Archive | February 18th, 2012

हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए बेहतर मिसाल बताया

Posted on 18 February 2012 by admin

18-02-b लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित हजरत दादा मियां के 104वें उर्स के मौके पर विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक श्री आरिफ अनवर हाशिमी और सज्जादानशीन जनाब सबाहत हसन शाह और चचा मियां जनाब हसन शाह साहेब के साथ कुलशरीफ में शिरकत की और दादामियां के हुजूर में चादर शरीफ पेश करते हुए मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की। हजरत सूफी सबाहत हसन शाह ने इस हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ प्रदेश में श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए बेहतर मिसाल बताया। दादामियां के उर्स पर अपनी अकीदत के अनुसार लाखों हिन्दू-मुस्लिम जायरीन हर वर्ष आते हैं।
इस मौके पर मौजूद खानकाह के 25 हजार से ज्यादा मेम्बरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव हमेशा मुसलमानों के साथ रहे हैं। हम भी  हर स्तर पर उनके कंधा से कंधा मिलाकर खड़े मिलेगें। जब भी मुसलमानों पर कैसी भी मुसीबत आई है श्री मुलायम सिंह यादव अकेले हम सबके साथ खड़ें हुए हैं। बसपा राज में मुसलमानों को बहुत अपमानित होना पड़ा है। उनके धर्मस्थलों की पवित्रता भंग की गई, उन्हें तोड़ा गया और पवित्र ग्रंथ की भी बेहुरमती हुई है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में दरगाहों के लिए विशेष ऐक्ट बनाने और विशेष पैकेज दिए जाने का वायदा किया गया है। हम सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की संस्तुतियों को भी लागू कराने के लिए दबाव बनाएगें।
जनाब फरहतमियां ने कहा कि आजादी की लड़ाई में यद्यपि मुस्लिमों का बहुत योगदान रहा है किन्तु आजादी के बाद उनकी उपेक्षा शुरू हो गई। नौकरी, संसद और विधान सभा की सदस्यता में उनकी संख्या घट गई। उत्तर प्रदेश में तो ऐसी सरकार है जिसने कभी जनता की आवाज विधान सभा में उठाने का मौका ही नहीं दिया। मुख्यमंत्री को मुसलमानों से कुछ भी लेना देना नहीं है।
जनाब अद्वुल नईम रहमानी, मौलाना सज्जादा हुसैन, मौ0 जफर अहमद (किछौछवी शरीफ)सूफी शाहिद मियां, सूफी जमीन मियां आदि ने एक स्वर में कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही मुस्लिमों की कारोबार, वकार और इज्जत को बरकरार रखा है। बसपा ने हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का असम्मान किया हैं। नेताजी (श्री यादव) की सरकार में आम आदमी परेशान नहीं होता है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए दुआ करते हैं क्योंकि श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार में ही हम सबकों सुकून मिलेगा। उन्होने कहा कि दरगाहों पर पहली बार समाजवादी पार्टी ने तवज्जो दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पश्चिमी उ0प्र0में नये बनते समीकरण

Posted on 18 February 2012 by admin

quraishiमेरठ / तारिक़ खान । मेरठ क्षेत्र हमेशा से पश्चिमी उ0प्र0की सियासत का केन्द्र बिन्दु रहा है । इस बार नये परिसीमन की वजह से सीटों पर जातीय समीकरण में काफी बदलाव आया है पश्चिमी उ0प्र0 हमेशा से जाट और मुस्लिम वोटों का गढ़ रहा है । इसलिए सभी पार्टियां इस गठजोड़ को अपने पक्ष में करने के लिए लालायित रहती है । कांग्रेस ने इस बार हालात को देखते हुए अजीत सिंह से समझौता कर लिया है । जिसका असर पश्चिमी उ0प्र0 में 2012 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को मिलता हुआ दिख रहा है । मेरठ क्षेत्र की 7 विधानसभाओं में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन इस बार कुछ नये समीकरण जरुर बनायेगा ऐसा जानकारों का मानना है। । पशिचमी उ0प्र0का मेरठ क्षेत्र हाजी याकूब कुरैशी की तेज तर्रार छवि की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहता है श्री कुरैशी पहली बार खरगौदा व दूसरी बार मेरठ सिटी विधान सभा से विधायक रहे है तथा अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री भी रह चुके है । इस बार श्री याक़ूब कुरैशी सरधना विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आज़मा रहे है । करेन्ट मीडिया के सम्पादक तारिक़ खान के पश्चिमी उ0प्र0 के भ्रमण के दौरान श्री कुरैशी से बात की जिसके दौरान श्री कुरैशी ने बताया कि इस बार युवा बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहा है जो कि युवा नेता राहुल गांधी द्वारा की जा रही निंरतर मेहनत से काफी उम्मीदें लगाये हुए है। श्री कुरैशी ने आगे बताया उनका चुनाव लड़ने का मक़सद क्षेत्र में विकास करना है वह हमेशा गरीबों , पिछड़ों , अल्पसख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे है और जीतने के बाद जनता की खिदमत ही उनका असली मक़सद है । कंाग्रेस से मुसलमानों की नाराज़गी के विषय में बताते हुए कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों ने कांग्रेस को 22 साल की सज़ा दे दी है और अब कांग्रेस के हाथ से अपना हाथ मिला लिया है । श्री कुरैशी ने आगे कहा कि आज की कांग्रेस राहुल की कांग्रेस है जो अल्पसख्यकों , दलितों , पिछड़ों की भलाई के लिए काम करती दिख रही है इसके साथ साथ छोटे चैधरी के नाम से जाने वाले नौजवान नेता व राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चैधरी भी अपनी बेदाग छवि व प्रखर प्रवक्ता के रुप में जाने जाते है उनसे क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें है । जयंती चैधरी की छवि भी अल्पसंख्यक ,पिछड़ो व दलितों  के हितैश्ी के रुप में रही है । निश्चित रुप से यह गठबंधन प्रदेश के विकास के लिए नये आयाम लेकर आयेगा। अब यह तो आने वाला समय बतायेगा कि पार्टियों द्वारा किये जा रहे वादों पर जनता कितना भरोसा करती है यह 6 मार्च को ही साफ हो पायेगा कि जनता किसके हाथ में अपने भविष्य की डोर देती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in