Posted on 16 November 2011 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन एवं बांदा के सदर विधायक विवेक कुमार सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आज उ0प्र0 को 4 भागों में बांटों का जो एलान किया है। कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक विवेक कुमार सिंह, विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं तत्कालीन विधायक प्रदीप जैन आदित्य ने वर्ष 2007 में जब 15वीं विधानसभा का गठन हुआ था, तभी प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य के पुनर्गठन हेतु विधानसभा में संकल्प प्रस्तुत किया था जो आज तक लम्बित है।
श्री सिंह ने कहा कि श्री प्रदीप जैन आदित्य के सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद श्री विनोद चतुर्वेदी एवं विवेक कुमार सिंह के नाम से आज तक विधानसभा में संकल्प लंबित है और हर विधानसभा के सत्र में वह आता है किन्तु आज तक सुश्री मायावती ने विधानसभा में चर्चा नहीं कराया है और पूरे साढ़े चार वर्षों में यह भाषणों में राग अलापा करती हैं और प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखती रहती हैं और इस मामले को हवा देती रहती हैं। किन्तु उन्होने कभी भी संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान नहीं किया। यही काम जो 21नवम्बर से शुरू हेाने वाले विधानसभा सत्र के दौरान करने जा रही हैं, यदि पहले ही इस पर चर्चा या मतदान करा लिया गया होता तो अब तक बुंदेलखण्ड राज्य बन गया होता।
सुश्री मायावती जी अब यह जान चुकी हैं कि उ0प्र0 में उन्हें करारा हार का सामना आने वाले चुनाव में करना पड़ेगा तो जनता को जनता को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा ले रही हैं। उन्होने कहा कि सुश्री मायावती जी को जवाब देना चाहिए कि उन्होने वर्ष 2007 में प्रस्तुत किये गये संकल्प पर चर्चा या मतदान अभी तक क्यों नहीं कराया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 November 2011 by admin
जनपद इलाहाबाद, फूलपुर के झूसी में कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी की कल दिनांक 14नवम्बर को आयोजित हुई विशाल जनसभा के दौरान मंच पर ‘‘उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल वर्णिका 2011’’ पुस्तक का विमोचन श्री राहुल गांधी द्वारा किया गया। उक्त वर्णिका के मुख्य सम्पादक सेवादल के प्रान्तीय मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी एवं प्रबन्ध सम्पादक सेवादल के प्रान्तीय मुख्य प्रवक्ता अशोक सिंह रघुवंशी द्वारा श्री गांधी को उक्त पुस्तक सौंपी गयी।
उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य प्रवक्ता अशोक सिंह रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रस्तुत की गयी उपरोक्त वर्णिका में सेवादल द्वारा किये जा रहे कार्यों, संगठनात्मक विवरण तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तृत रूप से वर्णित की गयी है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में कल झूसी में जनसभा के दौरान नेहरू-गांधी परिवार की चैथी पीढ़ी को गाड आफ आनर देकर अपनी परम्परा का एक ओर जहां निर्वहन किया गया वहीं यह एक एंेतिहासिक क्षण था।
सेवादल के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कल राहुल जी सुरक्षा में जिस तरह संेध लगी है उसकी जितनी निन्दा की जाय वह कम है। उन्होने कहा कि प्रान्तीय मुख्य संगठक श्री द्विवेदी ने निर्णय लिया है कि सेवादल द्वारा शीघ्र ही सेवादल के कार्यकर्ताओं का एक दस्ते का गठन किया जायेगा जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की सुरक्षा में रहेगा। उन्होने कहा कि हेलीपैड पर पुलिस द्वारा सेवादल के कार्यकर्ताओं को न जाने दिये जाने के कारण ही यह घटना हुई है। भविष्य में इस घटना को रोकने के लिए सेवादल के कार्यकर्ता अपने दस्ते के साथ मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com