हरदोई जनपद के डी0एम0 एम0के0एस0सुन्दरम ने मंगलवार को अपने अल्प समय में तीसरी बार परिवहन कार्यालय में फिर छापामारी करके कार्यालय के अन्दर के दलालों पर अंकुश लगाने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया वहाँ पर डी0एम0 ने कार्यालय में तीन वर्षों से ज्यादा समय व्यतीत कर रहे कर्मियों पर नाराजगी भी जताई स्मरणीय हो ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में दलाली पर अंकुश लगाने के लिए डी0एम0 ने कड़ा रूख अपनाया है सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जा पहुँचे सर्वप्रथम कार्यालय का गेट बन्द करवाया फिर सभी उपस्थित लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की चार बाहरी लोग मिले दो युवकों को अफसरों एवं कर्मचारियों ने बचा लिया परन्तु दो ने कोई समुचित जबाब नहीं दे सके। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। डी0एम0 ने एक-एक कक्ष का निरीक्षण किया कई सालों से तैनात लिपिकों की जानकारी ली जिसमें वरिष्ठ लेखाकार और एक दूसरे लिपिक जो 9वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात हैं ए0आर0टी0ओ0 शेर सिंह से कहा तीन वर्षों से ज्यादा कर्मियों की सूची मांगी और तबादला करवाने का आदेश दिया कार्यालय के अन्दर दलाल के आगे न होने की हिदायत भी दी जिस समय जिलाधिकारी ने छापा मारा तो दलाल अपनी डीलक्स गाडि़यों से खिसक गये दो दलालों को चाय बेंचने वाला बताकर कर्मियों ने बचा लिया एक वरिष्ठ लिपिक के कम्प्यूटर बैठा मिला तो उसे सहयोगी बताकर बचाया गया फिर एक युवक जो पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया फिर भी गिरफ्त में ले लिया गया उसे कोतवाली ले जाया गया पूंछतांछ जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com