Archive | August 30th, 2014

जनधन योजना के शुभारम्भ पर ग्राहक गोष्ठी व शिविर का हुआ आयोजन

Posted on 30 August 2014 by admin

प्रधानमंत्री जनधन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर हरौरा शाखा पर आयोजित ग्रामीण विकास-ग्राहक गोष्ठी व शिविर में 1000 से अधिक किसानों व ग्रामीणों ने शिरकत की। शिविर में आए ग्रामीणों को जनधन योजना के बारे में तथा किसान क्रेडिट कार्ड संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) जवाहर लाल नेरूह सोलर मिशन (सोलर लाइट) जनरल क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से शाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने जानकारी दी।
शाखा के सहायक प्रबन्धक वे जनधन योजना के प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि जनधन योजना देश से गरीबी उन्मूलन की एक सार्थक कोशिश है। हरौरा शाखा द्वारा इस अभियान के तहत 500 से अधिक खाते खोले जा चुके है। सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन अभियान के तहत हरौरा शाखा द्वारा आरडीह गाॅव के सभी परिवारों में मुखिया व उसकी पत्नी के खाते खोलकर संतृप्त किया गया है। अगले चरण में सेवा सेज के अन्य गाॅवों में भी अभियान चलाया जायेगा।
शिविर में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए एल0पी0 शर्मा सहायक प्रबन्धक द्वारा किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। समारोह व शिविर में हन्न हरौरा के ग्राम प्रधान इन्द्रपाल सिंह ने ग्रामीणों से जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने तथा रोजी रोजगार व खेती किसानी के लिए ग्रामीण बैंक की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी। हरौरा शाखा द्वारा आयोजित शिविर व ग्राहक गोष्ठी में सायं 4 बजे से विज्ञान भवन दिल्ली में जनधन योजना के शुभारम्भ समारोह का प्रसारण जनता को दिखाया गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजा के प्रति जनता के उत्साह को देखते हुए आने वो दिनों में शाखा द्वारा गाॅव-गाॅव में शिविर व चैपाल लगाकर खाता खोलने व ग्रामीण बैंक की अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने का अभियान चलाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की बेटी ने किया बालीवुड में जिले का नाम रोशन

Posted on 30 August 2014 by admin

जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली मल्लिका राजपूत की रिलीज हुई नयी एलबम ‘‘यारा तुझे हुई डिजिटली’’ ने अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
आपको बतातें चलें कि मल्लिका राजपूत के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे जो सेवानिवृत्त हो चुके है। जिनका शुरू से ही अच्छा और उत्तम व्यवहार रहा है और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनको संगीत खेल कूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा से उकसाते रहते थे। जिसका नतीजा आज उनके सामने है। मल्लिका राजपूत के पिता बब्बन सिंह ने एक भेंट में बताया कि काफी दिनों से ये प्रयासरत रही मल्लिका राजपूत का आज एलबम रिलीज  हो ही गया। ये डिजिटल युग है। जाहिर है इसका असर संगीत पर भी पड़ना ही था। डिजिटल संगीत की रिकार्डिंग तो लगभग डेढ़ दशक पहले से ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन अब दौर आ गया है डिजिटली रिलीज होने का। ‘कोलावरी डी’ याद है न तो डिजिटली रिलीज हुई थी। हाल ही में अलबम ‘‘यारा तुझे’’ डिजिटली रिलीज किया गया। आप इसके गाने यूटयूब पर देख सकते हैं। शान और मल्लिका राजपूत का गाया गीत ‘‘याता तुझे बाहारों में भर लूं’’ को एक्टर राहुल कोहली और मल्लिका राजपूत पर फिलमाया गया है। आस्ट्रेलिया से आए राहुल एक हैंडसम नौजवान है जिसकी मंजिल बाॅलीवुड की ऊॅचाई को छूना है। उसने शाहरूख खान की फिल्मी ‘‘हैप्पी न्यूर’’ में एक कैमियों से शुरूआत की है। ‘‘यारा तुझे’’ की सरप्राइज आइटम है मल्लिका। जी हाूं, मल्लिका क्योंकि उसमें कई खूबिया एक साथ है। वह गायिका और अभिनेत्री तो है ही पर इसके पहले वह लेखिका है। उसने एक पुस्तक भी लिखी है ‘‘भय्यूजी महराज मेरे शब्दों में’। इस अलबम ‘‘यारा तुझे’’ के छह गीत उसी ने लिखे है। यही नहीं वह गीतों के धुन भी बनाती है। सुलतानपुर की रहने वाली मल्लिका वैसे पूरी मुम्बई में अपनी घटा बिखेर चुकी है। ‘‘यारा तुझे’ के निर्माता राकेश सभ्भरवाल और निर्देशक अरशद खान है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने लगाई लोहिया ग्राम में चैपाल

Posted on 30 August 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के मोतिगरपुर विकास खण्ड के अन्र्तगत डा0 लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर तथा करौदीं में चैपाल लगाकर विकास व राजस्व कार्यो की समीक्षा की तथा सी0सी0 रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सी0सी0 रोड तथा के0सी0 ड्रेन की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के सहायक अभियन्ता एस0के0 सक्सेना तथा अवर अभियन्ता अवधेश सिंह को लिखित चेतावनी जारी करने का निर्देश दिये तथा कहा कि यदि एक माह के अन्दर बनाई गयी सी0सी0 रोड ठीक नही हुई तो सम्बन्धित ए0ई0 व जे0ई0 के वेतन से व्यय की गई धनराशि की वसूली की जायेगी।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर में चैपाल में ग्रामीणों से विकास कार्यो की जानकारी ली। यहा पर 520 मीटर सी0सी0 रोड तथा 255 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण हुआ है। अभी 128 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण अवशेष है। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस ग्राम में 9 लोहिया आवास के सापेक्ष 8 आवास पूर्ण है तथा 35 इन्दिरा आवास के सापेक्ष 33 इन्दिरा आवास पूर्ण बताये गये। अवशेष आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस ग्राम में 87 को वृद्धा पेंशन, 12 को विधवा पेंशन व 7 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर समाजवादी पेंशन के 58 फार्म भरायें गये है। इस ग्राम में 157 शौचालय बनाये गये।
जिलाधिकारी ने करौदीं लोहिया ग्राम में चैपाल में विकास कार्यो की समीक्षा की। यहां पर 42 हैण्ड पम्प स्थापित है, 38 को वृद्धा पेंशन, 6 को विधवा पेंशन तथा 9 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर 162 में 85 शौचालय पूर्ण बताये गये। कोटेदार की कोई शिकायत नही मिली लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार दूसरे ग्राम का है जो सम्बद्ध है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को बैठक कराकर नये कोटेदार के चयन के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा के लिए जिला कृषि अधिकारी को 30 अगस्त को भैरवपुर तथा 2 सितम्बर को करौदीं में कैम्प लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने करौदीं में पीपल का पौघ रोपित किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दोनो समग्र ग्रामों का पैदल चलकर सी0सी0 रोड व के0सी ड्रेन का निरीक्षण किया। सी0सी0 रोड की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर आर0ई0एस0 के ए0ई0 व जे0ई0 को लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के समय सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 के0बी0 सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, बी0एस0ए0 रमेश यादव, डी0पी0आर0ओ0 हरिकेश बहादुर, पी0डी0, एस0डी0एम0, बी0डी0ओ0 तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in