Posted on 04 May 2015 by admin
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने लखनऊ के पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि नगर के बाहरी इलाको में भारी वाहनों को नगर के अन्दर प्रवेश सम्बन्धी नियंत्रण निर्देश की जानकारी कराने के लिए नो इन्ट्री जोन सम्बन्धी सूचना पट्ट लगाये जाए जिसमे भारी वाहनों के प्रवेश का समय व प्रतिबन्ध का समय सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो । उन्होने निर्देश दिये है कि इस तरह के सूचना पट्ट नगर के विभिन्न मार्गो पर शीध्र लगाये जाए।
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बी0के0 मिश्र ने मण्डलायुक्त को सूचित किया है कि निर्देशानुसार यातायात नियंत्रण सूचनाएं नगर के बाहरी इलाको में जहां से भारी वाहन नगर में प्रवेश करते है, शीघ्र स्थापित कर दिये जायेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
उ0प्र0शासन के निदेशानुसार इस वर्ष संकर धान, संकर मक्का के बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (क्ठज्)के अन्तर्गत सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा इस हेतु कृषको का पंजीकरण की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2015 से बढाकर 03 मई 2015 कर दी गयी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 26 अप्रैल 2015 तक पंजीकृत किसानों की सूची विकास खण्ड स्तर पर लगा दी गयी है 03 मई 2015 तक पंजीकृत कृषकों की सूची भी 04 मई 2015 को विकास खण्ड स्तर पर चस्पा कर दी जायेगी। इन्ही कृषको को संकर धान कम्पनियों द्वारा विकास खण्ड पर स्टाल लगाकर पूर्ण मूल्य पर बीज विक्रय किया जायेगा तथा रसीद दी जायेगी। कृषकों द्वारा रसीद, बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड, पहचान पत्र व खतौनी की छायाप्रति विकास खण्ड स्थित बीज भण्डार पर जमा करनी होगी तत्पश्चात् अनुदान की धनराशि कृषकों के खाते में भेज दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि श्री टी0एम0त्रिपाठी ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने कृषक भाइयों से अपील की है कि 03 मई 2015 तक प्रत्येक दशा में अपना आॅन लाइन पंजीकरण करा लें जिससे संकर बीजों पर अनुदान का लाभ प्राप्त हो सके। इस हेतु ूूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ वेब साइट पर सीधे किसी कम्प्यूटर/ जन सुविधा केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते है अथवा 18002001050 टोल फ्री नम्बर पर मिस काॅल करने के उपरान्त फोन पर पूछी जाने वाली सूचना बताकर पंजीयन करा सकते है साथ ही पहचान पत्र बैंक की पहले पेज की छायाप्रति व खतौनी की प्रति भी अनिवार्य रूप से विकास खण्ड के बीज भण्डार पर जमा कर पंजीयन कराया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होने गत बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उन क्षेत्रों को ध्यान मे रखा जाये जहां बसों की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि 40 मिनी बसों को क्रय करते हुए विभिन्न 11 प्रस्तावित मार्गो पर संचालित कराये जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होने कहा कि मिनी बसों के चलाये जाने से आम जनता को परिवहन निगम की सुविधा मिलेगी और आने-जाने मे आसानी रहेगी। उन्होने कहा कि जिन मार्गो पर मिनी बसे चलायी जायेंगी उन मार्गो का चिन्हिकरण कर प्रस्तावित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 श्री ए0 रहमान ने बताया कि 40 नई बसे क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया जिन्हे क्रय करने हेतु एक समिति बनायी गई है। उन्होने बताया कि मार्गो का चिन्हिकरण कर सर्वे कर लिया गया है। जिसमे 11रूट प्रस्तावित है जो इस प्रकार है, चारबाग-अवध अस्पताल-बुद्धेश्वर-मोहान, कैसरबाग-दुबग्गा -माल, चारबाग-खदरा-बक्शी का तालाब, चारबाग-काकोरी-बडागांव (वाया मुबारकपुर चिलौली), चारबाग-एस0जी0पी0जी0आई-मोहनलालगंज, पारा कालोनी-चारबाग- मल्हौर, इन्द्रलोक कालोनी- चारबाग- इंजीनियरिंग कालेज- सहारा स्टेट, चारबाग-दुर्गागंज-बहरू, दुबग्गा- भिठौली, राम बिहार कालोनी-चारबाग-इजीनियरिंग कालेज, चारबाग-इंजीनियरिंग कालेज- बक्शी का तालाब तहसील है।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर पश्चिमी) श्री श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बी0के0मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री विशाल भारद्वाज, एल0डी0ए0 के श्री डी0सी0 श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
मा0मंत्री राजनैतिक पेंशन श्री राजेन्द्र चैधरी ने नेपाल आपदा राहत सामग्री के ट्रकों को पांच कालीदास मार्ग पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, साथ में प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल व जिलाधिकारी श्री राजशेखर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। माननीय मंत्री राजनैतिक पेंशन श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि नेपाल में आये भूकम्प से प्रभावित जनमानस हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है। उन्होने कहा कि मा0मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के निर्देशो के क्रम में जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा भी जन सहयोग के माध्यम से प्राप्त राहत सामग्रियों के भरे ट्रको को रवाना किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने बताया कि श्री पराग गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल लखनऊ ने 02 ट्रक पानी/बिस्कुट, श्री विवेक लदानी, किन्ले लखनऊ द्वारा 10 ट्रक पानी, श्री गौरव शुक्ला, शुक्रा इन्फासिटी प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा एक ट्रक दरी, सुश्री ज्योत्सना हबीबुल्ला लखनऊ द्वारा एक डी0सी0एम0 कम्बल आदि, अन्य नागरिको के समूह द्वारा 02 ट्रक कम्बल तथा शल्य चिकित्सकों की मेडिकल टीम मय प्लास्टर से सम्बन्धित सामग्री, पोर्टेबुल एक्सरे मशीन, सी0आर्म मशीन, एक्सरे प्लेट्स, औषधियाॅं आदि जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से नेपाल भेजे जा रहे है।
जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने उपरोक्तार्थ राहत सामग्रियाॅं उपलब्ध कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में जनोपयोगी कार्यो एवं सहायता हेतु इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होने बताया कि इस कार्य में जिला प्रशासन के राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, अपर सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अलीगढ़ नगर में भी इसी प्रकार एल.ई.डी. आधारित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि एल.ई.डी. सहित ऊर्जा संरक्षण के सभी उपायों को गम्भीरता से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की समस्त विद्युत वितरण कम्पनियों को निर्देशित किया कि बिजली की बचत के लिए अन्य उपायों के साथ-साथ एल.ई.डी. के वितरण में तेजी लायी जाए। उन्हांेने बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर एल.ई.डी. लाइट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज़ के प्रबन्ध निदेशक श्री सौरभ कुमार से भेंट कर रहे थे। मुलाकात के दौरान राज्य में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली के उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। राज्य सरकार के इन प्रयासों में एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज़ की भागीदारी से अपेक्षित नतीजे हासिल करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एल.ई.डी. आधारित घरेलू प्रकाश व्यवस्था तथा मार्ग प्रकाश कार्यक्रम के सम्बन्ध में कम्पनी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। गौरतलब है कि एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज़ सार्वजनिक क्षेत्र की एक कम्पनी है, जो ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा और दया के संदेश से ही पूरी दुनिया में शांति एवं सद्भावना स्थापित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
मलेशिया मे उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के स्वागत में मलेशिया सरकार द्वारा एक शासकीय भोज का आमंत्रण दिया गया जिसमें मलेशिया के आधुनिक पानी एवं सड़क के विशेषज्ञ उपस्थित थे। मलेशिया द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सहयोग की अपेक्षा की गई।
श्री यादव ने बताया कि सिंगापुर की भाॅति मलेशिया में भी नदी को साफ करके रिवर आॅफ लाईफ योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना में नदी के जल को साफ करके प्रवाहित करने के लिए पैरलर डेªन की व्यवस्था की गई है। उक्त कार्य-योजना मलेशिया की ख्यातिप्राप्त संस्था डाॅ निक द्वारा की गई है। उ0प्र0 सिंचाई विभाग एवं सी0आई0डी0बी0 के मध्य यह सहमति बनी की डाॅ निक के द्वारा इस कार्य का डिजाइन उ0प्र0 में भी उपलब्ध कराया जाए। गोमती में 356 करोड़ की लागत से एक बैराज की कार्ययोजना स्वीकृत हुई थी। मलेशिया के भ्रमण के पश्चात यह सहमति बनी कि गोमती की परिस्थिति को देखते हुए इतना बड़ा डैम बनाने की आवश्यकता नहीं है। अपितु स्टील एवं रबड़ का प्रयोग करके आधुनिक डैम जो लगभग 100 करोड़ रू0 में यह कार्य पूरा हो जायेगा। इस प्रयोग से सरकार को लगभग 200 से 250 करोड़ रू0 की बचत होगी।
श्री यादव ने बताया कि नदी के किनारे आधुनिक रिवरफ्रंट बनाने के लिए जिस प्रकार मलेशिया/सिंगापुर में अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ।म्बवउ द्वारा जो विजन डाक्यूमेंट बनाया गया है उसी आधर पर नदी के किनारे की स्थापित सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्य किये जायें। जी0ओ0 ट्यूब बनाने की अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी
ज्मदबंजम द्वारा यह प्रस्तुतीकरण किया गया। बाढ़ में पत्थरों का प्रयोग करते हुए कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में कार्य किये गये हैं लेकिन जी0ओ0 ट्यूब के प्रयोग से बाढ़ में प्रभावी रोकथाम हो सकती है। शहरी क्षेत्र के किनारों का बाढ़ से बचाने के लिए एक नई तकनीकी का प्रयोग करते हुए आॅटोमैटिक दीवार बनाने की योजना विभिन्न देशों में लागू की गई है। उक्त संस्था के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई कि वह उत्तर प्रदेश का भ्रमण करें तथा एक दो शहरों के किनारे एक पाइलेट प्रोजेक्ट कार्ययोजना बनाने का प्रस्तुतीकरण करे।
उन्होंने कहा कि टर्की की संस्था क्वतबम द्वारा भवनों के निर्माण में आधुनिक तकनीकी (फैबरेटिक) के प्रयोग का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त तकनीकी के आधार पर नये डैम के विस्थापितों के लिए नये घर, बाढ़ के स्थाई सेंटर सरकारी भवन, गेस्ट हाउस, तहसील, हाफस्पिटल आदि 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाते हैं। मलेशिया में सिंचाई विभग द्वारा एक मैकेनिकल पम्प को पेटेंट कराया गया हैं उक्त पम्प के माध्यम से बुन्देलखण्ड तथा अन्य नदियों में जहाॅ जल प्रवाह है, पानी को पम्प करके विभिन्न स्थानों पर भेजा जा सकता है।
उ0प्र0 द्वारा गढ़मुक्तेश्वर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शहर के रूप में विकसित करने के लिए कार्य-योजना बनाई जा रही है। मलेशिया की संस्था अमोना द्वारा उक्त को सर्वे करके बनाई गयी कार्य-योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। संस्था से अनुरोध किया गया कि वह विशेषज्ञों का एक दल गढ़मुक्तेश्वर भेजकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करें जिससे उक्त कार्य-योजना को आगे बढ़ाया जा सके।
भ्रमण के पश्चात् श्री यादव ने दिल्ली के मा0 मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल से भेंट की। भेंट के दौरान सहमति बनी की दिल्ली एवं उ0प्र0 आपसी सहयोग से यमुना के किनारे सिंचाई विभाग की जमीनों पर एक वृहत कार्य-योजना बनायें जिससे अवैध अतिक्रमण न हो और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का रिवरफ्रंट डवलपमेंट भी हो।
भ्रमण के पश्चात सिंचाई मंत्री जी की मा0 केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती जी से भी भेंट की। भेंट में गंगा-यमुना में अविरलजल धारा बनाने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा रबड़-डैम का प्रयोग करके नदियेां में पानी बढ़ाने की जो कार्य-योजना बनाई गई है, उस पर विस्तृत चर्चा हुई तथा यह सहमति बनी कि उ0प्र सरेार के माॅडल के आधार पर आगे कार्यवाही की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्या ही प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है तथा उनकी समस्याओं का समाधान ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियों को देखते हुए उनके प्रार्थना पत्रों पर अविलम्ब-निर्णय लेकर कार्यवायी सुनिश्चित की जायें तथा एक निश्चित समय सीमा के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन एक निश्चित समय पर कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दें। अधिक से अधिक प्रदेश की जनता का भला हो तथा अपनी परेशानियों के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े यही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उ0प्र0 सरकार चाहती है कि सभी प्रदेशवासियों को साफ-सुथरी, पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायें
श्री यादव आज 6 ए जनसुनवाई भवन कालिदास मार्ग, लखनऊ पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आयी हुई जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब और किसानों के विकास के लिये प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है और उन्हें लाभ पहॅुचानें के उद्देश्य से कई लाभकारी योजनायें चलाई जा रही है। श्री यादव नें कहा कि प्रदेश के विकास के लिये आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बिना आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकते।
श्री यादव नेे सभी से प्रदेश सरकार को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें । श्री यादव ने कहा कि एक दूसरे से मिलकर लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुॅचाकर उन्हें उनके लाभ व अधिकारों के प्रति जागरूक करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर सिंह यादव, मऊ के जिलाध्यक्ष श्री शिव प्रताप यादव मुन्ना, जालौन के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र यादव बजरिया तथा कानपुर महानगर अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मिश्रा को उनकी जिला/महानगर कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने निम्नलिखित नये जिला/महानगर अध्यक्ष नामित कर दिये हैं जिनसे अपेक्षा की गयी है कि वह नयी कार्यकारिणी 10 दिन में गठित कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें।
1. मिर्जापुर जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव
2. मऊ, जिलाध्यक्ष श्री धर्मप्रकाश यादव
3. मथुरा, जिलाध्यक्ष श्री तुलसीराम शर्मा
4. कानपुर महानगर अध्यक्ष श्री महताब आलम
5. जालौन जिलाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र यादव
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 May 2015 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि पिछले दिनों नेपाल में आए भीषण भूकंप और उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को समय से सहायता देने में समाजवादी सरकार ने तत्काल राहत की पहल की है। आज 2 मई,2015 को कालीदास मार्ग लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने 13 ट्रकों के काफिले को नेपाल रवाना किया इसमे डाक्टर्स और नर्सेज दवाएं और 20 हजार ब्लड टेस्टिंग किट लेकर गए हैं।
नेपाल में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए आज तक 145 ट्रकों में सहायता सामग्री भेजी जा चुकी है। 114 ट्रकों में राशन, 25 में मिनरल वाटर, 6 में मेडिकल सामग्री, 7965 कंबल, 3272 तिरपाल, 1700 तोलिया, 610 टार्चे, 500 सोलर लैंप के अलावा एक ट्रक बिस्कुट और रस्क भी भेजे जा रहे हैं। अब तक 19600 लोगों को नेपाल के भूकंपग्रस्त इलाकों से सकुशल निकाला जा चुका है। नेपाल के 11,115 भूकंप पीडि़तों को गोरखपुर से आगे यात्रा की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में मौसम द्वारा हुई जन हानि से प्रभावित 93 किसान परिवारों को सहायता के रूप में 4Û80 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान की गई है। बेमौसम बारिश से पीडि़त 23 लाख 48 हजार किसानों को मुख्यमंत्री जी द्वारा 1,070 करोड़ रूपए की सहायता धनराशि बांटी जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नेपाल में भूकंप की खबर मिलते ही तुरन्त पड़ोसी धर्म निभाते हुए तत्काल मदद रवाना कर दी थी। नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। सीमावर्ती क्षेत्रों में गोरखपुर में राहत कैम्प खोला गया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पीडि़तों की मदद के लिए उदारता से सरकारी खजाना खोलने के साथ उनके दुःखदर्द में भी शरीक होकर मानवीय संवदेना जताई है।
नेपाल को लगातार मदद भेजी जा रही है और उसका सही वितरण हो इसके लिए सैकड़ों समाजवादी नौजवानों की टीम भी वहां सक्रिय है। नेपाल सीमा कोयला बासा के समीप भी राहत कैंप चल रहा है। नेपाल को अगर कोई व्यक्ति या संस्था राहत सामग्री भेजना चाहती है तो समाजवादी सरकार उसकी सहायता करेगी। इस संबंध में कंट्रोल रूप नं0 0522-498703 से सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com