बैंक ऑफ इंडियाए लखनऊ अंचल द्वारा दिनांक 15 अग स्तए 2015 से 14 सितम्बहर 2015 तक हिंदी माह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय एवं लखनऊ अंचल के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु 5 विविध प्रतियोगिताओं दृ सुलेख प्रतियोगिताए सामान्य ज्ञान प्रश्नातवली प्रतियोगिताए चित्र शीर्षक प्रतियोगिताए बैंकिंग शब्दावली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दिनांक 14 सितम्ब र 2015 को हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। हिंदी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ़ इंडियाए लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबंधकए श्री राज महान्ति द्वारा की गई। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यप अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कविए श्री सर्वेश कुमार अस्थाना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं आंचलिक प्रबंधक द्वारा हिंदी माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृंत किया गया । इसके अतिरिक्त हिंदी में सराहनीय कार्य करने हेतु बैंक की शाखाओंए विभागों एवं स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रधान कार्यालय द्वारा आयोजित ष्ऑनलाइन अखिल भारतीय राजभाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताष् में अंचल के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह के दौरान माननीय गृह मंत्रीए माननीय वित्त मंत्रीए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारीए श्री मेलविन रेगो के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया एवं सभी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बैंकिग कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का संकल्प भी लिया गया।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए लखनऊ अंचल की प्रबंधक ;राजभाषाद्धए डॉण् अंकिता टंडन ने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबंधकए श्री राज महान्ति ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना न सिर्फ हमारे लिए गौरव की बात है बल्कि इसके माध्यबम से हम अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं तथा उनके साथ प्रभावी संवाद स्थािपित कर सकते हैं। इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधकए श्री सुरेंद्र कुमार पंडिता ने कहा कि अब सामाजिक क्षेत्र में भाषाई परिवर्तन परिलक्षित होने लगा है। निजी कंपनियोंए कार्पोरेट हाउसेजए टीवी चैनलों और विज्ञापनों में भी हिंदी प्रमुखता से आने लगी है। कम्यूिजी टरों में यूनिकोड के माध्ययम से हिंदी का प्रयोग आसान बना दिया गया है ।
इस अवसर पर मुख्यब अतिथि के रूप में जाने माने कवि श्री सर्वेश कुमार अस्थाना ने हिंदी की व्याववहारिकता एवं आम दिनचर्या में हिंदी के महत्वक को बढा़ने पर बल दिया । उन्हों्ने कहा कि हिंदी एक समृद्ध भाषा है एवं इस भाषा में कार्य करना बेहद आसान है। बस एक सार्थक प्रयास की आवश्यकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com