प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमार कोरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करंे ताकि लोग इनके बारे में जान सकें और इनका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की कमी के कारण योजनाओं और कार्यक्रमों का अपेक्षित लाभ लक्षित समूहों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जिले स्तर पर प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों का व्यापक स्तर पर उपयोग में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्रीमती कोरी आज यहां बापू भवन में महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में प्रमुख सचिव, महिला कल्याण के अलावा निदेशक महिला कल्याण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com