Archive | September 30th, 2014

मुख्य सचिव द्वारा मुरादाबाद में मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के विकास कार्याें की समीक्षा

Posted on 30 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही निलम्बन एवं स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि लम्बित वादों के निस्तारण में गति लाकर गरीब किसानों को नियमानुसार त्वरित न्याय प्रदान कराया जाये। उन्होंने मुरादाबाद के उद्यमियों को उद्योग में लाभान्वित एस0ई0जेड0 को मल्टी प्रोडक्ट जोन घोषित किये जाने की जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं का समाधान एवं हर संभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु सजग एवं प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि उद्योगों के छोटे निर्यात के लिये लैण्ड बैंक बनाया जायेगा तथा हैण्डी क्राफ्ट हेतु नई नीति यथाशीघ्र लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सम्बन्धी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में उद्यमियों की समस्या के समाधान हेतु रीजनल स्तर का कार्यालय खोलने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चत कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भवनों के अधूरे भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु मासिक रूप से बैठक कर रिव्यू सुनिश्चत कराया जाये। उन्होंने कहा कि चकबन्दी वादों के निस्तारण में भी गति लाई जाये। उन्होंने कहा कि तहसील एवं थानों में फरियादियों का सम्मान किया जायें तथा उनकी समस्या का निस्तारण नियमानुसार त्वरित गति से प्रत्येक दशा में सुनिश्चत कराया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति पर 72 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर न बदलने पर सम्बन्धित अभियंता के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु संस्तुति की जाये।
मुख्य सचिव आज मुरादाबाद में मुरादाबाद एवं बरेली मण्डल के विकास कार्याें एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर रखकर त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि घटनायें उग्र रूप धारण न कर सकें। उन्होंने कहा कि दर्ज एफ0आई0आरों पर विवेचना त्वरित गति से सुनिश्चत कराकर दुखी व्यक्ति को न्याय प्रदान कराया जाये। उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन माह में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है परन्तु और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गोकशी की रोकथाम प्रत्येक दशा में सुनिश्चत होनी चाहिए यदि किसी भी क्षेत्र में ऐसी घटना घटित होने की जानकारी प्राप्त हुई तो सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी नियत कर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चत करायी जाये।
श्री रंजन ने विकास कार्याें एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा उद्यमियों से वार्तालाप के पूर्व लोहिया ग्राम लक्ष्मीपुर कट्टई का स्वयं निरीक्षण कर लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने ग्राम लक्ष्मीपुर कट्टई के विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लगभग 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलकर गलियों का भ्रमण कर सड़कों, नालियों तथा अन्य विकास कार्याें की जानकारी प्राप्त की तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि अन्य 6 प्रमुख सचिवों को विभिन्न अलग-अलग लोहिया ग्रामों का निरीक्षण करने हेतु भेजा गया था। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लोहिया ग्राम योजना में लापरवाही बरतने पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, मुरादाबाद श्री जावेद तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल श्री पजनेश कुमार को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सम्भल श्री जिज्ञासा श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने तथा निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग बरेली के अधिशासी अभियंता श्री खुशमूद अली को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा वृक्षों के कटान में अनियमितता बरतने के कारण श्री जी0एस0 खुशरिया, जिला प्रभागीय वन अधिकारी, अमरोहा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के 02 चिकित्सकों को अपने कार्याें मंे लापरवाही बरतने के कारण जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक/वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ0 विपिन कुमार गुप्ता तथा जिला चिकित्सालय बरेली के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 आर0सी0डिमरी को स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री रंजन ने बताया कि कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मुरादाबाद परिक्षेत्र के अन्तर्गत श्री उमेश कुमार को जनपद बिजनौर से बाहर स्थानान्तरण करने तथा सी0ओ0 रामपुर श्री रविशंकर प्रसाद को चेतावनी एवं एस0ओ0 मझौला, एस0आई0 श्री राजेश कुमार को थाना पद से हटाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत सी0ओ0 तिलहर श्री संजय कुमार को जनपद-शाहजहांपुर से बाहर एवं सी0ओ0 बिसौली, जनपद-बदांयू श्री राजवीर सिंह को चेतावनी तथा इंसपेक्टर सिधौली श्री परवेज मिश्रा को जनपद शाहजहांपुर से बाहर हटाने के निर्देश दिये गये है।
मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव लोक निर्माण डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थय श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव लघु उद्योग श्री महेश कुमार गुप्ता सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, पुलिस उप महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं आयुक्त ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों मण्डलों के अलग-अलग लोहिया ग्रामों के विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में मण्डलायुक्त मुरादाबाद एवं बरेली सहित सम्बन्धित मण्डलों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग के भवन का शिलान्यास किया

Posted on 30 September 2014 by admin

press-8x6-11

राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। उन्होंने राज्य की जनसंख्या को देश के लिए मूल्यवान सम्पत्ति बताते हुए कहा कि इस प्रदेश की प्रगति के बारे में गम्भीरता से सोचना चाहिए। प्रदेश के जी.डी.पी. में 01 प्रतिशत के विकास से देश की विकास दर में काफी फर्क आ जाता है। उन्होंने सरकारी परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब होने से लागत में अनावश्यक बढ़ोत्तरी हो जाती है और जनता को भी इनका लाभ समय से नहीं मिलता।
राज्यपाल आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के भवन का शिलान्यास करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने की।
श्री नाईक ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग और ऊर्जा विभाग को उपभोक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। नियामक आयोग को अपने अब तक के कार्य का विश्लेषण करके आगे के लिए कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए, जिससे राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक राहत मिले। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए विद्युत की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्युत उत्पादन एवं मांग में अंतर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह अंतर केवल राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि लाइन हानि में कमी लाकर विद्युत की उपलब्धता को बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग की जरूरतों को देखते हुए इसके लिए अलग से भवन अत्यन्त आवश्यक था। आयोग की बढ़ी हुई जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर उनका समाधान निकालना आयोग की मुख्य जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश को एक बड़ा राज्य बताते हुए उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की प्रगति नहीं होती, तब तक देश की प्रगति सम्भव नहीं है। किसी भी देश में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत के आधार पर उस देश की तरक्की और खुशहाली का आकलन किया जाता है। इस मामले में अभी हमारा देश काफी पीछे है।
श्री यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश लगातार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। परिणामस्वरूप विद्युत की मांग भी बढ़ना लाजमी है, लेकिन कम विद्युत उत्पादन के कारण अभी कई गांवों में विद्युत आपूर्ति सम्भव नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उद्योग को सस्ती दर पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध न हो तो उत्पाद भी महंगे हो जाते हैं, जिसका असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। इसलिए विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं की सम्भावना काफी क्षीण है। इसीलिए राज्य सरकार ने केन्द्र से प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लाण्ट लगाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए कोयले की उपलब्धता अत्यन्त आवश्यक है। प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा बिजली की दरें काफी कम हैं। राज्य के ऊर्जा विभाग द्वारा उत्पादन, पारेषण एवं वितरण क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें अभी सुधार की काफी गुन्जाइश है। कटियाबाज जैसी फिल्में, विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं। हालांकि फिल्म में जो दर्शाया गया है, उसमें मात्र 25 फीसदी ही सच्चाई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विभाग इस प्रकार से कार्य करेगा कि जिससे भविष्य में लोग ऊर्जा विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली पर फिल्में बनाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक प्रगतिशील राज्य बताते हुए कहा कि राज्य गेहूं, दूध, आलू जैसे तमाम कृषि उत्पादों के मामले में काफी आगे है।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अच्छी सड़कों के साथ-साथ बिजली की उपलब्धता एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए गम्भीरता से काम कर रही है। विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए को-जनरेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अकेले जनपद इटावा में लगभग 27,000 नए कनेक्शन दिए गए हैं। इस प्रकार पूरे प्रदेश में 24 लाख नए बिजली उपभोक्ता बनाए गए।यदि विभाग के अभियंता गम्भीरता से कार्य करें तो इस आंकड़े को तेजी से सुधारा जा सकता है। राज्य में विद्युत के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पारेषण क्षमता बढ़ाने के लिए जिस पैमाने पर उत्तर प्रदेश में काम किया जा रहा है, वैसा शायद ही देश के किसी अन्य हिस्से में नहीं किया जा रहा होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को विद्युत विभाग 30,000 करोड़ रुपए के घाटे में मिला था। सरकार ने विभाग की स्थिति सम्भालने के लिए काफी काम किया है।
इससे पूर्व, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री देश दीपक वर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मामलों की सुनवाई में तीन गुनी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि 18.70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह भवन भूकम्परोधी ग्रीन भवन होगा।
धन्यवाद ज्ञापन आयोग के सदस्य श्री आई.बी. पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय अग्रवाल, आयोग की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी सिंह सहित अभियंता, बिजली उपभोक्ता एवं विद्युत उपभोक्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

press-5x10-2

press-1-5x10-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिल की बीमारी और दिल के दौरे से दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष तकरीबन पौने दो करोड़ लोगों की मौत हो जाती है।

Posted on 30 September 2014 by admin

दिल की बीमारी और दिल के दौरे से दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष तकरीबन पौने दो करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। तनाव, असंयमित खान पान, शारीरिक श्रम न किये जाने तथा तम्बाकू सेवन व मद्यपान आदि की वजह से हृदय रोगियों की संख्या का बढ़ना चिन्ताजनक है। ये बातें हृदय रोग के विष्व प्रसिद्ध अस्पताल मेदान्ता से आये सीनियर कार्डियोलाॅजिस्ट डा. अरूण कुमार गर्ग ने कहीं।
विष्व हृदय दिवस के अवसर पर मेदान्ता अस्पताल एवं सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल परिसर में आयोजित दो दिवसीय निःषुल्क चिकित्सा षिविर में आये डा. गर्ग ने हृदय रोग से बचने के लिए कम कैलोरी के भोजन का चयन, एक बार में अधिक भोजन न कर थोड़ा-थोड़ा कई बार खाने, हरी साग सब्जियों का भोजन में पर्याप्त समावेष करने, वजन का बढ़ना रोकने व प्रतिदिन 30 मिनट का शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। साथ ही नमक का कम मात्रा मंे सेवन करने, धूम्रपान, तम्बाकू, मद्यपान न करने तथा तैलीय, मसालेदार भोजन व जंक फूड से परहेज करने पर जोर दिया। षिविर का शुभारम्भ भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डा. नीरज बोरा एवं चिकित्सकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
षिविर के पहले दिन दो सौ से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सभी हृदय रोगियों की निःषुल्क ईसीजी व टूडी इको जांचें भी की गईं। मेदान्ता से आये सीनियर कार्डियोलाॅजिस्ट डा. अरूण कुमार गर्ग, न्यूरो फिजीषियन डा. के.पी. सिंह तथा सेवा अस्पताल के यूरो सर्जन डा. पीयूष प्रताप सिंह ने रोगियों को हृदय, गुर्दा एवं अन्य रोगों के सम्बन्ध में परामर्ष दिया। षिविर में पुनीत श्रीवास्तव के संयोजन में मेदान्ता अस्पताल से आये ईसीजी टेक्नीषियन मैरिसन, ईको टेक्नीषियन बी.एस. यादव, धनंजय कुमार सहित दस सदस्यीय चिकित्सा दल तथा बोरा इन्स्टीट्यूट आॅफ एलाइड हेल्थ साइन्सेज के प्रषिक्षु स्टाफ नर्स निहालिका सिंह, मीनू, आकांक्षा वर्मा, दिनेष कुमार, पीताम्बर सिंह, मनोज सिंह, नितिन शुक्ला, मायाषंकर पाण्डेय, अनुरोध दीक्षित, सतीष कुमार के साथ ही सुश्री काजल तिवारी, विवेक सिंह, अवनीष सिंह ‘डबलू’, विषाल सोनकर, संदीप पोद्दार, मो. अकबर आदि ने षिविर में विषेष योगदान दिया। सेवा समिति के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भी प्रातः 9 से सायं 3 बजे तक षिविर में रोगियों का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तोरिया, राई/सरसों के उन्नतशील बीजों की बुवाई करें

Posted on 30 September 2014 by admin

तोरिया की भवानी, पी0टी0 एवं राई की माया, रोहणी, उर्वसी, नरेन्द्र स्वर्णा, बसंती आदि की बुवाई करें। तोरिया की सम्पूर्ण उ.प्र. हेतु संस्तुत प्रजातियों यथा टा-9 (काली), भवानी (काली), पी.टी.-303 (काली) मध्य उ.प्र. हेतु संस्तुत टा-36 (पीली) तथा तराई क्षेत्र हेतु संस्तुत प्रजाति पी.टी.-30 (काली), आदि की बुआई करंे। 4 किग्रा. बीज एक हे. की बुआई के लिये पर्याप्त है।
कृषि अनुसंधान परिषद में आयोजित बैठक में फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों की किसानों को दी गई सलाह के अनुसार राई/सरसों बोने हेतु मौसम अनुकूल है अतः सिंचित दशा में संपूर्ण उत्तर प्रदेश हेतु संस्तुत प्रजातियों नरेन्द्र अगेती राई-4, रोहिणी, माया, उर्वशी, नरेन्द्र स्वर्णा-राई-8, नरेन्द्र राई (एन.डी.आर.-8501) तथा सम्पूर्ण मैदानी क्षेत्रों हेतु संस्तुत प्रजातियों वरूणा (टी 59) व बसंती (पीली) की बुआई प्रारम्भ करें। बुवाई के  20-25 दिन के अन्दर बिरलीकरण अवश्य करें पंक्तिओं में समय से बुवाई सुनिश्चित करें। 25-30 दिन की अवधि में पहली सिंचाई करें। आरा मक्खी एवं माहूं से बचाव किया जाये।
मंूगफली में टिक्का रोग लगने का समय है अतः सतर्क रहंे। प्रकोप होने पर मैंकोजेब (जिंक मैंगनीज कार्बामेट) 2 किग्रा. या जिनेब 75 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 2.4 किग्रा. अथवा जीरम 27 प्रतिशत तरल के 3 लीटर अथवा जीरम 80 प्रतिशत के 2 किग्रा. के 2-3 छिड़काव 10 दिन के अन्तर पर करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक हेतु लखनऊ में 01 से 25 अक्टूबर तक विशेष प्रर्वतन अभियान

Posted on 30 September 2014 by admin

जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावाली के त्यौहार पर होने वाले क्रियाकलापों में मदिरा का उपभोग बढ़ना स्वभाविक है। ऐसी स्थिति में कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से तस्करी की मदिरा लाकर उसमें अल्कोहल आदि की अनियमित मात्रा की मिलावटी मदिरा की बिक्री करके आर्थिक धनार्जन करते हैं जिससे प्रदेश का राजस्व तो प्रभावित तो होता ही है साथ ही अवैध मदिरा के सेवन से व्यापक जनहानि की आशंका बनी रहती है। इस हेतु आबकारी विभाग लखनऊ द्वारा दिनांक 01.10.2014 से दिनांक 25.10.2014 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आम जनमानस से अपील है कि ‘‘ वह अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आॅखों की रोशनी  जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यदि किसी को अवैध मदिरा की  बिक्री की सूचना प्राप्त होती है।‘‘ तो वह  जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के  सी0यू0जी0 नम्बर-9454465631 पर भी सूचित करने के साथ आबकारी निरीक्षकों का उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार सूचित करें-श्री विशाल वर्मा सेक्टर-1, हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली, नम्बर-9454466254, श्री संजय यादव, सेक्टर-2, हसनगंज, अलीगंज तथा मडि़यांव, महानगर नम्बर-9454466255, श्री श्रीराम कनौजिया सेक्टर-3, अमीनाबाद, कैन्ट, नाका हिंडोला तथा आलमबाग नम्बर-9454466256, श्री निरंकार नाथ पाण्डेय सेक्टर-4, चैक, कैसरबाग तथा बजीरगंज नम्बर-9454466257, श्री ओंकार नाथ अग्रवाल सेक्टर-5 ठाकुरगंज, बाजार खाला, पारा, सहादजगंज तथा तालकटोरा नम्बर-9454466258, श्री सीताराम यादव, सेक्टर-6 इन्दिरा नगर, गाजीपुर, गोमती नगर, विकासनगर, गुड़म्बा, चिनहट तथा विभूतिखण्ड नम्बर-9454466259, श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सेक्टर-7 कृष्णानगर, मानक नगर, आशियाना तथा सरोजनी नगर नम्बर-9454466260, श्री वाणी विनायक मिश्रा, क्षेत्र-2, इटौजा, बख्शी का तालाब, माल, काकोरी तथा मलिहाबाद नम्बर-9454466261, श्री अखिलेश्वर नाथ सिंह, क्षेत्र-3 बंथरा, गोसाईगंज, पी0जी0आई, निगोहा, महनलालगंज तथा नगराम नम्बर-9454466262 पर सूचित कर सकते है। बताने वाले का नाम, पता आदि विवरण गोपनीय रखा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

01 अक्टूबर को वन्य प्राणी सप्ताह (01-07 अक्टूबर) का शुभारम्भ

Posted on 30 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान राज्यमंत्री डा0 एस0पी0 यादव तथा वन राज्यमंत्री श्री फरीद महफूज किदवई आगामी 01 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर के प्लूटो आडिटोरियम में वन्य प्राणी सप्ताह (01 से 07 अक्टूबर), 2014 के राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग होंगे। इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना, प्रमुख संरक्षक (वन्यजीव) डा0 रूपक डे तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी उचित गन्ना मूल्य की मांग एवं चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये को लेकर आगामी 17अक्टूबर को बस्ती और 18अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन करेगी।

Posted on 30 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी उचित गन्ना मूल्य की मांग एवं चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये को लेकर आगामी 17अक्टूबर को बस्ती और 18अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री करेंगे। यह निर्णय आज यहां प्रदेश भर के जिला/शहर अध्यक्षों की बैठक में लिया गया।
श्री मिस्त्री और डाॅ0 खत्री संगठन के ढंाचे को देखने के लिए संगठनात्मक दौरा करेंगे। जिसके तहत आगामी 08अक्टूबर को अम्बेडकरनगर, 09अक्टूबर को जौनपुर, 11अक्टूबर को हाथरस एवं 12 अक्टूबर को फिरोजाबाद का दौरा करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि संगठनात्मक दौरे में दोनों नेतागण उक्त जनपदों के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मिलेंगे एवं दी गयी सूची के अनुसार सौ लोगों के साथ बैठक करेंगे और अनुमोदित जिला कंाग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
संगठन के नेताओं को कांग्रेस विधाराधारा के प्रति जानकारी देने के लिए आगामी दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में एक शिविर का आयोजन वृन्दावन(मथुरा) में किया जायेगा। इस बीच सभी जिलों में कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा पूरी तरह से बना लिया जायेगा।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी 02अक्टूबर-गांधीजयन्ती, 31अक्टूबर-इन्दिरा जी की पुण्यतिथि तथा 14नवम्बर- पं0 जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर प्रत्येक जनपद में वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला/शहर अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मिस्त्री ने कहा कि हमें संगठन को हर हालत में नीचे के स्तर तक मजबूत करना है तथा हर जनपद में जनसमस्याओं को सुनने के लिए ‘जनसमस्या केन्द्र’ बनाने हैं। कांग्रेसजनों को आम आदमी से जुड़े सरोकारों के लिए पूरी तरह संघर्ष करते रहना है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने संगठन के बारे में विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले कार्यों को सभी जिला/शहर अध्यक्षों को गिनाया और अपील की, कि हर अध्यक्ष समय से और परिश्रम से  कांग्रेस को खड़ा करने में अपना योगदान सुनिश्चित करे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि बैठक को कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने सम्बोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री प्रकाश जोशी, श्री नसीब सिंह एवं श्री जुबेर खान मौजूद रहे। बैठक में नवनियुक्त सभी जिला/शहर अध्यक्षों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने जनपद की समस्याओं से अवगत कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in