Posted on 01 February 2011 by admin
कंाग्रेस पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी पर फर्जी तरीके से दर्ज कराया गया मुकदमा यदि बिना शर्त वापस नहीं लिया गया तथा लखनऊ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दागी अभियन्ताओं पर यदि सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी लोकायुक्त से लखनऊ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग करेगी।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां बयान में कहा कि लखनऊ नगर में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसका विरोध कांग्रेस पार्षद द्वारा कार्यकारिणी की बैठक मेें किया गया तो मुख्य अभियन्ता द्वारा इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर भ्रष्टचार को बढ़ावा देने एवं कांग्रेस पार्षद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि निन्दनीय है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बसपा सरकार के दबाव में नगर निगम के अधिकारियों एवं दागी अभियन्ताओं को पदों पर बैठाया गया है, जो कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। उन्होने कहा कि नगर निगम लखनऊ में भ्रष्टाचार का एक काकस सा बन चुका है जिसे तोड़ने का प्रयास करने पर कांग्रेस पार्षद को झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों, अभियन्ताओं सहित सभी सम्बद्ध कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच किसी वरिष्ठ न्यायाधीश से करवाई जाय जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होने कहा कि यदि कोई पार्षद भ्रष्टाचार के लिए दोषी है तो उसे भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 February 2011 by admin
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को आईटीआई सिद्दीकपुर में जनजागरण/गेट मीटिंग का कार्यक्रम किया गया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 01 जनवरी 06 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पे-बैण्ड का एरियर दिया जाय तथा शासन से बार-बार समझौता करने के बावजूद आज तक शासनादेश जारी न करने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों की उम्र 62 वर्ष की जाय। जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन दिया जाय आदि मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। जिलामन्त्री सीबी सिंह ने 20 सूत्रीय मांगों यथा वेतन विसंगति दूर करने, केन्द्रीय कर्मचारियों की भान्ति परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, लिपिक संवर्ग सहित वेतन विसंगतियां दूर करने, अवकाश नकदीकरण सुविधा दिये जाने, चिकित्सा परिचर्चा नियमावली संशोधित किये जाने, मकान किराया भत्ता केन्द्र के समान देने आदि मांगों पर विस्तार से जानकारी दिया। कर्मचारियों से 02 फरवरी को 2 बजे कृषि विभाग में गेट मीटिंग की समीक्षा तथा 10 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरने की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक में अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आरआर तिवारी, सभाजीत यादव, पीएन सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, गायत्री प्रसाद, अनिल कुमार, आफताब अहमद, जयवीर सिंह, हेमेन्द्र सिंह, श्रीमती अनिल कुमारी यादव, पारसनाथ यादव, राजबली यादव, हीरालाल आजाद, चन्द्रशेखर सिंह, शिव कुमार यादव, अंजनी मौर्य, नील कमल आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 February 2011 by admin
• पिण्टी और शेरू के नाम चल रहा ओवर लोड ट्रकों का कोड
• युवा कॉग्रेस ने डी0एम0 को सौंपा ज्ञापन
ढाबे की आण्ड में नसीले पदाथोंZ का कारोबार व इन्ट्री पासिंग का कोड चलाकर परिवहन विभाग को क्षति पहुचाने का आरोप लगाते हुए भारतीय युवा काग्रेंस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ढाबा मालिक के विरूद्ध कार्यवाही करने की मॉग किया है।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिशेक सिंह राणा, चन्दन सिंह, प्रतीक साही, अब्दुल रहीम, तेज बहादुर पाठक, रूकसार अहमद खॉ हाफिज जहॉगीर, रीतेश सिंह आदि ने कहा है कि धम्मौर थानाक्षेत्र के मुडुई नेवादा स्थित लखनऊ वाराणसी राश्ट्रीय राजमार्ग पर मोहम्मद इस्माइल देरावसी नाम से खाने का ढाबा खोल रखा है। ढाबे की आण्ड में ही उक्त ब्यक्ति ने अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब चरस गॉजा अफीम हिरोईन मार्फीन व गैरकानूनी और चीजों का भी कार्य करता है। जैसे कि परिवहन विभाग की मिली भगत से गाडियों को टोकन बॉटकर इन्ट्री पासिंग भी देता है। इन्ट्री पािंसग का कोर्ड वर्ड नाम शेरू और पिण्टी है। जो कि सरकारी राजस्व को क्षति पहुचॉने का कार्य करता है। राश्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले नशे के आदि ट्रक ड्राइवरों के अलावा काफी संख्या में नशे के िशकार नौजवान इसके ग्रहक हैं। नशे का यह सौदागर हर तरीके का नशा उपलब्ध कराकर मोटी कमाई करता है। लांग रूट की गाडियों से अवैध रूप से चोरी का क्योला सरिया आदि सामान खरीदने व बेचने का काम करता है। ऐसे ब्यक्ति और उसके कारोबार से आम जनता त्रस्त है। हमेशा इसके द्वारा अप्रीय घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। कई बार क्षेत्र की जनता ने स्थानीय थाने पर जाकर धडल्ले से चल रहे इस गैर कानूनी कारोबार की िशकायत की। परन्तु थाने से इसके विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने के कारण ढाबा मालिक का हौसला बुलन्द है। ढाबा मालिक कहता है कि पुलिस मेरा कुछ नही करेगी क्योंकि पुलिस को मैं माहवारी पैसा देता हंू उक्त ब्यक्ति कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। उपरोक्त ब्यक्ति धम्मौर थाने का हिस्ट्री सीटर है। इसके हिस्ट्री सीटर की कापी भी सौंपी गई भारतीय युवा कांग्रेस ने इसके विरूद्ध जॉच कराकर घोर कार्यवाही करने की मॉग किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 February 2011 by admin
कृशि मण्डी परिशद में अवैध वसूली का धंधा जोरो पर है। सुबह से ही जहॉ लोग अपने`-अपने ब्यापार में जुटे रहते हैं। वहीं मण्डी में अधिकारी के कुछ गुर्गे बैठकी वसूली में चक्कर काटते नज़र आते हैं। बताते चलें कि जनपद मुख्यालय से सटे अमहट स्थिति कृशि मण्डी में अगर ठेला गुम्टी व जमीन पर दुकानों के सामने पान की दुकान लगाये बैठा है तो विभाग के कुछ आदमी इन लोगों से 20-20रू0 अवैध वसूली करते हैं। विरोध करने पर गरीब ब्यापारियों के प्रति अधिकारी कठोर कार्यवाही करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 February 2011 by admin
िशक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये और जन जागरण अभियान चलाये
तीन िशक्षक निलिम्बत और दो सहायक वेसिक िशक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रवििश्ट
जल निगम के अवर अभियन्ता का वेतन काटने के निर्देश
अम्बेडकर ग्रामों में गुणवत्तायुक्त विकास कार्यो के साथ-साथ िशक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सार्थक प्रयास करें। अधिकारी इन ग्रामों में नियमित भ्रमण कर नागरिकों से संवाद वनाये रखें और जन समस्याओं का त्वरित निदान करायें। जनपद के सभी अम्बेडकर ग्रामों में सहायक वेसिक िशक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान आदि समिन्वत रूप से जन जागरण अभियान चलायें ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बंचित न रहे। सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में क्वालिफाईड िशक्षक, मिड-डे-मील, नि:शुल्क पुस्तके, ड्रेस, आदि की सुविधा सुलभ है जिसका ग्रामवासी लाभ उठाये।
जिलाधिकरी अमृत अभिजात ने डा0 अम्बेडकर ग्राम बरारा में कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान अचानक ग्राम के नगला हगा में विकास कार्यो का देखा। प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण में बच्चों की उपस्थित कम पाई गई। उन्होंने सीधे छा़त्रों से वार्ता की और िशक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु कडे निर्देश दिये। ग्राम वासियों द्वारा िशक्षकों के नियमित न आने की िशकायतें की गई ।
जिलाधिकारी ने तीन िशक्षकों को निलिम्बत करने और दोनो सहायक वेसिक िशक्षा अधिकारी-अनिल कुमार तथा उदय शंकर को प्रतिकूल प्रवििश्ट देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी विचपुरी तथा ग्राम के नोडल अधिकारी -जिला पंचायत राज अधिकारी को भी चेतावनी देते हुए कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये।
प्राथमिक स्कूल तथा अन्य स्थानों पर लगे हैण्डपम्पों के चबूतरे नही बने है तथा उन पर योजना/वशZ आदि का विवरण भी अंकित नही पाया गया। उन्होंने जल निगम के अवर अभियन्ता का एक दिन का वेतन काटने तथा कार्यो को एक सप्ताह में सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम तथा इसके मजरों में लगे टी.टी.एस.पी. तथा हैण्डपम्पों की शतप्रतिशत जांच कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने तालाब की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और मनरेगा जॉब कार्ड की जांच कराने के निर्देश दिये।उन्होंने तालाब की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और मनरेगा जॉब कार्ड की जांच कर लाभार्थियों से वार्ता की। उन्होंने मौके पर ही जॉब कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने तालाब के आस-पास वृक्षारोपण कराने तथा बैंच लगवाने निर्देश दिये। उन्होंने सी.सी. रोड बनाने हेतु डाली जा रही गिट्टी की जांच हेतु दो स्थानों खुदाई कराकर जांच की और मानक के अनुरूप गिटृी न पाये जाने पर उसे निकलवाकर अनुमन्य गिटृी ही डलवाने तथा मसाला भी निर्धारित अनुपात में लगवाने के निर्देश दिये। गिटृी की कुटाई हेतु लकडी का एक मात्र दुरमुट ही मिला जिस पर असन्तोश प्रकट करते हुए आर.ई. एस. के अधिशासी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता शमशेर वहादुर तथा ठेकेदार को कठोर चेतावनी दी और कार्यो में सुधार दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर विवरण तथा मानकों आदि का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाये ताकि आम आदमी को भी जानकारी रहे। उन्होंने प्रयोग किये जा रहे सीमेन्ट की भी जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि यह ब्राण्ड मानकों के अनुरूप है अथवा नही।
उन्होंने डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया और सडक से सम्पर्क मार्ग वनवाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निजी कार्यो के लिए 250 रूपया प्रति दिन देकर ग्रामवासी इसका उपयोग कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा सिंह विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी न इस अवसर पर वडी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों से भी विस्तार से वार्ता की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com