Posted on 12 February 2013 by admin
महाकुम्भ (मौनी अमावस्या) के पर्व पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु विभिन्न साधनों से इलाहाबाद आगमन किये और स्नान के पश्चात् श्रद्धालुगण वापस जाने के लिये ट्रेन पकड़ने के लिये रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन पर पहंुचने लगे जिससे इलाहाबाद जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ हो गयी। जिसके कारण हुई भगदड़ में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी तथा 39 श्रद्धालु घायल हो गये हैं। 39 घायलों में से 03 की हालत गम्भीर है। घायलों में 30 का एस0आर0एन0 (मेडिकल कालेज) में, 05 का तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में, 02 का मोतीलाल नेहरू अस्पताल (काल्विन) में तथा 02 का रेलवे अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
36 मृतकों में अभी तक 20 की पहचान हो सकी है। 16 मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है ।
घटना के सही कारणों की जानकारी हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 10-02-13 को अध्यक्ष राजस्व परिषद, उ0प्र0 को जाॅच अधिकारी नामित कर दिया गया है ।
शिनाख्त हुए मृतक श्रद्धालुओं के नाम
1-श्री अरविन्द कुमार तिवारी उम्र 75 वर्ष पुत्र स्व0 एस0के0 तिवारी निवासी न्यू कालोनी इटावा उ0प्र0
2-श्रीमती आशा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी श्री अनिल तिवारी निवासी एलआईसी 86 छिन्दवा आरा बिहार
3-श्रीमती बबिता गुप्ता उम्र 40 वर्ष पत्नी श्री सुभाष चन्द गुप्ता नि0 370/71 गुरूरामदास दिल्ली
4-श्रीमती बिल्लो उम्र 50 वर्ष पत्नी श्री सुभाष निवासी धारीपुर जौनपुर
5-श्रीमती चन्द्रा बाई उम्र 55 वर्ष पत्नी श्री कृष्णा सिंह निवासी दही महोठा, पन्ना म0प्र0
6-श्री चैथी लाल मीना उम्र 45 वर्ष पुत्र श्री सुखराम मीना नि0 दौसा राजस्थान
7-श्रीमती इन्द्रसोनी उम्र 60 वर्ष पत्नी श्री गोफतेसवारी राव नि0 एलआईसी 86 छिदवा आरा बिहार
8-श्रीमती कांता बाई उम्र 65 वर्ष पत्नी श्री गोपीनाथ सांवरे नि0 संजयनगर लाइन नं0 2 औरंगाबाद महाराष्ट्र
9-श्रीमती किरन बाला उम्र 55 वर्ष पत्नी श्री हरेन्द्र कौर निवासी राजा गार्डेन कपूरथला रोड जालंधर पंजाब
10-श्रीमती मालतीदेवी उम्र 60 वर्ष पत्नी श्री बृजराज सिंह निवासी बामचक गाजीपुर उ0प्र0
11-कु0 मुस्कान उम्र 8 वर्ष पुत्री श्री बेदीलाल निवासी हरदी फुकरी मडरवा जबलपुर म0प्र0
12-श्री नत्थूलाल त्रिवेदी उम्र 72 वर्ष पुत्र श्रीराम त्रिवेदी निवासी आशानगर थाना कोतवाली हरदोई उ0प्र0
13-श्रीमती फूलादेवी उम्र 40 वर्ष पत्नी श्री सेवाराम निवासी कुशियारी सिहोरा जबलपुर म0प्र0
14-श्री रामबोध उम्र 58 वर्ष पुत्र श्री मोहन निवासी म0नं0 6 शालीमार दिल्ली
15-श्री राम कैलाश श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष पुत्र श्री गया प्रसाद श्रीवास्तव निवासी मोहदीनगर थाना हथिगवाॅ जनपद प्रतापगढ़
16-श्रीमती राम सहदेवी उम्र 35 वर्ष पत्नी श्री जितेन्द्र सिंह चैहान निवासी गली0 नं0 भिण्ड म0प्र0
17-श्रीमती संध्या शुक्ला उम्र 46 वर्ष पत्नी श्री आर0के0 शुक्ला निवासी 180 शिवकटरा हरजेन्दरनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर
18-श्रीमती शिवकुमारी उम्र 45 वर्ष पत्नी श्री रमेश सिंह निवासी कृष्णानगर आरा बिहार
19-श्रीमती उर्मिला देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी श्री छोटे लाल निवासी रामबे बक्सर बिहार
20-श्रीमती बिपता बाई उम्र 60 वर्ष पत्नी श्री रेवा प्रसाद निवासी मझोला वार्ड नं0 7 जबलपुर म0प्र0 ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2013 by admin
- श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने किया समुचित इंतजाम
- हादसे की जांच के लिए अध्यक्ष, राजस्व परिषद की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम को हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव ने आज इलाहाबाद में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग संगम पर स्नान कर मोक्ष की कामना के साथ महाकुंभ में आए थे, लेकिन हादसे में उनकी दुःखद मौत हो गई। श्रद्धालुओं की मौत पर हमें गहरा दःुख है। हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस उनके गंतव्य तक भेजने के लिए राज्य सरकार सभी समुचित इंतजाम कर रही है। सरकार ने पूरे प्रदेश से बसें मंगाकर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य भेजना शुरू कर दिया है।
श्री बलराम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वह और परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक श्री अंबरीश चन्द्र शर्मा के साथ इलाहाबाद आए हैं। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के मौके पर अनुमान से ज्यादा भीड़ जुटने की वजह से हादसा हुआ। हादसे की जांच के लिए अध्यक्ष, राजस्व परिषद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कि जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री बलराम यादव ने कहा कि जांच कमेटी को यह पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि हादसा क्यों हुआ, हादसे की वजह क्या है और इसके लिए कौन-कौन से लोग जिम्मेदार हैं। जांच कमेटी को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वह सुझाव भी दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद देने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसे में रविवार की शाम कुल 36 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 7 पुरुष और 29 महिलाएं (एक बच्ची) शामिल है। उन्होंने बताया कि हादसे में 39 लोग घायल हुए, जिसमें 3 लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है। स्वरूपरानी अस्पताल में 33, जे.एन. सप्रू अस्पताल में 5 और मोतीलाल नेहरू अस्पताल में एक घायल को भर्ती कराया गया है। मुख्य सचिव ने बताया कि 24 शव स्वरूपरानी अस्पताल पहुंच चुके हैं। 14 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 22 शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। 19 लोगों के शवों को उनके निवास भेजा चुका है।
श्री उस्मानी ने हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हर शख्स को श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख है। हमें श्रद्धालुओं की मौत का दिल से गम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महाकुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं और सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए हैं। लेकिन इतना बड़ा हादसा होने का मतलब है कि कहीं न कहीं चूक जरूर हुई है। अगर सारी व्यवस्थाएं ठीक ढंग से क्रियान्वित होती तो इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि आम आदमी से लेकर साधु-संतों और महंतों ने मेले में किए गए इंतजामों पर खुशी जताई थी। मेले में की गई व्यवस्थाओं से सभी लोग पूरी तरह संतुष्ट थे।
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन रेलवे के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर काम कर रहा था। दुर्घटना का कारण क्या था, रेलिंग का टूटना या फिर भारी भीड़…, इसकी विस्तृत जानकारी जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में होने वाले स्नान के लिए श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस महानिदेशक श्री अंबरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर मेला क्षेत्र में हुई 2 लोगों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अलग से एक जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पत्रकार वार्ता में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक जौहरी और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी श्री देवी प्रसाद पांडेय भी मौजूद थे। श्री जौहरी ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर रेलवे ने जितने श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की थी उससे कहीं बहुत ज्यादा श्रद्धालु आए। रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जो प्रबंध किए थे वो कम पड़ गए।
इससे पहले मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, चार, प्लेटफार्म नंबर छः और फुट ओवर ब्रिज पर जाकर रेलवे अधिकारियों के साथ मौका-मुआयना किया और हादसे के बारे में जानकारी ली। मुख्य सचिव और डीजीपी ने रेलवे कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। मुख्य सचिव और डीजीपी ने इलाहाबाद पहुंचने के तुरंत बाद पुलिस लाइन्स के सभागार में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक कर घटना की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2013 by admin
उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप की अध्यक्षता में कल 12 फरवरी को राज्य स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभागार में आहूत की गयी है।
बैठक में समस्त मुख्य विकास अधिकारी, राज्य स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व सचिव तथा सदस्य आदि उपस्थित रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2013 by admin
मुख्यमंत्री को भेजा त्याग पत्र
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा कुम्भ मेला समिति के अध्यक्ष श्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने इलाहाबाद रेलवे जक्शन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की आकस्मिक मौत से आहत होते हुए तथा इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुम्भ मेले के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने त्याग पत्र में श्री आज़म खाॅं ने कहा है कि महाकुम्भ स्नान और मेले का पूरी नेक नियती, मेहनत, ईमानदारी एवं लगन से अपने दायित्वों का ठीक उसी प्रकार से निर्वहन किया जैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अर्द्ध कुम्भ के मौके पर जिम्मेदारियां दी थीं तथा अर्द्ध कुम्भ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ था। उन्होंने यह भी लिखा है कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि तमाम कोशिशों के बावजूद एक ऐसी अनहोनी हुई जिसके लिए शायद कोई तैयार नहीं था। तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया और बहुत इत्मीनान से किया तथा इसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
श्री आज़म खां ने आगे लिखा है कि पहले तो एक चैनल द्वारा मेला परिसर में भगदड़ की पट्टी चलायी गयी जो सिरे से गलत था। दो लोगों की नाले में गिरने की वजह से, जिसका कुछ भी कारण हो सकता है, मौत हो गयी लेकिन स्नान आस्थापूर्वक शालीनता के साथ व्यवस्थित रूप से जारी रहा। उन्होंने कहा है कि सब कुछ सकुशल निपट जाने के बाद इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक नाखुशगवार वाकया पेश आया जिसे हम खुली तौर पर रेल विभाग की उदासीनता ही नहीं बल्कि अनदेखी कह सकते हैं। हादसा कभी कहकर नहीं होता, इसलिए ह़ादसों का इंतेजाम पहले से किया जाता है, क्योंकि कि यह का रेलवे स्टेशन मेला परिसर और स्नान स्थल से बहुत दूर है तथा तकनीकी तौर पर मुझे उसकी जिम्मेदारी भी हासिल नहीं थी।
उन्होंने अपने त्याग पत्र में यह भी लिखा है कि इस हादसे ने मुझे बहुत आहत किया है और सभी धर्मों का खुले मन से आदर और सम्मान करते हुए तथा हमेशा अपने बारे विपरीत टिप्पणियों को सहते हुए भी कभी मेरे कदम अपनी जिम्मेदारियों के रास्ते से नहीं डिगे लेकिन कहीं न कहीं खुद मेरा जमीर मुझसे सवाल कर रहा है कि मुझे इस बारे में क्या जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब भी देश भर में इंसानियत को नुकसान हुआ है, चाहे उसके कारण कुछ भी रहे हों, मैंने उससे इत्तेफाक नहीं किया है और आज भी चाहे यह कुदरत की ओर ही इम्तेहान क्यों न हो, इसे मैं अपनी अखलाकी जिम्मेदारी समझते हुए कुम्भ मेले के अध्यक्ष की जिम्मेदारियों को त्याग करते हुए त्याग पत्र दे रहा हूॅं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com