मुख्यमंत्री को भेजा त्याग पत्र
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा कुम्भ मेला समिति के अध्यक्ष श्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने इलाहाबाद रेलवे जक्शन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की आकस्मिक मौत से आहत होते हुए तथा इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुम्भ मेले के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने त्याग पत्र में श्री आज़म खाॅं ने कहा है कि महाकुम्भ स्नान और मेले का पूरी नेक नियती, मेहनत, ईमानदारी एवं लगन से अपने दायित्वों का ठीक उसी प्रकार से निर्वहन किया जैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अर्द्ध कुम्भ के मौके पर जिम्मेदारियां दी थीं तथा अर्द्ध कुम्भ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ था। उन्होंने यह भी लिखा है कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि तमाम कोशिशों के बावजूद एक ऐसी अनहोनी हुई जिसके लिए शायद कोई तैयार नहीं था। तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया और बहुत इत्मीनान से किया तथा इसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
श्री आज़म खां ने आगे लिखा है कि पहले तो एक चैनल द्वारा मेला परिसर में भगदड़ की पट्टी चलायी गयी जो सिरे से गलत था। दो लोगों की नाले में गिरने की वजह से, जिसका कुछ भी कारण हो सकता है, मौत हो गयी लेकिन स्नान आस्थापूर्वक शालीनता के साथ व्यवस्थित रूप से जारी रहा। उन्होंने कहा है कि सब कुछ सकुशल निपट जाने के बाद इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक नाखुशगवार वाकया पेश आया जिसे हम खुली तौर पर रेल विभाग की उदासीनता ही नहीं बल्कि अनदेखी कह सकते हैं। हादसा कभी कहकर नहीं होता, इसलिए ह़ादसों का इंतेजाम पहले से किया जाता है, क्योंकि कि यह का रेलवे स्टेशन मेला परिसर और स्नान स्थल से बहुत दूर है तथा तकनीकी तौर पर मुझे उसकी जिम्मेदारी भी हासिल नहीं थी।
उन्होंने अपने त्याग पत्र में यह भी लिखा है कि इस हादसे ने मुझे बहुत आहत किया है और सभी धर्मों का खुले मन से आदर और सम्मान करते हुए तथा हमेशा अपने बारे विपरीत टिप्पणियों को सहते हुए भी कभी मेरे कदम अपनी जिम्मेदारियों के रास्ते से नहीं डिगे लेकिन कहीं न कहीं खुद मेरा जमीर मुझसे सवाल कर रहा है कि मुझे इस बारे में क्या जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब भी देश भर में इंसानियत को नुकसान हुआ है, चाहे उसके कारण कुछ भी रहे हों, मैंने उससे इत्तेफाक नहीं किया है और आज भी चाहे यह कुदरत की ओर ही इम्तेहान क्यों न हो, इसे मैं अपनी अखलाकी जिम्मेदारी समझते हुए कुम्भ मेले के अध्यक्ष की जिम्मेदारियों को त्याग करते हुए त्याग पत्र दे रहा हूॅं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com