जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण कार्य को प्रभावी बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि बरसात के मौसम को देखते हुए सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 26 जून से प्रारम्भ अभियान में विशेष सतर्कता के साथ लक्षित सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायें। वायरस के ट्रांसमीशन के लिए बरसात में सम्भावनाएं बढ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि वर्तमान में जनपद में कोई नया पोलियो केस नही मिला है। अतः अब सब मिलकर पोलियो की बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए सार्थक प्रयास करें। उन्होंनें नियमित टीकारण को प्रभावी बनाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु तैयारियों की जिला ट्रास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा की । उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित इन्डीकेटर्स के आधार पर तीन सर्वोत्तम कार्य करने वाले चिकित्साधिकारीयों को सम्मानित किया जायेगा और सबसे खराब काम करने वाले तीन चिकित्सकों को भी चिन्हित कर प्रथम बार चेतावनी और तत्पश्चात प्रतिकूल प्रविष्टी अंकित की जायेगी। उन्होंने गत अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिये कि इंगित कमियों में सुधार करें। विशेष माइक्रोप्लान तैयार करें और उसका शतप्रतिशत अनुपालन भी सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि टीमों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स ही तैनात करें । उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता के सापेक्ष 20 प्रतिशत अधिक संख्या में टैªनिंग कराते हुए कुछ स्टाफ रिजर्व में रखें ताकि कोई आकास्मिक स्थिति होने पर ट्रेन्ड स्टाफ ही रिप्लेस हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लें।
उन्होंने कहा कि निर्माण इकाईयों, ईट भट्टों, प्रतिरोधक स्थानों सहित हाई रिस्क स्थानों पर विशेष ध्यान दें। जनपद में ऐसे 1902 स्थान चिन्हित किये गये है। उन्होंनें कहा कि निर्माण स्थलों आदि पर बच्चों का डाटा बेस भी तैयार करें और शतप्रतिशत कवरेज करें।
उन्होंने निर्देश दिये बूथ दिवस पर पूर्व की भाॅति प्राइमरी स्कूल खुलेगें। उन्होंनें राशन की दुकान के कोटेदार, सभासदों, शिक्षक/ शिक्षा मित्रों, ग्राम प्रधानों आदि जनप्रति निधियों, धर्मगुरूओं और क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों का भी सक्रिय सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आंगनबाडी सुपरबाइजर्स, आशा, एस.एन. मेडिकल कालेज के इन्टर्नस तथा एन.जी. ओ. की पूर्व की भांति भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने रेलवे स्टेशन बस अड्डों आदि पर ट्रांजिट पाॅपुलेशन के लिए भी पोलिया ड्राप पिलाने हेतु टीके तैनात करने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि आगामी रविवार को पोलिया बूथों पर प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक पोलिया ड्राप पिलाई जायेगी। उन्होंने अभियान की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 636 ग्राम पंचायत है। ग्रामीण अंचलों में 1630 पोलियो बूथ बनाये जायेगे ताकि किसी भी ग्राम में बच्चे पोलियो ड्राप पीने से छूट न पायें।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , शिक्षा, विकास, बाल विकास, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com