Archive | February 16th, 2012

इस बार वोट जाति और धर्म के ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर हुयी है

Posted on 16 February 2012 by admin

अब तक उत्तर प्रदेश चुनाव का द्वितीय चरण समाप्त हो चुका है। इन दो चरणों में वोट का प्रतिशत देखते हुए, लोगांे का उत्साह देखाते हुए इस बात का प्रतीक है कि आज का युवा जागरूक हो चुका है और राहुल गांधी जी के साथ चलने को तैयार है और उनकी नीतियों में विश्वास रखता है। पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बार वोट जाति और धर्म के ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर हुयी है। जैसा कि लोगों के उत्साह से लग रहा है पिछले 23 सालों में लोगों ने बीएसपी, सपा, व बीजेपी को राज करते देखा है चाहे वह अकेले हो या संयुक्त रूप से मिलकर राज किया है। पिछली सभी सरकारों ने चाहे मुलायम सिंह या मायावती की रही है परन्तु यह लोग केवल चुनाव के समय वायदे करते रहे है परन्तु चुनाव के पश्चात कुछ नही किया है।
इससे परेशान होकर ऐसा लगता है कि जनता बदलाव चाहती है। आज के समय में जनता को केवल राहुल गांधी जी से ही ऐसी उम्मीद जागृत हो रही है। लोगों का विश्वास राहुल गांधी जी की कड़ी मेहनत व लगातार उत्तर प्रदेश में लोगों के बीच सम्पर्क में रहने से इनके तरीके से जनता में उनके प्रति विश्वास जागृत हुआ है और श्री राहुल गांधी जी ने युनिवर्सिटी व कालेजों के कैम्पस में जाकर युवाओं को जगाया जो पहले कभी नही हुआ। उनकी इस कार्यशैली का परिणाम देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी जी के विचारों के अनुसार उत्तर प्रदेश को दस जोनों में बांटकर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए गए जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में हर विधान सभा के लगभग 2 हजार पोलिंग बूथों के लिए प्रशिक्षण दिया गया जिसके फल स्वरूप हर पोलिंग बूथ पर 15 से 20 कांग्रेस के प्रशिक्षित पोलिंग एजेन्ट उपस्थित रहे जिसमें हर बूथ पर लगभग हजार बारह सो वोट होते है।
इन सभी प्रशिक्षार्थियों को कांग्रेस ने क्या करें, क्या न करेंचुनाव कानूनों से सम्बन्धित नियमों की ट्रेनिंग दी गयी। ऐसा कोई प्रशिक्षण आज तक किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा नही दिया गया है। उपोक्त सभी बातों को देखते हुऐ ऐसा विश्वास है कि समय की धारा कांग्रेस के साथ है और तीसरे चरण के साथ ही कांग्रेस की आंधी आयेगी और आने वाले हर चरण में कांग्रेस का ग्राफ ऊंचा जायेगा और कांग्रेस अपने दम पर बहुमत में जायेगी। आज की तारीख में कांग्रेस पहले नम्बर पर है, सपा व बसपा दूसरे नम्बर पर आने के लिए लड़ रही है बीजेपी कही नजर नही आ रही है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी व बसपा को होने वाले मतों का नुक्सान अवश्य ही कांग्रेस को जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्ची न मिलने और नाम कटने से मतदान नहीं कर पाये मतदाता

Posted on 16 February 2012 by admin

वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से घर-घर मतदान पर्ची पहुंचाने का दावा जिले में हकीकत से कोसों दूर रहा। पर्ची से वंचित कई मतदाता वोट डालने से वंचित रहे। बीएलओ व लेखपालों से अतिरिक्त कार्य लिए जाने के कारण पर्ची का वितरण कार्य अधूरा देखा गया।जिले के 23.61 लाख मतदाताओं को घर-घर मतदान पर्चियां पहुंचाने की निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी तरह से सफल नही हुई फिर भी अधिकांश लोगों तक बी0एल0ओ0 ने पर्चियां पहुंॅचाई। लेकिन सभी मतदाताओं को पर्ची देने का दावा हकीकत से कोसों दूर रहा। इसके पीछे बीएलओ व लेखपालों का तर्क है कि उन्हें चुनाव के वक्त अतिरिक्त कार्य सौंप दिया गया। पीठासीन अधिकारियों के लिए पैकेट बनाने, समानों की सीलिंग, बूथ बनवाना, बूथ स्तर पर आवश्यक सामग्री के इंतजाम जैसी जिम्मेदारियों में वे फंसे रहे। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। जो अपने मताधिकार के प्रयोग सें वंचित रहे। लौहर दक्षिण के मो. ताज, मो. जुबेर खां, अबुल हसन, तम्मुल निशा, महेसुआ ग्रामसभा के मुजीब खांन और भांई ग्रामसभा के अब्दुल रऊफ, सरफराज हुसैन समेत कई लोग ऐसे है जिनका इस बार वोटर लिस्ट से नाम गायब रहा और अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in