Archive | April 3rd, 2011

हत्या के विर¨ध हड़ताल पर सरकारी चिकित्सक

Posted on 03 April 2011 by admin

01प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के आह्नान पर जिला अस्पताल के चिकित्सक परिवार कल्याण लखनऊ मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह की ग¨ली मारकर हत्या के विर¨ध में शनिवार क¨ हड़ताल पर रहे अ©र शाक सभा कर र¨ष व्यक्त किया गया। जिसके कारण मरीज¨ं क¨ भारी कठिनाइय¨ं का सामना करना पड़ा। इस द©रान इमरजेन्सी अ©र प¨स्टमार्टम सेवा बहाल रही।

प्रान्तीय चिकित्सा सेवा की स्थानीय शाखा के जिलाध्यक्ष व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आरपी शर्मा की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11 बजे जिला अस्पताल में एक श¨क सभा आय¨जित की गयी। जिसमें मृतक आत्मा की शाान्ति के लिए द¨ मिनट का म©न रखा गया अ©र ईश्वर से प्रार्थना की गयी उनके परिजन¨ं क¨ दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करें। सभा में निर्णय लिया गया कि प्रान्तीय संगठन द्वारा लिये गये निर्णय का समर्थन व पालन किया जायेगा। इसके बाद वे हड़ताल पर चले गये। इसके कारण मरीज¨ं क¨ दर दर भटकना पड़ा। इस अवसर पर डा0 एसके पाण्डेय, डा0 आर0के जायसवाल,डा0 आरके सिनहा,डा0 सतीश सिंह, डा0 आरए चक्रवर्ती,डा0 रीता चटर्जी, डा0 एके श्रीवास्तव आदि चिकित्सक म©जूद रहे। ज्ञातव्य ह¨ कि डा0 बीपी सिंह की आज सुबह ग¨ली मार कर हत्या कर दी गयी। वे प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के सचिव पद पर कार्यरत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन घण्टे एवं तीन जिन्दगी

Posted on 03 April 2011 by admin

बदलते समय हाई प्रोफाइल जिन्दगी हाइटेक डिस्प्रेशन यही है समय की रफ्तार आत्म हत्याएं बरदास्त की नासमझ ने आदमी को कहाँ से कहाँ पहुँचा रही है। आज जिले में पहली घटना बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की पेनीपुरवा निवासी श्रवण की पत्नी बड़ी बिटिया ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली बुरी तरह से झुलसने पर पिछली रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया दूसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र की बहोरवा निवासी ठकुरी की 15वर्षीय बिटिया संध्या महेन्द्रनाथ इण्टर कालेज की छात्रा 9दर्जे की थी जो इस समय थाना क्षेत्र सुरसा में बहनोई व बहन के साथ रह रही थी। गत रात उसका जीजा उसके घर छोंड़ जाने पर शौंच के बहाने घर से निकली तलाशने पर एक पेंड़ से उसकी लाश मिली। इसी प्रकार पिहानी थाना क्षेत्र लोहानी निवासी सुशील गुप्ता के 19वर्षीय पुत्र ने जहर खाकर जान दे दी। इस प्रकार बड़ी बिटिया ने रात दस बजे संध्या ने 11बजे और अमन ने 12बजे इलाज के दौरान मृत्यु का आलिंगन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in