सुलतानपुर। भारतीय नव वर्श पर राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवकाष प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल ए.जे.पी. सिंह ने कहा कि भारत देष आज भी सोने की चिडि़या, सर्वसम्पदा सम्पन्न है किन्तु भ्रश्टाचार और घोटालों के कारण चंद हाथों में रह गया है।
रामलीला मैदान में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कर्नल श्री सिंह ने कहा कि देष के विकास के लिए समाज के हर वर्ग को अपनी सार्मथ्य के अनुसार योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देष का किसान सबसे ज्यादा योगदान करता है वह पूरे देष को कड़ी मेहनत करके अनाज उपलब्ध कराता है किन्तु जब वह रासायनिक खादों व दवाओं से ज्यादा उत्पादन की लालच में अनाज पैदा कर समाज को देता है तो वह देष के विकास में विरोधी कार्य करता है। इसी तरह देष का नौकरी करने वाला व्यक्ति, व्यापारी और छात्र मेहनत के साथ ईमानदारी व नैतिकपूर्ण कार्य करके देष के विकास में योगदान करता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह डाॅ. रमाषंकर पाण्डेय ने कहा कि आज हम अपने अस्तित्व को भूल गये हैं। इसी को याद करने के लिए उत्सव मनाये जाते है। इस उत्सवों में हम अपने प्राचीन इतिहास को स्मरण करते हैं। अस्तित्व के भूलने के कारण ही आज हम सर्व सम्पदा सम्पन्न होने के बाद भी कमजोर हो गए है। उत्तर-प्रदेष जैसे छोटे देष भी आंख दिखाने की हिमाकत करते हैं। यदि हम अपने अस्तित्व को याद का खड़े हो जाये तो भारत पुनः विष्व गुरू बन जायेगा।
कार्यक्रम के पूर्व स्वयंसेवकों ने रामलीला मैदान से घोश के साथ पथ संचलन निकाला, जो रूद्रनगर, कुड़वार नाका, बस स्टैण्ड, पोस्टआफिस चैराहा, नार्मल चैराहा, राहुल चैराहा, बांधमण्डी होकर पुनः रामलीला मैदान पहुंचा। रास्तें में जगह-जगह स्वयंसेवकों का पुश्पवर्शा करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभाग संघचालक डाॅ0 रमाषंकर मिश्र, अमर पाल सिंह, विभाग प्रचारक धनंजय जी, महेष सिंह, नवीन श्रीवास्तव, षेर बहादुर सिंह, पवनेष मिश्र, ओम प्रकाष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com