Archive | October, 2017

मुख्य सचिव कल इलाहाबाद में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को देंगे निर्देश

Posted on 07 October 2017 by admin

समीक्षा पूर्व मुख्य सचिव जन-प्रतिनिधियों से भी करेंगे भेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार कल 07 अक्टूबर को इलाहाबाद में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
मुख्य सचिव कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने के पूर्व मा0 सांसद एवं विधायकगण एवं जन-प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे। श्री राजीव कुमार कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा के उपरान्त आगामी वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेला हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के उपरान्त प्रेस-प्रतिनिधियों से भी वार्ता करेंगे।

Comments (0)

बच्चों को टीका निवारणीय रोगों से बचाव हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत आगामी 08 अक्टूबर से टीकाकरण कराने का अभियान प्रदेश के चिन्हित 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान: मुख्य सचिव

Posted on 07 October 2017 by admin

अभियान की शुरुआत आगामी 08 अक्टूबर को गुजरात में
मा0 प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा होना संभावित

अभियान की सफलता हेतु मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर
अभियान कार्यक्रम की गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करना अनिवार्य: राजीव कुमार

dsc_5215चिन्हित समस्त जनपद, तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को अभियान की सफलता हेतु नोडल अधिकारी नामित कर प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाये: मुख्य सचिव

चिन्हित जनपदों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी दिसम्बर, 2018 तक 90 प्रतिशत से अधिक
बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये: राजीव कुमार

लखनऊ: 06 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बच्चों को टीका निवारणीय रोगों से बचाव हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत आगामी 08 अक्टूबर से टीकाकरण कराने का अभियान प्रदेश के चिन्हित 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि चिन्हित जनपदों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी दिसम्बर, 2018 तक 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। सघन मिशन इन्द्रधनुष का शुभारम्भ आगामी 08 अक्टूबर को मा0 प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा वाड़नगर, गुजरात में कराया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य सचिव ने आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने हेतु मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर अभियान कार्यक्रम की गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु आई0सी0डी0एस0, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), डूडा, नगर निगम, नगर पालिका, एन0सी0सी0, एन0वाई0के0, स्वास्थ्य सहयोगी संस्थाओं इत्यादि का अभियान सम्बन्धी सहयोगात्मक गतिविधियों हेतु आवश्यक निर्देश यथाशीघ्र निर्गत करना सुनिश्चित करायें।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि चिन्हित समस्त जनपद, तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को अभियान की सफलता हेतु नोडल अधिकारी नामित कर प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु मीडिया कार्यशाला, रैली, प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं प्रदर्शनी इत्यादि गतिविधियां सुनिश्चित कराकर लोगों में जागरूकता पैदा कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाये। उन्होंने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत यथासंभव प्रयास कर शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये।
सघन मिशन इन्द्रधनुष हेतु 52 जनपद-अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव तथा 08 शहरी क्षेत्रों-आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाज़ियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी को चिन्हित किया गया है।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव श्री मनोज झलानी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी एवं मिशन निदेशक श्री पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

गरीब होनहार छात्रों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने देगी सरकार - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 07 October 2017 by admin

लखनऊ 06 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में ठंडक शुरू होने से पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर देने का निर्णय लेना एक सराहनीय कदम है। इस निर्णय से डेढ़ करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इससे साबित होता है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार गरीब होनहार छात्रों की शिक्षा के लिए कितनी गंभीर है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने एक ओर जहां बेसिक शिक्षा को मजाक बना दिया था। ऐसी कोई भी योजना नहीं शुरू की थी जिससे गरीब छात्रों को निर्बाध रूप से गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके। प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार शिक्षा में बेहतरी के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले एक वर्ष में बेसिक शिक्षा का बजट ३८ हजार करोड़ से बढ़ाकर ५० हजार करोड़ कर दिया गया है। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी ऐसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है कि वे पूरी तन्मयता के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने में अपना ध्यान लगा सकें।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछली सरकारों के उलट ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें शिक्षक बेवजह अधिकारियों के दबाव में न आयें। पिछली सरकारों में शिक्षकों का तबादला उद्योग चल रहा था इसे बंद किया गया है। विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता परक पुस्तकों का प्रबंध् किया जा रहा है। शिक्षा के इस माहौल में गरीब छात्रों की मेधा निखरकर सामने आएगी और वे राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे पाएंगे।

Comments (0)

राज्यपाल से विदेश सेवा के अधिकारियों कीे मुलाकात

Posted on 07 October 2017 by admin

जयपुर, 6 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से शुक्रवार को यहां राज भवन में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों श्री राजेश अग्रवाल व सुश्री मनीषा स्वामी ने मुलाकात की।
photo-1-6इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुश्री गुरजोत कौर, राज्यपाल के सचिव श्री देबाशीष पृष्टि और राज्यपाल के विशेषाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पाण्डेय मौजूद थे।

Comments (0)

अपनी दरकी जमीन सहेजने की नाकाम कवायद में जुटे राहुल गांधी - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 07 October 2017 by admin

लखनऊ 06 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अमेठी दौरे से पूर्व कांग्रेस के युवराज के अमेठी दौरे को दरकती राजनीतिक जमीन बचाने की कवायद बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सैर सपाटा छोड़ कर अपने बदहाल संसदीय क्षेत्र में पहुॅचे राहुल गांधी अमेठी में कराए गए विकास कार्य गिना रहे है, जबकि विकास को दिखाने या बताने की जरूरत होती ही नही विकास तो अपनी गाथा खुद गाता है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आमतौर पर कांग्रेस के युवराज सैर सपाटा छोडकर सिर्फ राजनीतिक पर्यटक के तौर पर ही उत्तर प्रदेश आते है। केन्द्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी में सतत सम्पर्क, सम्बाद और विकास ने राहुल गांधी की राजनीतिक जमीन हिला दी है। यही कारण है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित शाह जी के प्रस्तावित अमेठी दौरे से पूर्व युवराज का अमेठी जाना पुश्तैनी साख बचाने की विवशता बन गया है लेकिन अमेठी का मन कमल खिलाने का बन चुका है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सुख, समृद्धि और स्वाभिमानी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस और सपा, बसपा जैसे क्षेत्रीय दलो की जातिवादी और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो रहा देश मजबूत अर्थ व्यवस्था के साथ आगे बढा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, ऋणमाफी, गन्ना किसानों का भुगतान, गेंहू और धान के क्रय केन्द्र, खाते में तुरन्त भुगतान जैसी सुविधाओं से किसान की आर्थिक समृद्धि हुई है। प्रदेश में बेटी सुरक्षित है, रोजगार के लिए अवसर सृजित हो रहे है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि दस वर्ष की यूपीए सरकार के युवराज अपनी सारी ऊर्जा मोदी जी के विरोध में लगाए है। वह अपनी नीतियों और नियत में सुधार करें तो कांग्रेस की भी दशा सुधरेगी, उन्हें छुट्टियां छोडकर अमेठी भी नही जाना पडेगा और देश को रचनात्मक और सृजनात्मक विपक्ष भी मिल जाएगा, जो विकास पथ पर बढ रहे देश में सहयोगी होगा।

Comments (0)

नई आबकारी नीति लागू होने से राजस्व दूना हो जायेगा - जय प्रताप सिंह

Posted on 05 October 2017 by admin

06 अक्टूबर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी रहेंगी उपस्थित
jan-sunvai_1लखनऊ 05 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये।
श्री सिंह ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरि जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
नयी आबकारी नीति पर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुये आबकारी मंत्री ने कहा कि नयी आबकारी नीति लागू करने में अभी लगभग दो महीने का समय लगेगा, नयी आबकारी नीति लागू हो जाने से प्रदेश में आबकारी विभाग से होने वाला राजस्व लगभग दुगना हो जायेगा।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 06 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति व कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

अखिलेश का क्षेत्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना हस्यापद - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 05 October 2017 by admin

लखनऊ 05 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के आगरा राष्ट्रीय सम्मेलन को पारवारिक ट्रस्ट के एजीएम की मशक्कत बताया। सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच से लेकर मैदान तक अराजकता का बोलबाला सपाई संस्कृति का पुनस्र्मरण।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन लिखी हुई पटकथा पर आयोजित हुआ। राष्ट्रीय सम्मेलन के घोषित समय से पूर्व समाप्त कर देना यह साबित करता है कि यह कोई राजनैतिक आयोजन नहीं था। राजनैतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर भी कोई चर्चा और सुझाव न आना राष्ट्रीय सम्मेलन की स्थिति को स्पष्ट करता है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का राष्ट्रीय सम्मेलन में आशीर्वाद देने के लिए न पहुॅंचना बताता है कि आन्तरिक स्थितियां किस प्रकार की है ?
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा अपने राष्ट्रीय सम्मेलन के कोई राजनैतिक रोडमैप प्रस्तुत नहीं कर पाई केवल केन्द्र और प्रदेश सरकार की तथ्यहीन आलोचना की कवायद ही करते रहे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जनोन्मुखी नीतियों को व्यापक जन समर्थन उ0प्र0 में मिल रहा है। प्रदेश की जनता सपा सरकार के गुण्डाराज और भ्रष्टाचार को भूली नहीं है। प्रदेश की जनता 2019 में 2014 से भी अधिक जनसर्मथन देने का मन बना चुकी है। जो समाजवादी पार्टी प्रदेश में समाप्ति की ओर है जिसे लगातार दो चुनावों में जनता ने नकार दिया है। अब अखिलेश यादव को क्षेत्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना हास्यापद है। अखिलेश यादव जनता की आखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा में जनाधार रखने वाले नेता लगातार उपेक्षित और अपमानित महसूस कर रहे है। अखिलेश समर्थकों का समूह भर ही सपा है।

Comments (0)

वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में कराया जाये पूर्ण: मुख्य सचिव

Posted on 04 October 2017 by admin

अर्द्धकुम्भ मेला हेतु निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता तथा निर्माण कार्यों में
विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय का विशेष ध्यान रखा जाये: राजीव कुमार

रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर जी0ए0डी0 प्राप्त कर रेल उपरिगामी
सेतुओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये: मुख्य सचिव

श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार
सड़कों की मरम्मत एवं पर्याप्त एल0ई0डी0 विद्युत व्यवस्था
सुनिश्चित कराकर बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जाये: राजीव कुमार

लखनऊ: 04 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेला हेतु कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत एवं पर्याप्त एल0ई0डी0 विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराकर बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जाये तथा रेलवे के अधिकारियों से समन्वय रखते हुये भीड़ को नियंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वर्ष 2019 के जनवरी माह से प्रारम्भ होने वाले अर्द्धकुम्भ मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये इलाहाबाद हण्डिया मार्ग के कि0मी0 224.00 से 242.60 तक के मार्ग के 04 लेन चैड़ीकरण एवं सुदृृढ़ीकरण का कार्य तथा इलाहाबाद शहर में सी0एम0पी0 डिग्री काॅलेज एवं सोहबतियाबाग में 03 रेलवे अण्डर ब्रिज का चैड़ीकरण का कार्य पारदर्शिता के साथ निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराकर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाये। इसी प्रकार सोरांव-फूलपुर-हण्डिया मार्ग तथा धूमनगंज, पीपलगांव असरावल मार्ग का चैड़ीकरण एवं सतह सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल प्रारम्भ कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने राज्य सेतु निगम को निर्देश दिये कि इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत हाईकोर्ट पानी की टंकी से खुशरूबाग-लूकरगंज मार्ग पर रेल समपार सं0 38-डी पर निर्मित आर0ओ0बी0 के समानान्तर नया, एयरपोर्ट के समीप उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर रेल खण्ड पर बेगमबाजार-भगवतपुर मार्ग पर स्थित रेल समपार सं0 3ए पर, इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तर रेलवे के इलाहाबाद-लखनऊ रेल खण्ड पर एम0एन0एन0आई0टी0 के पास पूरेगड़ेरिया-गोविन्दपुर मार्ग पर स्थित रेल समापार सं0-74-ए पर तथा इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इलाहाबाद-वाराणसी रेल खण्ड पर रामबाग रेलवे स्टेशन के निकट लाऊदर रोड पर रेल समपार सं0 01-बी पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर जी0ए0डी0 प्राप्त कर यथाशीघ्र कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुये कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सहसों के न0प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 शैय्या वार्ड, कोटवा एट बनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड के अतिरिक्त वार्ड, रैल बसेरा सभागार इत्यादि तथा दारागंज-1 के न0प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओ0पी0डी0 वार्ड, एक्स-रे कक्ष, पैथालाॅजी कक्ष का निर्माण कार्य पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये कार्यदायी संस्था का चयन कर प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं द्वारा आवागमन में उपयोग किये जाने वाले प्रमुख सड़क मार्गों का निर्देशानुसार चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी आॅडिट, निरीक्षण एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हेतु तथा वेबसाइट पर विभिन्न एप्लीकेशन को संचालित करने हेतु आवश्यकतानुसार मेला प्रशासन की वेबसाइट को विकसित कर आधुनिकतम बनाने हेतु निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुये संस्था के चयन की कार्यवाही पूर्ण करायी जाये तथा समस्त निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से गुणवत्तानुसार निर्दिष्ट समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री आशीष कुमार गोयल, सचिव गृह श्री मणि प्रसाद मिश्रा, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल एवं जिलाधिकारी इलाहाबाद श्री संजय कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, परिवहन, विद्युत एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण में देश में प्राप्त प्रथम स्थान को बरकरार रखने हेतु शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्धारित दैनिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को आगामी 15 दिन में पूर्ण कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव

Posted on 04 October 2017 by admin

जिलाधिकारियों को प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत
कराये जा रहे कार्यों की माॅनीटरिंग कर कार्यों में तेजी लानी होगी: राजीव कुमार

शौचालय निर्माण हेतु पात्र लाभार्थियों एवं ग्राम पंचायतों को धनराशि हस्तांतरण में
निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये प्रत्येक दशा में
दो दिन के अन्दर नियमानुसार धनराशि हस्तांतरण सुनिश्चित हो: मुख्य सचिव

आगामी 15 दिन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा
स्वच्छता ही सेवा मिशन के कार्यों की प्रगति की पुनः होगी समीक्षा

लखनऊ: 04 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन के अन्तर्गत विगत दो माह में प्रदेश में निर्मित कराये गये शौचालय में देश में प्राप्त प्रथम स्थान को बरकरार रखने हेतु शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने निर्धारित दैनिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को आगामी 15 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की माॅनीटरिंग कर कार्यों में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष आवश्यकतानुसार मैनपावर रिक्रूटमेंट नहीं किया गया हो, ऐसे जनपद आगामी 15 दिन के अन्दर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रशिक्षित राजगीरों (ज्तंपदमक डंेवदेद्ध की संख्या प्रत्येक जनपद में कम से कम 03 हजार होनी चाहिये और उनकी तैनाती तथा नियमित भुगतान की समीक्षा सक्षम स्तर से अवश्य सुनिश्चित हो।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से दूसरी किस्त की धनराशि प्राप्त करने हेतु जियो टैगिंग 80 प्रतिशत से अधिक, आई0ई0सी0 में व्यय 50 प्रतिशत से अधिक और ओ0डी0एफ0 घोषित गांवों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये आगामी 30 अक्टूबर तक इन तीनों लक्ष्यों को हासिल करना अनिवार्य होगा।
श्री राजीव कुमार ने जनपदों में धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी पात्र लाभार्थियों एवं ग्राम पंचायतों को धनराशि हस्तांतरण होने में विलम्ब न होने देने के लिये निर्देश दिये कि मिशन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये प्रत्येक दशा में दो दिन के अन्दर नियमानुसार धनराशि हस्तांतरण होना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले जनपदों को आगामी 15 दिन के अन्दर दैनिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य एवं ओ0डी0एफ0 ग्रामों के लक्ष्य को हासिल कर अपनी प्रगति आख्या मिशन को प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिन में मेरे स्तर पर पुनः वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री चंचल तिवारी, मिशन निदेशक श्री विजय किरण आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

जन सहयोग केन्द्र पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना उपस्थित रहे

Posted on 04 October 2017 by admin

05 अक्टूबर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह रहेंगे उपस्थित
2_photo_1लखनऊ 04 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जन सहयोग के अनवरत कार्य में जुटी सरकार एवं संगठन के समन्वय से जनता की समस्याओं का समाधान जारी है। समस्या समाधान के क्रम में औद्योगिक विकास कैबिनेट.मंत्री सतीश महाना ने जनसहयोग केन्द्र पर जनता की समस्याओं का निराकरण किया।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम निषाद एंव प्रदेश मंत्री शंकर गिरि सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसमस्याओं के समाधान में जुटे।
श्री महाना ने कहा कि जनता दरबार में जनता से सीधा सम्वाद और जनता की सेवा ही भाजपा की नीति और सरकार का संकल्प हैं। विगत, 14 वर्षों की समस्याओ से जुझते प्रदेश में अब न्याय के लिए विश्वास जागृत हुआ है। आपसी विवाद, नौकरियों, पारिवारिक विवाद की समस्याओं सहित थानों की समस्याएं भी लेकर लोग आए जिनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। श्री महाना ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार करने पर हम काम कर रहे है। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण निर्माण युवाओं को रोजगार ओर प्रदेश की आर्थिक समृद्धि की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 05 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2017
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in