राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेभार, जयसिंहपुर व मोतिगरपुर के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुरेभार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला प्रवन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सन्तोष यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है इनके सदस्यों के सहयोग से ग्रामवासिओं को अच्छीं स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा सकती है। उप जिला प्रवन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनिल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोगो को बताया कि यह समिति स्वास्थ्य की प्रथम इकाई है। एम0ओ0आई0सी0डा0 रत्नाकर ने बताया कि जिला स्तर से लेकर के ग्राम स्तर तक जागरूकता फैलानी है। हमलोगांे को इस समिति को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य सेवाओ को जन-जन तक आसानी से पहुॅचा सकेगे। इस कार्यशाला में एच0ई0ओ0 अरूण मौर्या व सत्यदेव सिंह, एम0ओ0आई0सी0 ए0एन0नजीब, बी0पी0एम0 पंकज उपाध्याय , सी0 डी0 पी0ओ0 , ए0 डी0 ओ0 ,प्रधान ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने लोगो का अभिवादन करते हंुए समिति में आने वाले फण्ड पर प्रकाश डालते हुए सही दिशा मे खर्च करने हेतु जानकारी दिया। जिला समन्वयक संजय ने लोगो केा कार्यक्रम के उद्देश्य , कार्य के विषय मे विस्तृत जानकारी दी । इस कार्यशाला में मनराखन पाण्डेय , विनोद व विनोद तिवारी, एम0टी0आई0 के सरवर रहमान, ई0एच0ओ0 राम मिलन आदि का सहयोग रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com