Posted on 14 October 2014 by admin
उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, लखनऊ श्री योगेश कुमार ने बताया कि आगामी लखनऊ महोत्सव में स्टाल प्राप्त करने हेतु इच्छुक हस्तशिल्पी एवं उद्यमी अपने पूर्ण विवरण के साथ जिला उद्योग केन्द्र, कैसरबाग, लखनऊ में सम्पर्क करके अपने-अपने स्टाल का आवंटन करा सकते हैं। स्टाल का आवंटन ‘‘प्रथम आवत, प्रथम पावत‘‘ के अनुक्रम में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ महोत्सव में स्टाल लगाने वाले हस्त्शिल्पियों एवं उद्यमियों को प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के अधीन विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाआंे का लाभ भी दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश में किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हित में जो महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उससे उसकी लोकप्रियता बढ़ने के साथ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ा है। इससे सांप्रदायिक ताकतों में बौखलाहट पैदा हो गई है। विधान सभा के उपचुनावों में सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने जिस बुरी तरह से पराजित किया है उससे यह शक्तियां फिर से सक्रिय हो गई है। वे पहले से ही “लवजिहाद“ और कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश में अशांति और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिशों में लगी हुई है।
समाजवादी सरकार के ढाई सालों में जब मुख्यमंत्री जी के सख्त रूख अपनाने से सांप्रदायिक ताकतों की चालें सफल नहीं हो सकी तो अब उनको नए दिशा निर्देश देने के लिए आरएसएस ने राजधानी लखनऊ में अपना जमावड़ा किया हैं। इस संगठन का मूल चरित्र ही सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना रहता हैं। इसके लिए पहले वह देश के सबसे बड़े प्रदेश में सामाजिक तानाबाना और सामाजिक सद्भाव को समाप्त करने की कुटिल चालें चलने में लगी रही।
सच तो यह है कि समाजवादी सरकार बनने के दिन से ही सांप्रदायिक दल भाजपा, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद आदि ने अफवाहीबाजी और नफरतभरी बयानबाजी के जरिए प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की साजिशें रचना शुरू कर दिया था। मेरठ में सांप्रदायिक उन्माद बढ़ाने के काम में भाजपा, आरएसएस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभी भी इन तत्वों द्वारा प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए बाकायदा अभियान चलाया जा रहा है। मेरठ (खरखोंदा) की युवती ने खुद बयान देकर “लवजिहाद“ के नाम पर उपद्रव भड़काने वालों की पोल खोल दी है।
लेकिन जैसे अभी ये सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्व जनता का ध्यान समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हटाने में विफल रहे हैं वैसे ही आरएसएस की नई तिकड़मों के बावजूद जनता उनसे गुमराह नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के नेता श्री मुलायम सिंह यादव धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर हैं और उनके रहते सांपद्रायिक ताकतें उत्तर प्रदेश में अपने पैर न कभी जमा पाई हंै और नहीं उसकी कोई सम्भावना है। यहां की जनता श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अगुवाई में इन सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सुनियोजित व्यवस्था के अंतर्गत गत 10 अक्टूबर से चलाये जा रहे पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत 12 अक्टूबर तक 26 लाख से अधिक पशुओं को मुंहपका एवं खुरपका रोगों से बचाव हेतु निःशुल्क टीके लगाये जा चुके हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर कुल 2602653 पशुओं को टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें से 9,72,132 गायों तथा 16,30,521 भैंसों को उक्त रोगों से बचाव हेतु टीके लगाये गये हैं।
पशुधन मंत्री ने बताया कि गत 10 अक्टूबर से उनके द्वारा कान्हा उपवन पशुशाला से मुंहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु पशुओं को निःशुल्क टीके लगाने के अभियान की शुरुआत की गयी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में गांव-गांव जाकर किसानों/पशुपालकों के द्वार पर टीके लगाने की व्यवस्था की गयी है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की चैकस व्यवस्था की गयी है। समस्त मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को लक्षित 4.55 करोड़ से अधिक पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करने का दायित्व सौंपा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल प्रयोग, निदेशक श्री पी0राम ने श्री सोनेलाल, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई एवं जल प्रयोग बख्शी-का-तालाब लखनऊ को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार उक्त कार्यालय का जन सूचना अधिकारी नामित किया है।
यह जानकारी लघु सिंचाई एवं जल प्रयोग, बी0के0टी0, लखनऊ के निदेशक ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण 14 अक्टूबर को वाणिज्यकर मुख्यालय लखनऊ के सभागार में पूर्वाह्न 10.30 बजे से वाणिज्य कर वसूली, वाणिज्य कर अपवंचन को रोकने की दिशा में की गयी ठोस कार्रवाई तथा वाणिज्य कर अपवंचकों से वसूली की गयी तथा राजकोष में जमा की गयी धनराशि की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उ0प्र0 सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में की गयी आन-लाइन पंजीकरण की व्यवस्था, मासिक तथा वार्षिक रिटर्न दाखिल करने, रिटर्न दाखिल करने में निर्धारित किये गये प्रारूपों के अनुसार की गयी कार्रवाई तथा वाणिज्य कर की अदायगी, व्यापारियों की सुविधा हेतु स्थापित किये गये सुविधा केंद्रांे की सक्रियता की गहन समीक्षा वाणिज्य कर कमिश्नर द्वारा की जायेगी।
वाणिज्य कर कमिश्नर ने समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर एवं ज्वाइंट कमिश्नर को समीक्षा बैठक के एजेंण्डा/बिन्दुओं के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी एवं उप आयुक्त वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ श्री शक्ति प्रताप सिंह ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
शासन ने कामधेनु डेयरी योजना के साथ ही ग्रामीण जनता के हित में मिनी कामधेनु डेयरी योजना भी प्रदेश के समस्त जनपदों मे लागू की है। लाभार्थी 50 गाय अथवा 50 भैंसों की मिनी कामधेनु डेयरी योजना के अन्र्तगत दुधारू पशुओं को पाल सकेंगे। यह योजना भी ब्याज रहित ऋण से संचालित की जायेगी। 12 प्रतिशत ब्याज की दर से पशुपालन विभाग द्वारा 5 वर्षों तक ब्याज की प्रतिपूर्ति की जायेगी। इसमें भी लाभार्थी को 25 प्रतिशत स्वयं धनराशि लगानी होगी। 75 प्रतिशत धनराशि बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन भी जिला स्तर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित लाभार्थी डेरी की स्थापना हेतु पशुओं का क्रय समिति के सहयोग से वाहय प्रदेश से करेंगे। इसके अन्तर्गत भी लाभार्थी द्वारा बायोगैंस प्लाण्ट तथा ग्राईन्डर फीड मिक्स प्लाण्ट की स्थापना की जायेगी।
मिनी कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्थापना 50 गाय अथवा 50 भैंसो की यूनिटों की स्थापना अब तक 2500 मिनी कामधेनु डेरियों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष अगस्त माह तक 5387 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें 2116 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। इसमें से 2046 लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऋण स्वीकृत हेतु बैंको को प्रेषित किये गये हैं। 197 व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत हो चुका हैं। 197 मिनी डेरियों की स्थापना हेतु शासन द्वारा सक्रियता से कार्रवाई की जा रही है।
मिनी कामधेनु डेयरी की स्थापना के इच्छुक लाभार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित जिले के सी0डी0ओ0 एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला दुग्ध विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
परिवार कल्याण निदेशालय में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत श्री राकेश कुमार अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से आज पूर्वाह्न लारी-कार्डियोलाॅजी में निधन हो गया। स्व0 अग्निहोत्री वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इनकी अचानक मृत्यु पर वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने आज यहां आयोजित एक शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद द्वारा सूचित किया गया है कि सऊदी अरब जद्दा से हज-2014 सम्पन्न करके हज यात्री दिनांक 10 तथा 11 अक्टूबर, 2014 को वापस आ चुके हैं और उनका सामान सऊदी अरब जद्दा से नहीं आया था उनका सामान आ गया है और हज हाऊस सरोजनी नगर कमरा नम्बर-12 में अनुरक्षित है। अतएव हज यात्री अपना सामान अतिशीघ्र दूरभाष संख्या/मोबाइल संख्या-9628590799 और 9628591022 से सम्पर्क कर प्राप्त 10ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्रमाण प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं।
उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद ने सभी हज यात्रियों को सूचित करते हुये कहा है कि जिन हाजियों का ज़मज़म निर्धारित मात्रा से कम अथवा नहीं प्राप्त हुआ था वे अपना पासपोर्ट दिखाकर चैधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्राप्त कर सकते हैं।़
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘नया सवेरा नगर विकास योजना’ के तहत जिला रामपुर की नगर पालिका परिषद, रामपुर को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 203.29 लाख रुपये की धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में मंजूर की है। इस धनराशि से नगर पालिका परिषद, रामपुर द्वारा शापिंग काम्प्लेक्स के निर्माण से संबंधित अवशेष कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय, श्री राम नाईक ने आज उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद तथा नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद के कुलपति नियुक्त किये।
राज्यपाल ने प्रो0 एम0पी0 दुबे, निदेशक, इंस्टीट्यूट आफ गाँधीयन थाट, प्रोफेसर एवं हैड, पालिटिकल साइंस विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद को उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद का कुलपति नियुक्त किया है तथा प्रो0 अख्तर हसीब, प्लान्ट प्रोटेक्टशन विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद का कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कुलपतियों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com