Categorized | लखनऊ.

वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में कराया जाये पूर्ण: मुख्य सचिव

Posted on 04 October 2017 by admin

अर्द्धकुम्भ मेला हेतु निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता तथा निर्माण कार्यों में
विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय का विशेष ध्यान रखा जाये: राजीव कुमार

रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर जी0ए0डी0 प्राप्त कर रेल उपरिगामी
सेतुओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये: मुख्य सचिव

श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार
सड़कों की मरम्मत एवं पर्याप्त एल0ई0डी0 विद्युत व्यवस्था
सुनिश्चित कराकर बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जाये: राजीव कुमार

लखनऊ: 04 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेला हेतु कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत एवं पर्याप्त एल0ई0डी0 विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराकर बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जाये तथा रेलवे के अधिकारियों से समन्वय रखते हुये भीड़ को नियंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वर्ष 2019 के जनवरी माह से प्रारम्भ होने वाले अर्द्धकुम्भ मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये इलाहाबाद हण्डिया मार्ग के कि0मी0 224.00 से 242.60 तक के मार्ग के 04 लेन चैड़ीकरण एवं सुदृृढ़ीकरण का कार्य तथा इलाहाबाद शहर में सी0एम0पी0 डिग्री काॅलेज एवं सोहबतियाबाग में 03 रेलवे अण्डर ब्रिज का चैड़ीकरण का कार्य पारदर्शिता के साथ निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराकर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाये। इसी प्रकार सोरांव-फूलपुर-हण्डिया मार्ग तथा धूमनगंज, पीपलगांव असरावल मार्ग का चैड़ीकरण एवं सतह सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल प्रारम्भ कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने राज्य सेतु निगम को निर्देश दिये कि इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत हाईकोर्ट पानी की टंकी से खुशरूबाग-लूकरगंज मार्ग पर रेल समपार सं0 38-डी पर निर्मित आर0ओ0बी0 के समानान्तर नया, एयरपोर्ट के समीप उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर रेल खण्ड पर बेगमबाजार-भगवतपुर मार्ग पर स्थित रेल समपार सं0 3ए पर, इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तर रेलवे के इलाहाबाद-लखनऊ रेल खण्ड पर एम0एन0एन0आई0टी0 के पास पूरेगड़ेरिया-गोविन्दपुर मार्ग पर स्थित रेल समापार सं0-74-ए पर तथा इलाहाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इलाहाबाद-वाराणसी रेल खण्ड पर रामबाग रेलवे स्टेशन के निकट लाऊदर रोड पर रेल समपार सं0 01-बी पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर जी0ए0डी0 प्राप्त कर यथाशीघ्र कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुये कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सहसों के न0प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 शैय्या वार्ड, कोटवा एट बनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड के अतिरिक्त वार्ड, रैल बसेरा सभागार इत्यादि तथा दारागंज-1 के न0प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओ0पी0डी0 वार्ड, एक्स-रे कक्ष, पैथालाॅजी कक्ष का निर्माण कार्य पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये कार्यदायी संस्था का चयन कर प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं द्वारा आवागमन में उपयोग किये जाने वाले प्रमुख सड़क मार्गों का निर्देशानुसार चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी आॅडिट, निरीक्षण एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हेतु तथा वेबसाइट पर विभिन्न एप्लीकेशन को संचालित करने हेतु आवश्यकतानुसार मेला प्रशासन की वेबसाइट को विकसित कर आधुनिकतम बनाने हेतु निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुये संस्था के चयन की कार्यवाही पूर्ण करायी जाये तथा समस्त निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से गुणवत्तानुसार निर्दिष्ट समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री आशीष कुमार गोयल, सचिव गृह श्री मणि प्रसाद मिश्रा, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल एवं जिलाधिकारी इलाहाबाद श्री संजय कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, परिवहन, विद्युत एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in