गया, 7-9 मार्च 2013 को तुष्टिकरण के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया, 16 मार्च 2013 को महिला मोर्चा द्वारा दीपक मार्च में लखनऊ की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, 29 मार्च 2013 को नगर कार्यसमिति की घोषणा के बाद सभी पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार संभाला।
11 अप्रैल 2013 को कोयला घोटालें के विरोध में विशाल धरना,़ 6 अप्रैल 2013 को पार्टी स्थापना दिवस, 18 अप्रैल 2013 को बैगलोर विस्फोट के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया, 23, 27 अप्रैल 2013 व  6 मई 21 मई 23 व 24 मई, 29 को केन्द्र व राज्य सरकार के तुष्टिकरण एंव भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन।
10 जून 2013 को बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर मध्य विधानसभा का प्रदर्शन हुआ।
इसके अतिरिक्त संगठना को मजबूत करने की दृष्टि से सभी मण्डलों की मासिक बैठकें हो रही हैं तथा वार्ड बैठकों के तारीखे सुनिश्चित कर दी गयी हैं तथा बूथ कमेटियों के गठन का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।
केन्द्र सरकार के घोटालों के विरूद्ध दिनांक 26 जून, 2013 को जेल भरो आन्दोलन में लगभग 10 हजार कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने का लक्ष्य निश्चित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक राजनैतिक प्रस्ताव

Posted on 17 June 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को आस्तित्व में आए 1 वर्ष से ज्यादा हो गया है मा. मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने शपथ ग्रहण के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार प्रदेश से जंगलराज को समाप्त कर कानून का राज्य स्थापित करेगी। भ्रष्टाचार और भय मुक्त समाज बनाएगी। गरीबी और बेरोजगारी पर अंकुश लगाकर बेरोजगारों को काम देंगी। शहरों और ग्रामीण जनता को समुचित मात्रा में बिजली और पानी उपलब्ध कराएगी। किसानों को सस्ते मूल्य पर बीज और खाद उपलब्ध कराएगी। अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर आम आदमी को मुफ्त इलाज कराएगी। किन्तु आज उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के लोग वर्तमान सरकार के कारनामों से त्रस्त हैं।
प्रदेश में गुण्डा राज स्थापित हो गया है हत्या लूट बलात्कार, राहजनी, महिला उत्पीड़न जैसे अपराधों से पूरा प्रदेश भय और आतंक से ग्रसित हैं वर्तमान सरकार ने आपराधियों का राजनीतिकरण कर दिया है, सरकार के अधिकांश मंत्री अपराधिक कार्यों में संलिप्त हैं और एक एक कर उन्हें मंत्रिमण्डल से त्याग पत्र देना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकत्र्ता खुले आम कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में औसतन 10 अपराधिक घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। एक दिन में, कल्याणपुर के नेहरू बिहार कालोनी में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी के घर में लूट हुई तथा घर की मालकिन पर चाकू से घातक हमला किया गया। बस चालक को जिन्दा जलाने की कोशिश की गयी। मलिहाबाद माल के पास मोटर साइकिल सवारों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की, गोसाईगंज में प्रापर्टी डीलर का अपहरण हुआ गुडम्बा थाने के इलाके में दम्पत्ति को जख्मी कर लूटा गया, चैथी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार किया गया। उ.प्र. में अपराधियों में पुलिस और कानून का भय समाप्त हो गया , पुलिसवालांे की हत्या इस बात का प्रमाण हैं।
वर्तमान सरकार आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवार्ड है। 23 नवम्बर 2007 को लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, गोरखपुर कचेहरी में हुए बम ब्लास्ट से सारा प्रदेश दहल गया था जिसमें 15 लोगों की जान गयी तथा 60 लोग घायल हुये थै सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों के मुकदमें वापस लेकर बरी किए जाने के संबंध में मा. उच्च न्यायालय ने आपत्ति की है विस्फोट करने वाले कथित आतंकवादियों को प्रदेश सरकार द्वारा बरी किया जाना न्याय संगत नहीं है। यह राष्ट्र विरोधी कार्य है और आतंकवाद को मजबूत करने वाला है।
प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है जो साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाला है केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को विशेष आर्थिक सहायता देकर अन्य वर्गो के साथ विश्वासघात किया गया  है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है अस्पतालों में डाक्टर नही है मरीजों को दवाएं नही मिल पा रही हैं उन्हें बाहर से दवाएं लेने और टेस्ट कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
लखनऊ महानगर मंे अघोषित बिजली कटौती हो रही है इस भीषण गर्मी मंे जनता बिजली न आने के कारण बेहाल है बिजली की बढ़ी  दरों ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है लखनऊ की जतना एक एक बूंद पानी के लिए परेशान है सड़कों पर धरने और प्रदर्शन हो रहे हैं पर गूंगी बहरी सरकार खामोश है राजधानी में सड़कों का भी बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश मंे गो हत्या बड़े पैमाने पर हो रही है जबकि भाजपा सरकार में गोहत्या पर पूर्ण  प्रतिबंध लगाया गया था। राजधानी लखनऊ में विकास थम सा गया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मा. अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वारा प्रारम्भ किए गए अनेक विकास के कार्य बंद हो गए है।
लखनऊ की जीवन रेखा कही जाने वाली आदि गंगा गोमती की सफाई न होने के कारण वह गंदे नाले के रूप में हो गयी है गोमती नदी लखनऊ में पेयजल का मुख्य स्रोत है गोमती नदी में गिरने वाले शहर के बड़े बड़े नालों को योजना बनाकर दूर हटाना चाहिए। बंद पड़े सीवेज ट्रीट मंेट प्लांट को चालू करने की अतिआवश्यकता है। लखनऊ की राजधानी का दर्जा देकर विकसित करने की आवश्यकता है। पुरानी ऐतिहासिक धरोहर बुद्धेश्वर मंदिर तथा टिकैतराय तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण करने की आवश्यकता है। वोट बैंक के लालच में सपा सरकार ने जातीय और साम्प्रदायिक संघर्ष के हालात पैदा कर दिए हैं केवल 1 वर्ष में 70 साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं।
केन्द्र में बैठी हुयी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाला और कालाबाजारी बढ़ी है।
सपा, बसपा, कांग्रेस ये तीनों भाई भाई हैं और इसीलिए जब जब कांग्रेस सरकार जाने लगती है। सपा व बसपा उनकी मदद कर देती है। उ.प्र. की समाजवादी और केन्द्र की सपं्रग सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है और दोनों अपनी जिन्दगी के दिन गिन रहे है।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की कार्यसमिति सपा, व कांग्रेस को जिनसे देश की जनता अब ऊब चुकी है, सत्ताच्युत करने का संकल्प लेती है और जनता का आवहन करती है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में ‘‘कांग्रेस मुक्त’’ सरकार बनाने में अपना योगदान दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक राजनाथ सिंह एवं अमित शाह के नेतृत्व में जेल भरो आन्दोलन 26 को

Posted on 17 June 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक आर.के. पैलेस आर्य समाज मंदिर के सामने रकाबगंज में सम्पन्न हुयी। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में हुई नगर कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी एवं लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव एवं संगठनात्मक प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि 21 मई, 2012 को मैं महानगर संयोजक बना, नगर निगम चुनाव की चुनौती सामने थी उस चुनौती को स्वीकार करते हुये भाजपा ने निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता प्राप्त की लखनऊ के महापौर की विजय 1 लाख 75 हजार मतों से हुई। सदस्यता अभियान में भी एक माह के अन्दर साधारण सदस्यता तथा सक्रिय सदस्यता में करीब 27 सौ सदस्य बने। 10 नवम्बर को नगर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ इसके बाद से पार्टी के सभी कार्यक्रमों में महानगर के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसका परिणाम यह है कि आये दिन राजधानी में कार्यक्रम हो रहे है।
नगर कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजेपयी ने कहा कि 25 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. राजनाथ सिंह जी लखनऊ आ रहे हैं हम सबको उनका भव्य स्वागत करना है। केन्द्र की यूपीए सरकार तथा प्रदेश की सपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में तीन दिवसीय जेल भरो आन्दोलन का कार्यक्रम करेंगी। 26 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व प्रदेश प्रभारी अमित शाह के नेतृत्व में 15 हजार कार्यकर्ता प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तारी देंगे। लोक सभा चुनाव की चुनौतियां हम सबके सामने हैं। यूपीए सरकार के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा घोटाले से देश की तस्वीर बदली है, देश की सीमाएं भी सुरक्षित नही रह गयी है। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में तुष्टिकरण के चलते प्रदेश दंगों की आग में जल रहा है। बिजली पानी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हर हाथ को काम हर खेत को पानी घर घर में कमल भाजपा की निशानी के साथ कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहें चुनाव कभी भी हो सकते हैं यूपीए-2 की उलटी गिनती शुरू हो गयी। प्रदेश अध्यक्ष ने आर्थिक प्रबंधन तथा चुनाव प्रबंधन को मजबूत करने पर जोर देते हुये कहा कि बूथ पर पहचान बनने से ही भाजपा मजबूत होगी, नगर कार्यसमिति का प्रत्येक सदस्य अपने-अपने बूथ पर यह जिम्मेदारी निभायें। लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने देश की मौजूदा हालत पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि यूपीए-2 की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित हुई, कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिये अभी से जुट जाये। जेल भरो आन्दोलन को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सपा सरकार मेे कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है सपाई ही कानून व्यवस्था के लिये दोषी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मा. अटल बिहारी बाजपेयी जी की कर्मभूमि लखनऊ में विजयी का सिलसिला जारी रहेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष टण्डन ने कहा कि केन्द्र की यूपीए तथा प्रदेश की सपा सरकार के विरूद्ध निर्णायक संघर्ष करते हुये हमे आगामी लोकसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करनी है। विकास की राजनीति भाजपा करती थी और विकास की राजनीति ही करेंगी। विधायक कलराज मिश्रा ने कहा कि केन्द्र की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय का गया है। यूपीए-2 का कार्यकाल घोटालांे के लिये जाना जायेगा प्रदेश की सपा सरकार में गुण्डाराज का बोलबाला है। इन सबके विरूद्ध भाजपा कार्यकर्ता कमर कस लें। 2014 का चुनाव निर्णायक साबित होगा। संगठन को सुदृड़ करने पर विभाग संगठन मंत्री डा. मुकुल ने अपने विचार रखे।
मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में नगर महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा, जिसमें प्रदेश के गुण्डाराज, जंगलराज व समाजवादी सरकार में हो रहे घटनाओं को उजागर किया गया। प्रस्ताव का नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी, नरेश सोनकर, विपिन अवस्थी, रामशंकर राजपूत, पुष्कर शुक्ला, अशोक तिवारी ने समर्थन करते हुये कहा कि प्रदेश की सरकार जनता के खून पसीने की कमाई अपने प्रचार (बेरोजगारी भत्ता) में खर्च रही है। नगर महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू ने संगठनात्मक प्रस्ताव रखा जिसमें संगठन के द्वारा किये कार्यों की जानकारी दी गयी। प्रस्ताव का नगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, सुनील मिश्रा, मनीष शुक्ला, बीना गुप्ता ने समर्थन करते हुये कहा कि महानगर इकाई द्वारा सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक किये गये। नगर कार्यसमिति की बैठक का संचालन नगर महामंत्री मुकेश शर्मा तथा धन्यवाद पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता ने दिया। बैठक में पूर्व सांसद रामनारायण साहू, मधु मिश्रा, जयपाल सिंह, सुरेश श्रीवास्वत, विद्यासागर गुप्ता, संयुक्ता भाटिया, राघवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, कपिल सोनी, अवधेश गुप्ता छोटू, श्यामजीत सिंह, सूर्यमणि सिंह, आशा पाठक, विजय लक्ष्मी सिंह, चन्द्रा रावत, शशि जोशी, प्रभावती सिंह, नगर कार्यसमिति के सदस्य, अस्थाई, विशेष, पदेन सदस्यों सहित नगर के मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/ संयोजक तथा मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस पूरे तौर पर पूंजी घरानों के चंगुल मंे - राजेन्द्र चैधरी

Posted on 17 June 2013 by admin

16.06.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कांगे्रस अब पूरे तौर पर पूंजी घरानों के चंगुल मंे हैं। आम जनता की उसे कोई परवाह नहीं है। मंहगाई केन्द्र में कांगे्रस सरकार की पर्याय बन गई है। जब से यू0पी0ए0 सरकार बनी है मंहगाई और भ्रष्टाचार की मार से जनता तबाह हो रही है। पेट्रोल की कीमत इस साल जनवरी के बाद पंाच बार बढ़ी है और अब प्राकृतिक गैस के साथ चीनी को मंहगा करने की केन्द्र सरकार की योजना बन रही है। लगता है कि कांगे्रस अगले लोकसभा चुनावों के लिए संसाधन जुटाने के काम में लग गई है।
पेट्रोल के दाम षनिवार को मध्य रात्रि से दो रूपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गये हैं। यह दिखावे के लिए है। चूंकि दो रूपए की वृद्धि में स्थानीय बिक्रीकर अथवा वैट शामिल नहीं है इसलिए वास्तविक मूल्य वृद्धि इससे ज्यादा होगी। वेैसे इस महीने की शुरूआत में (1 जून से) तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे की वृद्धि की थी। तेल कंपनियाॅ जल्दी ही डीजल, मिट्टी का तेल और रसोई गैसे के दाम भी बढ़ा दें तो आष्चर्य नहीं होगा। फिलहाल पेट्रोल के दाम बढ़ने से परिवहन मंहगा होगा तो खाद्य वस्तुओं के भाव भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहेंगे। ऐसे में मंहगाई और विकराल रूप लेगी।
संकेत मिल रहे हैं कि केन्द्र सरकार प्राकृतिक गैस के दाम भी बढ़ाने जा रही हैं जिसके लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक हो रही है। प्राकृतिक गैसे की कीमत मौजूदा 4Û2 प्रति गैस यूनिट से बढ़ाकर 6Û7 प्रति डालर गैस यूनिट करने का विचार है, जिसके पक्ष में तर्क है कि इसका रिफाइनरियों के भविष्य पर असर पड़ेगा।
केन्द्र सरकार ने गन्ना किसानो के हित की बात कभी सोची नहीं नतीजा गन्ना बुबाई घटने से चीनी उत्पादन में कमी आना स्वाभाविक है। बजाय गन्ना किसानों केा लाभ पहुॅचने के कांगे्रस ने चीनी को ही मंहगी करने का नुस्खा अपना रखा है। उसे किसान से ज्यादा चीनी मिल मालिकों के मुनाफे की चिंता है। इनके दबाब में ही चीनी आयात को मंहगा करने का विचार है।
जिस तरह की राजनीति केन्द्र सरकार की है उससे आंशका हेाती है कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियाॅ और तेल आयातक देश इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि भारत में तेल उत्पादन को बढ़ावा न मिले। भारत में तेल की माॅग बढ़ती जाने से विश्व बाजार में इसका विशेष स्थान है। इसलिए लगता है कि तेल उत्पादक देश भारत में तेल उत्पादन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में पलीता लगाने के     इच्छुक है।
समाजवादी पार्टी ने इसीलिए हमेशा गाॅधी जी का स्वावलम्बन और डा0 लोहिया के दाम बाॅधों नीति को आगे बढ़ाया है। श्री मुलायम सिंह यादव इस मासले पर संसद में कई बार केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। लेकिन समाजवादी नीतियों से हटकर काम करने वाली कांगे्रस को आम आदमी की नहीं, बड़े घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हितों की ज्यादा चिन्ता भारतीय अर्थ व्यवस्था के लिए आत्मघाती सिद्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवक की हत्या

Posted on 17 June 2013 by admin

16 जून, युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से गाजियाबाद के इन्द्रापुरम थाने में पुलिस हिरासत में शकील नामक युवक की हत्या हो जाती है। यह साफ हो गया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश की नवजवानो को बदमाशो व दबंगो से सुरक्षा करने में नाकाम है जिस तरह से युवक शकील को पुलिस ने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। सपा सरकार का कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से कन्ट्रोल खत्म हो गया है। पुलिस प्रशासन के अन्दर से सरकार का डर खत्म हो गया। शकील के पिता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि शकील को छोड़ने के लिए पुलिस ने 5 लाख रूपये की मांग कर रही थी। न देने पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जनता के अन्दर बदमाशों का खौफ है पुलिस के अन्दर सरकार का डर नही रह गया है। यह जानकारी युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामबाबू सुदर्शन ने एक प्रेस विज्ञाप्ति में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in