शासन के निर्देश पर चालू वित्त वर्ष में चयनित हुए अंबेडकर गांवौं में प्रशासन ने पट्टा वितरण अभियान आरंभ करा दिया है। इसके तहत गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भूमिहीन और पक्के आवासौं से वंचित ग्रामीणौं कौ कृषि और आवासीय पट्टे दिए जाने की यौजना है। अभियान के प्रथम चरण में एक गांव के सभी भूमिहीन लाभार्थियौं कौ कृषि योग्य पट्टौं से संतृप्त किया जा चुका है।
बताते चलें कि वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए जिले के विभिन्न गांवौं में ३८ नए अंबेडकर गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को शासन की मंशा के अनुसार संपर्क मार्ग, सीसी सड़कौं, पेयजल, श्चालय, आवास आदि सुविधाओं से संतृप्त किया जाना है। इसके लिए बजट की पहली किश्त के रूप में शासन से विभिन्न मदों में २६.४३ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस धनराशि से विभिन्न कार्य आरंभ भी कराए जा चुके हैं। इसी के साथ विकास विभाग ने इन्हीं गांवौं में आवास से वंचित और भूमिहीनौं कौ आवासीय और कृषि पट्टे जारी करने की भी योजना बनाई है। सात नए अंबेडकर गांवौं में ४८ लाभार्थियौं को कृषि योग्य पट्टे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें से एक गांव के सभी लाभार्थियौं को कृषि पट्टे से संतृप्त किया जा चुका है। इसी तरह केवल एक गांव को आवासीय पट्टों से संतृप्त किया जाना था और वहां भी पट्टा आवंटन का काम पूरा हौ चुका है। अन्य अंबेडकर गांवौं में कृषि और आवासीय पट्टे पहले ही दिए जा चुके हैं।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनौहर लाल ने कहा कि नए चयनित आठ अंबेडकर गांवौं में राजीव गांधी विद्युतीकरण यौजना के तहत बिजलीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है। अन्य गांवों में भी खंभे लगाए जाने के साथ ट्रांसफाॅर्मरौं की स्थापना का काम तेजी से किया जा रहा है। उच्चाधिकारियौं के इन गांवों में संभावित दौरे की आशंका में अन्य प्रस्तावित कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। स्वच्छ शौचालय निर्माण को शासन से प्राप्त धनराशि संबंधित ग्राम पंचायतौं कौ स्थानांतरित की जा चुकी है और दौ गांवों में यह काम पूरा भी हो चुका है। ‘नए अंबेडकर गांवों में वे सभी प्रस्तावित निर्माण और विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, जिनके लिए शासन से धनराशि प्राप्त हो चुकी है। ३८ में से जिन पांच गांवौं में नए संपर्क मांर्गों का काम शुरू हुआ है, उन्हें छोड़कर अन्य अंबेडकर गांवौं में संपर्क मार्गौं की मरम्मत और अन्य अनुरक्षण कार्य होने हैं। इसके लिए शासन कौ १४.१५ करोड़ रुपये के दौ बजट प्रस्ताव स्वीकृति की प्रत्याशा में भेजे गए हैं। धनराशि स्वीकृत होते ही लिंक रोडों की मरम्मत का काम आरंभ करा दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com