मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शासन द्वारा निर्धारित प्रारूपो/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा एवं राजस्व कर करेत्तर की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने वर्ष 2012-13 मे चयनित डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद हरदोई में सम्पर्क मार्ग का निर्माण के अन्तर्गत एक ग्राम असंतृप्त है। उन्नाव में ग्रामीण विद्युतीकरण में 24 ग्राम असंतृप्त है। लखीमपुर खीरी में आंगनबाडी केन्द्रो के निर्माण में 10 ग्राम, उन्नाव में 06 ग्राम, लखनऊ में 08 ग्राम, रायबरेली में 30 ग्राम असंतृप्त है। जिसको संतृप्त कराये जाने के लिए जो भी कार्यवाही की जानी है उसे कराते हुए पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है।
मण्डलायुक्त ने वर्ष 2013-14 मे चयनित डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि सम्पर्क मार्ग निर्माण के अन्तर्गत सीतापुर मे एक ग्राम, असंतृप्त है, ग्रामीण विद्युतीकरण के अन्तर्गत उन्नाव मे 33 ग्राम असंतृप्त है। प्राथमिक विद्यालय निर्माण, आगनबाडी केन्द्रो के निर्माण, स्वच्छ शौचालय निर्माण आदि विभिन्न कार्यो से असंतृप्त है उन्हे गम्भीरता से लेते हुए संतृप्त कराये जाने के निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने कहा है कि विकास/ निर्माण कार्यो मे किसी प्रकार की ढिलाई नही की जानी चाहिए। उन्होने कहा है कि मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास/निर्माण कार्य कराये जाये। मण्डलायुक्त ने वर्ष 2014-15 मे चयनित डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की तथा विकास/निर्माण कार्यो को समयानुसार पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है।
मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार ढिलाई नही की जाये। उन्होने यह भी कहा कि निर्धारित समय में विकास /निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने चाहिए। मण्डलायुक्त ने कार्यो में तेजी लाने के निर्देश सभी सम्बधित अधिकारियों को दिये है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बैठक में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों की प्रगति एवं सम्पर्क मार्ग का निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, आन्तरिक गलियों में सी0 सी0 रोड, आन्तरिक गलियों में के0सी0डेªन का निर्माण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, तालाबों का जीर्णोद्वार, प्राथमिक विद्यालय की स्थापना/भवन निर्माण, उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना/भवन निर्माण, आॅंगनवाडी केन्द्रों की निर्माण, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय निर्माण, महात्मा गाॅधी राष्ट््रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्रम, समाजवादी पेंशन, वृद्वावस्था, विक्लांग,विधवा पेंशन वितरण, पशुओं का कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम, सहित अन्य संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने राजस्व/ कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व/ कर-करेत्तर की वसूली मे तेजी लायी जाये तथा लक्ष्ष् के सापेक्ष वसूली की जाये। इसमे किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाये।
इस अवसर पर मण्डल स्तरीय पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्री कामरान रिजवी, आयुक्त ग्राम्य विकास ने कहा कि बी0एच0एन0डी0 की मानीट्रिंग समय से करायी जानी चाहिए और उसके रोस्टर के हिसाब से कार्यवाही की जानी चाहिए तथा जो रोस्टर बनाया जाये उसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाये ताकि लोगो को बी0एच0एन0डी0 के बारे में जानकारी हो सके। उन्होने कहा कि विकास खण्डों पर एक वर्कशाप करायी जायें उसकी सारी जानकारी ग्राम प्रधान, आम लोगों को भी दी जाये। जिलाधिकारी उन्नाव ने सुझाव दिया कि बी0एच0एन0डी0 कार्यक्रम प्रत्येक मजरों में कराया जाये जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सकेगी।
इस अवसर पर श्री कामरान रिजवी, आयुक्त ग्राम्य विकास ने कहा कि गर्भवती माताओं को जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि शिशुओं को 6 माह तक माॅं का ही दूध दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मण्डल के अन्तर्गत जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री योगेश कुमार सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन डा0अनिल कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पोषण विशेषज्ञ श्रीमती रिचा पाण्डेय, ए0डी0बेसिक श्री महेन्द्र सिंह राणा सहित सभी विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com