कंाग्रेस पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी पर फर्जी तरीके से दर्ज कराया गया मुकदमा यदि बिना शर्त वापस नहीं लिया गया तथा लखनऊ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दागी अभियन्ताओं पर यदि सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी लोकायुक्त से लखनऊ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग करेगी।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां बयान में कहा कि लखनऊ नगर में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसका विरोध कांग्रेस पार्षद द्वारा कार्यकारिणी की बैठक मेें किया गया तो मुख्य अभियन्ता द्वारा इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर भ्रष्टचार को बढ़ावा देने एवं कांग्रेस पार्षद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि निन्दनीय है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बसपा सरकार के दबाव में नगर निगम के अधिकारियों एवं दागी अभियन्ताओं को पदों पर बैठाया गया है, जो कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। उन्होने कहा कि नगर निगम लखनऊ में भ्रष्टाचार का एक काकस सा बन चुका है जिसे तोड़ने का प्रयास करने पर कांग्रेस पार्षद को झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों, अभियन्ताओं सहित सभी सम्बद्ध कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच किसी वरिष्ठ न्यायाधीश से करवाई जाय जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होने कहा कि यदि कोई पार्षद भ्रष्टाचार के लिए दोषी है तो उसे भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com