Archive | September 25th, 2014

निःशुल्क बोरिंग योजना गरीब किसानों के लिए बरदान साबित हो रही है

Posted on 25 September 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार ने निःशुल्क बोरिंग योजना कार्यक्रम में सक्रियता लाने के निर्देश लघु सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को दिये हैं। निःशुल्क बोरिंग योजना सीमान्त एवं लघु सीमान्त तथा गरीब किसानों के लिए बरदान साबित हो रही है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 90862 गरीब/छोटे किसानों को निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ दिलाया।
यह जानकारी प्रदेश के लघु सिचंाई मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में निःशुल्क बोरिंग योजना कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 7100 लाख रुपये बजट की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस योजना में सामान्य श्रेणी के लघु, सीमान्त तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषकों हेतु बोरिंग की अनुदान सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
लघु सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त कृषकों को क्रमशः 5000 एवं 7000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 10,000 रुपये का अनुदान प्रदत्त किया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त पम्पसेट की स्थापना पर सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त तथा अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति के कृषकों को पम्प सेट की वर्तमान इकाई लागत 18000 रुपये के आधार पर इकाई लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 4500 रुपये, 6000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 50 प्रतिशत अधिकतम 9000 रुपये अनुदान दिया जाता है। सिंचाई जल वितरण हेतु 3000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान पाइप खरीदने के लिए किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। पाइप खरीदने हेतु यह 3000 रुपये की अनुदान की व्यवस्था निःशुल्क बोरिंग योजना के सभी वर्गों के लघु, सीमान्त, छोटे कृषकों को उपलब्ध करायी जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सूचना आयुक्त ने सम्भल के जिलाधिकारी को मामलों की जांच के आदेश दिये

Posted on 25 September 2014 by admin

उ0प्र0 सूचना आयोग में वादों की सुनवाई बहुत तेजी से हो रही है साथ ही सूचना आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने वादी श्री शफीक अहमद बनाम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सम्भल के मामले में प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सम्भल उपस्थित नहीं हुए उनके विरूद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 20 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी की गयी है। वादी का कथन यह है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड सं0-2 हातिम सराय के निर्वाचक नामावली 2011 के भाग सं0-9 में क्रम सं0-270 पर नाम शामिल था परन्तु 2012 की निर्वाचक नामावली में प्रार्थी का नाम हटा दिया गया है, यदि हटा दिया है तो किस अधिकारी द्वारा हटाया गया है उसका नाम व पदनाम की सूचना उपलब्ध करायी जाये, परन्तु प्रतिवादी द्वारा वादी को सूचना नहीं दी गयी है। इस मामले में आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने जिलाधिकारी सम्भल को निर्देशित किया है कि वादी द्वारा उठाये गये बिन्दु पर जांच करें और जांच से संबंधित अभिलेख एक माह के अन्दर राज्य सूचना आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।
साथ ही मो0 ताहिर हुसैन बनाम कार्यालय जिलाधिकारी सम्भल आयोग में उपस्थित हुए। वादी द्वारा बताया गया कि मैं झोजा जाति का व्यक्ति हूॅं और मेरा परिवार झोजा जाति से है, तहसील सम्भल से दिनांक 10 सितम्बर 1989 को मेरा झोजा जाति का प्रमाण पत्र कार्यालय के क्रमांक सं0-5602 से जारी किया गया है, जोकि मेरे पास सुरक्षित है, अर्थात मैं और मेरा परिवार झोजा जाति (पिछड़ी जाति) का है तो मेरे पुत्र तथा पुत्री को झोजा जाति के प्रमाण पत्र किस कारण से जारी नहीं किये जा रहे हैं, जबकि वादी का कथन यह भी है कि पूर्व में प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं।
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने दोनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुए आदेश दिये हैं क्योंकि यह मामले मौलिक अधिकारों से जुड़ें हुए इसलिए डी0एम0 सम्भल को जांच के आदेश दिये हैं कि जिलाधिकारी 30 दिन में दोनों प्रकरणों की जांच करते हुए आयोग के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि किस वजह से शफीक अहमद वोट डालने से वंचित रहे गये तथा पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र न बनवाने के कारण हजारों लोग पिछड़ी जाति का लाभ पाने से वंचित रहे गये।
सूचना आयोग के कमिश्नर श्री हाफिज उस्मान ने लगभग 200 वादों का अन्तिम रूप से निस्तारण किया है साथ 42 ऐसे अधिकारी जिन्होंने आयोग के आदेश की अवहेलना की है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही के भी आदेश दिय हैंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी विधानमण्डल दल ने कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि जनसमस्याओं को लेकर दो दिवसीय धरना देने की घोषणा की है।

Posted on 25 September 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी विधानमण्डल दल ने कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि जनसमस्याओं को लेकर दो दिवसीय धरना देने की घोषणा की है। पार्टी के दोनो सदनों के सभी विधायक 29 व 30 को विधान भवन के सामने धरना देंगे। रात में भी धरना स्थल पर रूकेंगे।
विधानमण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों ने धरने को लेकर आज विधानभवन स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में विधानमण्डल दल के नेता सुरेश खन्ना व विधान परिषद में भाजपा के नेता हृदयनारायण दीक्षितव मंत्री सलिल विश्नोई आदि नेता भी मौजूद थे। श्री खन्ना व श्री दीक्षित ने धरना स्थल का निरीक्षण भी किया।
धरने के मांग पत्र में प्रदेष में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुष लगाने, भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने व कानून का राज स्थापित करने की मांग की गई है। विद्युत उत्पादन और वितरण व्यवस्था दुरूस्त करने पर जोर दिया गया है। विद्युत मूल्य बढ़ाये जाने का सरकारी एजेण्डा वापस लेने का आग्रह किया गया है। गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित अविलम्ब कराने व चीनी मिलें समय से चलाने की भी मांग है। नई सड़कों के निर्माण व टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग भी की गई है। विधायकों की संस्तुति पर सड़के बनाने व 100-100 इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प उनके विधान सभा क्षेत्रों में (बिना भेदभाव के षहरी क्षेत्रों सहित) स्थापित कराने का भी आग्रह किया गया है। बालू के अवैध खनन को रोकने व बालू (महीन रेता) व मिट्टी आम उपभोक्ता को उचित दर पर आसानी से उपलब्ध कराने की भी मांग है। अधिकारियों द्वारा विधायकों के प्रति प्रोटोकाल का पालन कराने को भी मांग पत्र में शामिल किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वच्छता अभियान की बैठक 25 सितंबर को

Posted on 25 September 2014 by admin

जिला पंचायतराज अधिकारी के0एस0 अवस्थी ने अवगत कराया है कि निर्मल भारत योजनान्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 25 सितंबर को कलक्टेªट सभागार में मध्यान्ह 12 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित समस्त अधिकारियों से बैठक में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य पालक थाई मांगुर मछली का पालन न करें

Posted on 25 September 2014 by admin

सहायक निदेशक मत्स्य ने जनपद के समस्त मत्स्य पालाकों को सूचित किया है कि वे अपने आवंटित ग्राम सभा व निजी तालाबों में मेजर कार्प व सी0कार्प मछली का ही  मत्स्य बीज मत्स्य विभाग के माध्यम से उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की हैचरी से प्राप्त कर तालाबों में डालें। उन्होंने कहा है कि मत्स्य पालक तालाबों में थाई मांगुर मछली का पालन न करें क्योंकि यह मछली मांसाहारी प्रकृति की है तथा पानी में उपलब्ध पालतू मछलियों एवं पानी के पौधे एवं जल जीवों को नष्ट कर देती हैं जिससे पर्यावरण का असंतुलन उत्पन्न होने के साथ ही जन स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि कोई मत्स्य पालक थाई मांगुर का मत्स्य पालन करते  पाया जाता है तो उसके विरूद्ध धारा 144 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ईद-उल-जुहा पर्व को सौहार्दपूर्वक मनायें-एसएसपी

Posted on 25 September 2014 by admin

ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनायें और आगरा में विभिन्न पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की परम्परा को कायम रखें। उक्त विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-जुहा पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सफाई तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बकरीद पर्व की तैयारियों के अंतर्गत मस्जिदों के आसपास साफ सफाई तथा डलाबघरों से कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। निरंतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए टोरन्ट पावर तथा समय से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति व्यवस्था के समय विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि मस्जिदों के आसपास प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और त्यौहार से पूर्व कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र0) हरनाम सिंह, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, उप जिलाधिकारी रेखा एस चैहान, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल, जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप नियंत्रक ना0सु0 अशोक गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार, नगर निगम, टोरन्ट, जल निगम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा मुस्लिम समाज के डा0 सिराज कुरैशी, हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, मौ0 शरीफ कुरैशी, हाजी अबरार हुसैन, समी आगाई, हाजी बिलाल कुरैशी, अदनान कुरैशी, चै0 बच्चू सिंह, चंचल उस्मानी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी दिनांक 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक लखनऊ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Posted on 25 September 2014 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल  खत्री जी दिनांक 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक लखनऊ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0  खत्री दिनांक 26सितम्बर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात करेंगे। 27सितम्बर को हजरतगंज स्थित  गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस विधायकों के धरने में शामिल होंगे। डाॅ0 खत्री दिनांक 28सितम्बर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ कंाग्रेसजनों की बैठक में भाग लेंगे एवं दिनांक 29सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in