16 जून, युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से गाजियाबाद के इन्द्रापुरम थाने में पुलिस हिरासत में शकील नामक युवक की हत्या हो जाती है। यह साफ हो गया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश की नवजवानो को बदमाशो व दबंगो से सुरक्षा करने में नाकाम है जिस तरह से युवक शकील को पुलिस ने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। सपा सरकार का कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से कन्ट्रोल खत्म हो गया है। पुलिस प्रशासन के अन्दर से सरकार का डर खत्म हो गया। शकील के पिता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि शकील को छोड़ने के लिए पुलिस ने 5 लाख रूपये की मांग कर रही थी। न देने पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जनता के अन्दर बदमाशों का खौफ है पुलिस के अन्दर सरकार का डर नही रह गया है। यह जानकारी युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामबाबू सुदर्शन ने एक प्रेस विज्ञाप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com