Archive | February 29th, 2012

ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय पर जिलाधिकारी ने की छापामारी

Posted on 29 February 2012 by admin

untitled-1हरदोई जनपद के डी0एम0 एम0के0एस0सुन्दरम ने मंगलवार को अपने अल्प समय में तीसरी बार परिवहन कार्यालय में फिर छापामारी करके कार्यालय के अन्दर के दलालों पर अंकुश लगाने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया वहाँ पर डी0एम0 ने कार्यालय में तीन वर्षों से ज्यादा समय व्यतीत कर रहे कर्मियों पर नाराजगी भी जताई स्मरणीय हो ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में दलाली पर अंकुश लगाने के लिए डी0एम0 ने कड़ा रूख अपनाया है सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जा पहुँचे सर्वप्रथम कार्यालय का गेट बन्द करवाया फिर सभी उपस्थित लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की चार बाहरी लोग मिले दो युवकों को अफसरों एवं कर्मचारियों ने बचा लिया परन्तु दो ने कोई समुचित जबाब नहीं दे सके। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। डी0एम0 ने एक-एक कक्ष का निरीक्षण किया कई सालों से तैनात लिपिकों की जानकारी ली जिसमें वरिष्ठ लेखाकार और एक दूसरे लिपिक जो 9वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात हैं ए0आर0टी0ओ0 शेर सिंह से कहा तीन वर्षों से ज्यादा कर्मियों की सूची मांगी और तबादला करवाने का आदेश दिया कार्यालय के अन्दर दलाल के आगे न होने की हिदायत भी दी जिस समय जिलाधिकारी ने छापा मारा तो दलाल अपनी डीलक्स गाडि़यों से खिसक गये दो दलालों को चाय बेंचने वाला बताकर कर्मियों ने बचा लिया एक वरिष्ठ लिपिक के कम्प्यूटर बैठा मिला तो उसे सहयोगी बताकर बचाया गया फिर एक युवक जो पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया फिर भी गिरफ्त में ले लिया गया उसे कोतवाली ले जाया गया पूंछतांछ जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महासंघ के आवाहन पर हड़ताल 100करोड़ से ऊपर का कारोबार ठप्प रहा

Posted on 29 February 2012 by admin

हरदोई जनपद में केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर बैंकों में हड़ताल रही ग्राहक व्यापार के कारोबारी परेशान रहे जनपद का 100करोड़ से ऊपर का कारोबार हड़ताल के चलते ठप्प हो गया इस हड़ताल में बीएसएनएल कर्मी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रेलवेकर्मी भी फिर इसमें कूद पड़े नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने पटरियों पर प्लेटफार्मों पर धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की बैंकों में तालाबन्दी रही बैंकों में बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा पर उपस्थित होकर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया बैंक यू0पी0 ईम्प्लाइज युनियन के जिला सचिव आर0के0पाण्डेय ने केन्द्रीय नीतियों के विरोध में कर्मियों के हितों की अनदेखी का आरेाप लगाया लगातार मंहगाई से सभी परेशान हैं निगमकर्मियों की छटनी की आलोचना की इस प्रदर्शन में स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक के कर्मियों ने भी हड़ताल में पूरी भागीदारी रखी इस अवसर पर मनोज सिंह, आर0सी0बाजपेयी, अजय मेहरोत्रा, आर0के0मिश्रा, साजिद खाँ आदि वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें कहीं पूरे दिन की हड़ताल से ग्राहक परेशान रहा ए0टी0एम0 द्वारा आंशिक रूपया निकलता रहा कारोबार में 100करोड़े से ऊपर की क्षति पहुँची।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in