एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड जो देश की जानी मानी विविधिकृत वित्तीय सेवा कंपनी है, ने आज दुनिया की नंबर 1 महिला बैड मिंटन खिलाड़ी और देश की सबसे बेहतरीन महिला खिलाडि़यों में से एक सुश्री साइना नेहवाल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। एडलवाइस के लिए यह पहला ऐसा ब्रांड गठबंधन है। यह गठबंधन तीन साल की अवधि के लिए है और इस दौरान सुश्री नेहवाल 360 डिग्री मल्टीमीडिया राष्ट्रीय अभियान के तहत पेश किए जाने वाले विज्ञापनों में दिखाई देंगी। इसके अलावा इस अवधि के दौरान सुश्री ने हवाला जिस भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी उनमें प्रायोजक के तौर पर एडलवाइस ब्रांड का लोगो सुश्री नेहवाल की जर्सी पर दिखाई देगा। इस सौदे की पहल आई ओ एस स्पोट्र्स एंड इंटरटेनमेंट ने की थी।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री रशेषशाह, चेयरमैन एवं सीईओ, एडलवाइस समूह ने कहा, ’’एडलवाइस आज तेजी से बढ़ते हुए बीमा, हाउसिंग फाइनेंस और क्रेडिट कारोबार के साथ पूरे भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जबकि पूंजी बाजार में समूह अग्रणी भूमिका में बना हुआ है। साइना आज प्रेरणा की प्रतीक बन चुकी हैं जिन्हें पूरे भारत में लोगों द्वारा पहचाना जाता है, उनके साथ जुड़ने की एक वजह यह भी है। इन सभी बातों के अलावा वह अलग हैं-उनकी वजह से अब बैडमिंटन हमारे देश में लाखों लोग देखते हैं। हमने खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखी है, उनका ध्यान, कड़ी मेहनत और मानसिक अनुशासन, जिसकी वजह से खुद में लगातार सुधार करती जाती हैं। ये वहीं खूबियां हैं जिन पर एडलवाइस में हम मजबूती से भरोसा करते हैं और नियमित रूप से उनका पालन करते हैं। दरअसल साइना नेहवाल जैसी चैंपियन का प्रायोजन करना और एडलवाइस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उनके साथ जुड़ना अपने आप में खुशी की बात है। दिलचस्प बात यह है कि एडलवाइस और साइना दोनों की शुरूआत एक जैसी ही है। साइना सालों के कड़े अभ्यास और आत्म-अनुशासन के जरिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर दुनिया की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी के पायदान तक पहुंची हैं। एडलवाइस ने भी अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान मुहैया कराने के लिए ऐसी ही प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है जिसकी मदद से कंपनी इतने सालों में एक प्रमुख विविधिकृत वित्तीय सेवा कंपनी के तौर पर उभर सकी हैं।’’
करीब 27000 करोड़ रुपये के आस्ति आधार के साथ एडलवाइस समूह मुनाफे के लिहाज से भारत की सर्वश्रेष्ठ 200 कंपनियों में शामिल है। समूह वित्तीय सेवाओं के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मौजूद है जिनमें ऋण(हाउसिंग फाइनेंस, रिटेल फाइनेंस, डिस्ट्रेस्ड एसेट क्रेडिट और एग्री फाइनेंस), जिंस, वित्तीय बाजार, आस्ति प्रबंधन और जीवन बीमा प्रमुख हैं।
सुश्री साइना नेहवाल ने कहा, ’’एडलवाइस ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के दिनों से विश्वसनीय साथी रहा है जहां एडलवाइस ओजीक्यू के जरिए महिला सशक्तिकरण और खेल को बढ़ावा देने वाली सबसे पहली कंपनीयों में से थी। इसलिए एडलवाइस और मेरे नैतिक मूल्य एक जैसे ही हैं। मेरे लिए यह खेल को बढ़ावा देने के लिए जीत हासिल करना है और एडलवाइस के लिए ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक लंबी अवधि के समाधान विकसित करना है। दरअसल अब मैं पूरी तरह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं क्योंकि मेरी जरूरत समझने वाले एक विश्वसनीय सलाहकार के तौर पर एडलवाइस इसके साथ होने की वजह से मुझे यह भरोसा है कि मेरे वित्तीय लक्ष्य पूरे हो जायेंगे। एडलवाइस के साथ ब्रांड साझेदारी वास्तव में खुशी का मौका है।’’
खेलों से एडलवाइस का साथ काफी लंबा रहा है और यह अभी भी जारी है। एडलावाइस और इसकी परोपकारी इकाई एडलगिव फाउंडेशन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के साथ मिलकर महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए काम करती है। मैरी काॅम जैसी खिलाडि़यों के विश्व बाॅक्सिंग चैंपियन बनने से काफी पहले ही उनकी मदद करने वाली शुरूआती कंपनियों में भी एडलवाइस शामिल है। सानिया के साथ एडलवाइस के गठबंधन के तहत जल्द ही एक राष्ट्रीय स्तर का मीडिया अभियान भी शुरू किया जायेगा। श्री नीरव तोमर, प्रबंध निदेशक एवं सीइओ, आईओ एस स्पोट्र्स एंड इंटरटेनमेंट ने कहा, ’’कई करोड़ रूपये के इस सौदे में हमने आज साइना की जर्सी के अगले हिस्से के मुख्य प्रायोजन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए। एडलवाइस के साथ गठजोड़ करने की हमें बेहद खुशी है। हम एडलवाइस के साथ नई साझ
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com