Archive | September 15th, 2015

एडलवाइस समूह करेगा साइना नेहवाल का प्रायोजन, साइना को समूह की ब्रैंड एम्बैसडर बनाने की घोषणा

Posted on 15 September 2015 by admin

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड जो देश की जानी मानी विविधिकृत वित्तीय सेवा कंपनी है, ने आज दुनिया की नंबर 1 महिला बैड मिंटन खिलाड़ी और देश की सबसे बेहतरीन महिला खिलाडि़यों में से एक सुश्री साइना नेहवाल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। एडलवाइस के लिए यह पहला ऐसा ब्रांड गठबंधन है। यह गठबंधन तीन साल की अवधि के लिए है और इस दौरान सुश्री नेहवाल 360 डिग्री मल्टीमीडिया राष्ट्रीय अभियान के तहत पेश किए जाने वाले विज्ञापनों में दिखाई देंगी। इसके अलावा इस अवधि के दौरान सुश्री ने हवाला जिस भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी उनमें प्रायोजक के तौर पर एडलवाइस ब्रांड का लोगो सुश्री नेहवाल की जर्सी पर दिखाई देगा। इस सौदे की पहल आई ओ एस स्पोट्र्स एंड इंटरटेनमेंट ने की थी।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री रशेषशाह, चेयरमैन एवं सीईओ, एडलवाइस समूह ने कहा, ’’एडलवाइस आज तेजी से बढ़ते हुए बीमा, हाउसिंग फाइनेंस और क्रेडिट कारोबार के साथ पूरे भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जबकि पूंजी बाजार में समूह अग्रणी भूमिका में बना हुआ है। साइना आज प्रेरणा की प्रतीक बन चुकी हैं जिन्हें पूरे भारत में लोगों द्वारा पहचाना जाता है, उनके साथ जुड़ने की एक वजह यह भी है। इन सभी बातों के अलावा वह अलग हैं-उनकी वजह से अब बैडमिंटन हमारे देश में लाखों लोग देखते हैं। हमने खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखी है, उनका ध्यान, कड़ी मेहनत और मानसिक अनुशासन, जिसकी वजह से खुद में लगातार सुधार करती जाती हैं। ये वहीं खूबियां हैं जिन पर एडलवाइस में हम मजबूती से भरोसा करते हैं और नियमित रूप से उनका पालन करते हैं। दरअसल साइना नेहवाल जैसी चैंपियन का प्रायोजन करना और एडलवाइस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उनके साथ जुड़ना अपने आप में खुशी की बात है। दिलचस्प बात यह है कि एडलवाइस और साइना दोनों की शुरूआत एक जैसी ही है। साइना सालों के कड़े अभ्यास और आत्म-अनुशासन के जरिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर दुनिया की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी के पायदान तक पहुंची हैं। एडलवाइस ने भी अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान मुहैया कराने के लिए ऐसी ही प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है जिसकी मदद से कंपनी इतने सालों में एक प्रमुख विविधिकृत वित्तीय सेवा कंपनी के तौर पर उभर सकी हैं।’’
करीब 27000 करोड़ रुपये के आस्ति आधार के साथ एडलवाइस समूह मुनाफे के लिहाज से भारत की सर्वश्रेष्ठ 200 कंपनियों में शामिल है। समूह वित्तीय सेवाओं के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मौजूद है जिनमें ऋण(हाउसिंग फाइनेंस, रिटेल फाइनेंस, डिस्ट्रेस्ड एसेट क्रेडिट और एग्री फाइनेंस), जिंस, वित्तीय बाजार, आस्ति प्रबंधन और जीवन बीमा प्रमुख हैं।
सुश्री साइना नेहवाल ने कहा, ’’एडलवाइस ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के दिनों से विश्वसनीय साथी रहा है जहां एडलवाइस ओजीक्यू के जरिए महिला सशक्तिकरण और खेल को बढ़ावा देने वाली सबसे पहली कंपनीयों में से थी। इसलिए एडलवाइस और मेरे नैतिक मूल्य एक जैसे ही हैं। मेरे लिए यह खेल को बढ़ावा देने के लिए जीत हासिल करना है और एडलवाइस के लिए ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक लंबी अवधि के समाधान विकसित करना है। दरअसल अब मैं पूरी तरह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं क्योंकि मेरी जरूरत समझने वाले एक विश्वसनीय सलाहकार के तौर पर एडलवाइस इसके साथ होने की वजह से मुझे यह भरोसा है कि मेरे वित्तीय लक्ष्य पूरे हो जायेंगे। एडलवाइस के साथ ब्रांड साझेदारी वास्तव में खुशी का मौका है।’’
खेलों से एडलवाइस का साथ काफी लंबा रहा है और यह अभी भी जारी है। एडलावाइस और इसकी परोपकारी इकाई एडलगिव फाउंडेशन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के साथ मिलकर महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए काम करती है। मैरी काॅम जैसी खिलाडि़यों के विश्व बाॅक्सिंग चैंपियन बनने से काफी पहले ही उनकी मदद करने वाली शुरूआती कंपनियों में भी एडलवाइस शामिल है। सानिया के साथ एडलवाइस के गठबंधन के तहत जल्द ही एक राष्ट्रीय स्तर का मीडिया अभियान भी शुरू किया जायेगा। श्री नीरव तोमर, प्रबंध निदेशक एवं सीइओ, आईओ एस स्पोट्र्स एंड इंटरटेनमेंट ने कहा, ’’कई करोड़ रूपये के इस सौदे में हमने आज साइना की जर्सी के अगले हिस्से के मुख्य प्रायोजन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए। एडलवाइस के साथ गठजोड़ करने की हमें बेहद खुशी है। हम एडलवाइस के साथ नई साझ

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल शुद्धिकरण के क्षेत्र मे अभूतपूर्व योगदान के लिए केंट आरओ के संस्थापक महेश गुप्ता मानद डाॅक्टरेट उपाधि से सम्मानित

Posted on 15 September 2015 by admin

भारत मे मिनरल आर ओ जल शुद्धिकरण प्रणाली ‘केंट आरओ’ बनाने वाली कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष महेश गुप्ता को श्री श्री विश्वविद्यालय, उड़ीसा के द्वितीय दीक्षांत समारोह में डाॅक्टेरेट की मानद मानद उपाधि से स्म्मानित किया गया  है
श्री महेश गुप्ता को यह डॉक्टरेट उपाधि ग्रामीण एवं शहरी जनता के लिये जल शुद्धीकरण क्षेत्र में किये गये असाधारण प्रयासों के लिए उड़ीसा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर विश्व आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर जी भी मौजूद थे
विश्वविद्यालय ने श्री गुप्ता के प्रेरणीय नेतृत्व की सराहना करते हुये सभी को शुद्ध पेय जल प्राप्त कराने और जल शुद्धिकरण के क्षे़त्र में अभूतपूर्व सफलता के लिये उनकी प्रशंसा की।
60 वर्षीय महेश गुप्ता देश केे प्रत्येक घर में सुरक्षित पेयजल पहुँचाने में उनके प्रभावी योगदान के लिये देशभर में प्यूर वाटेरमैन ऑफ इंडिया  के नाम से मशहूर है। वह वर्तमान में पीएचडी चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। श्री गुप्ता आईआईटी कानपुर और आईआईपीएम देहरादून के पूर्व छात्र रह चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पेंशन योजना के कम्प्यूटरीकृत अनुश्रवण व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक समस्त कार्यों को समय से पूर्ण कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये, ताकि देश की पहली ‘‘कंडीशनल कैश ट्रांसफर योजना‘‘ का सफल क्रियान्वयन संभव हो सके: मुख्य सचिव

Posted on 15 September 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों  को  निर्देश दिए हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराये गये लाभार्थियों के परिवारों के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के विवरण को भरने का कार्य पूर्ण कर लाभार्थिर्यों का डाटा वेबसाइट पर आॅनलाइन अपलोड कराने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर विलंबतम दिनांक 18 सितंबर, 2015 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराये गये लाभार्थियों के परिवारों के 15 से 35 आयु वर्ग के निरक्षर सदस्यों का सर्वेक्षण कर उनका विवरण वेबसाइट पर अपलोड कराने के कार्य को भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर प्रत्येक दशा में विलंबतम दिनांक 23 सितंबर, 2015 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
श्री रंजन ने कहा कि जिन परिवारों के बेसलाइन सर्वेक्षण का डाटा अपलोड हो चुका है, उन परिवारों के 0 से 05 आयु वर्ग के बच्चों के नियमित टीकाकरण का विवरण अविलंब टीकाकारण माॅड्यूल पर अपलोड कराने के साथ-साथ कार्य को तत्काल प्रारंभ करायें और यह सुनिश्चित करें कि विलंबतम दिनांक 15 अक्टूबर, 2015 तक यह कार्य पूर्ण हो जाये, तदोपरांत टीकाकारण का विवरण प्रतिमाह आॅनलाइन अपलोड कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन के लाभान्वित परिवारों में विवाहित सदस्यों को परिवार कल्याण की योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना से लाभान्वित परिवारों को उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का विवरण परिवार कल्याण माॅड्यूल पर अपलोड कराने के कार्य को तत्काल प्रारंभ कराया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में 06 से 14 आयु वर्ग के लगभग 18,000 बच्चे स्कूल के बाहर पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की आयु के अनुसार उपयुक्त कक्षा में नामांकन कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की है, इस दिशा में की गयी कार्यवाही का विवरण भी वेबसाईट पर आॅनलाईन अपरोड किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर दिनांक 15 अक्टूबर, 2015 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार लगभग 11 लाख लाभान्वित परिवारों में लगभग 1.67 लाख निरक्षर व्यक्तियों की पहचान की गयी है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग 33 लाख परिवारों में निरक्षर व्यक्तियों की संख्या लगभग 05 लाख तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि 05 लाख निरक्षर व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर अगले 01 वर्ष के दौरान साक्षर बनाये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण कराई जाये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में साक्षर भारत मिशन संचालित है, वहां ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियाशील साक्षरता केन्द्रों में इनका नामांकन कराया जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों (जहां साक्षरता केन्द्र संचालित नहीं है) तथा 09 जनपद, जो साक्षरता मिशन से अच्छादित नहीं है, वहां साक्षरता अभियान स्वयंसेवी संगठनों, रोटरी क्लब, एन0एस0एस0/एन0सी0सी0,  महाविद्यालय/इण्टर काॅलेजों के छात्रों आदि के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को संबंधित जिलाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित विवरण को साक्षरता माॅड्यूल में नियमित रूप से अपलोड किया जाना होगा।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् समस्त छात्रों का कक्षावार एवं अनुक्रमांक अनुसार नाम साॅफ्टवेयर पर अपलोड कर तथा विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक एवं समस्त अध्यापकों के विवरण भी अनिवार्य रूप से आॅनलाईन फीड कराने का कार्य प्रत्येक दशा में आगामी 23 सितंबर, 2015 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में दिनांक 15 सितम्बर, 2015 तक प्रत्येक विकास खंड के कम-से-कम 02 विद्यालयों से संबंधित कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ली जाय ताकि दिनांक 16 सितंबर, 2015 से इन विद्यालयों में कक्षावार अनुपस्थित छात्रांे का अनुक्रमांक एस0एम0एस0 के माध्यम से एन0आई0सी0 के पोर्टल पर विद्यालय प्रारंभ होने के 01 घण्टे के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने की कार्यवाही प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि उपस्थिति माॅड्यूल पर प्रत्येक विद्यालय की कक्षावार उपस्थिति पंजिका उसी दिन विद्यालय प्रारंभ होने के 02 घण्टे बाद वेबसाईट पर उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर, 2015 से प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की सूचना एन0आई0सी0 के पोर्टल पर एस0एम0एस0 के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यालय से संबंधित डाटा का उपयोग भली-भांति किया जा सके, इस प्रयोजनार्थ प्रत्येक विद्यालय का डी0आई0एस0ई0 (क्प्ैम्) कोड समाजवादी पेंशन के अंतर्गत 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के माॅड्यूल में जो विद्यालय प्रदर्शित हो रहे हैं, उनके समक्ष इस कोड की फीडिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लाॅगिन कर स्वयं की जाये। उन्होंने कहा कि कार्य को विलंबतम दिनांक 20 सितंबर, 2015 तक पूर्ण कर लिया जाये।
श्री रंजन नेे कहा अधिकारियों को अपने डिजिटल हस्ताक्षर से अपलोड की गयी डाटा को प्रमाणित करना होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट तैयार करने वाली अधिकृत संस्थाओं का विवरण ीजजचरूध्ध्ूूूण्बबंण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकृत संस्थाओं के बारे में जानकारी के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से भी संपर्क स्थापित किया जा सकता हैै। उन्होंने कहा है कि डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करने की कार्यवाही अगले 01 सप्ताह के दौरान पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोजनार्थ देय धनराशि का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बजट से किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व बैंक प्रतिनिधि मंडल का भ्रमण

Posted on 15 September 2015 by admin

उ0प्र0 भूमि सुधार निगम द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से चलायी जा रही सोडिक तृतीय परियोजना की समीक्षा एवं उपलब्धियों को देखने के लिए विश्व बैंक प्रतिनिधियों का दस सदस्यीय दल प्रदेश के भ्रमण पर लखनऊ पहुँचा।  विश्व बैंक के सदस्य प्रदेश में 2 सप्ताह तक 29 जिलों में चलाई जा रही सोडिक तृतीय परियोजना की समीक्षा एवं विभिन्न जिलों में हो रहे कार्यो को देखेगें।
प्रबन्ध निदेशक श्री विपिन कुमार द्विवेदी, आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में संयुक्त प्रबन्ध निदेशक डाॅ बी0पी0 सिंह द्वारा परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
विश्व बैंक प्रतिनिधि मंडल में टास्क टीम लीडर श्री बायरसेहान तुमरदावा के अतिरिक्त सर्वश्री रंजन सामन्तरे, सह टास्क टीम लीडर, डा0 पाॅल सिद्धू (वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ), आर0 पाठक (जल निकास विशेषज्ञ), मैरी मुटू स्वामीनाथन, (पशुपालन विशेषज्ञ), शंकर नरायन (सामाजिक विकास विशेषज्ञ ), अनुपम जोशी व दुष्यन्त कुमार (पर्यावरण विशेषज्ञ), शंकर लाल व सुश्री गीता दासानी (प्रोक्यूरमेन्ट विशेषज्ञ), अरविन्द मन्था (वित्त विशेषज्ञ) और रोहित गावरी (सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ) निगम मुख्यालय पधारे।
विश्व बैंक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के अलग-अलग जिलों-सुल्तानपुर, लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, इटावा, कानपुर और उन्नाव में ऊसर सुधार परियोजना का भ्रमण करेगा।  परियोजना क्षेत्र में प्रतिनिधि मंडल इस वर्ष के चयनित ग्रामों में ऊसर सुधार सम्बन्धी प्रक्षेत्र विकास तथा विगत वर्ष के ग्रामों में ऊसर सुधार के बाद फसल उत्पादन के लिए लगायी गयी पहली फसल धान को देखेगा। प्रतिनिधि मंडल को सोडिक तृतीय परियोजना के अन्तर्गत ऊसर भूमि सुधार के साथ निगम के सहयोग से महिला समूहों द्वारा किया जा रहा बकरी पालन, अगरबत्ती, मिठाई डिब्बा, दोना पत्तल बनाने, दुधारू पशुपालन व सब्जी की खेती सम्बन्धी उद्योग एवं व्यवसाय आदि भी दिखाये जायेंगे।
प्रतिनिधि मंडल परियोजना क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नस्ल सुधार, दुग्ध उत्पादन, कृषक संगठन व कृषकों द्वारा गठित उत्पादक कम्पनियों का भी अध्ययन करेगा।
विश्व बैंक का यह प्रतिनिधि मंडल 22 सितम्बर तक परियोजना का भ्रमण कर प्रमुख उपलब्धियों का आंकलन करेगा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीहड़ सुधार कार्यक्रम के लिए तैयार की गयी परियोजना को लागू करने के लिए जनपद फतेहपुर व कानपुर में बीहड़ सुधार कार्यक्रम देख कर अपने सुझाव देगा।
निगम द्वारा सोडिक तृतीय परियोजना के अन्र्तगत अब तक 107999 हे0 ऊसर भूमि का सुधार कर फसल उत्पादन के अन्र्तगत लाया गया है। इस परियोजना में लगभग 249244 कृषक लाभान्वित हुए हैं। लाभान्वित कृषकों में लगभग 93 प्रतिशत लघु सीमान्त तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थी हैं।
सोडिक तृतीय परियोजना में ऊसर सुधार के साथ-साथ कानपुर व फतेहपुर जिले में बीहड़ सुधार पायलेट परियोजना चलायी जा रही है, जिसमें 5000 हे0 लक्ष्य के सापेक्ष 8679 हे0 बीहड़ भूमि का सुधार कर 12947 कृषकों को लाभान्वित किया गया है।
परियोजना द्वारा कृषकों को नकद सहायता के साथ-साथ एक वर्ष तक फसल उत्पादन के लिए सी व बी श्रेणी के कृषकों को बीज उर्वरक मुफ्त दिया जाता है। परियोजना के अन्तर्गत चयनित प्रत्येक गांव में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाता है, जिन्हें उद्योग व्यवसाय और सेवा क्षेत्र से जोड़ कर आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया जाता है। परियोजना द्वारा प्रदेश मंे पहली बार कृषकों को उत्पादक समूह, संगठन और उत्पादक कम्पनी के रूप में संगठित कर कृषि के लिए निवेश और विपणन सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। कृषकों को गाँव के निकट क्रय-विक्रय की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए परियोजना के अन्तर्गत सोडिक हाॅट बनायी जा रहीं हैं, जहाँ पर कृषक अपने उत्पाद बेचने के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों की खरीद-फरोख्त भी करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर को प्राचीन गौरव प्राप्त कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

Posted on 15 September 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरब के मैनचेस्टर के नाम से विख्यात औद्योगिक नगरी कानपुर पुनः अपना पुराना गौरव और पहचान हासिल करे, राज्य सरकार इसके लिए कटिबद्ध है। कानपुर एक बड़ा शहर है, यहां पर औद्योगिक इकाइयां एवं टैनरी आज भी काफी अधिक संख्या में हैं। शीघ्र ही लखनऊ की तर्ज पर कानपुर में भी मेट्रो रेल का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां जनपद कानपुर के बिठूर में ब्लू वल्र्ड मनोरंजन पार्क के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। पार्क की स्थापना के लिए श्री प्रवीण मिश्रा, श्री प्रदीप मिश्रा एवं उनके सहयोगियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार गम्भीरता से कार्य कर रही है। आगरा-लखनऊ के बीच और कानपुर जैसे बड़े नगर से सटा बिठूर पर्यटन का बड़ा केन्द्र बन सकता है। यहां मनोरंजन पार्क की स्थापना से बिठूर आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 14 स्मार्ट सिटी का चयन किया है, जिसमें कानपुर भी शामिल है। विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ललितपुर में स्थापित विद्युत प्लाण्ट आगामी 20 सितम्बर तक चालू हो जायेगा। कानपुर में बिजली की बेहतरी के लिए पनकी में एक पावर प्लाण्ट लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली से उद्योगपतियों का भरोसा बढ़ा है। प्रदेश में शीघ्र ही नये इनवेस्टमेंट भी होंगे, जिससे उत्तर प्रदेश सबसे खुशहाल राज्य बनेगा।
मुख्यमंत्री ने आज महिला कल्याण, संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूण कुमारी कोरी के विधान सभा क्षेत्र में आई0टी0आई0 बनाने की घोषणा की। उन्होंने कानपुर में प्रेस क्लब निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जनता की समस्याओं व उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त के कार्याें की सराहना की।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता को सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। निःशुल्क दवा, जांच, एक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा के साथ-साथ ‘108’ तथा ‘102’ एम्बुलेन्स सेवा जनता में बेहद लोकप्रिय साबित हुई हंै। लोहिया ग्रामों में सोलर बिजली की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में त्वरित पुलिस सहायता के लिए ‘100’ डायल की सुविधा जनता को उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिससे पुलिस घटना स्थल पर 10 से 15 मिनट में पहुंच सके। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए 1090 विमेन पावर लाइन का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। समाजवादी पेंशन योजना का जिक्र करते हुए श्री यादव ने कहा कि 45 लाख गरीब परिवारों को सहारा देने के लिए राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है। इसके तहत लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराये जाते हैं। समाजवादी सरकार यह योजना पूर्ण रूप से अपने संसाधनों से चला रही है। ऐसी व्यवस्था अन्य किसी प्रदेश में नहीं है।
कार्यक्रम को वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिवकुमार बेरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 64 साल के इतिहास में जो कुछ कानपुर को नहीं प्राप्त हुआ, उसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि रेशम उत्पादन के क्षेत्र में भी प्रदेश ने प्रगति की है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हिन्दी के विद्वानों को सम्मानित किया

Posted on 15 September 2015 by admin

press-1-1

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हिन्दी दिवस के अवसर पर यहां उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार श्री काशीनाथ सिंह सहित हिन्दी साहित्य से जुड़े देश एवं विदेश के विद्वानों को सम्मानित किया। श्री काशीनाथ सिंह को 05 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र तथा गंगा जी की प्रतिमा देकर ‘भारत-भारती सम्मान’ से अलंकृत किया गया, जबकि श्रीमती मृदुला गर्ग को 04 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र तथा गंगा जी की प्रतिमा देकर ‘लोहिया साहित्य सम्मान’ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने श्री काशीनाथ सिंह सहित सभी साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि इन्हीं लोगों के प्रयास से हिन्दी का देश एवं विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। समाजवादी सरकारों द्वारा हिन्दी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रोत्साहन एवं प्रगति के लिए हमेशा विशेष प्रयास किए गए। आदरणीय नेताजी स्वयं हिन्दी कवि सम्मेलनों एवं हिन्दी साहित्य से जुड़ी परिचर्चाओं में श्रोता के रूप में उपस्थित होने में गर्व का अनुभव करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। वर्तमान सरकार जब सत्ता में आयी, उस समय हिन्दी संस्थान की स्थिति काफी खराब थी। इसकी गतिविधियां लगभग ठप हो गई थीं, लेकिन वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों के चलते यह संस्थान, हिन्दी साहित्य के विकास का मुख्य केन्द्र बन गया है। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे हिन्दी पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को एक स्थान पर बैठकर हिन्दी के विकास के लिए आवश्यक विचार-विमर्श करने का मौका मिलता है।
मुख्यमंत्री ने हिन्दी के प्रसार-प्रचार में टी0वी0 चैनलों सहित अन्य जनसंचार साधनों का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में हिन्दी का प्रसार और अधिक तेजी से होगा। तमाम विकसित देशों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी भाषा में काम करने वाले देश ही तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े हैं। उन्होंने तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में भी हिन्दी के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया, जिससे आने वाली पीढ़ी का स्वाभाविक विकास हो और वह अपनी मातृ भाषा में सोचने एवं समझने की क्षमता विकसित कर सकें।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने ‘हिन्दी गौरव सम्मान’ के लिए श्री विनोद कुमार शुक्ल, ‘महात्मा गांधी साहित्य सम्मान’ के लिए डाॅ0 कृष्ण बिहारी मिश्र,
‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान’ के लिए प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र, ‘अवंतीबाई साहित्य सम्मान’ के लिए डाॅ0 राम कृष्ण राजपूत तथा ‘राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन सम्मान’ के लिए कर्नाटक हिन्दी प्रचार समिति, बंगलूरू को क्रमशः 04-04 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं गंगा जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। श्री विनोद कुमार शुक्ल तथा डाॅ0 कृष्ण बिहारी मिश्र अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं थे। इसलिए उनके द्वारा नामित व्यक्ति को उनका पुरस्कार दिया गया।
मुख्यमंत्री ने श्री प्रताप दीक्षित, डाॅ0 पुष्पा भारती, श्री राज कृष्ण मिश्र, डाॅ0 राम कठिन सिंह, डाॅ0 रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’, डाॅ0 रमा सिंह, श्री कमल नयन पाण्डेय, श्री मोहनदास नैमिशराय, श्री बलराम तथा श्री उमा शंकर सिंह यादव ‘पथिक’ को 02-02 लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं उत्तरीय देकर ‘साहित्य भूषण सम्मान’ से नवाजा।
इस मौके पर श्री राधा गोविन्द पाठक को ‘लोक भूषण सम्मान’, श्रीमती वेदा राकेश को ‘कला भूषण सम्मान’, डाॅ0 ओम प्रकाश मिश्र को ‘विद्या भूषण सम्मान’, प्रो0 यतीश अग्रवाल को ‘विज्ञान भूषण सम्मान’, श्री विष्णु नागर को ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान’, श्रीमती पुष्पा सक्सेना (यू0एस0ए0) को ‘प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान’, डाॅ0 चक्रधर नलिन को ‘बाल साहित्य भारती सम्मान’, डाॅ0 भाल चन्द्र तिवारी को ‘मधुलिमये साहित्य सम्मान’ के तहत 02-02 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र देकर अलंकृत किया। स्व0 श्री यज्ञ शर्मा का ‘पं0 श्री नारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान’ उनकी पत्नी श्रीमती सुधा शर्मा ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार डाॅ0 हनुमान प्रसाद गुप्त को ‘विधि भूषण सम्मान’ तथा डाॅ0 तरसेम गुजराल (पंजाबी), प्रो0 गजानन चव्हाण (मराठी), श्री जगमल सिंह (मणिपुरी), डाॅ0 विजय कुमार महांति (उडि़या), डाॅ0 ए0 भवानी (तमिल), श्री कृष्ण शर्मा (डोगरी), डाॅ0 गौरी शंकर रैणा (कश्मीरी), श्री मासूम गाजियाबादी (उर्दू), डाॅ0 एम0 रंगय्या (तेलुगु), डाॅ0 के0एम0 मालती (मलयालम), श्री कीर्ति नारायण मिश्र (मैथिली) एवं डाॅ0 रेवा प्रसाद द्विवेदी (संस्कृत) को 02-02 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र देकर ‘सौहार्द सम्मान’ से अलंकृत किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डाॅ0 हेमराज सुन्दर (माॅरिशस) एवं श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक’ (नाॅर्वे) को 01-01 लाख रुपए का चेक, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र देकर ‘हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान’ से सम्मानित किया। जबकि डाॅ0 विनोद जैन तथा डाॅ0 सुधीर कुमार शुक्ला को 50-50 हजार रुपए का चेक, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र देकर ‘विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान’ से नवाजा। इसके अलावा उन्होंने 28 विभिन्न पुरस्कारों से वर्ष 2014 में प्रकाशित पुस्तकों पर इनके लेखकों को नामित पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत 50-50 हजार रुपए का चेक, उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर निदेशक श्री रवि शंकर पाण्डेय को उनकी पुस्तक ’भूख के भूगोल में’ के लिए ‘निराला पुरस्कार’ तथा उप निदेशक सुश्री गज़ाल जैगम को ‘मधुबन में राधिका’ पुस्तक के लिए ‘महादेवी वर्मा पुरस्कार’ भी शामिल है।
विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि साहित्य सृजन से भाषा और अधिक परिमार्जित होती है। हिन्दी का प्रसार बढ़ रहा है। इसके बावजूद हिन्दी को जो सम्मान मिलना चाहिए, अभी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने रूस, जापान एवं जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में विकसित यह राष्ट्र अपनी भाषा में शिक्षा की व्यवस्था करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि विभिन्न पुरस्कारों के लिए उपयुक्त पात्र का चुनाव एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है। वर्ष 2014 के लिए विद्वानों का निष्पक्षता से चयन किया गया है। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व में प्रकाशित हो रही 02 पत्रिकाएं, जिन्हें वर्तमान सरकार से पूर्व बंद कर दिया गया था, को पुनः शुरू किया गया, जिसका साहित्य जगत द्वारा स्वागत किया गया। अस्वस्थ साहित्यकारों के इलाज एवं आर्थिक रूप से कमजोर लेखकों की कृतियों के प्रकाशन के लिए भी उदारतापूर्वक मदद दी गई।
इस मौके पर ‘भारत-भारती सम्मान’ से सम्मानित श्री काशीनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस मंच द्वारा हिन्दी साहित्यकारों के साथ-साथ उन वैज्ञानिकों और विधि विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में हिन्दी के माध्यम से प्रचार-प्रसार में लगे हैं। उन्होंने इस समारोह को भाषा एवं साहित्य का मिला-जुला कार्यक्रम बताते हुए कहा कि लेखक प्रदेश की सीमाओं से बाहर है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के परिदृश्य में आज के इस कार्यक्रम को अत्यन्त सफल, उत्साहवर्धक एवं संवेदनशील बताते हुए कहा कि हिन्दी की ताकत राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है।
धन्यवाद ज्ञापन उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के निदेशक डाॅ0 सुधाकर अदीब ने किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव भाषा श्री किशन सिंह अटोरिया, बड़ी संख्या में साहित्य जगत से जुड़े लोग एवं सम्मानित विद्वानों के परिजन उपस्थित थे।

press-2-2

press-3-3press-5x8-4

press-5x10-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

मुख्यमंत्री ने जनपद मऊ में दुष्कर्म पीडि़ता की हत्या की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया

Posted on 15 September 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद मऊ में दुष्कर्म पीडि़ता की हत्या की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। श्री यादव ने मृतका के परिजनों को सुरक्षा प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतका के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि घटना में शामिल अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाए। इस मामले में त्वरित ढंग से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ऐसी सजा दिलायी जाए, जो एक उदाहरण बने, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा दुःसाहस करने के बारे में सोच न सके।
मुख्यमंत्री ने प्रकरण को दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। श्री यादव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने हेतु न्यायालय में प्रभावी पैरवी भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक को जघन्य अपराधों के पीडि़तों एवं इनसे सम्बन्धित अभियोगों के गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सम्बन्धी अनुरोध पर समय से उचित कदम उठाए जाएं। ऐसे मामलों में कोई शिथिलता संज्ञान में आने पर निर्देशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 21 सितम्बर,2015 केा मथुरा में आयोजित ‘एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन’ की तैयारी के

Posted on 15 September 2015 by admin

आगामी 21 सितम्बर,2015 केा मथुरा में आयोजित ‘एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन’ की तैयारी के सिलसिले में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद एवं  उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री आज सायं मथुरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इसके उपरान्त  श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल एवं हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ड्यूक पैलेस होटल (राष्ट्रीय राजमार्ग-2, मसानी चैराहा, मथुरा) मथुरा में किया गया है। इस प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश के पदाधिकारी (उपाध्यक्ष, महामंत्री, संगठनमंत्री एवं सचिव) एवं जिला/शहर कंाग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। कंाग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी इस सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री दिनांक 15 सितम्बर को बदायूं पहुंचंेगे जहां जिला/शहर कंाग्रेस कार्यकर्ताओं की  बैठक में भाग लेंगे तथा सायं पीलीभीत पहुंचकर जिला/शहर कंाग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।
दिनांक 16 सितम्बर को श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री पूर्वान्ह सम्भल पहुंचेंगे जहां जिला/शहर कंाग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दी भाषा के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं का विकास भी हो - श्री अखिलेष यादव

Posted on 15 September 2015 by admin

उत्तर प्रदेष हिन्दी संस्थान के तत्त्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन यषपाल सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में किया गया। श्री अखिलेष यादव,       मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेष हिन्दी संस्थान ने सभा अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के गौरव को बढ़ाया।
मा0 श्री अखिलेष यादव जी, सभाध्यक्ष मा0 कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह जी एवं डाॅ0 सुधाकर अदीब, निदेशक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के उपरान्त प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय की छात्रा सुश्री कीर्ति लता, पूजा पाण्डेय, शिवानी एवं श्रृति द्वारा वाणी वन्दना की प्रस्तुति की गयी। हारमोनियम पर श्री रविराज शंकर एवं तबले पर श्री अनिल त्रिपाठी ने संगत की।
अभ्यागतों का स्वागत करते हुए श्री उदय प्रताप सिंह, मा0 कार्यकारी अध्यक्ष, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान ने कहा - यह हिन्दी दिवस हमारे लिए गणतन्त्र दिवस की भांति है। गणतन्त्र दिवस पर हम देश की प्रगति की झाँकी देखते है। आज यहाँ हम हिन्दी के विकास की झाँकी देखने को एकत्रित है। हिन्दी के इस विकास में आप जैसे विद्वान मनीषियों और साहित्यकारों का विशेष योगदान है। आप सब की उपस्थिति से अत्यन्त प्रसन है। हमें परम सन्तोष है कि पुरस्कारों के सम्बन्ध में हमारे चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और नियमानुकूल है। यह अत्यन्त प्रसनता का विषय है कि इस बार पुरस्कार समिति के चयन पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने भी व्यक्तिगत रूप से संन्तोष व्यक्त करते हुए हमारा मान बढ़ाया है। क्यांेकि वर्ष 2014 के सम्मानों एवं पुरस्कारों के सम्बन्ध में कोई प्रतिकूल टिप्पणी न तो मीडिया या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्त की गयी है। इसका अर्थ यह माना जा सकता है कि हमारी पारदर्शी चयन प्रक्रिया पर सभी को विश्वास है और आप सबका यह विश्वास हमारा मनोबल बढ़ाता है।
संस्थान से प्रकाशित हो रही ‘बच्चों की प्रिय पत्रिका बालवाणी’ संस्थान की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध थी, अब ‘साहित्य भारती’ पत्रिका भी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है।
साहित्य भारती त्रैमासिक पत्रिका के वर्ष 2015 में अभी तक तीन विशेषांक निराला, महाकाव्य एवं अमृतलाल नागर पर केन्द्रित प्रकाशित हुये हैं। जिन्हें पाठकों एवं विद्वानों की विशेष सराहना मिली है। अगामी दो अंक उपन्यास एवं कहानी विशेषांक के रूप में प्रकाशित करने की योजना है।
सभा अध्यक्ष मा0 मुख्यमंत्री, श्री अखिलेष यादव जी तथा मा0 कार्यकारी अध्यक्ष, श्री उदय प्रताप सिंह हिन्दी संस्थान ने भारत भारती सम्मान से श्री काशीनाथ सिंह का उत्तरीय, गंगाजी की प्रतिमा, ताम्रपत्र व पाँच लाख दो हजार रुपये की धनराशि भेंट कर सम्मानित किया। लोहिया साहित्य सम्मान से श्रीमती मृदुला गर्ग, हिन्दी गौरव सम्मान से श्री विनोद कुमार शुक्ल, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से डाॅ0 कृष्ण बिहारी मिश्र, पं0 दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से प्रो0 अभिराज राजेन्द्रमिश्र, अवन्तीबाई साहित्य सम्मान से डाॅ. रामकृष्ण राजपूत को सम्मानित करते हुए उत्तरीय, गंगाजी की प्रतिमा, ताम्रपत्र तथा चार लाख रुपये की धनराशि भेंट की गयी। साहित्य भूषण सम्मान से
श्री प्रताप दीक्षित, डाॅ. पुष्पा भारती, श्री राजकृष्ण मिश्र, डाॅ0 राम कठिन सिंह, डाॅ0 रंगनाथ मिश्र ‘सत्य‘, डाॅ0 रमा सिंह, श्री कमल नयन पाण्डेय, श्री मोहनदास नैमिशराय, श्री बलराम, श्री उमाशंकर सिंह यादव ‘पथिक’ को प्रदान किया जायेगा। लोक भूषण सम्मान से  श्री राधा गोविन्द पाठक, कला भूषण सम्मान से श्रीमती वेदा राकेश, विद्या भूषण सम्मान से डाॅ. ओम् प्रकाश मिश्र, विज्ञान भूषण सम्मान से  प्रो. यतीश अग्रवाल, पत्रकारिता भूषण सम्मान से श्री विष्णु नागर, प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान से डाॅ0 पुष्पा सक्सेना, बाल साहित्य भारती सम्मान से डाॅ. चक्रधर नलिन, मधुलिमये साहित्य सम्मान से डाॅ. भालचन्द्र तिवारी, पं0 श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान से   श्री यज्ञ शर्मा, विधि भूषण सम्मान से डाॅ. हनुमान प्रसाद गुप्ता समादृत होंगे। हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान डाॅ0 हेमराज सुन्दर तथा श्री सुरेषचन्द्र शुक्ल ‘षरद आलोक‘ एवं विश्वविद्यालयस्तरीय सम्मान डाॅ0 विनोद जैन एवं डाॅ0 सुधीर कुमार शुक्ला को प्रदान किया गया। राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन सम्मान से प्रधान सचिव कर्नाटक हिन्दी प्रचार समिति, बेंगलूर सम्मानित किया गया।
वर्ष 2014 में प्रकाशित पुस्तकांे पर देय नामित पुरस्कार से श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा ‘निशिहर’, डाॅ. अर्जुन तिवारी, श्री लक्ष्मन दास रायक्वार, श्री त्रिवेनी प्रसाद दूबे ‘मनीष’, श्री सुरेश कुमार शुक्ल ‘सन्देश’, डाॅ. राम बोध पाण्डेय, डाॅ. शोभा अग्रवाल ‘चिलबिल’, डाॅ. बी. नाज, डाॅ. गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’, डाॅ. चन्द्र प्रकाश शुक्ल, श्री रोशन प्रेमयोगी, श्री हरिनारायण तिवारी, श्री आनन्द कुमार सिंह, डाॅ. रमाकान्त कुशवाहा ‘कुशाग्र’, डाॅ. अमलदार ‘नीहार’, श्री रविशंकर पाण्डेय, श्री जय प्रकाश त्रिपाठी, श्री विजय चितौरी, डाॅ. ओउम प्रकाश शर्मा, श्री विवेक मिश्र, श्री जितेन्द्रकुमार सिंह ‘संजय’, डाॅ. आद्याप्रसाद द्विवेदी, श्री केशव प्रसाद वाजपेयी, श्री विजय रंजन, सुश्री ग़ज़ाल जैग़म, श्री महेशचंद्र द्विवेदी एवं श्री श्रीप्रकाश शुक्ल को उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र व चालीस हजार रुपये धनराशि भंेट कर पुरस्कृत किया गया।
भारत भारती सम्मान से सम्मानित श्री काषीनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा - यह पहला आयोजन है जिसमें साहित्यकार, कवि, कहानीकार, नाटककार का मिलाजुला साहित्यिक संगम है। हिन्दी अन्तर्राष्टीय भाषा घोषित हो सकती है। संस्थान द्वारा जितने भी विद्वान पुरस्कृत हुए हैं उन्हें धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। हिन्दी लोकतंत्र की भाषा आज नहीं तो कल बन कर रहेगी। हिन्दी

उपभोक्तावाद को उत्पन्न किया है। स्वतंत्रता की लडाई हिन्दी माध्यम से लड़ी गयी थी। हमें तकनीकि शब्दों के बजाये बोलियों के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
समारोह के सभा अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेष यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेष हिन्दी संस्थान ने अपने उद्बोधन में कहा - मैं साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों का आभार प्रकट करता हूँ हिन्दी संस्थान को सजाने सवांरने एवं उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का अगर किसी ने प्रयास किया है तो उसका श्रेय मा0 उदय प्रताप सिंह को जाता है। मुझे खुशी है कि हिन्दी भाषा का चारों तरफ प्रचार-प्रसार हुआ है। हिन्दी बढ़ी है। हिन्दी आगे कैसे बढे़ इसके लिए समाजवादियों ने बहुत काम किया है। मैं समझता हूँ कि हिन्दी टेक्नोलाॅजी का भी स्थान ले पायेगी। हिन्दी भाषा के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं का विकास भी होगा। हिन्दी संस्थान के लिए जो भी जरूरी होगा सरकार उसमंे पूरा सहयोग करेगी।
विधान सभा अध्यक्ष, मा0 माता प्रसाद पाण्डेय जी ने कहा - हिन्दी को बढ़ाने के लिए 14 सितम्बर को हिन्दी संस्थान जो समारोह करता है उससे हिन्दी की विदेशों में भी अच्छा प्रचार-प्रसार हुआ है। हिन्दी के माध्यम से जब साहित्य का सृजन करेंगे तो हिन्दी आगे बढ़ेगी। यदि अन्य देश अपनी भाषा में विज्ञान का प्रयोग करते है तो क्या हम हिन्दी माध्यम से विज्ञान का प्रयोग नहीं कर सकते।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निदेशक, डाॅ0 सुधाकर अदीब ने आभार व्यक्त करते हुए कहा - सर्वप्रथम आप लोगों को हिन्दी दिवस की बधाई। मैं श्री काशीनाथ सिंह जी जिन्होंने अपनी कलम हिन्दी की विभिन्न विधाओं में चलाई उन्हें हार्दिक बधाई। मैं मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ-साथ सभागार में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं विद्वतजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह का संचालन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रकाशन अधिकारी डाॅ0 अमिता दुबे द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विषय रू बैंक ऑफ इंडियाए आंचलिक कार्यालयए लखनऊ में हिंदी माह एवं हिंदी दिवस का आयोजन

Posted on 15 September 2015 by admin

बैंक ऑफ इंडियाए लखनऊ अंचल द्वारा  दिनांक 15 अग स्तए 2015 से 14 सितम्बहर 2015 तक हिंदी माह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय एवं लखनऊ अंचल के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु 5 विविध प्रतियोगिताओं दृ सुलेख प्रतियोगिताए सामान्य ज्ञान प्रश्नातवली प्रतियोगिताए चित्र शीर्षक प्रतियोगिताए बैंकिंग शब्दावली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दिनांक 14 सितम्ब र 2015 को हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। हिंदी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ़ इंडियाए लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबंधकए श्री राज महान्ति द्वारा की गई। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यप अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कविए श्री सर्वेश कुमार अस्थाना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं आंचलिक प्रबंधक द्वारा हिंदी माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृंत किया गया । इसके अतिरिक्त हिंदी में सराहनीय कार्य करने हेतु बैंक की शाखाओंए विभागों एवं स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रधान कार्यालय द्वारा आयोजित ष्ऑनलाइन अखिल भारतीय राजभाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताष् में अंचल के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

समारोह के दौरान माननीय गृह मंत्रीए माननीय वित्त मंत्रीए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारीए श्री मेलविन रेगो के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया एवं सभी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बैंकिग कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का संकल्प भी लिया गया।

उपर्युक्त जानकारी देते हुए लखनऊ अंचल की प्रबंधक ;राजभाषाद्धए डॉण् अंकिता टंडन ने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबंधकए श्री राज महान्ति ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना न सिर्फ हमारे लिए गौरव की बात है बल्कि इसके माध्यबम से हम अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं तथा उनके साथ प्रभावी संवाद स्थािपित कर सकते हैं। इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधकए श्री सुरेंद्र कुमार पंडिता ने कहा कि अब सामाजिक क्षेत्र में भाषाई परिवर्तन परिलक्षित होने लगा है। निजी कं‍पनियोंए कार्पोरेट हाउसेजए टीवी चैनलों और विज्ञापनों में भी हिंदी प्रमुखता से आने लगी है। कम्यूिजी टरों में यूनिकोड के माध्ययम से हिंदी का प्रयोग आसान बना दिया गया है ।

इस अवसर पर मुख्यब अतिथि के रूप में जाने माने कवि श्री सर्वेश कुमार अस्थाना ने हिंदी की व्याववहारिकता एवं आम दिनचर्या में हिंदी के महत्वक को बढा़ने पर बल दिया । उन्हों्ने कहा कि हिंदी एक समृद्ध भाषा है एवं इस भाषा में कार्य करना बेहद आसान है। बस एक सार्थक प्रयास की आवश्यकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2015
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in