Archive | October, 2014

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि

Posted on 16 October 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन से दो महत्वपूर्ण दिशा संकेत प्राप्त हुए। एक पार्टी अपनी लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की नीति पर चलते हुए विकास को राजनीति का मुख्य एजेण्डा बनाने को संकल्पित है। दूसरा अब समाजवादी पार्टी के केन्द्र में नेतृत्व की दूसरी तीसरी पांत यानी युवा वर्ग की अहमियत रहेगी। पार्टी कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार पर विशेष बल देगी और सांप्रदायिक तथा विघटनकारी ताकतों को हर हाल में सिर नहीं उठाने देगी।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन की एक विशेषता यह भी रही कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव  आज के विकास एजेण्डा के प्रवर्तक हैं। मुख्यमंत्री जी ने गत विधान सभा चुनावों में प्रदेश के मतदाताओं के बीच अपनी गहरी पैठ बनाई थी और फलस्वरूप पहली बार समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी। समाजवादी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को निभाने में जो दक्षता तथा तत्परता दिखाई उसके अन्य प्रांतो के लोग भी कायल हो गए हैं। श्री अखिलेश यादव प्रदेश के बाहर जिन प्रांतों में गए वहां उनको देखने सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आज देश के सर्वाधिक लोकप्रिय युवा नेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा है। लेकिन इस सबसे हटकर उनका समाजवादी समाज में योगदान यह है कि उन्होने गांव, गरीब और किसान-खेत के मसलों को वरीयता दी।
सम्मेलन के प्रारम्भ और समापन में श्री मुलायम सिंह यादव ने देश की राजनैतिक आर्थिक स्थितियों के उल्लेख के साथ यह स्पष्ट कर दिया था कि देश भाजपा की छलछद्म की राजनीति को स्वीकार करनेवाला नहीं है। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की उसकी साजिशों का कड़ा मुकाबला किया जाएगा। स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों की साजिशों को विफल करने में सक्षम रही है और आगे भी वहीं इससे निबटेगी।
समाजवादी पार्टी के राजनैतिक, आर्थिक प्रस्ताव में देश की विषम स्थितियों वर्णन कर बताया गया कि देश की सीमाएं कितनी असुरक्षित हैं और मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेकारी से देशवासी खासकर युवा कितना त्रस्त है। केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है। देश की नीतियों के निर्धारण में पूंजीघरानों के बढ़ते हस्तक्षेप गम्भीर चिन्ता का विषय है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन का सबसे मुखर और प्रखर निष्कर्ष यह है कि देश के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती धर्मनिरपेक्षता को मजबूत बनाए रखने की है। केन्द्र सरकार का इरादा इतिहास को बदलने का लगता है। आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार की नीति लचर है। विदेश नीति विफल है और अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत मित्रविहीन बनता जा रहा हंै।
समाजवादी पार्टी ने दो टूक षब्दों में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने, दंगाफसाद कराने और सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलानेवालों को सचेत किया है कि वे अपनी हरकतों से बाज आएं। बदायूॅ कांण्ड और मेरठ काण्ड से जाहिर है कि लवजिहाद के नाम पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की पुरजोर कोशिशे रही हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है कि जिस इमारत की नींव झूठ, फरेब और छलकपट पर टिकी हों, वह बालू की दीवार की तरह गिर जाती है और यही हाल भाजपा की केन्द्र सरकार का भविष्य है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन से एक नई राजनैतिक भूमिका की शुरूआत हुई है। समाजवादी पार्टी एक नए राजनैतिक विकल्प के रूप में देश के दृश्य पटल पर उभरकर आई है। गांव-गरीब के साथी और सांप्रदायिकता के धुर विरोधी के रूप में इसकी नई पटकथा लिख दी गई है। आज देश में परिवर्तनकामी राजनैतिक शक्तियों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के संदेश और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व से नई दिशा का संकेत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्रान्तिकारी रामकृष्ण खत्री की पुण्य तिथि 18 अक्टूबर को

Posted on 16 October 2014 by admin

काकोरी काण्ड के क्रान्तिकारी एवं शहीद स्मृति समारोह समिति उ0प्र0 के संस्थापक क्रान्तिवीर रामकृष्ण खत्री की 19वीं पुण्य तिथि 18 अक्टूबर, 2014 को सायंकाल 04ः00 बजे समिति के प्रधान कार्यालय नम्बर-2 मेंहदी बिल्डिंग निकट आनन्द सिनेमा, गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग, लखनऊ में स्मृति सभा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख स्वाधीनता सेनानीगण, नागरिक, छात्रगण एवं विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन उपस्थित होकर क्रान्तिवीर श्री खत्री जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। युवा पीढ़ी को देश हित में क्रान्तिकारियों द्वारा दिये गये बलिदानों एवं योगदान के बारे में जानकारी दी जायेगी।
यह जानकारी शहीद स्मृति समारोह समिति के महामंत्री श्री उदय खत्री ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय -अरूण कुमार कोरी

Posted on 16 October 2014 by admin

प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती  अरूण कुमार कोरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि  वे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करंे ताकि लोग इनके बारे में जान सकें और इनका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की कमी के कारण  योजनाओं और कार्यक्रमों का अपेक्षित लाभ लक्षित समूहों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जिले स्तर पर प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों का व्यापक स्तर पर उपयोग में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्रीमती कोरी आज यहां बापू भवन में महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में प्रमुख सचिव, महिला कल्याण के अलावा निदेशक महिला कल्याण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मानव जीवन में विज्ञान का अहम योगदान है -डा0 मनोज कुमार पाण्डेय

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मानव जीवन में विज्ञान का अहम योगदान है। बिना विज्ञान के हम उन्नति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकते हैं। डा0 पाण्डेय भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूबर को नव प्रवर्तन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद द्वारा आयोजित व्याख्यान एवं बाल सृजनात्मक कार्यशाला एवं प्रतियोगिता में बोल रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उ0प्र0 की सरकार ने कम्प्यूटर और लैपटाॅप वितरित करके सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश के गांवों को देश-दुनिया से जोड़ने का काम किया गया है । परिणाम स्वरूप गांव का गरीब किसान आज सीमा पर बैठे  अपने बेटे से हाल-चाल लेता रहता है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश में प्राकृतिक खजाने भरे पड़े हैं। हमारे वैज्ञानिकों को चुनौतियों का सामना करना होगा। इसके लिए सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। इसके लिए वैज्ञानिकों को भी संकल्प लेना होगा। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से हमें  प्रेरणा लेनी होगी, युवा वैज्ञानिकों को नई खोज के लिए रास्ते खोजने होंगे, तभी हमारा प्रदेश प्रगति के रास्ते पर चल सकेगा।
इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास ने कहा कि नव सृजन एवं नव प्रवर्तन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वृक्षों पर विदेशों में शोघ होता है। हम अपने देश में वृक्षों पर शोघ करके अपनी आर्थिक दशा को सुधार सकते हैं।
कार्यक्रम को विभाग के निदेशक डा0 एम.के.जे. सिद्दीकी ने भी सम्बोधित  किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने मुख्य अतिथि डा0 मनोज कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बच्चों के मध्य पुरस्कार वितरित किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी अधिकारी द्वारा सघन छापेमारी

Posted on 16 October 2014 by admin

प्रदेश के आबकारी आयुक्त, के आदेशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर से दिनांक 25 अक्टूबर तक अवैध मदिरा के आवागमन, निर्माण  एवं उसके उपयोग पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु प्रदेश भर में विशेष प्रर्वतन अभियान चलाया जा रहा है। उसी आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के कुशल निर्देशन में आबकारी निरीक्षकगण  सर्वश्री विशाल वर्मा, संजय यादव, श्रीराम कनौजिया, एन.एन. पाण्डेय, ओ.एन. अग्रवाल, सीताराम यादव, नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, वाणी विनायक मिश्रा व अखिलेश्वर नाथ सिंह द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ दिनांक 14 अक्टूबर, 2014 को ग्राम/स्थल डालीगंज थाना-हसनगंज, उसरी थाना-अशियाना, घोला थाना-दतली थाना-मलिहाबाद, खेवली, नयापुरवा, हबीरपुर व खुर्दही थाना- गोसाईगंज लखनऊ के 34 स्थानों पर सघन छापेमारी की गई। इसके अन्तर्गत 15 अभियोग पंजीकृत किये गये व 105 लीटर अवैध शराब बरामद हुई तथा लगभग 32 कुन्टल बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

250 सुविधा केन्द्रों पर शुल्क दरों की सूची टांगने के निर्देश

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में वाणिज्य कर विभाग में आनलाईन व्यापार पंजीयन की सुविधा हेतु पूरे प्रदेश में 250 सुविधा केन्द्रों की स्थापना की है। व्यापारियों को आनलाईन पंजीयन अथवा आनलाईन रिटर्न विवरण वाणिज्य कर विभाग को भेजने  हेतु समस्त सुविधा केन्द्रों पर निर्धारित शुल्क  दरों की सूची टांगने के निर्देश भी दिये हैं।
यह जानकारी प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त श्री मृम्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की जानकारी हेतु उक्त समस्त सुविधा केन्द्रों की सूचना वाणिज्य कर विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
वाणिज्य कर आयुक्त ने बताया कि पंजीयन सुविधा व्यापारियों को द्वार पर ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। वाणिज्य कर संबंधित समस्त विवरण वाणिज्य कर रिटर्न, सभी आवश्यक प्रपत्रों की शुद्ध एवं सही भरने के लिए अब उन्हें वाणिज्य कर मुख्यालय लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे बल्कि इन स्थापित किये गये 250 सुविधा केन्द्रों पर जाकर निर्धारित शुल्क देकर व्यापार संबंधी सूचनाएं, रिपोर्ट, रिटर्न, विवरण पत्रों के अनुसार आनलाईन भेज सकते हैं। आनलाईन निर्धारित प्रपत्रों की सूचनाओं में त्रुटि होने पर सुधार एवं संशोधित सूचनाएं भी भेज सकते हैं जो वाणिज्य कर मुख्यालय पर प्राप्त हो जायेगी।     व्यापारियों की सुविधा हेतु खोले गये सभी सुविधा केन्द्रों पर निर्धारित शुल्क दरों की सूचना भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पंजीयन प्रमाण पत्रों में संशोधन हेतु 31 अक्टूबर तक लम्बित प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के वाणिज्यकर आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर तथा ज्वाइन्ट कमिश्नर्स कार्यपालक वाणिज्य कर को व्यापारियों के पंजीयन प्रमाण पत्रों में संशोधन हेतु लम्बित पुराने प्रार्थना पत्रों को 31 अक्टूबर तक निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं। निस्तारित प्रार्थना पत्रों की रिर्पोट आगामी 5 नवम्बर, 2014 तक प्रत्येक दशा में वाणिज्य कर मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
वाणिज्य कर आयुक्त ने विभागीय समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर तथा ज्वाइंट कमिश्नर्स को सचेत किया है कि  31 अक्टूबर, 2014 के बाद कोई समयावधि    नहीं बढ़ाई जायेगी। निर्धारित अवधि के बाद जिस अधिकारी के पास निस्ताण हेतु ऐसे प्रार्थना पत्र लम्बित पाये जायेंगे उस अधिकारी को दण्डित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित

Posted on 16 October 2014 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना के माध्यम से क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करे एवं कम विकसित क्षेत्रों में रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करने हेतु महिलाओं की उद्योग जगत में पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना  चलाई की गई है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि बेरोजगार महिलाओं को अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाय। इन उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु इस योजनान्तर्गत महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित की जाने वाली सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाईयों को राष्ट्रीकृत बैंको, राज्य वित्त निगम अथवा अन्य अन्य वित्तीय संस्थाओं से प्लाण्ट एवं मशीनरी के क्रय किये गये पूंजी विनियोजन हेतु स्वीकृत/वितरित सावधि ऋण पर 05 प्रतिशत की दर से अधिकतम रु0 50.00 हजार प्रति इकाई प्रति वर्ष की दर से अधिकतम 05 वर्षों के लिए 2.50 लाख प्रति इकाई को यह सुविधा उपलब्ध होगी।
महिला उद्यमी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण होनी चाहिए। उत्पादन क्षेत्र व सेवा क्षेत्र की भी इकाईयों को सम्मिलित किया जाता है। प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत ब्याज अनुदान की धनराशि उपलब्ध प्रविधान के अन्तर्गत ही रखी जयेगी। सेवा क्षेत्र की इकाईयों का तात्पर्य एम.एस.एम.ई. मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-समय पर परिपत्रों के माध्यम से घोषित सेवा क्षेत्र जैसे-व्यापारिक सेवायें, कम्यूनिकेशन सेवायें, निर्माण  कार्य सेवायें, वितरण संबंधी सेवायें, शिक्षा सेवायें, फाइनेंन्शियल सेवायें, आदि। उक्त से संबंधित लखनऊ जनपद की पात्र उद्यमी इससे संबंधित अधिक जानकारी/ इस योजना का लाभ लेने हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, 8 कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ कार्यालय टेलीफोन न0-0522-2614083 से सम्पर्क कर किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन-पत्र दिनांक 21.10.2014 को सांय 05ः00 बजे तक जमा कर सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की सीटेें बढ़ायी गयी

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयों के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान पाठ्यक्रम के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश में आ रही कठिनाइयों को देखते हुये सीटें बढ़ा दी गई हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, सुश्री कल्पना अवस्थी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इण्टर पास छात्र-छात्राओं को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयांे में उनकी आवश्यकता, उनमें उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं तथा शिक्षकों आदि की उपलब्धता का निर्धारित मानकों के अनुसार परीक्षण कर सीट वृद्धि के सम्बन्ध में अपने स्तर से कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में किसी कक्षा में छात्रों की संख्या अध्ययन कक्ष में व्याख्यान के प्रयोजनार्थ बिना कुलपति की पूर्वानुज्ञा 60 से अधिक न होगी, किन्तु यह किसी भी दशा में 80 से अधिक न होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में छात्रों के लिये सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन का निर्णय

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में केवल छात्रों के लिये सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुश्री कल्पना अवस्थी ने दी है। उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों मंे सत्र 2014-15 के लिये सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन के लिये कुछ शर्तें भी रखी गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिस कालेज को विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति दी जायेगी वह अनिवार्य रूप से प्रथम पाली एवं सांध्यकालीन पाली की समय-सारिणी विश्वविद्यालय को अपने आवेदन के साथ उपलब्ध करायेंगे, जिसे विश्वविद्यालय अनुमोदित करेगा। समय सारिणी का अनुपालन कराना कुलसचिव का दायित्व निर्धारित किया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई कालेज सांध्यकालीन कक्षायें संचालित करना चाहता है तो विश्वविद्यालय यह परीक्षण करेगा कि उस कालेज से संबंधित अन्य सभी प्रकार के कालेजों में उपलब्ध सीटें भर चुकी हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्रों में यदि कोई कालेज सांध्यकालीन कक्षाओं के लिये अनुमति मांगते हैं तो विश्वविद्यालय यह देखेगा कि संबंधित नगर पंचायत अथवा नगर परिषद क्षेत्र में स्थित अन्य सभी कालेजों में उपलब्ध सभी सीटें भर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर क्षेत्र में स्थित यदि कोई कालेज सांध्यकालीन कक्षायें चलाना चाहता है तो यह देखा जायेगा कि क्षेत्र में किसी अन्य कालेज में सीटें रिक्त न हों अन्यथा सांध्यकालीन कक्षायें चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इन कक्षाओं के संचालन हेतु शासन द्वारा किसी प्रकार का वित्तीय अनुदान विश्वविद्यालय/महाविद्यालय को नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कक्षाओं के चलाने के लिये किसी भी शिक्षक के नये पद की स्वीकृति नहीं दी जायेगी तथा शिक्षण कार्य मानदेय/रिटायर्ड अध्यापकों के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसी सभी कक्षाओं में प्रवेश पर उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश में आरक्षण के नियम जैसे शासन द्वारा निर्गत किये गये हैं अनिवार्य रूप से लागू होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2014
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in