• पिण्टी और शेरू के नाम चल रहा ओवर लोड ट्रकों का कोड
• युवा कॉग्रेस ने डी0एम0 को सौंपा ज्ञापन
ढाबे की आण्ड में नसीले पदाथोंZ का कारोबार व इन्ट्री पासिंग का कोड चलाकर परिवहन विभाग को क्षति पहुचाने का आरोप लगाते हुए भारतीय युवा काग्रेंस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ढाबा मालिक के विरूद्ध कार्यवाही करने की मॉग किया है।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिशेक सिंह राणा, चन्दन सिंह, प्रतीक साही, अब्दुल रहीम, तेज बहादुर पाठक, रूकसार अहमद खॉ हाफिज जहॉगीर, रीतेश सिंह आदि ने कहा है कि धम्मौर थानाक्षेत्र के मुडुई नेवादा स्थित लखनऊ वाराणसी राश्ट्रीय राजमार्ग पर मोहम्मद इस्माइल देरावसी नाम से खाने का ढाबा खोल रखा है। ढाबे की आण्ड में ही उक्त ब्यक्ति ने अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब चरस गॉजा अफीम हिरोईन मार्फीन व गैरकानूनी और चीजों का भी कार्य करता है। जैसे कि परिवहन विभाग की मिली भगत से गाडियों को टोकन बॉटकर इन्ट्री पासिंग भी देता है। इन्ट्री पािंसग का कोर्ड वर्ड नाम शेरू और पिण्टी है। जो कि सरकारी राजस्व को क्षति पहुचॉने का कार्य करता है। राश्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले नशे के आदि ट्रक ड्राइवरों के अलावा काफी संख्या में नशे के िशकार नौजवान इसके ग्रहक हैं। नशे का यह सौदागर हर तरीके का नशा उपलब्ध कराकर मोटी कमाई करता है। लांग रूट की गाडियों से अवैध रूप से चोरी का क्योला सरिया आदि सामान खरीदने व बेचने का काम करता है। ऐसे ब्यक्ति और उसके कारोबार से आम जनता त्रस्त है। हमेशा इसके द्वारा अप्रीय घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। कई बार क्षेत्र की जनता ने स्थानीय थाने पर जाकर धडल्ले से चल रहे इस गैर कानूनी कारोबार की िशकायत की। परन्तु थाने से इसके विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने के कारण ढाबा मालिक का हौसला बुलन्द है। ढाबा मालिक कहता है कि पुलिस मेरा कुछ नही करेगी क्योंकि पुलिस को मैं माहवारी पैसा देता हंू उक्त ब्यक्ति कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। उपरोक्त ब्यक्ति धम्मौर थाने का हिस्ट्री सीटर है। इसके हिस्ट्री सीटर की कापी भी सौंपी गई भारतीय युवा कांग्रेस ने इसके विरूद्ध जॉच कराकर घोर कार्यवाही करने की मॉग किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com