Archive | June, 2013

बुंदेलखंड के शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 437.29 लाख रूपये मंजूर

Posted on 02 June 2013 by admin

31 मई, 2013

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के झाँसी, बाँदा और महोबा जिलों के शहरी इलाकों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने की लिए नगरीय पेयजल कार्यक्रम के तहत 437.29 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है। इस धनराशि से इन शहरी क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही नलकूपों व हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग और मरम्मत करायी जाएगी।

कुल मंजूर की गयी धनराशि में से 59.05 लाख रूपये से बाँदा नगर के अलीगंज जोन में बूस्टिंग पंप का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा बाँदा जिले के बाँदा, अतर्रा, मटौंध, बबेरू, बिसंडा, ओरन, तिंदवारी और नरैनी शहरी इलाकों में 23.62 लाख रूपये से कुल 59 हैण्ड-पंप लगवाए जायेंगे। इनमें से 25 हैंडपंप बाँदा में, 9 अतर्रा में, 4 मटौंध में, 8 बबेरू में, 2 बिसंडा में, 2 ओरन में, 6 तिंदवारी में और 3 नरैनी में स्थापित किये जायेंगे। महोबा शहर की पेयजल व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 151.18 लाख रूपये से कार्य कराये जायेंगे। इसके अलावा 67.76 लाख रूपये से महोबा जिले के महोबा नगर में 54, चरखारी में 20, कबरई में 15, कुलपहाड़ में 11 व खरेला में 21 स्थाई रूप से खराब हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग की जायेगी।

झाँसी जिले के नगरीय क्षेत्रों 3375 हैण्ड-पम्पों की सामान्य मरम्मत व 1300 हैण्ड-पम्पों के जी.आई. पाइप बढ़ाने पर 55.77 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। इन शहरी क्षेत्रों में झाँसी, मऊरानीपुर, चिरगांव, समथर, गुरसराय, बरुआसागर, चिरगांव, बड़ागांव, मोंठ, एरिच, रानीपुर, कटेरा, गरौठा और टोढ़ी फतेहपुर शामिल हैं। इसके अलावा 79.91 लाख रूपये से झाँसी जिले के 13 शहरी क्षेत्रों में कुल 198 हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के पहले फिश पार्लर का उद्घाटन

Posted on 02 June 2013 by admin

  • प्रदेश के अन्य जिलों में भी फिश जनसुविधा केंद्र खोले जायेंगे -डाॅ0 राजपाल कश्यप

31 मई, 2013

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप ने आज गोमतीनगर, होटल ताज के निकट समता मूलक चैक पर स्थित जन सुविधा परिसर में मत्स्य व्यंजन पार्लर का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला मत्स्य व्यंजन पार्लर है। यहां पर आज से लखनऊ नगर के निवासियों एवं बाहर से आने वाले पर्यटकांे को शुद्ध, स्वादिष्ट व पौष्टिक मत्स्य व्यंजन उपलब्ध कराये जायेंगे।

डाॅ0 राजपाल कश्यप ने कहा कि यह प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा फिश पार्लर है। यहां पर फिश फ्राई, फिश टिक्का, फिश कबाब, फिश कटलेट, तन्दूरी कबाब, ताजी कच्ची मेरीनेटेड फिश व प्रान के व्यंजन उचित मूल्य पर आम जनता को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इन पार्लर केंद्रों के खोले जाने से भारी संख्या मंे रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा नवयुवक बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में इन पार्कों के सही सदुपयोग की योजना बना रही है, जिससे प्रदेश में नवयुवकों को रोजगार मिले तथा प्रदेश के राजस्व में वृद्धि हो।

मत्स्य निगम के अध्यक्ष, श्री राजपाल कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में हैदराबाद की तर्ज पर फिश माल्स, फिश पार्लर एवं फिश केंद्र खोले जायेंगे। इससे मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों में मछली पालन के प्रति जागरुकता उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश में मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र खोले जायें ताकि मछली पालने वालों को आसानी से मछली बीज उपलब्ध हो सकें। प्रदेश सरकार द्वारा मछली उत्पादकों को हर सम्भव मदद दी जायेगी। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जगह-जगह फिश जनसुविधा केंद्र खोले जायें जिसका लाभ प्रदेश की जनता उठाये और इसके माध्यम से उनका आर्थिक विकास हो और प्रदेश में खुशहाली व समृद्धि आये।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक/विशेष सचिव, डाॅ0 सरोज कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक डाॅ0 ए0के0 श्रीवास्तव तथा भारी संख्या में विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पहल की रामगोविन्द चैधरी ने भ्रष्टाचार के मामले सीधे बेसिक शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाने की अपील

Posted on 02 June 2013 by admin

31 मई, 2013

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानान्तरण, प्रोन्नति, समायोजन व कार्यमुक्ति के मामले में शिक्षकों को धन उगाही से मुक्ति दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने अभिनव पहल की है तथा आम लोगों से भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के संबंध में शिकायत उन तक पहुंचाने का अनुरोध भी उन्होंने किया है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के जनपदीय व अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण, प्रोन्नति व कार्यमुक्ति के मामले में पूर्ण पारदर्शिता बरतने व निहित स्वार्थपूर्ति को लेकर मामले को विलम्बित करने की कुप्रवृत्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि स्थानान्तरण, प्रोन्नति, कार्यमुक्ति के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी तथा धन उगाही को लेकर सामने आने वाले प्रकरणों में कठोरतम अनुशासनिक कार्यवाही के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत भी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

श्री चैधरी ने आम लोगों से अपील की है कि विभाग में किसी अधिकारी या क्लर्क के स्तर से धनउगाही हेतु प्रताडि़त करने का मामला यदि उनकी जानकारी में आ रहा है तो वह उनके कार्यालय में फोन नं0-0522-2238067 पर उसकी शिकायत पंजीकृत करायें, ताकि दोषीजनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को निर्देश दिया है कि वह महकमे के विभिन्न संवर्गों के अधिकारियों व कर्मचारियों के किये गये स्थानान्तरण की शासन स्तर पर समीक्षा व जांच करायें कि स्थानान्तरण शासन की मंशा के विपरीत व नियमों को दरकिनार कर तो नहीं हुए हैं। उन्होंने यह भी जांच करने का निर्देश दिया है कि स्थानान्तरण में पात्रों को निहित स्वार्थवश स्थानान्तरण से मुक्त तो नहीं रखा गया है।

श्री चैधरी ने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को ऐसे प्रकरण की भी शासन स्तर से जांच कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे पिछले स्थानान्तरण सत्र में स्थानान्तरण के सापेक्ष शिक्षक ने कार्यभार ग्रहण किया हो, परन्तु अवैध स्वार्थलिप्ता के कारण वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा हो। उन्होंने इसके साथ ही शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे अपने स्तर से भी भ्रष्टाचार को हतोत्साहित करें तथा किसी भी स्थिति में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य को कराने के लिए घूस न दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा ने प्रदेश में बिजली वृद्धि का तीखा और प्रभावी विरोध व्यक्त किया।

Posted on 02 June 2013 by admin

01 जून 2013

edited-drlभारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में प्रदेश में बिजली वृद्धि का तीखा और प्रभावी विरोध व्यक्त किया। बिजली वृद्धि के कारण प्रदेश भर में आक्रोश व्याप्त है। डा0 बाजपेयी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय से ”शक्तिभवन” तक नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। पुलिस बल के विरोध के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता ”शक्ति भवन” के अन्दर पुलिस को धकियाते हुए अन्दर दाखिल हो गये।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के जर्बदश्त दबाव के कारण पावर कारपोरेशन के एम.डी. ऐ.पी. मिश्र को स्वयं वार्ता करने भाजपा प्रतिनिधि मण्डल के सामने उपस्थित होना पड़ा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी के तथ्यों और तर्को के सामने पावर कारपोरेशन के एम.डी. सहित सभी अधिकारी निरूत्तर और असहाय दिखे। प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी ने एम0डी0 पर प्रश्नों की बौछार करते हुए पूछा कि ऐसी क्या आवश्यकता हुई कि पावर कारपोरेशन को अचानक इतनी ज्यादा मूल्यवृद्धि गुपचुप तरीके से करनी पड़ी ? घरेलू बिजली वृद्धि 26 प्रतिशत तथा सरकारी भवनों/कार्यालयों पर वृद्धि 06 प्रतिशत क्यों की गई? सरकार पर विद्युत मूल्य का बकाया रूपये 9000 करोड़ क्यों नही वसूला गया? पावर कारपोरेशन रूपये 25000 करोड़ का घाटा दिखा रहा है जबकि बकाया रूपये 27500 करोड़ है। यदि लाइन लाॅस 10 प्रतिशत तक कम कर दिया जाये तो पावर कारपोरेशन की आय रूपये 5000 करोड़ तक बढ़ सकती है। डा0 बाजपेयी ने एम.डी. से पूछा कि प्रदेश की उत्पादन क्षमता कितनी है और उत्तर में प्रदेश का वर्तमान कोटा कितना है और उसकी दर क्या है? पावर कारपोरेशन तो लाइन लाॅस बताता है वास्तव मे वह बिजली की चोरी है, इस चोरी के कारण हो रहे घाटे की भरपाई जनता क्यों करे?

वार्ता के दौरान पावर कारपोरेशन के एम.डी. श्री मिश्र ने बिजली मूल्य वृद्धि का ठीकरा जब विद्युत नियामक आयोग पर फोड़ तब डा0 बाजपेयी ने आरोप लगाया कि नियामक आयोग के चैयरमैन श्री श्रीराम 4 जून को सेवा निवृत्त हो रहे है और उनके पूर्व के कार्यकाल की जांच चल रही है अतः दबाव वश उनसे मूल्यवृद्धि का निर्णय कराया गया। डा0 बाजपेयी ने  यह भी आरोप लगाया कि मूल्य वृद्धि के पहले दक्षिणांचल और पूर्वांचल में जन सुनवाई नही हुई और जहां सुनवाई हुई वहां समाज के विभिन्न वर्गो के सुझावों का खारिज कर दिया।

edited-drl3

डा0 बाजपेयी ने प्रमाण सहित जब यह आरोप लगाया कि विद्युत नियामक आयोग और पावर कारपोरेशन के सलाहकार के फर्म के नाम तो अलग-अलग है परन्तु पता, फोन नं0, एवं ई-मेल आई.डी. एक ही है, जो प्रदेश की जनता के साथ धोखा धड़ी है, पर एम.डी. श्री मिश्र बगले झाकने लगे। प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत नियामक आयोग और पावर कारपोरेशन के इस जन विरोधी निर्णय के विरूद्ध न्यायालय तथा भारत विद्युत नियामक आयोग में पार्टी जायेगी तथा सड़क पर भी तीखा जनसंघर्ष करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के साथ वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, गोपाल टण्डन, महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, देवेन्द्र सिंह चैहान, मंत्री अनूप गुप्ता, श्रीमती मधु मिश्रा, प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र, विजय बहादुर पाठक, डा0 चन्द्र मोहन, मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, सहमीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव तथा विद्यासागर गुप्ता एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश दुबे मौजूद थे।

इसके पूर्व जुलूस एवं प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में पंचायतराज प्रकोष्ठ के संयोजक लल्लन तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रूमाना सिद्दीकी, किसान मोर्चा के सुरजीत सिंह, लघु उद्योग गिरजा शंकर, महानगर उपाध्यक्ष त्रिलोक अधिकारी, मनीष शुक्ला, सुनील मिश्रा, रागिनी रस्तोगी, गिरीश सिंह, विपिन अवस्थी, महानगर महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, अनुराग मिश्रा, महानगर मंत्री प्रभु जालान, सूर्यमणि सिंह, विजय लक्ष्मी, आशा पाठक, शशि जोशी, अवधेश गुप्ता छोटू, साकेत शर्मा, मान सिंह, प्रदीप भार्गव, राजीव मिश्रा, अन्जनी श्रीवास्तव, अतुल दीक्षित, अभिजात मिश्रा, हरिशंकर बाजपेयी, सुधीर हलवासिया, अशोक द्विवेदी, सत्यव्रत त्रिपाठी, अशोक तिवारी, बीना गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

edited-drl2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी युनिवर्सिटी में जुलाई 2013 से पढ़ाई शुरू होगी

Posted on 02 June 2013 by admin

01 जून, 2013

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय की एक्ज़ीक्यूटिव काउन्सिल की चैथी मीटिंग दिनांक 01.6.2013 की बैठक में फै़सला किया गया कि जुलाई 2013 से बी.ए., बी.ए. (हाॅनर्स), जर्नलिज़्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन में डिग्री, पी0जी0 और उर्दू मीडियम से डिप्लोमा के कोर्स, बी.काम., बी.बी.ए., एम.बी.ए., बी.सी.ए., बी.एससी. (होमसाइंस), बी.एड., एम.ए. (एजुकेशन) आदि के कोर्सेज़ चलाये जायेंगे। प्रास्पेक्टस को मंज़ूरी दी गई जिसमें दाखि़ले की शर्तें विस्तार से दी गई हैं। सेलेक्शन कमेटियों ने हिन्दी, मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज़्म, और एजुकेशन विभागों के लिये लेक्चरर, रीडर और प्रोफेसर आदि के पदों पर नियुक्ति के लिये जो प्रस्ताव किये थे उन्हें एक्ज़ीक्यूटिव काउन्सिल ने मंज़ूरी दी। लाइब्रेरी और कम्प्यूटर सेन्टर के निर्माण के लिये यू0जी0सी0 से हासिल की गई  2.5 करोड़ रुपये की ग्रान्ट को लाज़मी मदों में इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी गई। चूंकि अभी इस युनिवर्सिटी के आर्डिनेन्स तैयार नहीं हुए है इसलिये फै़सला किया गया कि बोर्ड आॅफ स्टडीज़ और दूसरी कमेटियाँ गठित करते हुये फि़लहाल आवश्यकतानुसार लखनऊ युनिवर्सिटी के आर्डिनेन्सेज़ को इस्तेमाल में लाया जाये। युनिविर्सटी का लोगो भी मंज़ूर किया गया।

लखनऊ 01 जून 2013 भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार द्वारा धुआंधार तरीके से बाटी जा रही लाल बत्ती तथा राज्यमंत्री के दर्जे को देने पर आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार रोज-रोज किसी न किसी को राज्य मंत्री का दर्जा खैरात में बांट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने का कोई मानक इस सरकार के पास नही है और न ही उनकी संख्या की कोई गणना। मनोनीत राज्यमंत्री पद की गरिमा आम लोगों के बीच गिर गई है तथा वे जनता के बीच उपहास का पात्र बन रहे है।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा कि अब तक कितने लोगों को प्रदेश में लालबत्ती दी गई है? लाल बत्ती दिये जाने का कोई मानक है क्या? जिन लोगों को सपासरकार द्वारा लाल बत्ती पुरूस्कार स्वरूप दी गई है उनका रिकार्ड आपराधिक है या नही? इन आवंटित लाल बत्तियो से प्रदेश के खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा?

डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा के लोग इन लाल बत्तियों से प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है सरकारी अधिकारियों को धमका रहे है तथा कानून के राज का मखौल उड़ा रहे है। उन्होंने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई से प्राप्त टैक्स का दुरूपयोग सपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार की इन नीतियों से प्रदेश का खजाना खाली हो रहा है। सरकार प्रदेश की जनता को बिजली, पानी, खाद तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं धन के अभाव में उपलब्ध नही करा पा रही है। डा0 मिश्र ने सरकार को चेताया कि प्रदेश मंे सुशासन का राज कायम करें और आपराधिक प्रवत्ति लोगों से तत्काल लाल बत्ती वापस ले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में बने स्मारकों में सामाजिक कार्यों को सम्पादित किए जाने का निर्णय: मुख्यमंत्री

Posted on 02 June 2013 by admin

  • शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु लैपटाॅप का वितरण: अखिलेश यादव
  • वादे के मुताबिक गरीब महिलाओं को साडि़यां उपलब्ध होंगी बुनकरों से 60 प्रतिशत साडि़यां सरकार खरीदेगी
  • मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

01 जून, 2013  edited-press-5x12-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 01 जून, 2013 को जनपद-चन्दौली में पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी कमियों के कारण ही प्रदेश पिछड़ा है, जिसे सुधारने में कुछ वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बनाए गए स्मारकों के निर्माण में हजारों करोड़ रुपए का गबन किया गया है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन स्मारकों में सामाजिक कार्यों को सम्पादित किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।

मुख्यमंत्री आज जनपद चन्दौली के बौरी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री यादव ने देश की आजादी के लिए जो संघर्ष किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा दी गई कुर्बानी से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन गैर बराबरी खत्म नहीं हुई, इसके लिए नौजवानों को संघर्ष करना होगा। उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि लोहिया जी चुनाव हारते रहे, लेकिन कभी निराश नहीं हुए।

श्री यादव ने कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे हो रहे हैं। शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु लैपटाॅप एवं बालिकाओं की अबाध शिक्षा के लिए कन्या विद्या धन का वितरण किया जा रहा है। बिजली की समस्या को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। तार और ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति होती रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिले और उत्तर प्रदेश तमाम प्रदेशों को पीछे छोड़कर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे के मुताबिक गरीब महिलाओं को साडि़यां उपलब्ध कराई जाएंगी और बुनकरों से सीधे 60 प्रतिशत साडि़यां सरकार खरीदेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैयदराजा में महिला महाविद्यालय, बलुआ पम्प कैनाल की 50 क्यूसेक से 100 क्यूसेक की क्षमता वृद्धि करने, गड़ई नदी पर पुल बनाने तथा चिरईगांव विकास खण्ड के अन्तर्गत रामचन्दीपुर में पुल के निर्माण करने तथा लिफ्ट कैनाल के सुदृढ़ीकरण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने सिंचाई की सुविधा व्यापक स्तर पर मुहैया कराने, 20 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड के महिला चिकित्सालय, सब्जी-फल मण्डी तथा विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कराने की भी घोषणा की। उन्होंने लालजी यादव उर्फ झगडू यादव द्वारा लिखित सीता वनवास पुस्तक का लोकार्पण किया।  edited-press

इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव, पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल, सांसद श्री नीरज शेखर आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद श्री रामकिशुन ने किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव सकलडीहा के ग्राम कैलावर स्थित पूर्व विधायक श्री प्रभुनारायण सिंह यादव के पैतृक गांव पहंुचें। वहां पर उनका स्वागत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 01 जून, 2013 का जनपद-चन्दौली में पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वागत एवं अभिनन्दन।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

7 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 10 ट्रांसफार्मर व मैजिक गाड़ी बरामद

Posted on 01 June 2013 by admin

29.05.2013 कोे थाना चिलकाना पुलिस द्वारा ग्राम भोजपुर गुर्जर के जंगल में पुलिस मुठभेड के दौरान 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से अवैध आग्नेयास्त्र व चोरी के 10 ट्रांसफार्मर व एक मैजिक गाड़ी बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

इस संबंध में थाना चिलकाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- मिन्टू उर्फ अक्षय नि0 हरडाखेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर

2- संजू नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

3- वीरसैन नि0 भाटखेड़ी थाना नागल जनपद सहारनपुर

4- अजय कुमार नि0 पिलखनी थाना सरसावा जनपद सहारनपुर

5- फरकू उर्फ बसंत नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

6- मिन्दर नि0 लक्ष्मणपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली,

7- सचिन उर्फ रघु नि0 पिजौरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

बरामदगी

1- 02 सीएमपी 12 बोर तथा 05 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस

2- चाकू-04

3- एक गाडी टाटा मैजिक नम्बर यूपी-11टी-8309

4- ट्रांसफार्मर 10

5- ट्रांसफार्मर का सामान क्वायल मशीन 07

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 करोड़ रूपये कीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

29-05-13 को थाना बर्रा क्षेत्रान्तर्गत तात्याटोपेनगर पुल से दो मूर्ति चोर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अष्टधातु की बुद्ध की मूर्ति 1.194 कि0ग्रा0 की बरामद हुई। बरामद मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रूपये है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मूर्ति को मुगीसापुर कानपुर देहात से लाकर परख हेतु सुनार के पास ले जा रहे थे । इस संबंध मंे थाना बर्रा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- दिनेश कुमार निवासी खडरा थाना चाॅदपुर जनपद फतेहपुर ।

2- कमलकान्त निवासी ततारपुर थाना राजपुर कानपुर देहात ।

-2-

बरामदगी

1- एक अष्टधातु की मूर्ति 1.194 कि0ग्रा0

पुलिस व बदमाशों के मध्य हुयी मुठभेड़ में

आरक्षी व ग्रामीण की मौत-एक अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मथुरा/थाना बरसाना

दिनांक 30.05.13 को थाना बरसाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हाथिया में आगरा क्राइम ब्रान्च की टीम अवैध हथियारों के व्यापार में लिप्त प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बरसाना की मदद से दबिश देने गयी थी। दबिश के समय बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग प्रारम्भ कर दी गयी। जिससे आगरा क्राइम ब्रान्च के दो आरक्षी सतीश व प्रेमवीर घायल हो गये। अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से गांव के एक व्यक्ति शहाबुद्दीन उम्र 65 वर्ष पुत्र इमामुद्दीन की झाडि़यो में शौच क्रिया करते समय गोली लगने से मृत्यु हो गयी पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुए घेराबंदी कर अभियुक्त खुल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरक्षी सतीश की उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। घायल आरक्षी प्रेमवीर का उपचार पुष्पांजलि अस्पताल, आगरा में चल रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. खुल्ली, निवासी ग्राम हाथिया, थाना बरसाना, जनपद मथुरा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 लुटेरे गिरफ्तार-लूटे गये रूपये बरामद

Posted on 01 June 2013 by admin

11.04.13 को थाना हसनगंज पर श्री राजेश सोनी, निवासी मलिहाबाद, जनपद लखनऊ के साथ जेवरात व रूपये लूटने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0 149/13 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के आधार पर कुल 06 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे। जिनमें से 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे लूट के जेवरात व रूपये बरामद किये जा चुके है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 29.05.13 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा हसनगंज तिराहा से 02 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटे गये रूपये बरामद हुये । शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. कैलाश सिंह उर्फ डाक्टर, निवासी लालपुर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव।

2. चन्द्रपाल सिंह उर्फ टिन्ना, नि0 खेरूआ अलाडाकपुर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव।

बरामदगी

1. लूट के 2400 रूपये नगद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 01 June 2013 by admin

24.05.13 को थाना अचलगंज क्षेत्रान्तर्गत राजेश यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0चन्द्र प्रकाश, निवासी ग्राम बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव की जमीनी रजिश को लेकर गांव के ही रामशंकर आदि 05 लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 321/13 धारा 147/148/149/302 भादवि व 07 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। घटना में नामजद         03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिनांक 29.05.13 को थाना अचलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर आहूजा कोल्ड स्टोरेज के पास से हत्या के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त कांता व डण्डा बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. बिन्दाशंकर, निवासी बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव।

2. रामशंकर, निवासी बन्थर, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव।

बरामदगी

1. घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कांता व डण्डा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in