समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि पिछले दिनों नेपाल में आए भीषण भूकंप और उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को समय से सहायता देने में समाजवादी सरकार ने तत्काल राहत की पहल की है। आज 2 मई,2015 को कालीदास मार्ग लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने 13 ट्रकों के काफिले को नेपाल रवाना किया इसमे डाक्टर्स और नर्सेज दवाएं और 20 हजार ब्लड टेस्टिंग किट लेकर गए हैं।
नेपाल में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए आज तक 145 ट्रकों में सहायता सामग्री भेजी जा चुकी है। 114 ट्रकों में राशन, 25 में मिनरल वाटर, 6 में मेडिकल सामग्री, 7965 कंबल, 3272 तिरपाल, 1700 तोलिया, 610 टार्चे, 500 सोलर लैंप के अलावा एक ट्रक बिस्कुट और रस्क भी भेजे जा रहे हैं। अब तक 19600 लोगों को नेपाल के भूकंपग्रस्त इलाकों से सकुशल निकाला जा चुका है। नेपाल के 11,115 भूकंप पीडि़तों को गोरखपुर से आगे यात्रा की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में मौसम द्वारा हुई जन हानि से प्रभावित 93 किसान परिवारों को सहायता के रूप में 4Û80 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान की गई है। बेमौसम बारिश से पीडि़त 23 लाख 48 हजार किसानों को मुख्यमंत्री जी द्वारा 1,070 करोड़ रूपए की सहायता धनराशि बांटी जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नेपाल में भूकंप की खबर मिलते ही तुरन्त पड़ोसी धर्म निभाते हुए तत्काल मदद रवाना कर दी थी। नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। सीमावर्ती क्षेत्रों में गोरखपुर में राहत कैम्प खोला गया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पीडि़तों की मदद के लिए उदारता से सरकारी खजाना खोलने के साथ उनके दुःखदर्द में भी शरीक होकर मानवीय संवदेना जताई है।
नेपाल को लगातार मदद भेजी जा रही है और उसका सही वितरण हो इसके लिए सैकड़ों समाजवादी नौजवानों की टीम भी वहां सक्रिय है। नेपाल सीमा कोयला बासा के समीप भी राहत कैंप चल रहा है। नेपाल को अगर कोई व्यक्ति या संस्था राहत सामग्री भेजना चाहती है तो समाजवादी सरकार उसकी सहायता करेगी। इस संबंध में कंट्रोल रूप नं0 0522-498703 से सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com