Categorized | लखनऊ.

अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक हेतु लखनऊ में 01 से 25 अक्टूबर तक विशेष प्रर्वतन अभियान

Posted on 30 September 2014 by admin

जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावाली के त्यौहार पर होने वाले क्रियाकलापों में मदिरा का उपभोग बढ़ना स्वभाविक है। ऐसी स्थिति में कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से तस्करी की मदिरा लाकर उसमें अल्कोहल आदि की अनियमित मात्रा की मिलावटी मदिरा की बिक्री करके आर्थिक धनार्जन करते हैं जिससे प्रदेश का राजस्व तो प्रभावित तो होता ही है साथ ही अवैध मदिरा के सेवन से व्यापक जनहानि की आशंका बनी रहती है। इस हेतु आबकारी विभाग लखनऊ द्वारा दिनांक 01.10.2014 से दिनांक 25.10.2014 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आम जनमानस से अपील है कि ‘‘ वह अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आॅखों की रोशनी  जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यदि किसी को अवैध मदिरा की  बिक्री की सूचना प्राप्त होती है।‘‘ तो वह  जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के  सी0यू0जी0 नम्बर-9454465631 पर भी सूचित करने के साथ आबकारी निरीक्षकों का उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार सूचित करें-श्री विशाल वर्मा सेक्टर-1, हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली, नम्बर-9454466254, श्री संजय यादव, सेक्टर-2, हसनगंज, अलीगंज तथा मडि़यांव, महानगर नम्बर-9454466255, श्री श्रीराम कनौजिया सेक्टर-3, अमीनाबाद, कैन्ट, नाका हिंडोला तथा आलमबाग नम्बर-9454466256, श्री निरंकार नाथ पाण्डेय सेक्टर-4, चैक, कैसरबाग तथा बजीरगंज नम्बर-9454466257, श्री ओंकार नाथ अग्रवाल सेक्टर-5 ठाकुरगंज, बाजार खाला, पारा, सहादजगंज तथा तालकटोरा नम्बर-9454466258, श्री सीताराम यादव, सेक्टर-6 इन्दिरा नगर, गाजीपुर, गोमती नगर, विकासनगर, गुड़म्बा, चिनहट तथा विभूतिखण्ड नम्बर-9454466259, श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सेक्टर-7 कृष्णानगर, मानक नगर, आशियाना तथा सरोजनी नगर नम्बर-9454466260, श्री वाणी विनायक मिश्रा, क्षेत्र-2, इटौजा, बख्शी का तालाब, माल, काकोरी तथा मलिहाबाद नम्बर-9454466261, श्री अखिलेश्वर नाथ सिंह, क्षेत्र-3 बंथरा, गोसाईगंज, पी0जी0आई, निगोहा, महनलालगंज तथा नगराम नम्बर-9454466262 पर सूचित कर सकते है। बताने वाले का नाम, पता आदि विवरण गोपनीय रखा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in