31 मई, 2013
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के झाँसी, बाँदा और महोबा जिलों के शहरी इलाकों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने की लिए नगरीय पेयजल कार्यक्रम के तहत 437.29 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है। इस धनराशि से इन शहरी क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही नलकूपों व हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग और मरम्मत करायी जाएगी।
कुल मंजूर की गयी धनराशि में से 59.05 लाख रूपये से बाँदा नगर के अलीगंज जोन में बूस्टिंग पंप का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा बाँदा जिले के बाँदा, अतर्रा, मटौंध, बबेरू, बिसंडा, ओरन, तिंदवारी और नरैनी शहरी इलाकों में 23.62 लाख रूपये से कुल 59 हैण्ड-पंप लगवाए जायेंगे। इनमें से 25 हैंडपंप बाँदा में, 9 अतर्रा में, 4 मटौंध में, 8 बबेरू में, 2 बिसंडा में, 2 ओरन में, 6 तिंदवारी में और 3 नरैनी में स्थापित किये जायेंगे। महोबा शहर की पेयजल व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 151.18 लाख रूपये से कार्य कराये जायेंगे। इसके अलावा 67.76 लाख रूपये से महोबा जिले के महोबा नगर में 54, चरखारी में 20, कबरई में 15, कुलपहाड़ में 11 व खरेला में 21 स्थाई रूप से खराब हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग की जायेगी।
झाँसी जिले के नगरीय क्षेत्रों 3375 हैण्ड-पम्पों की सामान्य मरम्मत व 1300 हैण्ड-पम्पों के जी.आई. पाइप बढ़ाने पर 55.77 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। इन शहरी क्षेत्रों में झाँसी, मऊरानीपुर, चिरगांव, समथर, गुरसराय, बरुआसागर, चिरगांव, बड़ागांव, मोंठ, एरिच, रानीपुर, कटेरा, गरौठा और टोढ़ी फतेहपुर शामिल हैं। इसके अलावा 79.91 लाख रूपये से झाँसी जिले के 13 शहरी क्षेत्रों में कुल 198 हैण्ड-पम्पों की रेबोरिंग की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com