Archive | June 21st, 2011

नए अंबेडकर गांवौं में पट्टा वितरण अभियान शुरू: सीडीओ

Posted on 21 June 2011 by admin

शासन के निर्देश पर चालू वित्त वर्ष में चयनित हुए अंबेडकर गांवौं में प्रशासन ने पट्टा वितरण अभियान आरंभ करा दिया है। इसके तहत गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भूमिहीन और पक्के आवासौं से वंचित ग्रामीणौं कौ कृषि और आवासीय पट्टे दिए जाने की यौजना है। अभियान के प्रथम चरण में एक गांव के सभी भूमिहीन लाभार्थियौं कौ कृषि योग्य पट्टौं से संतृप्त किया जा चुका है।

बताते चलें कि वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए जिले के विभिन्न गांवौं में ३८ नए अंबेडकर गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को शासन की मंशा के अनुसार संपर्क मार्ग, सीसी सड़कौं, पेयजल, श्चालय, आवास आदि सुविधाओं से संतृप्त किया जाना है। इसके लिए बजट की पहली किश्त के रूप में शासन से विभिन्न मदों में २६.४३ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस धनराशि से विभिन्न कार्य आरंभ भी कराए जा चुके हैं। इसी के साथ विकास विभाग ने इन्हीं गांवौं में आवास से वंचित और भूमिहीनौं कौ आवासीय और कृषि पट्टे जारी करने की भी योजना बनाई है। सात नए अंबेडकर गांवौं में ४८ लाभार्थियौं को कृषि योग्य पट्टे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें से एक गांव के सभी लाभार्थियौं को कृषि पट्टे से संतृप्त किया जा चुका है। इसी तरह केवल एक गांव को आवासीय पट्टों से संतृप्त किया जाना था और वहां भी पट्टा आवंटन का काम पूरा हौ चुका है। अन्य अंबेडकर गांवौं में कृषि और आवासीय पट्टे पहले ही दिए जा चुके हैं।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनौहर लाल ने कहा कि नए चयनित आठ अंबेडकर गांवौं में राजीव गांधी विद्युतीकरण यौजना के तहत बिजलीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है। अन्य गांवों में भी खंभे लगाए जाने के साथ ट्रांसफाॅर्मरौं की स्थापना का काम तेजी से किया जा रहा है। उच्चाधिकारियौं के इन गांवों में संभावित दौरे की आशंका में अन्य प्रस्तावित कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। स्वच्छ शौचालय निर्माण को शासन से प्राप्त धनराशि संबंधित ग्राम पंचायतौं कौ स्थानांतरित की जा चुकी है और दौ गांवों में यह काम पूरा भी हो चुका है। ‘नए अंबेडकर गांवों में वे सभी प्रस्तावित निर्माण और विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, जिनके लिए शासन से धनराशि प्राप्त हो चुकी है। ३८ में से जिन पांच गांवौं में नए संपर्क मांर्गों का काम शुरू हुआ है, उन्हें छोड़कर अन्य अंबेडकर गांवौं में संपर्क मार्गौं की मरम्मत और अन्य अनुरक्षण कार्य होने हैं। इसके लिए शासन कौ १४.१५ करोड़ रुपये के दौ बजट प्रस्ताव स्वीकृति की प्रत्याशा में भेजे गए हैं। धनराशि स्वीकृत होते ही लिंक रोडों की मरम्मत का काम आरंभ करा दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शराबी बाप ने किया अपनी नाबालिग बेटी का सौदा

Posted on 21 June 2011 by admin

शराब के लालच में पियक्कड़ बाप ने अपनी नाबालिग बेटी कौ एक अधेड़ के हाथ बेच दिया। सौदा तय हो जाने के बाद यह अधेड़ किशौरी कौ लेने के लिए गांव आया। इस पर किशोरी और उसकी मां ने विरौध किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लौग एकत्र हो जाने की वजह से अधेड़ किशौरी को ले जाने में नाकामयाब रहा। किशौरी के चाचा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

घटना थाना कांट क्षेत्र के गांव मदरौली की है। १३ वर्षीय नगीना (परिवर्तित नाम ) का पिता बेहद शराब पीता है। उसने पैसौं के लालच में किशोरी की शादी मदनापुर क्षेत्र के गांव ढुकरी के रहने वाले ४५ वर्षीय एक व्यक्ति से तय कर दिया। पैसा देने के बाद यह अधेड़ शनिवार कौ किशोरी कौ ले जाने के लिए आया। इसी दौरान किशोरी ने विरोध जताया, तो उसकी मां भी आगे आ गई। जमकर बहस हुई। इसी बीच आसपास के तमाम लौग एकत्र हौ गए। तभी अधेड़ फरार हो गया। किशौरी के चाचा ने थाने में तहरीर दी है। उसने कहा है कि किशौरी का पिता पैसे लेकर जिस अधेड़ से शादी करना चाहता है, वह इससे पहले दो महिलाओं से शादी कर चुका है। अब किशोरी की जिंदगी भी बर्बाद करना चाहता है। वहीं थाने के एसएसआई का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिम मेहनतकश बिरादरियों के लोग कांग्रेस के साथ हर चुनाव में मजबूती से खड़े रहे

Posted on 21 June 2011 by admin

momin-confrence-karte-raish-anshari-and-mr-digvijay-press-varta-001मोमिन कान्फ्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अन्सारी ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने के बाद कहा कि मोमिन कान्फ्रेंस और कांगे्रेस गठबंधन का इतिहास बहुत ही पुराना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं0 जवाहर लाल नेहरू और मौलाना अबुल कलमा आजाद जैसे दिग्गज नेताओं के प्रयासों का ही नतीजा था। 1937 में देश के प्रथम असेम्बली चुनाव में मोमिन कान्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन से बिहार और उत्तर प्रदेश में जब सम्प्रदायिकता चरम सीमा पर थी मुस्लिम लीेग के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। यह मोमिन कान्फ्रेंस के प्रयासों से ही सम्भव हुआ था। मोमिन कान्फ्रेंस सदैव देश के विभाजन के खिलाफ रही आजादी के बाद मौलाना अबुल  कलाम आजाद की अपील पर मोमिन कान्फ्रेंस का कांग्रेस में विलय हो गया और मोमिन कान्फ्रेंस एक सामाजिक संस्था बन गई। 1947 से 1989 तक मोमिन कान्फ्रेंस के लीडरों ने देश और प्रदेश की राजनीति में बहुत अहम भूमिका अदा की। बदले मंे कांग्रेस ने भी बुनकर समाज व मुसलमानों के मेहनतकश तबको को पूरा सम्मान दिया। केंद्र व प्रदेश मंे टिकट वितरण की क्रिया से लेकर राज्य सभा, विधान परिषद में नामांकन तथा संगठन के मुख्य पदों पर भी मोमिन कान्फ्रेंस के लोगों को समायोजित किया गया, बदले मंेे मोमिन कान्फ्रेंस ने इस बात के लिए कामयाब जद्दो-जहद की कि अंसारी बिरादरी बुनकर समाज मुस्लिम मेहनतकश बिरादरियों के लोग कांग्रेस के साथ हर चुनाव में मजबूती से खड़े रहे। 1968 में मुस्लिम मजलिस बनने के बाद भी अंसारी बिरादरी व बुनकर समाज कांग्र्रेस के साथ कंधे से कंधा लगाकर मदद करता रहा। मई 1976 में माननीय इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में मोमिन कान्फ्रेंस ने दिल्ली में ऐतिहासिक वृहद सम्मेलन का आयोजन किया। तदोपरान्त दिसम्बर 1985 में कांगे्रस के 100 साल पूरे होने पर मोमिन कान्फ्रेंस ने ऐतिहासिक वृहद सम्मेलन का आयोजन दिल्ली मंे किया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री माननीय राजीव गांधी जी मुख्य अतिथि थे। मोमिन कान्फ्रेंस द्वारा आयोजित सम्मेलनों मंे पूरे भारत से अंसारी बिरादरी बुनकर समा व मुस्लिम मेहनतकश बिरादरियों के लोग शामिल हुए। इसी समय कांग्रेस सरकारों ने बुनकरों की भलाई और लाभ पहुंचाने के लिए कई आर्थिक पैकेज भी दिये। बाबरी मस्जिद शहीद होने के बाद कांग्रेस की लोकप्रियता में कमी आई, मोमिन कान्फ्रेंस और अंसारी बिरादरी के लोगांे को गैर कांग्रेसी सरकारों का समर्थन करना पड़ा यह हमारी सामाजिक मजबूरी थी। वर्ष 2000 में मोमिन कान्फ्रेंस ने सक्रिय राजनीति में पुनः प्रवेश किया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मिशन 2012 को सफल बनाने के लिए 9 जून 2011 को दिल्ली स्थित कांग्रेस के कंेद्रीय कार्यालय (ए0आई0सी0सी0भवन, 24 अकबर रोड) में अखिल भारतीय कांगे्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 माननीय दिग्विजय सिंह जी की कयादत में मोमिन कान्फ्रेंस की प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके मोमिन कान्फ्रेंस का कांगे्रस मंे विलय कर दिया। उन्होंने कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भांति कांग्रेस-मोमिन कान्फ्रेंस का अतीत की तरह सम्मान करती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जबतक थाने व पोस्ट बिकेंगे तबतक भ्रष्टाचार खत्म होने की बात सोचना बेमानी

Posted on 21 June 2011 by admin

प्रदेश की बसपा सरकार में थाने व चैकियाॅ जब तक बिकेंगी तब तक भ्रष्टाचार को खत्म होने की आशा  लोगों का करना बेमानी होगी। दिन दहाड़े अपराध होना, मारपीट और चेन स्केचिंग होना बाद में एफआईआर होने के बाद भी पुलिस द्वारा समझौता करने का दबाव डालना इसका सबूत है। प्रशासन हो या शासन सब का कमीशन बॅधा होना, आये दिन अधिकारियों का, पत्रकारों की माफियाओं द्वारा हत्या होना  बाद में लीपापोती होना सब भ्रष्टाचार जीता जागता नमूना है। रजिस्ट्री विभाग हो या तहसील,पुलिस चैकी हो  या थाना सब जगह बिना सुविधा शुल्क दिये बिना कल्याण होना नहीं है। थाने के थानेदार हों या किसी भी विभाग के प्रमुख अधिकारी सब इस बात को दबी जबान से स्वीकारतें हैं कि घोटाला या गलत कार्य करने के लिए हम मजबूर हो जाते हैं। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि थानों में तैनाती के लिए बोली लगाई जाती है। नो इण्ट्री में ट्रकों व ट्रैक्टरों का शहर में प्रवेश होना स्वयं कानून बनाना व तोड़ना इसका प्रमाण है। थाने में एफआईआर का न लिखना बाद में लिखना यह भी भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करती है। कुछ अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने पर बताया कि प्रत्येक माह एक बॅधी रकम निश्चित समय पर नियत स्थान पर  पहुॅचाना होता है। जिस माह हमारे स्तर पर देरी हुई नहीं कि हमारा स्थानान्तरण होना निश्चित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोलियों की बीमारी को जड से मिटाने हेतु मिलकर प्रयास करें

Posted on 21 June 2011 by admin

जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण कार्य को प्रभावी बनाने के निर्देश

जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि बरसात के मौसम को देखते हुए सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 26 जून से प्रारम्भ अभियान में विशेष सतर्कता के साथ लक्षित सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायें। वायरस के ट्रांसमीशन के लिए बरसात में सम्भावनाएं बढ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि वर्तमान में जनपद में कोई नया पोलियो केस नही मिला है। अतः अब सब मिलकर पोलियो की बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए सार्थक प्रयास करें। उन्होंनें नियमित टीकारण को प्रभावी बनाने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु तैयारियों की जिला ट्रास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा की । उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित इन्डीकेटर्स के आधार पर तीन सर्वोत्तम कार्य करने वाले चिकित्साधिकारीयों को सम्मानित किया जायेगा और सबसे खराब काम करने वाले तीन चिकित्सकों को भी चिन्हित कर प्रथम बार चेतावनी और तत्पश्चात प्रतिकूल प्रविष्टी अंकित की जायेगी। उन्होंने गत अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिये कि इंगित कमियों में सुधार करें। विशेष माइक्रोप्लान तैयार करें और उसका शतप्रतिशत अनुपालन भी सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि टीमों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स ही तैनात करें । उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता के सापेक्ष 20 प्रतिशत अधिक संख्या में टैªनिंग कराते हुए कुछ स्टाफ रिजर्व में रखें ताकि कोई आकास्मिक स्थिति होने पर ट्रेन्ड स्टाफ ही रिप्लेस हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लें।

उन्होंने कहा कि निर्माण इकाईयों, ईट भट्टों, प्रतिरोधक स्थानों सहित हाई रिस्क स्थानों पर विशेष ध्यान दें। जनपद में ऐसे 1902 स्थान चिन्हित किये गये है। उन्होंनें कहा कि निर्माण स्थलों आदि पर बच्चों का डाटा बेस भी तैयार करें और शतप्रतिशत कवरेज करें।

उन्होंने निर्देश दिये बूथ दिवस पर पूर्व की भाॅति प्राइमरी स्कूल खुलेगें। उन्होंनें राशन की दुकान के कोटेदार, सभासदों, शिक्षक/ शिक्षा मित्रों, ग्राम प्रधानों आदि जनप्रति निधियों, धर्मगुरूओं और क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों का भी सक्रिय सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आंगनबाडी सुपरबाइजर्स, आशा, एस.एन. मेडिकल कालेज के इन्टर्नस तथा एन.जी. ओ. की पूर्व की भांति भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने रेलवे स्टेशन बस अड्डों आदि पर ट्रांजिट पाॅपुलेशन के लिए भी पोलिया ड्राप पिलाने हेतु टीके तैनात करने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि आगामी रविवार को पोलिया बूथों पर प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक पोलिया ड्राप पिलाई जायेगी। उन्होंने अभियान की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 636 ग्राम पंचायत है। ग्रामीण अंचलों में 1630 पोलियो बूथ बनाये जायेगे ताकि किसी भी ग्राम में बच्चे पोलियो ड्राप पीने से छूट न पायें।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , शिक्षा, विकास, बाल विकास, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in