उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को आस्तित्व में आए 1 वर्ष से ज्यादा हो गया है मा. मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने शपथ ग्रहण के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार प्रदेश से जंगलराज को समाप्त कर कानून का राज्य स्थापित करेगी। भ्रष्टाचार और भय मुक्त समाज बनाएगी। गरीबी और बेरोजगारी पर अंकुश लगाकर बेरोजगारों को काम देंगी। शहरों और ग्रामीण जनता को समुचित मात्रा में बिजली और पानी उपलब्ध कराएगी। किसानों को सस्ते मूल्य पर बीज और खाद उपलब्ध कराएगी। अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर आम आदमी को मुफ्त इलाज कराएगी। किन्तु आज उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के लोग वर्तमान सरकार के कारनामों से त्रस्त हैं।
प्रदेश में गुण्डा राज स्थापित हो गया है हत्या लूट बलात्कार, राहजनी, महिला उत्पीड़न जैसे अपराधों से पूरा प्रदेश भय और आतंक से ग्रसित हैं वर्तमान सरकार ने आपराधियों का राजनीतिकरण कर दिया है, सरकार के अधिकांश मंत्री अपराधिक कार्यों में संलिप्त हैं और एक एक कर उन्हें मंत्रिमण्डल से त्याग पत्र देना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकत्र्ता खुले आम कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में औसतन 10 अपराधिक घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। एक दिन में, कल्याणपुर के नेहरू बिहार कालोनी में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी के घर में लूट हुई तथा घर की मालकिन पर चाकू से घातक हमला किया गया। बस चालक को जिन्दा जलाने की कोशिश की गयी। मलिहाबाद माल के पास मोटर साइकिल सवारों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की, गोसाईगंज में प्रापर्टी डीलर का अपहरण हुआ गुडम्बा थाने के इलाके में दम्पत्ति को जख्मी कर लूटा गया, चैथी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार किया गया। उ.प्र. में अपराधियों में पुलिस और कानून का भय समाप्त हो गया , पुलिसवालांे की हत्या इस बात का प्रमाण हैं।
वर्तमान सरकार आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवार्ड है। 23 नवम्बर 2007 को लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, गोरखपुर कचेहरी में हुए बम ब्लास्ट से सारा प्रदेश दहल गया था जिसमें 15 लोगों की जान गयी तथा 60 लोग घायल हुये थै सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों के मुकदमें वापस लेकर बरी किए जाने के संबंध में मा. उच्च न्यायालय ने आपत्ति की है विस्फोट करने वाले कथित आतंकवादियों को प्रदेश सरकार द्वारा बरी किया जाना न्याय संगत नहीं है। यह राष्ट्र विरोधी कार्य है और आतंकवाद को मजबूत करने वाला है।
प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है जो साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाला है केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को विशेष आर्थिक सहायता देकर अन्य वर्गो के साथ विश्वासघात किया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है अस्पतालों में डाक्टर नही है मरीजों को दवाएं नही मिल पा रही हैं उन्हें बाहर से दवाएं लेने और टेस्ट कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
लखनऊ महानगर मंे अघोषित बिजली कटौती हो रही है इस भीषण गर्मी मंे जनता बिजली न आने के कारण बेहाल है बिजली की बढ़ी दरों ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है लखनऊ की जतना एक एक बूंद पानी के लिए परेशान है सड़कों पर धरने और प्रदर्शन हो रहे हैं पर गूंगी बहरी सरकार खामोश है राजधानी में सड़कों का भी बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश मंे गो हत्या बड़े पैमाने पर हो रही है जबकि भाजपा सरकार में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। राजधानी लखनऊ में विकास थम सा गया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मा. अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वारा प्रारम्भ किए गए अनेक विकास के कार्य बंद हो गए है।
लखनऊ की जीवन रेखा कही जाने वाली आदि गंगा गोमती की सफाई न होने के कारण वह गंदे नाले के रूप में हो गयी है गोमती नदी लखनऊ में पेयजल का मुख्य स्रोत है गोमती नदी में गिरने वाले शहर के बड़े बड़े नालों को योजना बनाकर दूर हटाना चाहिए। बंद पड़े सीवेज ट्रीट मंेट प्लांट को चालू करने की अतिआवश्यकता है। लखनऊ की राजधानी का दर्जा देकर विकसित करने की आवश्यकता है। पुरानी ऐतिहासिक धरोहर बुद्धेश्वर मंदिर तथा टिकैतराय तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण करने की आवश्यकता है। वोट बैंक के लालच में सपा सरकार ने जातीय और साम्प्रदायिक संघर्ष के हालात पैदा कर दिए हैं केवल 1 वर्ष में 70 साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं।
केन्द्र में बैठी हुयी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाला और कालाबाजारी बढ़ी है।
सपा, बसपा, कांग्रेस ये तीनों भाई भाई हैं और इसीलिए जब जब कांग्रेस सरकार जाने लगती है। सपा व बसपा उनकी मदद कर देती है। उ.प्र. की समाजवादी और केन्द्र की सपं्रग सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है और दोनों अपनी जिन्दगी के दिन गिन रहे है।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की कार्यसमिति सपा, व कांग्रेस को जिनसे देश की जनता अब ऊब चुकी है, सत्ताच्युत करने का संकल्प लेती है और जनता का आवहन करती है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में ‘‘कांग्रेस मुक्त’’ सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com