- शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु लैपटाॅप का वितरण: अखिलेश यादव
- वादे के मुताबिक गरीब महिलाओं को साडि़यां उपलब्ध होंगी बुनकरों से 60 प्रतिशत साडि़यां सरकार खरीदेगी
- मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 01 जून, 2013 को जनपद-चन्दौली में पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी कमियों के कारण ही प्रदेश पिछड़ा है, जिसे सुधारने में कुछ वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बनाए गए स्मारकों के निर्माण में हजारों करोड़ रुपए का गबन किया गया है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन स्मारकों में सामाजिक कार्यों को सम्पादित किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।
मुख्यमंत्री आज जनपद चन्दौली के बौरी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री यादव ने देश की आजादी के लिए जो संघर्ष किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा दी गई कुर्बानी से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन गैर बराबरी खत्म नहीं हुई, इसके लिए नौजवानों को संघर्ष करना होगा। उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि लोहिया जी चुनाव हारते रहे, लेकिन कभी निराश नहीं हुए।
श्री यादव ने कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे हो रहे हैं। शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु लैपटाॅप एवं बालिकाओं की अबाध शिक्षा के लिए कन्या विद्या धन का वितरण किया जा रहा है। बिजली की समस्या को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। तार और ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति होती रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिले और उत्तर प्रदेश तमाम प्रदेशों को पीछे छोड़कर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे के मुताबिक गरीब महिलाओं को साडि़यां उपलब्ध कराई जाएंगी और बुनकरों से सीधे 60 प्रतिशत साडि़यां सरकार खरीदेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैयदराजा में महिला महाविद्यालय, बलुआ पम्प कैनाल की 50 क्यूसेक से 100 क्यूसेक की क्षमता वृद्धि करने, गड़ई नदी पर पुल बनाने तथा चिरईगांव विकास खण्ड के अन्तर्गत रामचन्दीपुर में पुल के निर्माण करने तथा लिफ्ट कैनाल के सुदृढ़ीकरण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने सिंचाई की सुविधा व्यापक स्तर पर मुहैया कराने, 20 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड के महिला चिकित्सालय, सब्जी-फल मण्डी तथा विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कराने की भी घोषणा की। उन्होंने लालजी यादव उर्फ झगडू यादव द्वारा लिखित सीता वनवास पुस्तक का लोकार्पण किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव, पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल, सांसद श्री नीरज शेखर आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद श्री रामकिशुन ने किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव सकलडीहा के ग्राम कैलावर स्थित पूर्व विधायक श्री प्रभुनारायण सिंह यादव के पैतृक गांव पहंुचें। वहां पर उनका स्वागत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 01 जून, 2013 का जनपद-चन्दौली में पूर्व विधायक स्व0 गंजी प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वागत एवं अभिनन्दन।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com